अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अपराध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 20 अक्तूबर 2022

नजीबाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी

नजीबाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी

संदीप मिश्र 

बिजनौर। जनपद के नजीबाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सजगता बरत रही रेलवे पुलिस ने अन्य पुलिस बल के सहयोग से विशेष सतर्कता बरतते हुए आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया है। रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी रेलगाड़ियों को गंभीरता के साथ चेक किया गया और पूरी तसल्ली के बाद उन्हें आगे के लिए भेजा गया। बृहस्पतिवार को रेलवे पुलिस द्वारा अन्य पुलिस बल के सहयोग से रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। स्टेशन पर आकर रुकी दिल्ली से कोटद्वार जा रही सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस एवं अमृतसर से चलकर हावड़ा जा रही अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस रेलगाड़ी की गंभीरता के साथ चेकिंग की गई।

इसके अलावा रेलवे परिसर तथा प्लेटफार्म एवं यात्री प्रतीक्षालय की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की गई।  रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों के साथ उनके सामान की भी तलाशी ली गई। अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के नहीं मिलने पर रेलवे पुलिस ने राहत की सांस ली है। चेकिंग अभियान में रेलवे स्टेशन अधीक्षक आरडी मीणा, जीआरपी प्रभारी सुभाष तोमर, आरपीएफ कार्यवाहक प्रभारी सुरेंद्र कुमार, सिविल पुलिस के सराय चौकी प्रभारी तथा बिजनौर से आई एंटी सबोटाज टीम मुख्य रूप से शामिल रहे।

रेस्तरां का लाइसेंस निलंबित करने की मांग, अस्वीकार 

रेस्तरां का लाइसेंस निलंबित करने की मांग, अस्वीकार 

विमलेश यादव 

पणजी। गोवा के आबकारी आयुक्त नारायण गाड ने बृहस्पतिवार को उस रेस्तरां का आबकारी लाइसेंस निलंबित करने की मांग करने वाली एक शिकायत अस्वीकार कर दी, जो कांग्रेस के दावे के अनुसार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के परिवार से जुड़ा है। सामाजिक कार्यकर्ता आयरेज़ रॉड्रिग्स ने उत्तरी गोवा के असगाओ विलेज में स्थित ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ के आबकारी लाइसेंस के नवीनीकरण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

रॉड्रिग्स से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह आबकारी आयुक्त के आदेश को बंबई उच्च न्यायालय की गोवा पीठ के समक्ष चुनौती देंगे। ईरानी ने अपनी बेटी का नाम रेस्तरां से जोड़ने के लिए कांग्रेस के तीन नेताओं के खिलाफ दीवानी मानहानि वाद दाखिल किया था। दिल्ली उच्च न्यायालय ने पाया था कि ईरानी और उनकी बेटी न तो गोवा में रेस्तरां की मालिक हैं और न ही उन्होंने कभी भोजन व पेय पदार्थों के लाइसेंस के लिए आवेदन किया है, जैसा कि आरोप लगाया गया है।

रॉड्रिग्स ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया था कि आबकारी विभाग ने जून 2022 में एंथनी डिगामा के नाम पर रेस्तरां के लाइसेंस का नवीनीकरण किया, इस तथ्य के बावजूद कि 17 मई, 2021 को उनकी मृत्यु हो चुकी थी। उन्होंने आबकारी आयुक्त से रेस्तरां के लाइसेंस को तत्काल निलंबित करने और इस आधार पर जांच का आदेश देने का अनुरोध किया था कि लाइसेंस प्राप्त करने के लिए फर्जी और मनगढ़ंत दस्तावेज पेश किए गए थे।

आबकारी आयुक्त गाड ने बृहस्पतिवार को कहा, “असगाव में ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ के लिए दिवंगत एंथनी डिगामा के नाम पर जारी लाइसेंस को निलंबित/रद्द करने को लेकर 20 जुलाई, 2022 को दाखिल शिकायतकर्ता के आवेदन को अस्वीकार किया जाता है। इसके साथ ही 21 जुलाई, 2022 को जारी कारण बताओ नोटिस रद्द किया जाता है।”

वैशाली की खुदकुशी का मामला, मुख्य आरोपी अरेस्ट 

वैशाली की खुदकुशी का मामला, मुख्य आरोपी अरेस्ट 

मनोज सिंह ठाकुर/कविता गर्ग 

इंदौर/मुंबई। मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर की कथित खुदकुशी के मामलें में मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरूवार को पत्रकारों से कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही वह जिस मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर रहा था उन्हें भी जब्त कर लिया गया है। इससे पहले, इंदौर पुलिस आयुक्त ने ठक्कर (29) को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा के बारे में जानकारी देने वाले को पांच-पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी। दंपति के नाम से लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी इंदौर में ठक्कर (29) के पड़ोस में रहते थे। उन्होंने पहले बताया था कि ‘ससुराल सिमर का’ जैसे धारावाहिकों में अपनी भूमिका से मशहूर हुईं ठक्कर इंदौर के साईं बाग कॉलोनी में अपने घर पर पंखे में लगे फंदे से लटकी मिली थी। मौके से पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला था जिसमें ठक्कर ने राहुल नवलानी पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था।

तेजाजी नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक आर डी कानवा ने मीडिया को बताया कि पुलिस टीम दंपति की तलाश कर रही थी और एक टीम राहुल नवलानी को गिरफ्तार करने में सफल रही। राहुल इंदौर से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के तहत उससे पूछताछ की जा रही है। क्या राहुल की पत्नी को भी पकड़ा गया है, इस सवाल पर कानवा ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

राज्य के गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के पास से जब्त किए गए गैजेट्स से डाटा हासिल कर रही है। उन्होंने कहा कि डाटा का विश्लेषण किया जाएगा और इसके बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि ठक्कर के परिवार के सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल नवलानी उसे तब से परेशान कर रहा था जब से उसे वैशाली की शादी की योजना के बारे में पता चला। पुलिस ने कहा कि आरोपी दंपति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बुधवार, 19 अक्तूबर 2022

राहत: अंसारी के एमएलए बेटे की गिरफ्तारी पर रोक

राहत: अंसारी के एमएलए बेटे की गिरफ्तारी पर रोक

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए बाहुबली नेता एवं माफिया मुख्तार अंसारी के एमएलए बेटे को अंतरिम राहत देते हुए आर्म्स एक्ट के मामलें में उसकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए आदेशों में उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता एवं कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के भगोड़ा घोषित किए गए एमएलए बेटे अब्बास अंसारी को अंतरिम राहत दे दी गई है।

उच्चतम न्यायालय ने सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तारी पर अगले आदेशों तक रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से विधायक अब्बास अंसारी को 4 हफ्ते की अंतिम राहत दी गई है। उल्लेखनीय है कि इसी साल की 14 जुलाई को निचली अदालत द्वारा एमएलए के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था। इस मामले में एमएलए को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।

चेकिंग के दौरान 2 अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार 

चेकिंग के दौरान 2 अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना बुढाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अंतरराज्यीय वाहन चोरो को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी की 5 मोटरसाइकिले और 3 स्कूटी बरामद हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर/लुटेरे की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना एवं प्र0नि0 रवेन्द्र सिंह यादव थाना बुढाना के कुशल नेतृत्व में मंगलवार की रात को थाना बुढाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान 2 शातिर अंतरराज्यीय वाहन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशादेही पर चोरी की 04 मोटर साइकिल व 03 स्कूटी ग्राम जौला जंगल में बन्द पडे मुर्गी फार्म से बरामद की गई।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो की पहचान गुलशेर पुत्र जहीर तेली निवासी मोहल्ला पछाला चंचल स्कूल के पास कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर, जुल्फिकार पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी /4219 गली नम्बर 18/3 मोहल्ला शान्ति नगर थाना कृष्णा नगर शाहदरा, दिल्ली रूप में हुई।पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वह दोनों एक साथ मिलकर दिल्ली, हरियाणा व आस-पास के इलाकों से मोटरसाईकिल व स्कूटी चोरी करके, उनपर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचते हैं, जिससे हमें अच्छी कमाई हो जाती है। चोरी की गई मोटरसाईकिल व स्कूटी को हमारे द्वारा ग्राम जौला जंगल में बन्द पडे मुर्गी फार्म में छिपा दिया जाता था। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

सामूहिक दुष्कर्म की घटना, पुलिस अधीक्षक को नोटिस

सामूहिक दुष्कर्म की घटना, पुलिस अधीक्षक को नोटिस 

अकांशु उपाध्याय/अश्वनी उपाध्याय 

नई दिल्ली/गाजियाबाद। दिल्ली महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 38 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आज कहा, “घटना बहुत ही भयावह और परेशान करने वाली है। यह निर्भया कांड की याद दिलाती है। एक महिला का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने गाजियाबाद पुलिस को नोटिस जारी किया है। सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि कब तक महिलाओं और बच्चों के साथ इतनी बर्बरता होगी।’’ आयोग को गाजियाबाद में एक महिला के साथ नृशंस दुष्कर्म की सूचना मिली थी।

पीड़िता दिल्ली के नंदनगरी में रहती है और 16 अक्टूबर को अपने भाई के जन्मदिन समारोह में भाग लेने के लिए गाजियाबाद गई थी। रात में जब वह लौटते हुए ऑटो का इंतजार कर रही थी तो चार लोगों ने उसे स्कॉर्पियो कार से अगवा कर लिया। वे उसे एक अज्ञात स्थान पर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। दो दिनों तक वे लोग महिला के साथ दुष्कर्म और प्रताड़ित करते रहे।

महिला के हाथ-पैर बांधकर सड़क पर फेंक दिया था। महिला खून से लथपथ गंभीर हालत में मिली थी। वह फिलहाल यहाँ के एक अस्पताल में भर्ती है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने मामले में गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने मामले में दर्ज प्राथमिकी की प्रति के साथ मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी भी मांगी है।

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

दवा कंपनी की 185 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त 

दवा कंपनी की 185 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त 

अकांशु उपाध्याय/अमित शर्मा 

नई दिल्ली/चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को कहा कि कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में उसने धन शोधन निवारण कानून के तहत चंडीगढ़ स्थित एक दवा कंपनी की 185 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है। धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत जारी आदेश के बाद दवा कंपनी सूर्या फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड और कुछ संबद्ध संस्थाओं की इमारतों, संयंत्र और मशीनरी को जब्त किया गया है।

जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि सीबीआई की दो प्राथमिकी के बाद धन शोधन का मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), चंडीगढ़ और पंजाब एंड सिंध बैंक, करनाल ने शिकायत की थी। कंपनी पर 828 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है।

ईडी ने कहा कि ‘फर्जी चालान’ के बदले कंपनी के नाम पर साख पत्र (एलओसी) का लाभ उठाया गया था। बैंक से मिली राशि का इस्तेमाल गलत तरीके से कंपनी, व्यक्तियों और संबद्ध संस्थाओं के नाम से संपत्ति खरीदने के लिए किया गया।

दिवंगत नेता की करीबी शशिकला को दोषारोपित किया

दिवंगत नेता की करीबी शशिकला को दोषारोपित किया

विमलेश यादव 

चेन्नई। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की 2016 में हुई मौत के लिए जिम्मेदार परस्थितियों की जांच कर रहे एक आयोग ने दिवंगत नेता की करीबी विश्वस्त वी.के. शशिकला को दोषारोपित किया है। न्यायमूर्ति ए अरुमुगास्वामी आयोग की जांच रिपोर्ट मंगलवार को तमिलनाडु विधानसभा के पटल पर रखी गई, जिसमें कहा गया है कि कई पहलुओं पर विचार करते हुए शशिकला को ‘दोषारोपित’ किया गया है और जांच की सिफारिश की गई है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यदि जांच का आदेश दिया गया तो पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर, तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन और चिकित्सा के पेशे से जुड़े के.एस. शिवकुमार भी दोषी पाये जाएंगे। रिपोर्ट में तत्कालीन मुख्य सचिव राम मोहन राव और चिकित्सकों सहित अन्य के खिलाफ भी जांच की सिफारिश की गई है। विजयभास्कर अन्नाद्रमुक के नेता एवं विधायक हैं।

रविवार, 16 अक्तूबर 2022

अवैध हथियार बनाने की दो फैक्ट्रियों पर छापा 

अवैध हथियार बनाने की दो फैक्ट्रियों पर छापा 

नरेश राघानी 

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में कामां थाना क्षेत्र के दौलाबास गांव के पहाड़ों में अवैध हथियार बनाने की दो फैक्ट्रियों पर रविवार को पुलिस ने छापा मार कर भारी संख्या में अवैध हथियार और हथियार बनाने की मशीनें जब्त की। पुलिस की इस कार्यवाही की भनक लगते ही दोनो फैक्ट्रियों से आरोपी फरार हो गए। फिलहाल दोनों थानों की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दौलाबास गांव के पहाड़ों में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है जहां भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं। दौलाबास के पहाड़ों के ऊपर एक टैंट लगाकर बनाई गई हथियार बनाने की फैक्ट्री पर दबिश देने के बाद पुलिस को दूसरी फैक्ट्री के बारे में पता लगा जिसके बाद पुलिस ने दूसरी फैक्ट्री पर दबिश दी।

दूसरी फैक्ट्री पेड़ों की ओट लेकर बनाई गई थी जहां हथियार बन रहे थे। फिलहाल पुलिस को तीसरी फैक्ट्री की भी सूचना मिली है जिसकी पहाड़ों में तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार्रवाई खत्म होने के बाद ही जब्त हथियारों के बारे में पता लग पाएगा।

शनिवार, 15 अक्तूबर 2022

30 साल की महिला के साथ 6 माह तक दुष्कर्म 

30 साल की महिला के साथ 6 माह तक दुष्कर्म 

अरुण पांचाल 

गाजियाबाद/लोनी। देश की राजधानी दिल्ली से सटे लोनी इलाकें से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मकान मालिक ने जबरन घर में घुसकर 30 साल की महिला के साथ 6 माह तक दुष्कर्म किया। इसके अलावा आरोपी ने उसके मासूम बच्चों और पति को जान से मार देने की धमकी देते हुए महिला को बुरी तरह डरा दिया कि अगर ये बात किसी को भी बताई तो उसका अंजाम घातक होगा।

पीड़ित महिला के अनुसार वह थाना लोनी कोतवाली क्षेत्र की खन्ना नगर कॉलोनी में किराए पर पिछले 6 माह से रह रही है। मकान में निचे वे रहते है, ऊपर की मंजिल पर मकान मालिक रहता है। पीड़िता का पति ऑटो चालक है। आरोप है कि उनका पति ऑटो चलाने दिल्ली गया हुआ था। घटना वाले दिन महिला घर पर ही थी। तभी आरोपी मकान मालिक महिला के घर में घुस आया और महिला के साथ जबरन रेप किया। महिला ने बताया कि आरोपी ने उसके मासूम।बच्चों व पति को जान से मारने की भी धमकी दी और मौके से फरार हो गया।

आरोप है कि बागपत के साकरोदा गांव का रहने वाला आरोपी लगातार 6 माह तक महिला का रेप करता रहा। घटना से तंग आकर महिला ने इसका खुलकर विरोध किया और मकान मालिक के विरुद्ध कार्रवाई कराने के लिये लोनी कोतवाली पहुँच गई। महिला का कहना है कि अब मकान मालिक उस मकान में ताला लगा मौके से फरार हो गया। अब उसे मजबूरन अपने मायके में रहना पड़ रहा है। उधर, मामले में पुलिस महिला का बयान दर्ज कर जांच में जुट गई है।

इश्क: पति ने गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट

इश्क: पति ने गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट

अरविंद सैनी   

हरिद्वार। अपराधों के लिए हमेशा ही चर्चाओं में रहने वाला हरिद्वार जिला एक बार फिर से चर्चा में आया है। जिले के लक्‍सर में एक पति के सिर पर दूसरी महिला का इश्क इस कदर चढ़ गया कि उसने अपनी गर्भवती पत्‍नी को मौत के घाट उतार दिया। इसी विवाद के चलते युवक ने गला घोट कर गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतका छह माह की गर्भवती थी। युवक का किसी अन्य महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते पति पत्नी के बीच विवाद हो रहा था।जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रायघटी गांव निवासी रविंद्र की शादी ढाई वर्ष पूर्व वर्ष 2020 में खानपुर थाना क्षेत्र के कलसिया गांव निवासी काजल के साथ हुई थी। शादी के बाद एक बेटे को जन्म दिया। बताया गया कि काजल के पति रविंद्र का एक अन्य महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका काजल द्वारा विरोध किया जा रहा था।

इसी बात को लेकर आए दिन पति पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। शुक्रवार की रात भी पति पत्नी के बीच इसे लेकर जमकर विवाद हुआ। इस दौरान रविंद्र ने पत्नी काजल का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी।परिजनों का कहना है कि काजल की बैड से गिरकर तबीयत बिगड़ गई है। जिस पर परिजन उसे चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मृतका के गले पर गहरे निशान की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतका के गले पर गहरे निशान मिले हैं। जिससे प्रथम दृष्टया लगता है कि गला घोट कर उसकी हत्या की गई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

शिक्षक ने छात्रा के कपड़े उतरवाए, आत्महत्या की

शिक्षक ने छात्रा के कपड़े उतरवाए, आत्महत्या की

अविनाश श्रीवास्तव   

पटना। नकल करने के शक में जब परीक्षा कक्ष में कपड़े उतरवाकर छात्रा की चेकिंग की तो आहत हुई छात्रा ने घर पहुंचकर खुद को कमरे में बंद कर लिया और मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। गंभीर रूप से जली छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज उसकी मौत हो गई है। घटना से नाराज परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने शिक्षा विभाग के दफ्तर के सामने प्रदर्शन करते हुए आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। छा़त्रा की मौत के बाद मचे बवाल के चलते भारी फोर्स लगा दी गई है।


जमशेदपुर के साकची स्थित शारदामणि गर्ल्स स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के स्कूल की शिक्षिका ने नकल करने के शक में बीते दिन उसके कपड़े उतरवा लिए थे। हालांकि तलाशी लिये जाने पर छात्रा के पास ऐसी कोई भी सामग्री नहीं मिली जिसके माध्यम से नकल की जा सके। सबके सामने कपड़े उतरवाकर तलाशी लेने से आहत हुई छात्रा छुट्टी के बाद घर पहुंची और खुद को एक कमरे के भीतर बंद करके अपने शरीर के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़का और आग लगा ली। जब कमरे के भीतर से धुआं निकलता हुआ परिजनों ने देखा तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर छात्रा को बाहर निकाला। लेकिन उस समय तक छात्रा तकरीबन 80 फ़ीसदी झुलस चुकी थी। तुरंत छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज उसकी मौत हो गई है।


छात्रा की मौत के बाद इकट्ठा हुए सैकड़ों लोगों ने स्कूल से लेकर डीईओ दफ्तर तक बवाल काटना शुरू कर दिया। छात्रा की मौत के बाद लोगों में आए उबाल के चलते अस्पताल से लेकर फिलहाल डीईओ कार्यालय तक की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और स्कूल बंद कर दिया गया है। शिक्षिका कि फिलहाल बर्खास्तगी का आदेश दे दिया गया है।

शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2022

राम रहीम को एक बार फिर पैरोल की मंजूरी

राम रहीम को एक बार फिर पैरोल की मंजूरी 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। साध्वी यौन शोषण के मामलें में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम को एक बार फिर से पैरोल की मंजूरी मिली है। इस बार राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली है। पैरोल के दौरान राम रहीम को सिरसा आश्रम में जाने की मनाही रहेगी, जबकि अन्य डेरों पर राम रहीम रह सकते है। माना जा रहा है कि इस बार राम रहीम यूपी के बागपत के अलावा अन्य डेरे में भी रुक सकते हैं। अभी जेल प्रशासन ने यह नहीं साफ किया है कि राम रहीम पैरोल पर बाहर कब आएंगे, मगर 40 दिन की पैरेाल की तो पुष्टि की गई है। डेरे में चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए राम रहीम के पैरोल पर आने की चर्चा कई दिनों से बनी हुई थी।

सुनारियां जेल में सजा काट रहे राम रहीम को पैरोल एक बार फिर से पैरोल मिलेगी। इससे पहले भी राम रहीम को फरवरी माह में 21 दिन की फरलो मिली थी और उसके बाद 30 दिन की फरलो मिल चुकी है। राम रहीम ने तीन दिन पहले ही अपने वकीलों से जेल में मुलाकात की थी और उसके बाद पैरोल की अर्जी दी गई है।

भ्रष्टाचार: नोडल अधिकारी प्रशांत को पद से हटाया 

भ्रष्टाचार: नोडल अधिकारी प्रशांत को पद से हटाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। जिला चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कडी कार्यवाही करते हुए पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डा. प्रशांत को उनके पद से हटा दिया है। सीएमओ के एक्शन से जिला चिकित्सालय में हडकंप मच गया। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत कार्य में शिथिलता बरतने वाले पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी को उनके कार्य से हटाया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि पीसीपीएनडीटी कार्यालय में डॉ. अनुभव सिंघल, एमडी कार्डियोलॉजिस्ट के कार्य में विलंब करने पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत उनके द्वारा उपरोक्त के सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए डॉ. अनुभव सिघल के कार्य को तत्काल कराया गया तथा कार्य में शिथिलता बरतने वाले डॉ. प्रशांत कुमार पीसीपीएनडीटी, नोडल अधिकारी पर कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें कार्य से हटाकर उनके स्थान पर डॉ. विपिन कुमार उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पीसीपीएनडीटी का प्रभार दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एम एस फौजदार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में भविष्य में भी यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी ने कार्य में शिथिलता बरती, तो उसके विरुद्ध भी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

घर में घुसने करने की कोशिश, फायरिंग में 1 की मौंत

घर में घुसने करने की कोशिश, फायरिंग में 1 की मौंत

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। गाजियाबाद में अब लोगों ने खुद हथियार उठाना शुरू कर दिया है। दरअसल, गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में सुबह करीब 4:30 बजे बदमाशों ने एक घर में घुसने करने की कोशिश की। मकान मालिक ने आहट सुनकर बदमाशों पर फायरिंग कर दी, जिसमें बदमाश की मौंत हो गई। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके के जावली रोड में योगेंद्र मावी रहते हैं जो पेशे से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं सुबह करीब 4:30 बजे के आसपास इनके परिजनों का कहना है कि आधा दर्जन बदमाश बांस के जरिए घर में घुस गए। आहट होने पर योगेंद्र जग गया और उसने से अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर बाकी बदमाश भाग गए। लेकिन एक बदमाश को गोली लग गई, जिस की मौके पर ही मौत हो गई।

उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाश के शव को कब्जे में ले लिया है और उसके पहचान की कोशिश की जा रही है। आपको बता दें कि गाजियाबाद में लगातार लूट डकैती हत्या जैसी वारदात से बढ़ रही है, जिसके बाद अब लोगों ने खुद ही हथियार उठा लिया है।

मां के साथ सोते हुए मासूम को उठाकर दुष्कर्म किया 

मां के साथ सोते हुए मासूम को उठाकर दुष्कर्म किया 

तारीक खान 

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शर्मनाक मामला सामने आया है जिसे सुन इंसानियत भी शर्मसार हो जायेगी। मामला इंदौर के सिरपुर इलाके की है जहाँ रात को माँ के बगल में सो रही मासूम बच्ची को उसके पिता का दोस्त उठाकर ले गया और दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी अधमरी हालत में बच्ची को छोड़कर भाग गया। बच्ची को न देख माता-पिता ने तत्काल पुलिस को शिकायत की और कुछ ही देर बाद सड़क पर बच्ची मिल गई। वही पांच घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को भी पकड़ लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना इंदौर के सिरपुर इलाके की है। जहाँ रात करीब दो बजे मासूम को ट्रक ड्राइवर दिनेश डाबर (उम्र 38 वर्ष) अपने साथ उठाकर ले गया। ट्रक से ही उसे पांच-छह किलोमीटर दूर ले गया। फिर दुष्कर्म के बाद उसे अधमरी हालत में सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस ने पांच घंटे के अंदर दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर धारा 363, 366, 376 क, ख और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। लड़की का पिता एक निर्माणाधीन मकान में चौकीदार का काम करता है। रात करीब दो बजे उसकी पत्नी की नींद खुली तो देखा कि बच्ची नहीं है। वह शोर मचाने लगी। दोनों ने आसपास उसे खोजा। नहीं मिली तो चंदन नगर पुलिस थाने में शिकायत की। पुलिस ने तफ्तीश जारी रखी तो बच्ची रेतमंडी के पास मिली। वीडियो फुटेज में 15 मिनट के भीतर एक ट्रक आते-जाते दिखा। उसके नंबर से ट्रक मालिक को बुलाया गया। मालिक ने ड्राइवर को फूटी कोठी चौराहे पर बुलाया और वहां पुलिस ने दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। दिनेश डाबर इंदौर में पीड़ित के घर के पास ही ट्रक पार्क करता था। उसका पीड़ित के घर आना-जाना भी था। उसने ही बच्ची को उठाया और ट्रक में उसे अपने साथ ले गया। मालिक के बुलाने पर भी वह बेखौफ था। उसे लग रहा था कि पकड़ा नहीं जाएगा। बच्ची भी मर गई होगी। तभी वह फूटी कोठी पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

मुंबई एयरपोर्ट पर 16 किलो सोना बरामद किया

मुंबई एयरपोर्ट पर 16 किलो सोना बरामद किया

कविता गर्ग

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां मुंबई एयरपोर्ट से कस्टम डिपार्टमेंट ने 16 किलो सोना बरामद किया है। वहीं इस बरामद सोने की कीमत करीब 8.40 करोड़ रुपए आंकी गई है।

खबर पर विवरण आना बाकी है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये सोना एक भारतीय नागरिक के पास से मिला है, जो इथियोपिया से मुंबई पहुंचा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि, बीते गुरूवार को ही, कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट से 15 किलो सोना और 22 लाख रुपए की वैल्यू की विदेशी मुद्रा को जब्त की थी। इस 15 किलो सोना और 22 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा की कुल वैल्यू 8 करोड़ रुपए बताई गयी थी। वहीं इस मामले में अबतक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

8 बांग्लादेशियों को कोर्ट ने सजा सुनाई, घुसपैठ

8 बांग्लादेशियों को कोर्ट ने सजा सुनाई, घुसपैठ

कविता गर्ग

मुंबई। भारत में अवैध रूप से रहने वाले घुसपैठियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत के लगभग हर राज्य में आए दिन फर्जी रूप से भारत का नागरिक बनकर रहने वाले घुसपैठियों को पुलिस अपनी कार्रवाई में पकड़ती रहती है। अब ताजा मामला देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से आया है।

जहां फर्जी रूप से पिछले 4 सालों से मुंबई में रहने वाले 8 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने पकड़ा था। अब मुंबई की एक कोर्ट ने इन बांग्लादेशियों को सजा सुनाई है। खबर के मुताबिक पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक साल 2018 से मुंबई में डेरा जमाए हुए थे। एंटी टेर्रररिज्म स्कवेड ऑफ महाराष्ट्र पुलिस ने कोर्ट में बताया कि आठ बांग्लादेशी साल 2018 से मुंबई के सबरबन कांदिवली में रह रहे थे।

टीम ने कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ा था। एंटी टेर्रररिज्म स्कवेड ऑफ महाराष्ट्र पुलिस ने कोर्ट को यह भी बताया कि इनमें से कई नागरिकों का वीजा था लेकिन वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी यह लोग मुंबई में रह रहे थे। वहीं इनमें से कुछ बांग्लादेशियों पर फर्जी रूप से दस्तावेज बनाने के तहत भी पुलिस ने केस दर्ज किया है।

एंटी टेर्रररिज्म स्कवेड ऑफ महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए बांग्लादेशियों को एडिशनल सेशन जज कोर्ट ने फर्जी रूप से भारत में रहने का दोषी पाया। कोर्ट ने आरोपियों को 4 साल कारावास की कड़ी सजा सुनाई है।

आरोपियों के नाम करीम शेख, अपन शेख, सोहेल शेख, मासूम शेख, सुजन शेख, शरिफुल शेख, तुहैल रहमान शेख और रिदोई राजो शेख हैं। एंटी टेर्रररिज्म स्कवेड ऑफ महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई में अपने अभियान को और तेज कर दिया है। मालूम हो कि मुंबई और पश्चिम बंगाल समुद्री सीमा से लगे हुए हैं।

ऐसे में यहां आए दिन फर्जी रूप से भारत में रहने वाले कई बांग्लादेशियों को पुलिस अपनी कार्रवाई में पकड़ती रहती है। इससे पहले भी कई बांग्लादेश नागरिक अलग अलग कार्रवाई में पकड़े गए हैं।

गुरुवार, 13 अक्तूबर 2022

'आप' प्रमुख इटालिया को पुलिस ने हिरासत में लिया

'आप' प्रमुख इटालिया को पुलिस ने हिरासत में लिया

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/गांधीनगर। गुजरात आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने एनसीडब्ल्यू कार्यालय से हिरासत में लिया। बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अपने कार्यालय के बाहर हो रहे AAP कार्यकर्ता के प्रदर्शन के बारे में ट्वीट किया। प्रदर्शन NCW ने AAP गुजरात चीफ गोपाल इटालिया को एक वीडियो के संबंध में तलब किए जाने पर किया गया। वीडियो में उन्हें कथित तौर पर PM के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते देखा गया।

रेखा शर्मा (NCWअध्यक्ष) ने कहा कि इन्होंने (गोपाल इटालिया) कोई भी नोटिस मिलने की बात से इंकार कर दिया, जबकि इनका उत्तर पहले से तैयार है पर अभी तक इन्होंने जवाब नहीं दिया है। मैनें पुलिस को बोला है कि इनके खिलाफ कदम उठाए जाएं क्योंकि ये कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश कर रहे थे।

मंगलवार, 11 अक्तूबर 2022

फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी, गिरोह का भंडाफोड़ किया 

फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी, गिरोह का भंडाफोड़ किया 

पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश, पांच लड़कियां भी शामिल

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। फर्जी मेट्रीमोनियल वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का साइबर थाने की पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में छत्तीसगढ़ के जाजगीर जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र स्थित कटौंद गांव निवासी गिरोह के सरगना रितिक कुमार कुरई, नगरदा बिलाईगढ़ बलौदाबाद बाजार के देवेंद्र कुमार चेलक और देवरबोड, बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ के यानेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ प्रयागराज शहर में रहने वाली पांच लड़कियों को भी पकड़ा गया है। सभी राजापुर मोहल्ले में काल सेंटर चलाते थे, जहां से कंप्यूटर, रजिस्टर, फर्जी आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, मोबाइल, चेकबुक, पासबुक सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।

मंगलवार दोपहर रेंज कार्यालय में आइजी डा. राकेश सिंह ने अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि दो माह पहले रितिक ने कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर मोहल्ले में किराए का मकान लिया। वहीं पर अपने साथियों के साथ रहता था और काल सेंटर चलाता था। शादी के इच्छुक युवकों को जाल में फंसाने के लिए रायल मेरी, पार्टनर प्रोफाइल और पवित्र रिश्ता नाम से फर्जी मेट्रीमोनियल वेबसाइट बनाकर शादी करवाने के नाम पर ठगी करते थे। कुछ दिन पहले इंस्पेक्टर साइबर थाना राजीव तिवारी को इसका पता चला तो दारोगा राघवेंद्र पांडेय, अनुज तिवारी, अमृता सिंह, सिपाही सत्येश, अतुल, प्रीति, मीरा और प्रियांशी की टीम को लगाया गया। छानबीन में अंतरराज्यीय काल सेंटर का पता चला तो कार्रवाई की गई। 

अभियुक्तों ने बताया कि वे मेट्रीमोनियल वेबसाइटों से ऐसे युवकों के मोबाइल नंबर और प्रोफाइल प्राप्त करते थे, जो शादी करना चाहते थे। फिर उन नंबरों पर अपने काल सेंटर की लड़कियों से काल करवाते और जल्द शादी करवाने का प्रलोभन देकर फर्जी मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाते थे। इसके लिए पांच से 10 हजार रुपये तक लेते थे।इसके बाद युवकों के मैच की लड़की की फर्जी प्रोफाइल तैयार कर काल सेंटर की लड़कियों से बात करवाते थे। ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए साफ्टवेयर से कूटरचित आधार व पैन कार्ड तैयार कर उन्हें भेजते थे। जब शादी के नाम पर पर्याप्त धन वसूल लेते थे तब हायर की हुई लड़कियों के माध्यम से शादी करने के लिए मना कर देते थे। युवकों के द्वारा दबाव बनाने पर गाली-गलौज करते हुए नंबर ब्लाक कर देते थे। 

काल सेंटर में काम करने वाली प्रत्येक लड़की को पांच हजार रुपये प्रति माह वेतन के साथ ही ठगी के पैसे से कमीशन भी देते थे। लड़कियों के उपनाम का समूह बनाकर बांटा गया था, ताकि उन्हें युवकों से बातचीत कर फंसाने में कोई परेशानी न हो। पूछताछ में पता चला कि गिरोह का सरगना स्नातक तक पढ़ाई कर चुका है। इंस्पेक्टर राजीव तिवारी ने बताया कि रितिक कुमार आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह दो से तीन महीने तक एक शहर में काल सेंटर चलाता था और इस दौरान सौ से अधिक युवकों को जाल में फंसाकर ठगता था। इसके बाद वह शहर बदल देता था। दो साल पहले भी प्रयागराज में काल सेंटर खोला था। इससे पहले मेरठ, बिलासपुर, गोरखपुर सहित कई शहर में सेंटर संचालित कर चुका है।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...