गुरुवार, 7 मार्च 2024

वीवो ने वीवो वी-30 सीरीज को लॉन्च किया

वीवो ने वीवो वी-30 सीरीज को लॉन्च किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अगर आप वीवो का फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए काम की खबर हो सकती है। दरअसल वीवो ने भारत में अपनी लेटेस्ट सीरीज यानी वीवो वी-30 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। बता दें इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Vivo V30 और Vivo V30 Pro शामिल हैं। फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज में 5000mAh की बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
आपको बता दें ये फोन कंपनी के मिड रेंज फोन की लिस्ट में गिने जाते हैं, जिनकी कीमत 50000 रुपये से कम होगी। तो चलिए इन डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

प्राइस
इसकी कीमत की बात करें तो Vivo V30 के 8GB+128GB की कीमत 33,999 रुपये, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 और 2GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये तय की गई है।
अगर Vivo V30 Pro के प्राइस की बात करें तो इसके 8GB + 256GB की कीमत 41,999 रुपये तय की गई है। वहीं इस फोन के 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 46, 999 रुपये से कम है।

बता दें कि इन डिवाइस की प्री-बुकिंग आज ये ही शुरू कर दी गई है। आप इस फोन को 14 मार्च से वीवो की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं। 

स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले- वीवो के इन फोन में 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2800×1260 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट औ 2800 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है।
प्रोसेसर- बता दें V30 में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है जबकि V30 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 5G प्रोसेसर है।
कलर-Vivo V30 को तीन कलर ऑप्शन - Andaman Blue, Peacock Green और Classic Black में पेश किया जाएगा। वही Vivo V30 Pro को दो कलर ऑप्शन- Andaman Blue और Classic Black में लाया गया है।
स्टोरेज - बता दें वीवो V30 को 3 स्टोरेज ऑप्शन-8GB+128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट में लाया गया है। वहीं Vivo V30 Pro को 2 स्टोरेज ऑप्शन-8GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट में पश किया गया है।
कैमरा- कैमरे की बात करें तो फोन में 50MP Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP 2x टेलीफोटो शूटर और 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी- वहीं वीवो के इन फोन में 5000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...