रविवार, 18 अगस्त 2019

सोनिया के अध्यक्ष बनने से समीकरण बदले

नई दिल्‍ली। सोनिया गांधी के फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के कयास फिर शुरू हो गए हैं। राहत की बात यह है कि अभी मंत्रिमंडल में शामिल किसी भी मंत्री को नहीं हटाया जाएगा और खाली पड़े पदों में ही नए को समाहित किया जाएगा। अब तक राहुल गांधी को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले विधायकों के नाम तय हो रहे थे अब उसमें सोनिया गांधी का रुख महत्वपूर्ण हो गया है। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही प्रदेश के नए कांग्रेस अध्यक्ष का नाम तय हो जाएगा। मुख्मयंत्री कमलनाथ ने सोनिया के अध्यक्ष बनते ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कसरत नए सिरे से शुरू कर दी है। पहले यह भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नया प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कर सकते हैं। यह भी लगभग तय कर लिया गया है कि विस्तार में खाली पदों को भरा जाएगा और किसी भी मंत्री को फिलहाल हटाया नहीं जाएगा।
ये बन सकते हैं मंत्री
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जो कवायद की है, उसमें जयस से आए हीरालाल अलावा के अलावा कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ विधायकों के नामों पर भी विचार किया जा रहा है। इन विधायकों में केपी ङ्क्षसह, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव जैसे नाम शामिल हैं। मंत्रिमंडल गठन के समय ही ये नाराज हो गए थे। भाजपा के दो विधायकों को कांग्रेस के पाले में लाने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी सरकार को स्थिर करने में सफल रहे हैं। सरकार गिराने को लेकर भाजपा नेताओं की बयानबाजी भी बंद हो गई है। बावजूद इसके मंत्रिमंडल विस्तार में मुख्यमंत्री का टारगेट इस बात पर ही रहेगा कि सरकार को पांच साल के लिए स्थिर रखा जाए। इसलिए विस्तार में उन विधायकों को ही ज्यादा तवज्जो मिलने वाली है जिसके समर्थन पर सरकार टिकी है। इनमें एक निर्दलीय, एक बसपा एवं एक भाजपा से आए विधायक का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। इनके मंत्री बनते ही सरकार के सामने बहुमत का कोई संकट नहीं रहेगा।
बावरिया से नाथ ने की बात, जल्द बन सकती है सहमति
पार्टी सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ मंत्रिमंडल विस्तार पर कसरत पूरी करने के बाद पार्टी नेतृत्व से अनुमोदन कराने की कोशिश नए सिरे से करेंगे। उन्होंने कांग्रेस महासचिव व पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया से इस संदर्भ में बात की है। कमलनाथ जब अगली बार दिल्ली आएंगे तो पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी से भी मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में चर्चा करेंगे। पर पार्टी सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए नए प्रदेश अध्यक्ष को नियुक्ति का इंतजार किया जा सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...