बुधवार, 19 अक्तूबर 2022

चेकिंग के दौरान 2 अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार 

चेकिंग के दौरान 2 अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना बुढाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अंतरराज्यीय वाहन चोरो को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी की 5 मोटरसाइकिले और 3 स्कूटी बरामद हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर/लुटेरे की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना एवं प्र0नि0 रवेन्द्र सिंह यादव थाना बुढाना के कुशल नेतृत्व में मंगलवार की रात को थाना बुढाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान 2 शातिर अंतरराज्यीय वाहन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशादेही पर चोरी की 04 मोटर साइकिल व 03 स्कूटी ग्राम जौला जंगल में बन्द पडे मुर्गी फार्म से बरामद की गई।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो की पहचान गुलशेर पुत्र जहीर तेली निवासी मोहल्ला पछाला चंचल स्कूल के पास कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर, जुल्फिकार पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी /4219 गली नम्बर 18/3 मोहल्ला शान्ति नगर थाना कृष्णा नगर शाहदरा, दिल्ली रूप में हुई।पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वह दोनों एक साथ मिलकर दिल्ली, हरियाणा व आस-पास के इलाकों से मोटरसाईकिल व स्कूटी चोरी करके, उनपर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचते हैं, जिससे हमें अच्छी कमाई हो जाती है। चोरी की गई मोटरसाईकिल व स्कूटी को हमारे द्वारा ग्राम जौला जंगल में बन्द पडे मुर्गी फार्म में छिपा दिया जाता था। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...