मंगलवार, 26 मार्च 2024

ब्रिज से टकराया कार्गो जहाज, पानी में डूबा

ब्रिज से टकराया कार्गो जहाज, पानी में डूबा 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। माल लादकर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहा कार्गो जहाज फ्रांसिस एस्कॉर्ट की ब्रिज से टकरा गया। भडरबराकर नीचे गिरे ब्रिज के ऊपर दौड़ रही गाड़ियां पानी में जा गिरी। पुल से टकराने के बाद कार्गो में आग लग गई और वह पानी में डूब गया। सिंगापुर के झंडेवाला कार्गो जहाज माल लादकर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहा था। दाली नाम का यह जहाज जब अमेरिका के मैरीलैंड में पहुंचा तो वह फ्रांसिस एस्कॉर्ट की ब्रिज से टकरा गया। 
जहाज के टकराने से पुल का एक बड़ा हिस्सा पानी में गिर गया। अमेरिकी समय के मुताबिक रात तकरीबन 1:30 बजे हुए इस हादसे की चपेट में आकर पुल पर दौड़ रही गाड़ियां पानी में गिर गई। पुल से टकराने के बाद कार्गो जहाज में आग लग गई और वह पानी में डूब गया। अधिकारियों के मुताबिक सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची राहत एवं बचाव टीमें आधा दर्जन से अधिक लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश कर रही है। अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि हादसे के समय पुल के ऊपर कितने लोग मौजूद थे और अब वह किन हालातों में है। ब्रिज पर हुए हादसे के बाद सभी लेन बंद कर दी गई है और यातायात को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मुंबई: पांडेय का गाना 'रुमाल वाला बीन' रिलीज

मुंबई: पांडेय का गाना 'रुमाल वाला बीन' रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता-गायक रितेश पांडेय का गाना '...