राष्ट्रीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राष्ट्रीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 31 मार्च 2024

चार विभूतियों को 'भारत रत्न' सम्मान दिया

चार विभूतियों को 'भारत रत्न' सम्मान दिया

सुनील श्रीवास्तव 
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को देश की 4 शख्सियतों को सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पी.वी. नरसिम्हा राव, कृषि वैज्ञानिक डॉ एमएस स्वामीनाथन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर शामिल हैं। सभी 4 शख्सियतों को मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया। इनके परिजनों ने राष्ट्रपति से सम्मान लिया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न का सम्मान मिलना था, लेकिन आज वह राष्ट्रपति भवन में उपस्थित नहीं हुए बल्कि 31 मार्च को राष्ट्रपति उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित करेंगी।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट किया था की यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव गारू को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। ‘उन्हें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और कई वर्षों तक सांसद तथा विधानसभा के सदस्य के रूप में किए गए कार्यों के लिए समान रूप से याद किया जाता है। उनका दूरदर्शी नेतृत्व देश को आर्थिक रूप से उन्नत बनाने और देश की समृद्धि तथा विकास की एक ठोस नींव रखने में सहायक था।’
पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह को सम्मान देने की घोषणा करते हुए लिखा, ‘‘हमारी सरकार का सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है।
पीएम ने कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की भी घोषणा की थी. उन्होंने लिखा था, ‘यह बेहद खुशी की बात है कि भारत सरकार हमारे देश में कृषि और किसानों के कल्याण में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए एम.एस. स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित कर रही है। उन्होंने भारत को आत्म-सम्मान हासिल करने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चुनौतीपूर्ण समय के दौरान कृषि पर निर्भरता और भारतीय कृषि को आधुनिक बनाने की दिशा में उत्कृष्ट प्रयास किए।

शुक्रवार, 29 मार्च 2024

पुल से नीचे गिरी बस, 45 लोगों की मौत

पुल से नीचे गिरी बस, 45 लोगों की मौत

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। ईस्टर सेलिब्रेशन के लिए लोगों को लेकर जा रही बस पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में 45 लोगों की मौत हो गई है। केवल 8 साल की एक बच्ची ही इस भंयकर हादसे में जीवित बच सकी है। साउथ अफ्रीका में हुए एक बड़े हादसे में ईस्टर सेलिब्रेशन के लिए लोगों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होने के बाद ब्रिज से नीचे गिर गई है। हादसा होने की जानकारी मिलते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। हेलिकाॅप्टर से इलाज के लिए रवाना दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए मौके पर पहुंची। लेकिन हादसे के अंतर्गत ब्रिज से गिरी बस में सवार 45 लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू अभियान में जुटी पुलिस और प्रशासन की टीमों को हादसे में जीवित बची केवल एक 8 साल की बच्ची ही मिली है, जो गंभीर रूप से घायल है। इलाज के लिए बच्ची को एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है। हादसे का शिकार हुई यह बस बोत्स्वाना से चलकर मोरिया शहर जा रही थी।

केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग

केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट में एक नई जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की गई है। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि कथित शराब नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पैदा हुई स्थिति संविधान के खिलाफ जाता है। उच्च न्यायालय ने गुरुवार को केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग करने वाली इसी तरह की एक याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि इसमें न्यायिक हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है और कानून के अनुसार इसकी जांच करना सरकार का काम है। हालांकि, गुप्ता की याचिका में तर्क दिया गया है कि संविधान के अनुच्छेद 164 के तहत, एक मुख्यमंत्री की बर्खास्तगी जरूरी है यदि वे इस तरह से कार्य करते हैं जो कानून के शासन को कमजोर करता है या संवैधानिक विश्वास का उल्लंघन करता है। इसके अलावा, इसमें आरोप लगाया गया है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकार कैबिनेट बैठक बुलाने में विफल रही है, जिससे संवैधानिक ढांचा बाधित हो रहा है और शासन के कामकाज में बाधा आ रही है। याचिकाकर्ता ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धन शोधन निवारण अधिनियम दोनों के तहत उनके खिलाफ आरोपों की गंभीरता का हवाला देते हुए तर्क दिया है कि केजरीवाल की मुख्यमंत्री पद पर बने रहने की पात्रता उनकी गिरफ्तारी पर समाप्त हो जाती है। ऐसी परिस्थिति के लिए संविधान में कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद जनहित याचिका में तर्क दिया गया है कि संवैधानिक अदालतों को प्रशासन और शासन की अखंडता सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करने का अधिकार है। इसमें कहा गया है, "भारत के संविधान में ऐसी स्थिति की कल्पना नहीं की गई है, जहां गिरफ्तारी की स्थिति में मुख्यमंत्री न्यायिक हिरासत या पुलिस हिरासत से अपनी सरकार चला सके।"

गुरुवार, 28 मार्च 2024

चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी की

चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी की

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना गुरूवार को जारी कर दी।
इस चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। बाहरी मणिपुर संसदीय सीट के 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी इसी चरण में मतदान होगा।
निर्वाचन आयोग के अनुसार बाहरी मणिपुर संसदीय सीट के 15 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए अधिसूचना पहले चरण के साथ की गयी थी। दूसरे चरण में मणिपुर की इस सीट के अलावा असम , बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 88 सीटों के लिए चुनाव कराया जायेगा।
उम्मीदवार चार अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे और जम्मू कश्मीर को छोड़कर अन्य राज्यों में नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को की जायेगी। जम्मू कश्मीर में नामांकन पत्रों की जांच 6 अप्रैल को की जायेगी। उम्मीदवार आठ अप्रैल तक नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा।

बुधवार, 27 मार्च 2024

इंडिगो की फ्लाइट ने एयरक्राफ्ट में टक्कर मारी

इंडिगो की फ्लाइट ने एयरक्राफ्ट में टक्कर मारी 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। कोलकाता एयरपोर्ट पर खड़े एयरक्राफ्ट में इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट ने टक्कर मार दी। घटना के बाद डायरेक्टरेट जनरल आफ सिविल एविएशन ने इंडिगो एयरलाइंस के पायलटों को हटा दिया है। बुधवार को हुए एक बड़े हादसे के अंतर्गत कोलकाता एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट ने रनवे पर खड़े एयर इंडिया एक्सप्रेस के एयरक्राफ्ट में टक्कर मार दी। एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक कोलकाता से चलकर चेन्नई जाने वाला उसकी कंपनी का विमान रनवे में एंट्री मिलने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट के विंग टिप ने उनके विमान को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एयर इंडिया एक्सप्रेस के एयरक्राफ्ट क्राफ्ट का विंग क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद डायरेक्टरेट जनरल आफ सिविल एविएशन ने इंडिगो एयरलाइंस के पायलटों को हटा दिया है।

मंगलवार, 26 मार्च 2024

सोने के दाम में 100 रुपये की गिरावट हुई

सोने के दाम में 100 रुपये की गिरावट हुई     

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 66,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 250 रुपये की गिरावट के साथ 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव (24 कैरेट) 66,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल था, जो पिछले बंद भाव से 100 रुपये की गिरावट है।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,173 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से चार डॉलर की गिरावट है। चांदी भी मामूली गिरावट के साथ 24.63 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबार में यह 24.65 डॉलर प्रति औंस थी।

ब्रिज से टकराया कार्गो जहाज, पानी में डूबा

ब्रिज से टकराया कार्गो जहाज, पानी में डूबा 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। माल लादकर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहा कार्गो जहाज फ्रांसिस एस्कॉर्ट की ब्रिज से टकरा गया। भडरबराकर नीचे गिरे ब्रिज के ऊपर दौड़ रही गाड़ियां पानी में जा गिरी। पुल से टकराने के बाद कार्गो में आग लग गई और वह पानी में डूब गया। सिंगापुर के झंडेवाला कार्गो जहाज माल लादकर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहा था। दाली नाम का यह जहाज जब अमेरिका के मैरीलैंड में पहुंचा तो वह फ्रांसिस एस्कॉर्ट की ब्रिज से टकरा गया। 
जहाज के टकराने से पुल का एक बड़ा हिस्सा पानी में गिर गया। अमेरिकी समय के मुताबिक रात तकरीबन 1:30 बजे हुए इस हादसे की चपेट में आकर पुल पर दौड़ रही गाड़ियां पानी में गिर गई। पुल से टकराने के बाद कार्गो जहाज में आग लग गई और वह पानी में डूब गया। अधिकारियों के मुताबिक सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची राहत एवं बचाव टीमें आधा दर्जन से अधिक लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश कर रही है। अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि हादसे के समय पुल के ऊपर कितने लोग मौजूद थे और अब वह किन हालातों में है। ब्रिज पर हुए हादसे के बाद सभी लेन बंद कर दी गई है और यातायात को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

शुक्रवार, 22 मार्च 2024

जियो ने नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया

जियो ने नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। जियो अक्सर अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आते रहा है। जियो के पास कई सस्ते से लेकर महंगे प्सान्स है, जिसमें यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इसी बीच IPL 2024 को ध्यान में रखते हुए जियो ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत मात्र 49 रुपए है। कहा जा रहा है, कि ये प्लान एयरटेल के 49 वाले प्लान को टक्कर देगा।
Jio के 49 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी की तरफ से यूजर्स को 25 जीबी हाई-स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी एक दिन की है। वहीं, इस प्लान की डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी स्पीड कम होकर 64 Kbps कर दी जाएगी।
Airtel के 49 वाले प्लान की बात करें तो यह यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा का लाभ देता है। ये प्लान 20 जीबी की एफयूपी लिमिट के साथ आता है। हालांकि इसकी भी वैलिडिटी 1 दिन की ही होती है। अगर दोनों की तुलना की जाए तो जियो के 49 रुपये वाले प्लान में आपको एयरटेल के 49 रुपये वाले प्लान से 5 जीबी एक्सट्रा डेटा का लाभ मिलेगा।

गुरुवार, 21 मार्च 2024

शख्स ने लाल कोबरा ढूंढ निकाला, वायरल

शख्स ने लाल कोबरा ढूंढ निकाला, वायरल 

इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली। दुनियाभर में कई ऐसे जीव है, जो दुर्लभ है। ऐसे कई जीव है, जो बहुत रेयर दिखाई देते है। जब ये दीखते है तो लोग उसपर यकीन ही नहीं करते। ऐसे में भारत में एक शख्स ने लाल कोबरा ढूंढ निकाला है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है। जिसमें लाल कोबरा नज़र आ रहा है। लोग इस वीडियो पर संदेह कर रहे है। ऐसे में चलिए जानते है की आखिर ये कोनसा सांप है। अगर ये कोबरा है तो ये लाल क्यों है? चलिए जानते है वायरल वीडियो की सच्चाई।@snake_fraind पर सापों से जुडी वीडियो पोस्ट की जाती है। इस अकाउंट से हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें एक व्यक्ति लाल रंग का सांप (Red cobra video fake or real) पकड़ रहा है।

जैसी ही व्यक्ति पीछे से सांप को पकड़ता है वो एक दम से आप फन फैलाता है। जिसे देखकर पता चलता है की ये कोबरा सांप है। पर हैरान कर देने वाली बात इस कोबरा सांप का रंग है। जो की लाल है। ये वीडियो फेक है या नहीं इसकी हम पुष्टि नहीं करते। लेकिन आपको बता दें की दुनिया में लाल रंग का कोबरा पाया जाता है। ये रेयर प्रजाति का होता है। इसे रेड स्पिटिंग कोबरा कहते है।

दुर्लभ प्रजाति है रेड स्पिटिंग कोबरा
रेड स्पिटिंग कोबरा एक दुर्लभ प्रजाति है। ये अफ्रीका में पाए जाते है। रेड स्पिटिंग कोबरा का साइंटिफिक नाम Naja pallida है। ये सांप तंजानिया, यूगांडा, सुडान आदि इलाकों में देखने को मिलते है। ये सांप अपना जहर थूकते हैं। इसी वजह से इनका नाम ऐसा पड़ा है। हालांकि वीडियो देखने पर ये आम कोबरा ही लग रहा है। जिसके ऊपर लाल रंग कर दिया हो। रेड स्पिटिंग कोबरा से वीडियो वाला सांप काफी अलग है।

वीडियो को लोगों ने बताया फेक
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो को फेक बताते हुए लोग सवाल खड़े कर रहे है।

22 अप्रैल तक जवाब दाखिल करें ईडी: एचसी

22 अप्रैल तक जवाब दाखिल करें ईडी: एचसी 

इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक नई याचिका दायर कर अपने खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की मांग की। जिस पर कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने मुख्यमंत्री को झटका देते हुए गिरफ्तारी से राहत नहीं दी है। वहीं कोर्ट ने ईडी को 22 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल की याचिका पर कोर्ट में 2:30 बजे के बाद दोबारा से सुनवाई शुरू हुई। कोर्ट में ईडी की तरफ स पेश हुए एएसजी एवी राजू से पूछा कि आपने एक के बाद एक समन क्यों जारी किए। राजू ने कहा कि हमने नहीं कहा कि हम गिरफ्तार करने जा रहे हैं। आप आएं और जांच में शामिल हों। यहां शक्ति है। हम गिरफ्तार भी कर सकते हैं और नहीं भी। न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की अगुवाई वाली खंडपीठ मामले की सुनवाई कर रही है।। दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी अब तक उन्हें नौ समन जारी कर चुकी है। केजरीवाल को ईडी ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है। कल दिल्ली हाईकोर्ट में उनके मामले की सुनवाई के दौरान उनके वकीलों ने कहा कि उन्हें आशंका है कि ईडी उन्हें गिरफ्तार कर लेगी और अगर उन्हें सुरक्षा दी जाती है तो वे पेश होने के लिए तैयार हैं।

कोर्ट में सुनवाई को दौरान ईडी की ओर से एएसजी एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल की इस एप्लीकेशन को मुख्य मामले के साथ ही सुना जाना चाहिए। इस पर आज सुनवाई नहीं हो सकती, इसे मुख्य मामले के साथ ही सुनना चाहिए। उधर, केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ईडी जवाब दाखिल करने में चाहे जितना समय ले, केजरीवाल के खिलाफ तब तक कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी समन में यह नहीं बताया गया की केजरीवाल को पूछताछ के लिए आरोपी, गवाह, या सीएम के तौर पर बुलाया जा रहा है।

उच्च न्यायालय ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले के संबंध में उन्हें जारी किए गए समन को चुनौती देने वाली याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा। वहीं, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केजरीवाल के वकील वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा कि सीएम पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने क्यों नहीं पेश हो रहे हैं।

सिंघवी ने जवाब दिया कि उन्हें आशंका है कि ईडी उन्हें गिरफ्तार कर लेगी और अगर उन्हें सुरक्षा दी जाए तो मुख्यमंत्री पेश होने के लिए तैयार हैं। पीठ ने पूछा आप देश के नागरिक हैं, समन केवल नाम के लिए है। आप पेश क्यों नहीं होते। पीठ ने वरिष्ठ वकील से पूछा ईडी द्वारा सामान्य प्रथा क्या है और क्या यह पहले समन पर ही लोगों को गिरफ्तार कर लेती है।

सिंघवी ने कहा कि आप नेता मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को भी एजेंसी ने इसी तरह गिरफ्तार किया था। यह नई शैली है। इस बीच ईडी की और ससेपेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि याचिका सुनवाई योग्य नहीं है। केजरीवाल का कहना है कि वे ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं। अगर जांच एजेंसी आश्वासन दे कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा या फिर हाईकोर्ट को आदेश देना होना कि उनके खिलाफ किसी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, ‘यह साफ है कि ईडी एक स्वतंत्र जांच एजेंसी नहीं है बल्कि भाजपा का एक राजनैतिक हथियार है। ईडी अरविंद केजरीवाल को जांच में भागीदारी के लिए बल्कि उन्हें गिरफ़्तार करने के लिए बुला रही है। भाजपा चाहती है लोकसभा चुनाव में केजरीवाल चुनाव प्रचार न कर पाएं। वहीं, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘पहले दिन से यह साफ है कि ईडी को पूछताछ से मतलब नहीं है। कई जगह छापे पड़े लेकिन उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ। अदालत में आज अर्जी डाली गई है कि अदालत गिरफ़्तारी या इस प्रकार के किसी भी एक्शन पर रोक लगाए।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘कल भी न्यायालय ने स्पष्ट किया था आपको(अरविंद केजरीवाल) जांच एजेंसी में सहयोग करना चाहिए, इसके बावजूद केजरीवाल जी ऐसा बर्ताव कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि वे शराब घोटाले में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, अरविंद केजरीवाल सभी को नसीहत देते थे और अपनी कट्टर ईमानदारी का बखान करते थे। PMLA एक्ट के तहत जब भी समन जाता है तो आपको एजेंसी के सामने पेश होना होता है। क्या, चोर की दाढ़ी में तिनके वाली बात है? इसलिए अरविंद केजवीराल इतना डर रहे हैं।

बुधवार, 20 मार्च 2024

31 मार्च को बैंक खुले रखने का फैसला लिया

31 मार्च को बैंक खुले रखने का फैसला लिया

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बड़ा फैसला लेते हुए रविवार, 31 मार्च को भी बैंक खुले रखने का फैसला लिया है। आरबीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट के जरिए इस फैसले की जानकारी दी है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि 31 मार्च, 2024 को रविवार होने के बावजूद सभी बैंक खुले रहेंगे। चालू वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन होने के चलते यह फैसला लिया गया है। आरबीआई ने कहा है कि 31 मार्च को वित्त वर्ष की एनुअल क्लोजिंग है।  इसलिए सभी बैंक खुले रहेंगे। सभी बैंकों को भेजे निर्देश में कहा गया है कि वित्त वर्ष एक अंत तक होने वाले ट्रांजेक्शन उसी साल दर्ज होने चाहिए, इसलिए सभी बैंकों को काम करने को कहा गया है। सभी बैंक 31 मार्च, रविवार को अपने नियमित समय से खुलेंगे और बंद होंगे। शनिवार को भी सभी बैंक खुले रहेंगे। इसके अलावा एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) ट्रांजेक्शन भी रात 12 बजे तक जारी रहेंगे। इसके अलावा सरकारी चेक की क्लीयरिंग के लिए भी विशेष प्रावधान किए जाएंगे। हालांकि, स्टॉक मार्केट बंद रहेगा। इससे पहले इनकम टैक्स विभाग ने अपने सभी ऑफिस खुले रखने का फैसला किया था। विभाग ने गुड फ्राइडे की छुट्टी समेत शनिवार और रविवार की छुट्टी भी कैंसिल कर दी थी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुड फ्राइडे के चलते इसी महीने पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड को कैंसिल कर दिया था। गुड फ्राइडे 29 मार्च को है। 30 मार्च को शनिवार और 31 मार्च को को फिर रविवार है। इसलिए 3 दिन की लंबी छुट्टी पड़ रही थी। इससे वित्त वर्ष के अंत में विभाग के कई काम अटक जाते। 31 मार्च को वित्त वर्ष 2023-24 का अंत होने वाला है। इसी वजह से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि देश भर के आईटी ऑफिस 29, 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे।

पेश होने में कोई दिक्कत नहीं, गिरफ्तारी का डर

पेश होने में कोई दिक्कत नहीं, गिरफ्तारी का डर 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। कथित शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जारी किए गए समन के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें ईडी के सामने पेश होने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्हें गिरफ्तारी किए जाने का डर है। 
अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को कोई पूरी राहत दिए बगैर मामले की सुनवाई को एक महीने के लिए टालते हुए 22 अप्रैल को अगली सुनवाई करने के लिए कहा है। बुधवार का दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टेंशन देने वाला रहा है। हाईकोर्ट में कथित शराब नीति घोटाला मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी किए गए 9 समनों के खिलाफ पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर अदालत द्वारा सुनवाई की गई। हालांकि अदालत ने उनकी याचिका पर कोई फौरी राहत दिए बिना इस मामले की सुनवाई को एक महीने के लिए टाल दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई कर रहे जस्टिस सुरेश कुमार कैत एवं जस्टिस मनोज जैन की बेंच ने जब केजरीवाल से पूछा कि उन्हें 9 समन जारी किए गए हैं, लेकिन वह अभी तक ईडी के सामने पेश क्यों नहीं हुए हैं?आखिर पेश होने में क्या दिक्कत है?  इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए कहा कि उनके वकील एजेंसी के सामने पेश होने के लिए तैयार है, बशर्ते गिरफ्तार नहीं किए जाने का उन्हें भरोसा दिया जाए। दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस याचिका पर अब प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगा है। उधर ईडी का कहना है कि केजरीवाल की याचिका सुनवाई के लायक नहीं है और इसको लेकर जवाब दाखिल किया जाएगा। अदालत ने कहा है कि इस मामले की अगली सुनवाई अब 22 अप्रैल 2024 को जारी होगी। इस बीच अदालत की ओर से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी किए गए समन पर ना तो रोक लगाई गई है और ना ही केजरीवाल को लेकर कोई आदेश दिया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बृहस्पतिवार को अरविंद केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश होते हैं या नहीं? क्योंकि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को नौवां समन जारी करते हुए 21 मार्च को हाजिर होने को कहा है।

मंगलवार, 19 मार्च 2024

9 समन के खिलाफ एचसी का दरवाजा खटखटाया

9 समन के खिलाफ एचसी का दरवाजा खटखटाया

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जारी किए गए 9 समन के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच कल इस मामले की सुनवाई करेगी। अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में याचिका डालकर ईडी द्वारा भेजे गए सभी समन को गैरकानूनी बताया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय एजेंसी ने पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था लेकिन वह पेश नहीं हुए। इसके बाद एजेंसी ने उन्हें 21 नवंबर, 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी, 4 मार्च और 17 मार्च को समन भेजा था। सीएम केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए और केंद्र सरकार पर एजेंसी के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया।

यूपीएससी ने 'सीएसई' 2024 को स्थगित किया

यूपीएससी ने 'सीएसई' 2024 को स्थगित किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। युवाओं के लिए बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 को स्थगित कर दिया है। पहले यह एग्जाम 26 मई 2024 को होना था, अब इन्हें लोकसभा चुनाव के बाद 16 जून को कराया जाएगा। हालांकि, अभी आयोग की तरफ से रिवाइज्ड शेड्यूल नहीं जारी किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन (CSE) 2024 की तारीख में बदलाव कर दिया है। पहले यह एग्जाम 26 मई 2024 को होना था, अब इन्हें लोकसभा चुनाव के बाद 16 जून को कराया जाएगा। बता दें कि अप्रैल से जून 2024 तक देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव होंगे। ऐसे में अब ये परीक्षा स्थागित हो गई है। जल्द ही नई डेट जारी हो सकती है।
गौरतलब है कि इस साल, आयोग ने सीएसई के लिए कुल 1,056 और आईएफएस के लिए 150 रिक्त पदों को अधिसूचित किया है। यूपीएससी सीएसई परीक्षा तीन चरणों – प्रारंभिक, मुख्य और व्यक्तित्व परीक्षा में आयोजित की जाती है। यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और यह 26 मई को आयोजित होने वाली थी। कट-ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार यूपीएससी आईएएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

सोमवार, 18 मार्च 2024

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने SBI से कहा कि बॉन्ड का पूरा डाटा सार्वजनिक करने के आदेश के बावजूद बैंक ने ऐसा नहीं किया और यूनिक नंबर नहीं जारी किए। कोर्ट ने बैंक को आदेश दिया कि वो हर बॉन्ड पर छपे यूनिक नंबर भी जारी करे। इस नंबर की मदद से ये पता चल सकेगा कि किस कंपनी ने किस पार्टी को कितना चंदा दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "हमने आदेश दिया था कि आप पूरा सार्वजनिक करेंगे, लेकिन आपने पूरा डाटा नहीं दिया। आपने बॉन्ड नंबर नहीं बताए हैं, हमने सब जानकारी देने को कहा था। वास्तव में कहें तो SBI ने जो खुलासा किया है, हम उस पर आपत्ति जता सकते हैं। आपने हमारे आदेश के बाद भी यूनिक नंबर क्यों सार्वजनिक क्यों नहीं किए।" कोर्ट ने SBI को नोटिस भी जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई अब 18 मार्च को होगी।

दरअसल, अभी SBI ने चुनावी बॉन्ड की 2 अलग-अलग सूची दी हैं। एक में बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों की जानकारी और दूसरी में बॉन्ड भुनाने वाली राजनीतिक पार्टियों के नाम हैं। इससे ये पता चल रहा है कि किस कंपनी ने कितने का बॉन्ड खरीदा और किस पार्टी को कितना चंदा मिला, लेकिन ये नहीं पता चल रहा है कि किसने किस पार्टी को कितना चंदा दिया। अब बॉन्ड का नंबर जारी होने से ये जानकारी भी सामने आ सकेगी।

15 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने ऐतिहासिक फैसले में चुनावी बॉन्ड योजना को असंवैधानिक करार दिया था। कोर्ट ने SBI को चुनावी बॉन्ड के माध्यम से राजनीतिक पार्टियों को मिले दान और चुनावी बॉन्ड खरीदने वालों का विवरण चुनाव आयोग को देने को कहा था। आयोग को 13 मार्च तक ये जानकारी अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक करनी थी। बाद में SBI ने अतिरिक्त समय मांगा था, जिससे कोर्ट ने इनकार कर दिया था।

क्या थे चुनावी बॉन्ड?

चुनावी बॉन्ड एक सादा कागज होता था, जिस पर नोटों की तरह उसकी कीमत छपी होती थी। इसे कोई भी व्यक्ति या कंपनी खरीदकर अपनी मनपंसद राजनीतिक पार्टी को चंदे के तौर पर दे सकती थी। बॉन्ड खरीदने वाले की जानकारी केवल SBI के पास रहती थी। हर तिमाही में SBI 10 दिन के लिए चुनावी बॉन्ड जारी करता था। केंद्र सरकार ने 2017 के बजट में इसकी घोषणा की थी, जिसे लागू 2018 में किया गया।

रविवार, 17 मार्च 2024

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 जनवरी को लक्ष्यदीप का दौरा किए जाने के बाद मेहरबान हुई देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने यहां पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है। डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 15 रुपए 30 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की गई है। 
देश की सबसे बड़ी सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल की ओर से किए गए एक बड़े ऐलान के अंतर्गत लक्ष्यदीप में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कटौती की गई है। जिसके चलते लक्ष्यदीप में डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में 15 रुपए 30 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। इस कटौती को अब तक की सबसे बड़ी कटौती राशि होना मानी जा रही है। दरअसल इंडियन आयल की ओर से द्वीप के लिए डीजल एवं पेट्रोल की बिक्री पर अतिरिक्त टैक्स लगाए गए थे। यह टैक्स कावारत्ती एवं मिनीकई में बुनियादी ढांचे पर हुए खर्च की वसूली के लिए लगाए गए थे। इसके अलावा यह टैक्स इसलिए भी लगाया गया था कि लक्षद्वीप में ईंधन की मांग काफी कम होती है और उसे दूर दराज के इलाकों में पहुंचने पर खर्च अधिक आता है। अब तेल मंत्रालय का कहना है कि चूंकि अब खर्च की पूरी वसूली हो गई है। इसलिए पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों पर लगाए गए टैक्स को भी हटा दिया गया है। सभी द्वीपों की कीमत को बराबर करने के लिए प्रति लीटर 7 रुपए 60 पैसे प्रति लीटर की मार्जिन मनी भी उपलब्ध कराई गई है।

शनिवार, 16 मार्च 2024

रेलवे ने 9144 पदों के लिए आवेदन मांगे

रेलवे ने 9144 पदों के लिए आवेदन मांगे

इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली। रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे में बंपर भर्तियां निकली है। रेलवे ने 9144 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है बताया जा रहा है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन के पदों पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार 18 अप्रैल 2024 तक या उससे पहले यह आवेदन जमा कर सकते हैं। रेलवे में कुल 9144 पद निकाले गए हैं। जिसमें 8052 टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए हैं और 1092 वैकेंसी टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल पदों के लिए हैं। वैकेंसी आरआरबी अहमदाबाद, आरआरबी अजमेर, आरआरबी प्रयागराज, आरआरबी बेंगलुरु, आरआरबी भोपाल, आरआरबी भुवनेश्वर और आरआरबी बिलासपुर में उपलब्ध हैं।

आरआरबी टेक्निशियन नोटिफिकेशन 2024

रेलवे ने यह नोटिफिकेशन 8 मार्च को रेलवे भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक में एलिजिबिलिटी, सिलेबस और आवेदन प्रक्रिया के बारे में ज्यादा डिटेल पा सकते हैं। 

आरआरबी टेक्निशियन रजिस्ट्रेशन लिंक 2024

2024 के लिए आरआरबी टेक्नीशियन एप्लिकेशन फॉर्म 9 मार्च, 2024 से 8 अप्रैल, 2024 तक रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की आधिकारिक वेबसाइट लिंक rrbapply.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है।

आरआरबी टेक्निशियन फॉर्म के लिए कैसे करें अप्लाई

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले आरआरबी के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं आरआरबी की उस वेबसाइट पर जाएं जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, आरआरबी अहमदाबाद, के लिए अगर आपको आवेदन करना है तो आपको – rrbahmedaba.gov.in पर जाना होगा।

एप्लिकेशन लिंक देखें: एक बार आरआरबी की वेबसाइट पर, ‘Click here for submission of online Applications for CEN No. 02/2024 (Technicians)’ पर क्लिक करें।

अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको मांगी गई जरूरी डिटेल भरनी होंगी।

डिटेल्स भरने के बाद आप अपने फॉर्म का रिव्यू कर लें। आपके द्वारा भरी गई सभी डिटेल्स चेक कर लें।

अब अपना फॉर्म सबमिट कर दें। इसके साथ ही अपने फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।

कानून: आपके लेक्चरर की हमें जरूरत नहीं है

कानून: आपके लेक्चरर की हमें जरूरत नहीं है

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चिंता जताने वाले अमेरिका को भारत ने खरी खरी सुनाते हुए दो तू कहा है कि आपके लेक्चरर की हमें जरूरत नहीं है और CAA भारत का आंतरिक मामला है। तुम्हारे पास नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जो जानकारी है वह गलत है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अमेरिका की ओर से जताई गई चिंता को लेकर कहा है कि एक्ट के नोटिफिकेशन पर अमेरिका की चिताओं पर हमें सख्त ऐतराज है। क्योंकि यह हमारा आंतरिक मामला है और अमेरिका को CAAपर टिप्पणी करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि CAA को लेकर अमेरिका की टिप्पणी अवांछित एवं गैर जरूरी है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने CAA को लेकर टिप्पणी की थी कि हम CAA पर नजर बनाए हुए हैं अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा था कि भारत में 11 मार्च को नागरिकता संशोधन कानून का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। अमेरिका इस बात पर अपनी करीबी नजर बनाए हुए हैं कि कैसे इस एक्ट को लागू किया जाता है। हम देख रहे हैं कि कैसे इसके अंतर्गत सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है और उन्हें समानता प्रदान की जाती है ?

जेकेएलएफ 5 साल के लिए 'गैरकानूनी' घोषित

जेकेएलएफ 5 साल के लिए 'गैरकानूनी' घोषित 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। केन्द्र की मोदी सरकार ने 'जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) (मोहम्मद यासीन मलिक गुट)' को अगले पांच साल के लिए ''गैरकानूनी संगठन'' घोषित कर दिया है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को ''एक्स'' पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। शाह ने कहा कि प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर में आतंक और अलगाववाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को चुनौती देने वाले किसी भी व्यक्ति को कठोर कानूनी परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर पीपुल्स फ्रीडम लीग को पांच साल के लिए ''गैरकानूनी संगठन''के रूप में नामित किया है। संगठन ने आतंकवाद के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में अलगाव को बढ़ावा देकर भारत की अखंडता को खतरे में डाला। मोदी सरकार आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों और संगठनों को बख्शेगी नहीं। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति के तहत गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर पीपुल्स लीग (जेकेपीएल) के चार गुटों को पांच साल के लिए गैरकानूनी संगठन घोषित किया है। इसमें जेकेपीएल (मुख्तार अहमद वाजा), जेकेपीएल (बशीर अहमद तोता), जेकेपीएल (गुलाम मोहम्मद खान) और जेकेपीएल (अजीज शेख) याकूब शेख संगठन शामिल हैं। ये संगठन जम्मू-कश्मीर में आतंक भड़काने और अलगाववाद को बढ़ावा देने में शामिल थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद को बेरहमी से कुचलने के लिए प्रतिबद्ध है।

गुरुवार, 14 मार्च 2024

वामपंथी दल ने 16 उम्मीदवारों की घोषणा की

वामपंथी दल ने 16 उम्मीदवारों की घोषणा की 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। वामपंथी दल ने पश्चिम बंगाल में आगामी आम चुनावों के लिए लोकसभा सीटों पर 16 उम्मीदवारों की घोषणा की है। कोलकाता दक्षिण, हुगली, बिष्णुपुर और आसनसोल जैसी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हुआ है। सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम दल ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में आगामी आम चुनावों के लिए लोकसभा सीटों पर 16 उम्मीदवारों की घोषणा की है। कोलकाता दक्षिण, हुगली, बिष्णुपुर और आसनसोल जैसी कुछ प्रमुख सीटों पर वाम दल ने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। पालमपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खाका तैयार कर रही सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम दल ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में आगामी आम चुनावों के लिए लोकसभा सीटों पर 16 उम्मीदवारों की घोषणा की है। कोलकाता दक्षिण, हुगली, बिष्णुपुर और आसनसोल जैसी कुछ प्रमुख सीटों पर वाम दल ने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा कि 16 में से 14 उम्मीदवार नए और युवा हैं। वाम मोर्चे ने कोलकाता दक्षिण से सीपीआई (एम) के सायरा शाह हलीम, दम दम से सुजन चक्रवर्ती, जादवपुर से सृजन भट्टाचार्य, सेरामपुर से दिप्सिता धर और तमलुक से सायन बनर्जी को मैदान में उतारा। बोस ने कहा, "हमने केवल 16 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। राज्य कांग्रेस के नेता इस समय अपने आलाकमान से बात करने के लिए नई दिल्ली में हैं। इसलिए, उन्हें वापस आने दें और फिर हम चर्चा करेंगे। देखते हैं क्या होता है।" यह पूछे जाने पर कि वे कब तक कांग्रेस का इंतजार करेंगे, उन्होंने कहा कि वाम मोर्चा शनिवार को अपने घटक दलों - सीपीआई (एम), सीपीआई, फॉरवर्ड ब्लॉक और आरएसपी - के साथ फिर से चर्चा करेगा।

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...