रविवार, 17 मार्च 2024

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 जनवरी को लक्ष्यदीप का दौरा किए जाने के बाद मेहरबान हुई देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने यहां पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है। डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 15 रुपए 30 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की गई है। 
देश की सबसे बड़ी सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल की ओर से किए गए एक बड़े ऐलान के अंतर्गत लक्ष्यदीप में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कटौती की गई है। जिसके चलते लक्ष्यदीप में डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में 15 रुपए 30 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। इस कटौती को अब तक की सबसे बड़ी कटौती राशि होना मानी जा रही है। दरअसल इंडियन आयल की ओर से द्वीप के लिए डीजल एवं पेट्रोल की बिक्री पर अतिरिक्त टैक्स लगाए गए थे। यह टैक्स कावारत्ती एवं मिनीकई में बुनियादी ढांचे पर हुए खर्च की वसूली के लिए लगाए गए थे। इसके अलावा यह टैक्स इसलिए भी लगाया गया था कि लक्षद्वीप में ईंधन की मांग काफी कम होती है और उसे दूर दराज के इलाकों में पहुंचने पर खर्च अधिक आता है। अब तेल मंत्रालय का कहना है कि चूंकि अब खर्च की पूरी वसूली हो गई है। इसलिए पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों पर लगाए गए टैक्स को भी हटा दिया गया है। सभी द्वीपों की कीमत को बराबर करने के लिए प्रति लीटर 7 रुपए 60 पैसे प्रति लीटर की मार्जिन मनी भी उपलब्ध कराई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...