शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2022

भ्रष्टाचार: नोडल अधिकारी प्रशांत को पद से हटाया 

भ्रष्टाचार: नोडल अधिकारी प्रशांत को पद से हटाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। जिला चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कडी कार्यवाही करते हुए पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डा. प्रशांत को उनके पद से हटा दिया है। सीएमओ के एक्शन से जिला चिकित्सालय में हडकंप मच गया। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत कार्य में शिथिलता बरतने वाले पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी को उनके कार्य से हटाया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि पीसीपीएनडीटी कार्यालय में डॉ. अनुभव सिंघल, एमडी कार्डियोलॉजिस्ट के कार्य में विलंब करने पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत उनके द्वारा उपरोक्त के सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए डॉ. अनुभव सिघल के कार्य को तत्काल कराया गया तथा कार्य में शिथिलता बरतने वाले डॉ. प्रशांत कुमार पीसीपीएनडीटी, नोडल अधिकारी पर कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें कार्य से हटाकर उनके स्थान पर डॉ. विपिन कुमार उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पीसीपीएनडीटी का प्रभार दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एम एस फौजदार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में भविष्य में भी यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी ने कार्य में शिथिलता बरती, तो उसके विरुद्ध भी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...