राष्ट्रीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राष्ट्रीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 13 मार्च 2024

'समान नागरिक संहिता' बिल को मंजूरी दी

'समान नागरिक संहिता' बिल को मंजूरी दी

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से लाये गए समान नागरिक संहिता विधायक को महामहिम राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। इस बाबत नियमावली बनने के बाद अब इस कानून को राज्य के भीतर लागू कर दिया जाएगा। आजादी के बाद समान नागरिक संहिता कानून लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन जाएगा। बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के सचिव गृह शैलेश बगौली द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से उत्तराखंड विधानसभा में पेश किए गए समान नागरिक संहिता बिल को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा अपनी मंजूरी दे दी गई है। अब नियमावली बनने के बाद इस पूरे राज्य में लागू कर दिया जाएगा। राष्ट्रपति द्वारा मंजूर किए गए इस यूसीसी विधेयक को राज्यपाल द्वारा महामहिम की मंजूरी के लिए राजधानी दिल्ली भेजा गया था। उत्तराखंड विधानसभा से यूसीसी बिल पास होने के बाद राज भवन भेजे गए बल पर राष्ट्रपति भवन को अपना फैसला लेना था। अब महामहिम राष्ट्रपति से मंजरी की मोहर लगने के बाद उच्च राज्य में कानून लागू हो जाएगा। आजादी के बाद देश का पहला समान नागरिक संहिता विधेयक उत्तराखंड में लागू किया जाएगा।

सोमवार, 11 मार्च 2024

सरकार ने सीएए का नोटिफिकेशन जारी किया

सरकार ने सीएए का नोटिफिकेशन जारी किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का यह बड़ा कदम है। इसके तहत अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। इसके लिए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने सीएए को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था। इसे पार्टी ने बड़ा मुद्दा बनाया था। गृह मंत्री अमित शाह हाल ही के अपने चुनावी भाषणों में कई बार नागरिकता संशोधन कानून या CAA को लागू करने की बात कर चुके थे। उन्होंने ऐलान किया था कि लोकसभा चुनाव से पहले इसे लागू कर दिया जाएगा। अब केंद्र सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसे लागू कर दिया है। CAA के तहत मुस्लिम समुदाय को छोड़कर तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले बाकी धर्मों के लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है। केंद्र सरकार ने सीएए से संबंधित एक वेब पोर्टल भी तैयार कर लिया है, जिसे नोटिफिकेशन के बाद लॉन्च किया जाएगा। तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले वहां के अल्पसंख्यकों को इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सरकारी जांच पड़ताल के बाद उन्हें कानून के तहत नागरिकता दी जाएगी। इसके लिए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए विस्थापित अल्पसंख्यकों को कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी। 
सरकार ने पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन बनाया है। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल भी तैयार किया गया है। आवेदक अपने मोबाइल फोन से भी एप्लाई कर सकता है। आवेदकों को वह साल बताना होगा, जब उन्होंने दस्तावेजों के बिना भारत में प्रवेश किया था। आवेदकों से कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा. नागरिकता से जुड़े जितने भी ऐसे मामले पेंडिंग हैं वे सब ऑनलाइन कन्वर्ट किए जाएंगे। पात्र विस्थापितों को सिर्फ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उसके बाद गृह मंत्रालय जांच करेगा और नागरिकता जारी कर देगा।

संदेशखली केस: एससी ने ममता को झटका दिया

संदेशखली केस: एससी ने ममता को झटका दिया

इकबाल अंसारी 
नई दिल्‍ली। संदेशखली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी को सोमवार को झटका दिया है। इस मामले में कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका खारिज कर दी है।
संदेशखली में ईडी अधिकारियों पर हमले की जांच सीबीआई ही करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपने के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य पुलिस मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को सीबीआई को सौंप चुकी है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश से पुलिस के खिलाफ टिप्पणियों को हटा दिया।
बताते चलें कि स्पष्ट आदेश के बावजूद शाहजहां शेख की हिरासत सीबीआई को नहीं सौंपने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस हरीश टंडन और हिरण्यमय भट्टाचार्य की बेंच ने 6 मार्च को पश्चिम बंगाल सीआईडी को अवमानना नोटिस जारी किया था। 2 हफ्ते में जवाब मांगा था। हाई कोर्ट ने कहा कि उस दिन आरोपी की हिरासत सीबीआई को सौंप दी गई थी।
संदेशखली में ईडी अधिकारियों पर हमले का मामला 6 मार्च को वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की थी। जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने सुनवाई पर आदेश देने से मना कर दिया था। सिंघवी से सीजेआई के पास जाने को कहा था।

रविवार, 10 मार्च 2024

पीएम मोदी ने हवाई अड्डों का उद्घाटन किया

पीएम मोदी ने हवाई अड्डों का उद्घाटन किया

इकबाल अंसारी 
आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रव‍िवार को वर्चुअल माध्यम से कई स्थानों पर हवाई अड्डों का उद्घाटन क‍िया और और विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “आज केवल आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ यहां से हो रहा है। जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिनते थे, आज वही देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है। आज आजमगढ़ से कई राज्यों में करीब 34 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है। एक जमाना था जब दिल्ली से कार्यक्रम होता था और देश के अलग-अलग जगहों से लोग जुड़ते थे। आज आजमगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है और देश के अलग-अलग जगहों से लोग जुड़े हैं।''
पीएम ने कहा, “पिछले कई दिनों से मेरे समय की मर्यादा के कारण मैं एक ही स्थान से देश के अनेकों प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण कर रहा हूं। जब लोग सुनते हैं कि देश में एक साथ इतने हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, आईआईएम, एम्‍स लोग अचरज हो जाते हैं। लोग कहते हैं कि ये चुनाव का मौसम है, चुनाव के मौसम में पहले क्या होता था? पहले की सरकारों में बैठे लोग जनता की आंख में धूल झोंकने के लिए घोषणाएं कर देते थे, कभी-कभी इनकी हिम्मत इतनी होती थी की सदन में भी रेलवे की घोषणाएं घोषित कर देते थे।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज से 10 साल पहले आजमगढ़ की पहचान क्या थी? जिस आजमगढ़ को पिछली सरकारों के कारण अपराध और माफिया गतिविधियों का गढ़ बना दिया गया था आज प्रधानमंत्री उसी आजमगढ़ में आकर पैसे की बौछार कर रहे हैं। हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने पीएम आजमगढ़ आए हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने मंदुरी से 34. 700 करोड़ की कुल 782 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें रेलवे के 11, सिविल के 15,जलशक्ति के आठ, हाउसिंग एंड अर्बन व रूरल के 746 और स्टेट सेक्टर की दो परियोजनाएं शामिल हैं।
शिलान्याय व लोकार्पण की परियोनजाओं में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 108.06 करोड़ से नवनिर्मित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय और 31.10 करोड़ रुपये से गाजीपुर (एसएच-0.67) मार्ग के किलोमीटर 60 से महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय यशपालपुर आजमबांध तक फोरलेन सड़क का लोकार्पण के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक की भी परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3702 करोड़ रुपये की 744 सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण शामिल है। इसमें आजमगढ़ में 99 करोड़ की 31, बलिया में 17.29 करोड़ की पांच, चंदौली में 8.39 करोड़ की तीन, गाजीपुर में 61.97 करोड़ की 14, मऊ में 30.76 करोड़ की सात, मीरजापुर में 49.70 करोड़ की 14 सड़कें शामिल हैं।

देश के 15 एयरपोर्ट का लोकार्पण-शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंदुरी एयरपोर्ट से उत्तर प्रदेश के पांच सहित अन्य प्रांतों के 9802.99 करोड़ रुपये के कुल 15 एयरपोर्ट का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें कर्नाटक के बेलागवई में 322.00 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश के कडपा में 266.00 करोड़ रुपये और कर्नाटक के हुबली में 320.00 करोड़ रुपये के एयरपोर्ट का शिलान्यास शामिल है। जबकि उत्तर प्रदेश लखनऊ में 2400.00 करोड़ रुपये, अलीगढ़ में 29.40 करोड़ रुपये, आजमगढ़ में 27.52 करोड़ रुपये, चित्रकूट में 31.58 करोड़ रुपये, मुरादाबाद में 28.93 करोड़ रुपये और श्रावस्ती में 31.22 करोड़ रुपये से बने एयरपोर्ट और सुदृढ़ीकरण योजना के तहत विकसित 475 करोड़ रुपये से महाराष्ट्र के पुने व 250 करोड़ रुपये से कोल्हापुर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 496 करोड़ रुपये व 412.24 करोड़ रुपये से जबलपुर, 4600 करोड़ रुपये से दिल्ली(टीआइ) और पंजाब के आदमपुर में 115 करोड़ रुपये से बने एयरपोर्ट का लोकार्पण शामिल है।

रेलवे की 8176.00 करोड़ की 12 परियोजनाओं का लोकार्पण–शिलान्यास

पीएम मोदी मंदुरी एयरपोर्ट से रेलवे की 8176.00 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमें बहराइच में 342.00 करोड़ रुपये के बहराइच-नानापारा-नेपालगंज राेड का विद्युतीकरण कार्य का शिलान्यास शामिल है। जबकि, आजमगढ़ में 360 करोड़ रुपये की 29.82 किमी आजमगढ़-सठियांव टू गेज लाइन, बलिया में 600 करोड़ रुपये की फेफना-रसड़ा-इंदारा डबल लाइन और विद्युतीकरण, वाराणसी में 1600 करोड़ रुपये की बनारस-झूंसी डबल लाइन और विद्युतीकरण (बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज डबल लाइन परियोजना का हिस्सा), सीतापुर में 2560.00 करोड़ रुपये से रोसा-सीतापुर-कैंटबुराहवल स्टेशन तक डबल लाइन और विद्युतीकरण, बलिया में 637.00 करोड़ रुपये की बलिया-बकुल्हा डबल लाइन और विद्युतीकरण, देवरिया में 67 करोड़ रुपये की भटनी-पैकोल बाेर्ड गेज बाईपास लाइन, इटाह में 98 करोड़ रुपये से विद्युतीकरण, शिकोहाबाद में 182 करोड़ रुपये से विद्युतीकरण, इटावा में 80 करोड़ रुपये से विद्युतीकरण, गाजीपुर सिटी में 1650.00 करोड़ रुपये से गाजीपुर सिटी ब्राड गेज लाइन और गाजीपुर सिटी में गाजीपुर सिटी और टारीघाट स्टेशन का कार्य का लाेकार्पण शामिल है।

प्रयागराज, जौनपुर व इटावा में 1114.24 करोड़ की जलशक्ति परियोजना

प्रधानमंत्री मोदी जलशक्ति की तीन परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें प्रयागराज के नैनी, फाफामऊ व झूंसी में 767.59 करोड़ रुपये की तीन परियोजना, जौनपुर में 206.05 करोड़ रुपये की एसटीपी और इटावा में 140.60 करोड़ रुपये का सीवरेज प्लांट का लोकार्पण शामिल है।

लखनऊ और रांची में 264.90 करोड़ की हाउस परियोजना

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 130.90 करोड़ रुपये और झारखंड के रांची में 134 करोड़ की हाउसिंग और अर्बन परियोजना का लोकार्पण किया।

सड़क परिवहन व राजमार्ग की पांच परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने 11475. करोड़ रुपये की सड़क परिवहन व राजमार्ग की पांच परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसमें मेरठ मेें 2901 करोड़ रुपये से मेरठ-नजीबाबाद एनएच-119 पर पैकेज 11 पर 39.24 से 86.19 तक, प्रयागराज में 1470 करोड़ रुपये से फोरलेन, मुरादाबाद में 646 करोड़ रुपये से रामपुर रुद्रपुर सेक्शन कनेक्टिंग का शिलान्यास और प्रयागराज में 52.05.5 करोड़ रुपये से चकरी-इलाहाबाद सेक्शन और शामली में 1253 करोड़ रुपये से फोर लेन पर पानीपत से शामली सेक्शन के निर्माण का लोकार्पण शामिल है।

शनिवार, 9 मार्च 2024

पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया

पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया 

संदीप मिश्र 
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया। पीएम मोदी के बनारस दौरे की शुरुआत रोड शो से हुई है। पीएम एयरपोर्ट से ही रोड शो कर रहे हैं, जो कि कपिल चौरा, लहुराबीर होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे गए हैं। जहां, पीएम मोदी काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे और श्रृंगार आरती में शामिल होंगे। पीएम की एक झलक पाने के लिए लोग सड़कों के किनारे खड़े नजर आए हैं। वहीं, पीएम हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी करते हुए नजर आए हैं। पीएम मोदी के एयरपोर्ट पहुंचने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने स्वागत किया। इसके बाद रोड शो शुरू हो गया. बीजेपी की पहली लिस्ट में सबसे पहला नाम पीएम मोदी का ही था। पार्टी ने उन्हें एक बार फिर से वाराणसी से चुनाव मैदान में उतारा है। इससे पहले 2014 और 2019 में पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से बंपर जीत हासिल की थी।

शुक्रवार, 8 मार्च 2024

12 क्षेत्रों में फ्लाइट सर्विस के लिए मंजूरी मिली

12 क्षेत्रों में फ्लाइट सर्विस के लिए मंजूरी मिली 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश में डोमेस्टिक एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए गुवाहाटी स्थित जेटविंग्स एयरवेज को पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार में 12 क्षेत्रों में फ्लाइट सर्विस के लिए मंजूरी मिल गई है।
'इंडियन एविएशन सेक्टर में उड़े देश का आम नागरिक' की थीम पर नई रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत पाकयोंग, गुवाहाटी, कूच बिहार, कुशीनगर, गया, बरेली, कानपुर और आगरा के प्रमुख एयरपोर्ट को जोड़ेगा।
बता दें कि बरेली शहर के एयर कनेक्टिविटी से इन प्रमुख शहरों से जुड़ने पर जनपदवासियों समेत आस-पास के जिलों के लोगों को काफी लाभ मिल सकता है। जिसका बिजनेस समेत अन्य तमाम क्षेत्रों से जुड़े लोगों का काफी आराम मिल सकेगा। इसके लिए गुवाहाटी स्थित जेटविंग्स एयरवेज के हेडऑफिस को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत निर्धारित कम्यूटर एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस संचालित करने की मंजूरी दे दी गई है।

एलपीजी गैस-सिलेंडर की कीमतों में ₹100 की छूट

एलपीजी गैस-सिलेंडर की कीमतों में ₹100 की छूट

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को बधाई दी और इस अवसर पर एलपीजी गैस-सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट की घोषणा की।
मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है।’’ उन्होंने कहा कि इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।’’ इससे पहले, मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई दी, उनकी ताकत, साहस और दृढ़ता को सलाम किया और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना की।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है।’

गुरुवार, 7 मार्च 2024

वीवो ने वीवो वी-30 सीरीज को लॉन्च किया

वीवो ने वीवो वी-30 सीरीज को लॉन्च किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अगर आप वीवो का फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए काम की खबर हो सकती है। दरअसल वीवो ने भारत में अपनी लेटेस्ट सीरीज यानी वीवो वी-30 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। बता दें इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Vivo V30 और Vivo V30 Pro शामिल हैं। फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज में 5000mAh की बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
आपको बता दें ये फोन कंपनी के मिड रेंज फोन की लिस्ट में गिने जाते हैं, जिनकी कीमत 50000 रुपये से कम होगी। तो चलिए इन डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

प्राइस
इसकी कीमत की बात करें तो Vivo V30 के 8GB+128GB की कीमत 33,999 रुपये, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 और 2GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये तय की गई है।
अगर Vivo V30 Pro के प्राइस की बात करें तो इसके 8GB + 256GB की कीमत 41,999 रुपये तय की गई है। वहीं इस फोन के 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 46, 999 रुपये से कम है।

बता दें कि इन डिवाइस की प्री-बुकिंग आज ये ही शुरू कर दी गई है। आप इस फोन को 14 मार्च से वीवो की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं। 

स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले- वीवो के इन फोन में 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2800×1260 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट औ 2800 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है।
प्रोसेसर- बता दें V30 में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है जबकि V30 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 5G प्रोसेसर है।
कलर-Vivo V30 को तीन कलर ऑप्शन - Andaman Blue, Peacock Green और Classic Black में पेश किया जाएगा। वही Vivo V30 Pro को दो कलर ऑप्शन- Andaman Blue और Classic Black में लाया गया है।
स्टोरेज - बता दें वीवो V30 को 3 स्टोरेज ऑप्शन-8GB+128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट में लाया गया है। वहीं Vivo V30 Pro को 2 स्टोरेज ऑप्शन-8GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट में पश किया गया है।
कैमरा- कैमरे की बात करें तो फोन में 50MP Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP 2x टेलीफोटो शूटर और 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी- वहीं वीवो के इन फोन में 5000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

सोमवार, 4 मार्च 2024

कैंसर से पीड़ित हैं 'इसरो' के चीफ सोमनाथ

कैंसर से पीड़ित हैं 'इसरो' के चीफ सोमनाथ 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। इसरो यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के चीफ एस सोमनाथ कैंसर से पीड़ित हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुद उन्होंने ही इस गंभीर बीमारी का खुलासा किया है। उन्होंने जानकारी दी है कि Aditya-L1 मिशन की लॉन्चिंग के दौरान ही उन्हें कैंसर के बारे में पता लग गया था। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि ऐतिहासिक चंद्रयान-3 मिशन के दौरान ही उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं होने लगी थीं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में इंटरव्यू के हवाले से बताया गया कि सोमनाथ को आगे हुए स्कैन से बीमारी के बढ़ने के बारे में पता चला था। इसरो चीफ का कहना है, 'कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां चंद्रयान-3 के लॉन्चिंग के समय थी। हालांकि, तब तक इसके बारे में स्थिति साफ नहीं थी। कुछ भी तब पता नहीं था।' उन्होंने कहा कि जिस दिन आदित्य एल-1 मिशन लॉन्च हुआ, ठीक उसी दिन उन्हें बीमारी के बारे में पता लग गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमनाथ का कहना है कि यह खबर सिर्फ उनके ही नहीं, बल्कि परिवार के लिए भी झटके के तौर पर सामने आई थी। बीते साल 23 अगस्त चंद्रयान-3 ने चांद पर सफलतापूर्वक लैंडिंग कर इतिहास रच दिया था। बीते साल 2 सितंबर को आदित्य एल-1 मिशन लॉन्च हुआ था। उस दौरान एस सोमनाथ के भी जांच हुई और स्कैनिंग में पेट में कुछ बढ़ने की बात का पता चला। रिपोर्ट के मुताबिक, जानकारी लगते ही वह आगे की जांच के लिए तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई रवाना हो गए। यहां उन्हें हेरेडिटरी बीमारी का पता चला। खबर है कि तब कुछ ही दिनों में साफ हो गया था कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं।

रविवार, 3 मार्च 2024

नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की

नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। यूपीएससी ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप भी नर्सिंग ऑफिसर की पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो जल्द ही अप्लाई करें। तो चलिए बताते हैं कि किस तरह आप अप्लाई कर सकते हैं। इस पोस्ट के लिए ज़रूरी पात्रता क्या होनी चाहिए ? 
आवेदन से जुड़ी जानकारी 
इन पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए अंतिम तारीख 27 मार्च 2024 है।

वैकेंसी की संख्या 
आवेदन के माध्यम से कुल 1930 पदों को भरा जाएगा।

शैक्षिक योग्यता 
चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत आने वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पतालों में होगी। यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए कैंडिडेट का बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। साथ ही केंद्रीय नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है। 

कैसे करें अप्लाई 
UPSC की ऑफिशिअल वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से कैंडिडेट इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
इसके लिए आपको सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in को ओपन करना होगा। 
अब यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
अब इस न्यू पेज पर कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन करें, फिर आवेदन पत्र भरें।
आवेदन पत्र भरने के बाद शुल्क का भुगतान करें। 
अंत में फॉर्म को सबमिट करें। 
अंत में फॉर्म को डाउनलोड कर उसकी एक कॉपी अपने पास रखें।

शुक्रवार, 1 मार्च 2024

सोने-चांदी में भारी उछाल देखने को मिला

सोने-चांदी में भारी उछाल देखने को मिला

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने-चांदी में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। सोना खरीदना आज लोगों का सपना होता है। जो बढ़ती कीमतों के चलते लोग खरीद नहीं पा रहे हैं। सर्राफा बाजार में इन दिनों शादी-ब्याह के सीजन के चलते भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 62816 रुपये पर कारोबार कर रहा है। यानी सोना में जबरजस्त उछाल आया है।
शादी-ब्याह में लोग दुल्ह-दुल्हन के लिए भर-भरकर सोना खरीदते हैं। वहीं लोग शादी-ब्याह में बढ़ चढ़कर सोना गिफ्ट करते हैं। आप भी अपने खास लोगों के शादी-बर्थडे पार्टी या अन्य खास मौके पर सोना गिफ्ट कर सकते हैं। और कमजोर पड़ रही रिश्तों को मजबूत कर सकते हैं।
वहीं, सोना इनवेस्ट लिहाज से अच्छा होता है। एक्सपर्ट की मानें तो सर्राफा बाजार में डाउनफाल आने पर खरीदी कर लें। और मार्केट ग्रो करने पर ब्रिकी करने पर अच्छा रिटर्न मिलने का चांस बनता है। अगर आप भी सोने में अच्छा रिटर्न कमाने चाहते हैं। तो डाउनफाल का इंतजार कर सकते हैं।
24 कैरेट सोना आज 62816 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जो बीते कारोबारी दिन की अपेक्षा 576 रुपये की तेजी है। वहीं 22 कैरेट सोना 57540 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आम आदमी का 14 कैरेट सोना 36747 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चमकीली धातु चांदी आज प्रति किलो 69898 रुपये पर बिक रही है।

सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 मार्च को ओडिशा की आगामी यात्रा ने अप्रैल में एक साथ होने वाले लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच संभावित गठबंधन की अटकलों को हवा दे दी है। चंडीखोल में एक सार्वजनिक बैठक को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। उम्मीद है कि पीएम मोदी जाजपुर के चंडीखोल में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे और विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। यह यात्रा अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए जाने जाने वाले ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की 108वीं जयंती के अवसर पर हो रही है। बीजेडी और बीजेपी के बीच शीर्ष स्तर पर चल रही बातचीत के बीच अटकलें तेज हो गई हैं। सूत्रों का सुझाव है कि गठबंधन दोनों पार्टियों के लिए फायदेमंद हो सकता है, खासकर जनमत सर्वेक्षणों में भाजपा की लोकसभा सीटों में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है। गठबंधन संसद में एनडीए की स्थिति को मजबूत कर सकता है, जिससे महत्वपूर्ण कानूनों को पारित करने में आसानी होगी। 2019 के आम चुनावों में, बीजेपी ने 21 लोकसभा सीटों में से 8 सीटें जीतीं, जबकि बीजेडी ने 12 सीटें हासिल कीं। पिछला तनाव 2009 के लोकसभा चुनावों से उत्पन्न हुआ था, जब कंधमाल जिले के दंगों में भाजपा की संलिप्तता का आरोप लगा था। इस महीने की शुरुआत में, पीएम मोदी ने ओडिशा के संबलपुर की अपनी यात्रा के दौरान पटनायक को अपना दोस्त बताया था और बीजेडी ने भी राज्य से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की राज्यसभा उम्मीदवारी का समर्थन किया था।

रविवार, 25 फ़रवरी 2024

8 मार्च को हम महिला दिवस मनाएंगे: पीएम

8 मार्च को हम महिला दिवस मनाएंगे: पीएम 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। मोदी सरकार 8 मार्च को महिला दिवस पर बड़ी घोषणा कर सकती है। आज मन की बात के 110वें संस्करण में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, दोस्तों कुछ दिनों बाद 8 मार्च को हम महिला दिवस मनाएंगे। यह विशेष दिन देश की विकास यात्रा में नारी शक्ति के योगदान को सलाम करने का अवसर है। महान कवि भरतियार जी ने कहा है कि दुनिया तभी समृद्ध होगी जब महिलाओं को समान अवसर मिलेंगे। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ वर्ष पहले तक किसने सोचा था कि हमारे देश में, गांव में रहने वाली महिलाएं भी ड्रोन उड़ाएंगी, लेकिन आज ये संभव हो रहा है। आज तो गांव-गांव में ड्रोन दीदी की इतनी चर्चा हो रही है, हर किसी की जुबान पर नमो ड्रोन दीदी, नमो ड्रोन दीदी ये चल पड़ा है। हर कोई इनके विषय में चर्चा कर रहा है | एक बहुत बड़ी जिज्ञासा पैदा हुई है। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज देश में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जिसमें देश की नारी-शक्ति पीछे रह गई हो। एक और क्षेत्र जहां महिलाओं ने अपनी नेतृत्व क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वो है प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और स्वच्छता। केमिकल से हमारी धरती मां को जो कष्ट हो रहा है, जो पीड़ा हो रही है, जो दर्द हो रहा है हमारी धरती मां को बचाने में देश की मातृशक्ति बड़ी भूमिका निभा रही है। देश के कोने-कोने में महिलाएं अब प्राकृतिक खेती को विस्तार दे रही हैं। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश के कोने-कोने में महिलाएं अब प्राकृतिक खेती को विस्तार दे रही हैं | आज अगर देश में 'जल जीवन मिशन' के तहत इतना काम हो रहा है तो इसके पीछे पानी समितियों की बहुत बड़ी भूमिका है। इस पानी समिति का नेतृत्व महिलाओं के ही पास है। इसके अलावा भी बहनें-बेटियां, जल संरक्षण के लिए चौतरफा प्रयास कर रही हैं। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज हम सबके जीवन में तकनीक का महत्त्व बहुत बढ़ गया है। मोबाइल फोन, डिजिटल गैजेट्स हम सबकी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि डिजिटल गैजेट्स की मदद से अब वन्य जीवों के साथ तालमेल बिठाने में भी मदद मिल रही है। कुछ दिन बाद, 3 मार्च को 'विश्व वन्य जीव दिवस' है | इस दिन को वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरुकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व वन्य जीव दिवस की थीम में डिजिटल नवाचार को सर्वोपरि रखा गया है।

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024

8 चरणों में होगा चुनाव, 13 मार्च को होगी घोषणा

8 चरणों में होगा चुनाव, 13 मार्च को होगी घोषणा

सुनील श्रीवास्तव 
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को अब महज कुछ ही महीने बचे हैं। चुनाव आयोग 13 मार्च के बाद कभी भी लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर सकता है। इंडिया टुडे के अनुसार, चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि आम चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारी विभिन्न राज्यों का अभी दौरा कर रहे हैं और जब ये पूरा हो जाएगा, तब लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।
लोकसभा चुनाव में राज्य चुनाव आयोग की क्या तैयारियां हैं, इसके लिए चुनाव आयोग के अधिकारी तमिलनाडु का दौरा कर रहा है। जबकि पिछले दिनों बिहार में भी आयोग के अधिकारियों ने जायजा लिया था। अब आने वाले समय में उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों का चुनाव अधिकारी दौरा करेंगे। ये दौरे 13 मार्च से पहले खत्म हो जाएंगे। ऐसे में चुनाव आयोग 13 मार्च के बाद कभी भी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
आम चुनाव को लेकर विभिन्न दलों की तैयारियां भी पूरी हैं। बीजेपी को जहां पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से सरकार बनाने की उम्मीद है, तो वहीं, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने साथ मिलकर इंडिया गठबंधन तैयार किया है। विपक्षी अलायंस ने भी लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा किया है। बीजेपीनीत एनडीए का सामना इंडिया गठबंधन से होगा। इसके अलावा, कई क्षेत्रीय दल भी अपने-अपने राज्यों में अहम भूमिका निभाएंगे।
बता दें कि पिछला लोकसभा चुनाव 2019 में हुआ था, जिसमें बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई थी। 11 अप्रैल से 19 मई 2019 तक कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करवाए गए थे। वहीं, नतीजों का ऐलान 23 मई, 2019 को हुआ था। इन चुनावों में बीजेपी ने 303 सीटों के साथ बड़ी जीत दर्ज की थी। पार्टी को कुल 37.36 फीसदी वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर ही सिमट कर रह गई थी। लगभग 91 करोड़ वोटर्स पिछले आम चुनाव में मतदान करने के लिए पात्र थे और वोटर टर्नआउट 67 फीसदी रहा था।

बुधवार, 21 फ़रवरी 2024

बॉर्डर पर किसानों की पुलिस के साथ झड़प हुई

बॉर्डर पर किसानों की पुलिस के साथ झड़प हुई 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे किसानों की शंभू एवं खनोरी बॉर्डर पर पुलिस के साथ झड़प हो गई है। किसानों और पुलिस के बीच चल रहे टकराव की वजह से खनोरी में हालत बिगड़ गए हैं। कई राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के अलावा रबड़ की गोलियां भी चलाई गई है। खनोरी बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई है, जबकि टोहाना बॉर्डर पर तैनात दरोगा की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। बुधवार को शंभू और खनोरी बॉर्डर से गुजरकर देश की राजधानी दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे किसानों का पुलिस के साथ टकराव हो गया है। पुलिस का किसानों के साथ आमना सामना होने पर खनोरी में हालत बिगड़ गये है। किसानों को नियन्त्रण में लेने के लिए पुलिस द्वारा कई राउंड किसानों पर आंसू गैस छोड़ी गई है और उनके ऊपर रबड़ की गोलियां भी दागी गई है।  दिल्ली कूच आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान मजदूर मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सरवन पंढेर ने कहा है कि खनोरी बॉर्डर पर भटिंडा के रहने वाले एक किसान की मौत हो गई है। जबकि दर्जन भर अन्य किस भी घायल हुए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर है।उधर टोहाना बॉर्डर पर तैनात दरोगा विजय कुमार को अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच पड़ताल कर उन्हें मृत घोषित कर दिया है। किसानों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा कई बार ड्रोन के माध्यम से आंसू गैस के गोले छोड़े जा चुके हैं। जिससे बचने के लिए किसानों ने स्पेशल मास्क, गीली बोरियों एवं चश्मों का इस्तेमाल किया है।

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024

फिर से देश के पीएम बनेंगे मोदी: शाह

फिर से देश के पीएम बनेंगे मोदी: शाह

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। दिल्ली के भारत मंडप में बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि, देश ने तय कर लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से देश के पीएम बनेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है। आज दुनिया में कहीं भी जाओगे तो लोग पूछेंगे कि मोदी के भारत से आ रहे हो। 75 वर्ष में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखे हैं। देश में हर सरकार ने अपने समय पर समयानुकूल विकास करने का प्रयास किया है, लेकिन आज बिना किसी कन्फ्यूजन के कहा जा सकता है कि समग्र विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति का विकास करने का काम केवल नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों में हुआ है। मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में परिवारवाद, जातिवाद, तुष्टीकरण को खत्म कर देश के अंदर पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस की स्थापना की है। देश के प्रतीकों पर अंग्रेजों की गुलामी की जितनी भी निशानियां थीं, उन्हें धीरे-धीरे हटाने का काम किया है। भारतीय राजनीति के चाणक्य शाह ने इसके अलावा कहा की इन कार्यों को आजादी के तुरंत बाद किया जाना चाहिए था। हालांकि कांग्रेस ने कभी भी यह करने की कोशिश नहीं की। पहले पांडव और कौरव जिस तरह दो खेमे में बंटे हुए थे। ठीक उसी तरह आज भी दो खेमे हैं। एक तरफ है मोदी के नेतृत्व में एनडीए का गठबंधन और दूसरा है कांग्रेस के नेतृत्व में सारी परिवारवादी पार्टियों का घमंडिया गठबंधन। ये घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का पोषक है और भाजपा एवं एनडीए गठबंधन राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलने वाला गठबंधन है। राष्ट्र प्रथम हमारे गठबंधन का आधार है। दूसरी ओर अपने परिवार की चिंता करने वाली पार्टियां हैं।

सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

आज कई परियोजनाओं की सौगात देंगे 'पीएम'

आज कई परियोजनाओं की सौगात देंगे 'पीएम' 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में शिक्षा और कौशल बुनियादी ढांचे के उन्नयन और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने वाले हैं। देश में शिक्षा के विकास को तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी 20 फरवरी को राष्ट्र को लगभग 13,375 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। जिसके तहत पीएम कई योजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे।
पीएम मोदी के द्वारा ये सभी परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी। इनमें आईआईटी भिलाई, आईआईटी तिरूपति, आईआईटी जम्मू, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम का स्थायी परिसर शामिल हैं। इसके साथ भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) के साथ उन्नत प्रौद्योगिकियों पर एक अग्रणी कौशल प्रशिक्षण संस्थान- कानपुर में स्थित है और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के दो परिसर देवप्रयाग (उत्तराखंड) और अगरतला (त्रिपुरा) में शामिल हैं।
प्रधानमंत्री देश में तीन नए आईआईएम यानी आईआईएम जम्मू, आईआईएम बोधगया और आईआईएम विशाखापत्तनम का भी उद्घाटन करेंगे। वह देश भर में केंद्रीय विद्यालय (केवी) के लिए 20 नए भवनों और 13 नए नवोदय विद्यालयों (एनवी) भवनों का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री देश भर में पांच केंद्रीय विद्यालय परिसरों, एक नवोदय विद्यालय परिसर और नवोदय विद्यालयों के लिए पांच बहुउद्देशीय हॉल की आधारशिला भी रखेंगे।

रविवार, 18 फ़रवरी 2024

32 मेगापिक्सल वाला सेल्फी कैमरा फोन लॉन्च

32 मेगापिक्सल वाला सेल्फी कैमरा फोन लॉन्च 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अगर आप कम बजट में एक शानदार सेल्फी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल, इनफिनिक्स कंपनी ने सबसे कम कीमत में 32 मेगापिक्सल वाला सेल्फी कैमरा फोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Infinix Hot 40i है। 

बता दें यह इस प्राइज रेंज में कंपनी का पहला 32MP सेल्फी कैमरा फोन है। इसके साथ-साथ यूज़र्स को इस फोन में 16GB तक की रैम और स्टोरेज भी 256GB तक की मिलेगी।

डिस्प्ले
Infinix Hot 40i में कंपनी ने 6.5 इंच की आईपीएल एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले दी है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में प्रोसेसर के लिए कंपनी ने Octa-core UNISOC T606 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जबकि ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC1 GPU का इस्तेमाल किया गया है। तो वहीं सॉफ्टवेयर के लिए इस फोन में Android 13 पर बेस्ड XOS 13.0 ओएस का इस्तेमाल किया गया है। 

कैमरा और बैटरी
बता दें इस फोन का बैक कैमरा 50MP के मेन कैमरा सेंसर के साथ आता है, जिसके साथ कंपनी ने एक एआई कैमरा और क्वॉड फ्लैश लाइट की सुविधा भी दी है। इस फोन के अगले हिस्से में कंपनी ने 32MP का एक फ्रंट कैमरा दिया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल फ्लैश लाइट के साथ आता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। 

बता दें इस फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। फोन का पहला वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन की रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है और स्टोरेज माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कीमत
फोन की कीमत की बात करें तो इस फोन की शुरुआत कीमत सिर्फ 8,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं कंपनी ने इसे पाम ब्लू, स्टारफॉल ग्रीन, होराइजन गोल्ड और स्टारलिट ब्लैक कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है। फोन की बिक्री 21 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी।

शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

मौसम उपग्रह इनसैट-3 डीएस को लॉन्च किया

मौसम उपग्रह इनसैट-3 डीएस को लॉन्च किया

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। इसरो ने शनिवार की शाम 5.35 बजे एक मौसम उपग्रह इनसैट-3 डीएस को लॉन्च किया है। इसे जीएसएलवी एफ14 रॉकेट की मदद से लॉन्च किया गया है। इसरो ने बताया कि अभी तक सभी चीजें तय योजना के तहत सही तरीके से हो रही हैं। इस उपग्रह के काम करने के बाद मौसम संबंधी सटीक जानकारी मिल सकेगी। साथ ही प्राकृतिक आपदाओं की भी समय पूर्व सूचना मिलेगी, जिससे बचाव और राहत कार्यों में मदद मिलेगी।
इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से शनिवार शाम 5.35 बजे इनसैट-3डीएस सैटेलाइट को लॉन्च किया है।
बता दें कि इनसेट-3 डीएस भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित किए जाने वाले तीसरी पीढ़ी के मौसम उपग्रह का मिशन है। ये मौसम से संबंधित जानकारी इसरो तक भेजेगा। इस सैटेलाइट को मौसम संबंधित भविष्यवाणी व आपदा चेतावनी के लिए तैयार किया गया है।

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024

'ग्रामीण भारत बंद' नया कॉन्सेप्ट है: टिकैत

'ग्रामीण भारत बंद' नया कॉन्सेप्ट है: टिकैत 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। किसानों के भारत बंद आह्वान को देखते हुए यूपी से लगे दिल्ली के बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गई है। बैरिकेड लगा दी गई है और सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही साथ दिल्ली पुलिस पैरामिलिट्री फोर्सेस के साथ भी बॉर्डर पर तैनात है। वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने बातचीत के दौरान भारत बंद के बीच प्रतिक्रिया दी है।

संयुक्त किसान मोर्चा के ग्रामीण भारत बंद पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है कि ग्रामीण भारत बंद नया कॉन्सेप्ट है। हम शहर में दुकान बंद कराने क्यों जाएंगे ? खेत और शहर ना जाकर अपनी ताकत का अहसास कराएंगे। किसानों के दिल्ली कूच और आंदोलन पर किसान नेता ने कहा कि न किसान हमसे दूर हैं और ना दिल्ली।

उन्होंने कहा हम किसानों के साथ हैं, क्योंकि सरकार उद्योगपतियों की है। इसलिए आंदोलन बड़ा चलेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि रोटियों पर उद्योगपतियों का कब्जा होगा और भूख के आधार पर रोटी के कीमत तय होगी। बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने ये बयान दिया है।

धारा 144 लागू और सार्वजनिक सभाओं पर रोक
भारत बंद के मद्देनजर नोएडा में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसमें अनधिकृत सार्वजनिक सभाओं पर रोक भी शामिल है। पुलिस ने दिल्ली जाने और आने वाले यात्रियों को नोएडा में किये गये यातायात परिवर्तन को लेकर आगाह किया और लोगों को असुविधा से बचने के लिए ‘‘जहां तक संभव हो’’ मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आग्रह किया है।

पुलिस ने कहा, ‘‘यातायात असुविधा से बचने के लिए दिल्ली जाने वाले लोग जितना संभव हो सके मेट्रो का इस्तेमाल करें। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने और परी चौक के रास्ते सिरसा से सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा। असुविधा से बचने के लिए चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं‌।’’

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...