मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

स्वास्थ्य विभाग ने वैक्‍सीनेशन के दिन तय किएं

अश्वनी उपाध्याय     

गाजियाबाद। 45 से अधिक उम्र वालों को वैक्‍सीनेशन के लिए जिलें में जिला स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग श्रेणियों के लिए अलग-अलग दिन तय कर दिए हैं। विभिन्न पेशों से जुड़े लोग निर्धारित डेट में घर के करीब वैक्‍सीनेशन सेंटर पहुंचकर कोरोना वैक्‍सीन लगवा सकते हैं। 

श्रेणीवार वैक्‍सीनेशन का यह अभियान 8 अप्रैल से शुरू होकर 23 अप्रैल तक चलेगा। इसमें व्‍यापारी, बैंक, बीमा के कर्मचारी, स्‍कूल और कॉलेज के शिक्षक, ड्राइवर, फेरी वाले, निर्माण कार्य में जुटे कर्मचारी,अन्‍य सरकारी, न्‍याय पालिका और वकील,निजी कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग डेट तक की गई है।

 इसके अलावा कोविन एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा कर आप अपनी सुविधा के अनुसार, समय तय कर भी टीका लगवा सकते हैं। निजी अस्पतालों में चल रहे टीकाकरण अभियान के लिए पेशे की पाबंदी नहीं है।संयुक्त जिला अस्पताल, ईएसआई अस्पताल साहिबाबाद, जिला महिला अस्पताल प्रमुख अस्‍पताल शामिल हैं।

इसके अलावा प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र घूकना, खेड़ा, रामनगर, सिद्दीक नगर, वसुंधरा, शॉलीमार गॉर्डन, बुलंदशहर रोड औद्योगिक एरिया, शास्‍त्रीनगर, विजयनगर, मिर्जापुर, सरस्वती कॉलोनी मकनपुर, राजबाग, महाराजपुर एक, महाराजपुर द्वितीय भोजपुर, खोड़ा गांव, विजय नगर एक, इंदिरापुरम, लोनी के पीएचसी और सीएचसी सेंटर के साथ ही मोदीनगर सीएचसी, मुरादनगर सीएचसी और डासना सीएचसी सेंटर पर कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है।

देवी लाल की प्रतिमाओं को नहलाया, श्रद्धांजलि

राणा ओबराय          
चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल ने पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए विभिन्न पदों पर नई नियुक्तियां करते हुए सूची जारी की है। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला से सलाह-मश्विरा कर सूबे सिंह लोहान और अशोक वर्मा को सदस्य राज्य कार्यकारिणी बनाया गया है। 

इनके अलावा चतर सिंह कश्यप को बीसी सैल का राज्य संयोजक और बलराज नगूरा को उचाना का हलका अध्यक्ष बनाया गया है। मंगलवार को चौधरी देवी लाल की 20वीं पुण्यतिथि पर पूरे देश में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर अपने प्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। हरियाणा के सभी जिलों में चौधरी देवी लाल की प्रतिमाओं को दूध से नहलाकर बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। 

राजधानी दिल्ली में राजघाट पर ताऊ देवी लाल की समाधि ‘सघर्ष स्थल’ पर इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला व देश के विभिन्न भागों से हजारों लोगों ने शामिल होकर किसानों के मसीहा चौधरी देवी लाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पंचकूला में ताऊ देवी लाल स्टेडियम में इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने चौधरी देवी लाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। उन्होंने ताऊ देवीलाल को किसान, कमेरे तथा गरीबों का हितैषी बताया और कहा कि आज मंगलवार को किसान और कमेरा वर्ग सब से ज्यादा दुखी है। ऐसे में लोगों को चौधरी देवी लाल की आम आदमी को लाभ देने वाली नीतियों की याद आती है। 

इनेलो नेता ने कहा कि अलग हरियाणा राज्य को बनवाने में सबसे बड़ा योगदान चौधरी देवी लाल का रहा है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के जन्म-दिन और पुण्य-तिथि पर सरकार को कार्यक्रम कर उनको याद करना चहिए जिससे आने वाली पीढ़ी भी अपने महापुरुषों को याद रख सके और युवा उनके दिखाए रास्ते पर चल कर लोगों की भलाई के कार्य कर सकें।

इस अवसर पर इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी, प्रकाश भारती, श्याम सिंह राणा, सतिंद्र सिंह टोनी, सीमा चौधरी व नच्छत्र सिंह मल्हान सहित हजारों ताऊ के अनुयायी भी उपस्थित थे। राज्य के विभिन्न जिलों में इंडियन नेशनल लोकदल की जिला व हलका ईकाई द्वारा भी जगह-जगह ताऊ के श्रद्धाजंलि समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया।

सभी विभागों में लागू होगीं 'ऑनलाइन तबादला नीति'

राणा ओबराय          
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के सभी विभागों में कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन तबादला नीति को लागू करने के आदेश दिए हैं। मनोहर ने कहा कि यदि कोई कर्मचारी दूसरे जिले में जाना चाहता है तो उसका ऑप्शन उसके पास होना चाहिए। हरियाणा में अब हर विभाग में 300 से ऊपर पदों के काडर के लिए ऑनलाइन तबादले होंगे। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी विभागों में ऑनलाइन तबादला नीति लागू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार को यहां अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की इस सम्बंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों में 30 अप्रैल तक ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने के लिए हर प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई कर्मचारी जिला काडर में भर्ती हुआ है और वह दूसरे जिले में जाना चाहता है तो उसका ऑप्शन भी कर्मचारियों को मिलना चाहिए।

लाड़ली योजना स्कीम में लोगों को नहीं मिलीं पेंशन

राणा ओबराय          
रोहतक। समाज कल्याण विभाग से लाड़ली योजना के तहत पेंशन पाने वाले सैकड़ों लोगों के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है। पिछले तीन माह से पेंशन नहीं मिली। लाडली योजना में पेंशन फंसने के बाद बुजुर्गों ने बुढ़ापा पेंशन पाने के लिए आनलाइन आवेदन कर दिए। अब नए आवेदनों को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही।

परेशान आवेदकों ने नगर निगम के पार्षदों को समस्या बताई। इसके बाद पार्षदों ने पूरे मामले में मुख्यमंत्री मनोहरलाल से शिकायत की है। नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर राजू सहगल के अलावा पार्षद राधेश्याम ढल, मुक्ता नागपाल, पूनम किलोई, डिपल जैन, सुरेश किराड़, गीता आदि ने मुख्यमंत्री से आनलाइन शिकायत की है।

इसमें दावा किया गया है कि जिनके सिर्फ बेटियां होती हैं। उन्हें 45 से 60 साल की उम्र तक लाडली योजना में पेंशन मिलती है। पार्षद राधेश्याम ने दावा किया है, कि लाडली पेंशन कटवाकर बुढ़ापा पेंशन के लिए नए फार्म भरे गए। इनका दावा है, कि हरियाणा में करीब डेढ़ लाख तक लाडली पेंशन हैं। इसमें 60 साल की उम्र के करीब 18 हजार से 20 हजार आवेदक हैं। जिले में करीब 1100-1200 इस श्रेणी के आवेदक हैं। 

पार्षद राधेश्याम ने दावा किया है कि 55 से 59 साल के कई लोगों को भी लाडली पेंशन न मिलने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। अधिकारी सही जवाब नहीं दे रहे। इन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में लोग चक्कर काट रहे हैं। इन्होंने बताया कि जिन्हें लाडली पेंशन मिल रही है। उन्हें बुढ़ापा पेंशन के आवेदन करने के लिए कहा जाए और पेंशन बना दी जाएं। क्योंकि विभाग के पास सभी दस्तावेज होते हैं। 

ऑनलाइन आवेदन के दौरान भी लोगों ने दस्तावेज जमा करा दिए। अब लाडली से बुढ़ापा पेंशन में बदलाव को लेकर सही जानकारी नहीं दी जा रहीं। इस वजह से परेशान लोग पार्षदों, बैंक, नगर निगम और समाज कल्याण कार्यालय में चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं। पेंशन काटने से पूर्व कोई जानकारी नहीं दी जाती। लाडली योजना को लेकर अधिकारियों के पास लोग जाते हैं तो कहते हैं कि पहले यह पेंशन कटवाएं, इसके बाद ही बुढ़ापा पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोगों को सही जानकारी न होने से बड़ी परेशानियां सामने आ रही हैं। 

लोग बोले, बगैर पेंशन के उधार में मनी होली। गांधी नगर निवासी 68 वर्षीय मदनलाल कहते हैं कि अचानक लाडली योजना के तहत पेंशन बंद कर दी गई। हमने बुढ़ापा पेंशन के लिए आवेदन किया। अब कोई जानकारी नहीं दी जा रही। वहीं, कैलाश रानी कहती हैं कि जनवरी, फरवरी में पेंशन नहीं मिली। होली भी उधार में मनी। बुढ़ापा पेंशन मिलेगी कि नहीं, यह पता नहीं। वहीँ समाज कल्याण विभाग के जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा ने बताया कि लाडली और बुढ़ापा पेंशन योजनाएं अलग-अलग हैं।

लाडली योजना के तहत 45 से 60 साल तक वालों को पेंशन दी जाती है। इसमें शर्त यह होती है कि सिर्फ बेटियां ही हों। जिन्हें लाडली योजना में पेंशन नहीं मिल रही वह अब बुढ़ापा पेंशन पाने के लिए आनलाइन आवेदन करें। पार्षदों की हमारे संज्ञान में कोई शिकायत नहीं है। इस पर वार्ड-14 के भाजपा पार्षद राधेश्याम ढल ने कहा कि अधिकारियों को पेंशन बंद करने से एक-दो माह पहले नोटिस देना चाहिए। जिससे लाडली के बजाय लोग बुढ़ापा पेंशन में आवेदन समय रहते हुए किए जा सकें। अधिकारियों की मनमानी के चलते रोहतक जिले के 1100-1200 लोगों को पेंशन नहीं मिल रही।

मेरठ: मंच पर नहीं दी गई जगह, लोगों में रोष व्याप्त

मेरठ। सैफी संघर्ष समिति 161 के सैफी सम्मेलन और स्थापना दिवस के मौके पर बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहम्मद कामिल अतिथि के रूप में बुलवाया। लेकिन, उनको मंच पर जगह नही दी गई। मंच पर जगह न दिए जाने पर बहुत लोगों में रोष व्याप्त दिखाई दिया और कामिल साहब जनता के बीच बैठे। 

जबकि, बहुजन मुक्ति पार्टी कि प्रदेश प्रभारी मोहम्मद कामिल ने स्टेज से मुस्लिम समाज को यदि स्कूल कॉलेज या शिक्षा के लिए कभी या हॉस्पिटल के लिए कोई जरूरत पड़ती है तो 20 25 लाख रुपए से बहुजन मुक्ति पार्टी पीछे नहीं हटेगी और समाज में उत्थान के लिए हमेशा तैयार हैं।

बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष से पूछने पर उन्होंने बताया, कि सैफी समाज के संस्थापक मोहम्मद कयूम सैफी और रईसुद्दीन राष्ट्रीय अध्यक्ष को सब जानकारी थी और उन्होंने ही कहा था कि पूरी तरीके से मान सम्मान दिया जाएगा। कयूम साहब ने ही फोन पर वार्तालाप की थी, कि आर डी गादरे ने बताया, कि हमें मंच की जरूरत नहीं बल्कि आम जनता के प्यार की जरूरत है और यह भी हमारा मान सम्मान है।

हम अपने समाज के लिए पूरी मुस्लिम को ही नहीं पिछड़ा वर्ग अनुसूचित वर्ग अनुसूचित जनजाति हो या दबा कुचला हो या अन्य कोई वर्ग हो हम मूलनिवासी बहुजन समाज के लिए तत्पर खड़े हैं और जमीनी लड़ाई लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे। आखिरी दम तक हमारी यदि सरकार बनती है तो आने वाले वक्त में बहुजन मुक्ति पार्टी दबे कुचले वर्ग के लिए और कमा कर खाने वाले वर्ग के लिए फ्लैट रेट पर बिजली का मुहैया कराएगी और घर घर कल कारखाने खोले जाएंगे और सरकारी नौकरियों में ही नहीं राजनीति में भी जितनी जिसकी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी दिलाई जाएगी।

हम लोग व्यवस्था परिवर्तन करके रहेंगे जो आज मनुवादी व्यवस्था देश पर काबिज है। उससे हमारी जंग बराबर चलेगी और ब्राह्मणवाद को खत्म करके भारतीय संविधान समानता का माहौल कायम करेगी। जिससे आम जनता को बिजली फ्री बराबर मिले और वह अपना व्यापार बढ़ाएं। सैफी सम्मेलन में समाजवादी पार्टी का कब्जा दिखाई दिया। सैफी समाज के हित की बात ना होकर समाजवादी पार्टी की राजनीतिक बातें ही सुनाई दी।

कवि सम्मेलन की अध्यक्षता अब्दुल खालिद ने की और संचालन हाजी मोहम्मद दिलशाद एवं हाजी अब्दुल जब्बार ने मिलकर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपा के जितेंद्र यादव एमएलसी रहे और अति विशिष्ट में महापौर सुनीता वर्मा, पूर्व विधायक योगेश वर्मा आदि रहे।

उबारपुर गांव में 'किसान पंचायत' करने पहुंचे टिकैत

अतुल त्यागी     
हापुड़। किसान नेता राकेश टिकैत आज जनपद के उबारपुर गांव में किसान महापंचायत करने पहुंचे। जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। राजस्थान राज्य के अलवर जिले में अपने काफिले पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा, कि हमला करने वाले सभी लड़के बीजेपी के लड़के थे। 

उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। 14 लोगों की गिरफ्तारी उस मामले में हुई है। उन्होंने कहा, कि हमने इस बारे में कहा था, कि सभी हमला करने वाले लड़के पढ़ने वाले लड़के हैं। इससे उनका भविष्य ही खराब होगा। हमने उन्हें छोड़ने की अपील की थी और हम उन हमलावरो से भी मिलेंगे। 

जिस विचारधारा के तहत उन्होंने यह हमला किया।उनसे भी बात की जाएगी। साथ ही कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कोरोना तो है ही नहीं, बंगाल में तो है नहीं कोरोना, और शायद वह दिल्ली में आ जाएगा थोड़े दिनों में। 

जैसे ही नेता यहां पर आएंगे, तब कोरोना दिल्ली में आ जाएगा। और उन्होंने आगे कहा, कि इनसे जनता बच कर रहे।आधा देश पहले बिक गया और बाकी का आधा देश अब बिक जाएगा। किसान आंदोलन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, कि सरकार गलतफहमी में ना रहे। यह शाहीन बाग का संघर्ष नहीं है, कि करोना के बहाने इस आंदोलन को उठवा देंगे न हीं तो ये आंदोलन उठेगा और सरकार अपनी औकात में रहे ना तो आंदोलन खत्म होगा और ना ही यह उठेगा। 

टिकैत ने आगे कहा, कि सरकार चाहे कोरोना का बहाना ले या लॉकडाउन लगा दे या देश में कर्फ्यू लगा दे या फिर कर्फ्यू और लॉकडाउन दोनों एक साथ लगा दे, धरना खत्म नहीं होगा। चाहे, करोना का बाप भी आ जाएं, तब भी धरना खत्म नहीं होगा।

आंध्र प्रदेश के लिए टीम का किया जाएंगा चयन

पंकज कपूर        
हल्द्वानी। मिस्टर कुमाऊंं, मिस्टर उत्तराखण्ड बॉडी बिल्डिंग 10 अप्रैल को हल्द्वानी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 वां मिस्टर उत्तराखंड, मिस्टर कुमाऊं , मिस्टर हल्द्वानी तथा मेन फिजिक उत्तराखण्ड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन दिनांक 10 अप्रैल 2021 दिन शनिवार को सायं 5 बजे शिवालिक इण्टरनेशनल स्कूल आर.टी.ओ. रोड, हल्द्वानी में सम्पन्न कराया जायेगा। 

जिसमें ओपन सीनियर नेशनल मिस्टर इण्डिया 2021 जो, कि विशाखापट्टन आंध्र प्रदेश के लिए उत्तराखण्ड टीम का चयन किया जायेगा। कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए सभी खिलाड़ी मास्क , सेनेटाईजर तथा सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करेंगे।मिनिस्ट्री यूथ अफेयर्स ऑफ स्पोर्ट्स ( भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ) एकमात्र संस्था उत्तराखण्ड बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन के अन्तर्गत सभी सलैक्शन ट्रायल सम्पन्न कराये जायेंगे। जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस , उत्तराखण्ड फारेस्ट , कुमाऊं रेजीमेंट , गढ़वाल रेजीमेंट के विभागों के अलावा समस्त खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। 

कोरोना की लहर ने लॉकडाउन के हालात पैदा किएं

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। कोरोना की नई लहर ने एक बार फिर लॉकडाउन के हालात पैदा कर दिये हैं। सरकारें भी चाहती हैं कि लॉकडाउन की परिस्थिति नही आने पाये।लेकिन, मौजूदा परिस्थितियों में लिये जा रहे फैसलों ने जनता को सकते में डाल दिया है। 

हालिया फैसले में पांच राज्यों में शिक्षण संस्थान बंद कर दिये गये हैं। महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली सहित कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना की नई लहर के मद्देनजर स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है। वहीं दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु ने अनिश्चित काल के लिए स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है।जबकि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और पंजाब के अलावा अन्य राज्यों ने कुछ समय के लिए कक्षाओं को निलंबित कर दिया है। 

इस दौरान स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से कक्षाओं को चलाने के लिए निर्देशित किया गया है। आपको बता दें कि आमतौर पर फरवरी-मार्च में होने वाली कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं इस साल मई-जून में आयोजित की जानी हैं। फिलहाल स्कूलों के जल्द खुलने के आसार नहीं दिख रहे हैं।

एससी के नए न्यायाधीश के नाम पर राष्ट्रपति की मुहर

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। जस्टिस नूतलपति वेंकट रमण भारत के अगले चीफ जस्टिस होंगे। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, जस्टिस रमण 24 अप्रैल को भारत के 48वें चीफ जस्टिस के तौर पर प्रभार संभालेंगे और मौजूदा सीजेआई एसए बोबडे की जगह लेंगे। चीफ जस्टिस बोबडे 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इनके नाम पर मंजूरी दे दी है। मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर न्यायमूर्ति एनवी रमण के नाम की सिफारिश की थी। न्यायमूर्ति नूतलपति वेंकट रमण को 17 फरवरी 2014 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। हालांकि उनके कार्यकाल में दो साल से भी कम का वक्त बचा है क्योंकि वह 26 अगस्त 2022 को रिटायर होने वाले हैं।

जस्टिस रमण सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जजों की फेहरिस्त में आते हैं और सीजेआई एसए बोबडे  के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। पिछले कुछ सालों में इनका सबसे चर्चित फैसला जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट की बहाली का था।

तृणमूल कांग्रेस का सत्ता से बेदखल होना तय: पीएम

कूच बिहार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के पक्ष में लहर चल रही है और तृणमूल कांग्रेस का सत्ता से बेदखल होना तय है।प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा की ओर से आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस लहर ने तृणमूल कांग्रेस के गुंडों के भय को किनारे लगा दिया है। इस राज्य में दो चरणों के हुए मतदान से तय हो गया है कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी सत्ता से बाहर जायेंगी। दोनों चरणों के मतदान से पता चलता है कि भाजपा को बड़ी जीत मिल रही है।उन्होंने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) के हाथ से मुस्लिम वोट बैंक निकल गया है। उन्होंने कहा कि बनर्जी सभी मुसलमानों को एकजुट होने तथा वोट बंटने नहीं देने की अपील करती हैं। इसका मतलब है कि उनको यकीन हो गया है कि मुस्लिम वोट बैंक की ताकत उनके हाथ सें निकल गयी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस घोषणा करती है कि ममता बनर्जी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। इससे कोई भी व्यक्ति आसानी से समझ सकता हैं कि तृणमूल का सूपड़ा साफ हो रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने ममता को दो बार मुख्यमंत्री बनाया और अब उसी आयोग से उन्हें दिक्कत हो रही है। जिस इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन ने वामपंथियों को उखाड़ फेंकने में मदद की थी। उसी ईवीएम से उन्हें समस्या हो रही है।

डीजीपी ने हल्द्वानी कोतवाली को दीं शुभकामनाएं

पंकज कपूर      
हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस के लिए अच्छी खबर है कि हल्द्वानी कोतवाली को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूर्व निर्मित मापदंडों के आधार पर वर्ष 2020 के लिए उत्तराखंड का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के रूप में चुना गया है। 

उत्तराखंड पुलिस महकमे के मुखिया डीजीपी अशोक कुमार ने हल्द्वानी कोतवाली की इस उपलब्धि पर एसएसपी नैनीताल सहित तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी कोतवाली को शुभकामनाएं देते हुए ₹20000 के इनाम की घोषणा की है गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय प्रतिवर्ष अलग-अलग कार्यों के आधार पर बेस्ट थाने चिन्हित करता है। वर्ष 2020 के लिए हल्द्वानी उत्तराखंड पुलिस का नंबर वन थाना बना है।

4 जजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

 पंकज कपूर        
हरिद्वार। चार सिविल जजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग व हरिद्वार के चार जज यहां एक अतिथि गृह आये हुए थे। इनमें सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 

जिनमें एक महिला जज भी शामिल है। इनमें से तीन को कोविड केयर सेंटर, जबकि महिला जज को निवास में ही होम आइसोलेटेड कर दिया गया है। सभी जजों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है। साथ ही अतिथि गृह को संक्रमण से बचाव हेतु फिलहाल बंद कर दिया गया है।

 ज्ञात रहे कि पूरे प्रदेश में इन दिनों कोरोना तेज रफ्तार से चल रहा है। जिस हेतु राज्य सरकार व तमाम जनपदों का प्रशासन अलर्ट मोड में है।

सुब्हानी ने जारी किया 'रमज़ान इस्लाम' का कैलेंडर

संदीप मिश्र    
बरेली। रमजान इस्लाम का 9वां महीना है। जो अगले सप्ताह 13 या 14 अप्रैल से शुरु हो रहा है। जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) ने दरगाह से हर साल जारी होने वाला कैलेंडर जारी कर दिया।

 कैलेंडर में रमज़ान की जंत्री (इफ्तार और सहरी का समय) के साथ मुसलमानों के साल भर में होने वाले त्योहार व देश भर में होने वाले उर्स की तारीख बताई गई है। इस मौके पर दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां ने दुनिया भर से कोरोना जैसी बीमारी के खात्मे की दुआ करते हुए कहा कि ये रमज़ान सभी के लिए सलामती लेकर आये। जो लोग पिछले रमज़ान में कोरोना की वजह से मुकम्मल तौर पर इबादत नहीं कर पाए। 

वो लोग इस साल खूब अपने रब को राज़ी करने के लिए रोज़ा रखें व नमाज़, तरावीह और कुरान की इबादत करें। ताकि हमसे हमारा अल्लाह राज़ी हो जाये। गौरतलब है कि पिछले साल रमज़ान कैलेंडर कोरोना महामारी के चलते मुरीदों तक नहीं पहुंच पाया था। सिर्फ सोशल मीडिया पर ही जारी किया गया था।

कुंभ में फटा गुब्बारा छात्रावास में गिरने से 3 घायल

पंकज कपूर    
हरिद्वार। कुंभ मेले में काफी ऊंचाई पर लगाए गए गुब्बारों में से एक गुब्बारा सोमवार की रात एक छात्रावास में आ गिरा। जिसके फटने से तीन छात्र घायल हो गए। इन तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जिसके कारण इन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है। इनमें दो छात्र कुमाऊं के और एक गढ़वाल का है।
कुंभ मेला क्षेत्र में पार्किंग, रोडवेज बस अड्डा, मेला कंट्रोल रूम मीडिया सेंटर आदि जगहों पर करीब 100 फुट ऊंचाई पर उड़ने वाले गैस के गुब्बारे लगाए गए हैं। रस्सी से बंधे इन गुब्बारों पर जगहों के नाम लिखे गए हैं।
ताकि भीड़ के दौरान दूर से ही श्रद्धालु जगह की पहचान कर सकें। ऋषिकुल स्थित रोडवेज बस अड्डे पर भी गैस का एक गुब्बारा लगाया गया था।

सोमवार की आधी रात गैस कम होने पर गुब्बारा बगल में स्थित ऋषिकुल विद्यापीठ के छात्रावास परिसर में आ गिरा। रात करीब एक बजे छात्रावास के तीन छात्र लघुशंका के लिए अपने कमरों से बाहर निकले तो गुब्बारा अचानक फट गया, जिससे तीनों छात्र ज़ख्मी हो गए। गुब्बारा फटने की आवाज सुनकर छात्रावास का स्टाफ और बाकी छात्र भी बाहर निकल आए, जिसके बाद घायल छात्रों को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां नाजुक हालत देखते हुए तीनों को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।

दिल्ली में 30 तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया

 अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। 

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 3,548 नये मामले सामने आये जबकि 15 और लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु हो जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 11,096 पर पहुंच गयी।

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि रात्रि कर्फ्यू का आदेश 30 अप्रैल तक प्रभाव में रहेगा। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। दिल्ली में पिछले कुछ सप्ताह में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के साथ ही लोगों के संक्रमित होने की दर भी बढ़कर 5.54 प्रतिशत हो गयी है।

जंगलों में लगीं आग का एचसी ने लिया स्वतः संज्ञान

पंकज कपूर     
नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य में बढ़ती वनाग्नि के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रमुख वन संरक्षक (पी.सी.सी.एफ.) को व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। मुख्य न्यायाधीश आर.एस.चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने वनाग्नि को पर्यावरण और इंसानों के लिए बड़ा खतरा माना है। 

बुधवार सवेरे मामले की सुनवाई होनी तय हुई है। अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली ने न्यायालय के सामने क्षेत्र के हालातों को रखा, जिसके बाद न्यायालय इन घटनाओं को लेकर गंभीर दिखा। अधिवक्ता मैनाली ने बताया कि न्यायालय ने सरकार से पूछा है कि हर वर्ष होने वाली इन गतिविधियों के लिए सरकार स्थाई व्यवस्थाएं क्यों लागू नहीं करती है ? बताया कि न्यायालय ने सरकार से इस बात को लेकर भी नाराजगी जताई कि कोविड19 के दौर में लोगों को सांस लेने में दिखकत आ रही है और वनाग्नि का धुंआ उनके लिए और भी घातक सिद्ध हो सकता है। खंडपीठ ने पी.सी.सी.एफ.से बुधवार को वर्चुअल मोड के माध्यम से न्यायालय में उपस्थित रहने को कहा है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन सख्त

पंकज कपूर      
सितारगंज। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने सख्ती शूरू कर दी है। पुलिस ने कोतवाली के सामने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क लगाए घूम रहे करीब 50 लोगों का चलन किया गया। 

साथ ही पुलिस ने करीब 1500 लोगों में मास्क का वितरण किया। मंगलवार को एसएसआई सुधाकर जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने कोतवाली के सामने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क लगाये घूम रहे 50 लोगों का पुलिस ने चालान कर दिया। पुलिस ने करीब 1500 लोगों को मास्क बांटे। पुलिस ने लोगों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाने को कहा।

बंगाल में 2 बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल में मंगलवार तड़के 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार, क्षेत्र में पिछले 12 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।

 भूकंप सुबह सात बजकर सात मिनट पर आया और इसका केन्द्र सिलीगुड़ी से 64 किलोमीटर पूर्व में और 10 किलोमीटर की गहराई पर था।अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। 

उत्तरी बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और दार्जिलिंग जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जहां घबराए लोग कुछ समय के लिए अपने घरों से बाहर आ गए थे। इसका प्रभाव सिक्किम में भी महसूस किया गया।

शहीद राज कुमार का मिला शव, श्रद्धासुमन अर्पित

हरिओम उपाध्याय     
अयोध्या। उत्तर-प्रदेश में रविवार को नक्सली हमले में रामनगरी अयोध्या के शहीद हुए कोबरा कमांडो राज कुमार यादव का पार्थिव शरीर देर रात उनके पैत्रिक निवास पर पहुंचा।

 जैसे ही शहीद राज कुमार यादव का शव रानोपाली स्थित उनके घर पहुंचा परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान परिवार के साथ स्थानीय लोग भी आंसुओं को न रोक सके। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जहां सीआरपीएफ के अधिकारियों और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उसके बाद अन्तिम यत्रा निकाली गयी।

 जिसमें अयोध्या सहित आसपास के लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सड़क के दोनों ओर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। शहीद का सरयू नदी तट पर पूरे राजकीय सम्मान के अंतिम संस्कार किया गया। बताते चलें कि, उत्तर-प्रदेश के बीजापुर में नक्सलियों के हमले में पैरा मिलिट्री फोर्स के 22 जवान शहीद हुए थे। इसमें उत्तर-प्रदेश के अयोध्या निवासी राजकुमार यादव और चंदौली निवासी धर्मदेव कुमार भी वीरगति को प्राप्त हुए। सोमवार को शहीदों के पार्थिव शरीर चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाए गए, जहां से ससम्मान गृह जनपदों को रवाना किया गया।

'चुनाव' जीतने की मशीन नहीं, अभियान: पीएम

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश में चुनाव नहीं बल्कि महात्मा गांधी के सेवा के मंत्र के आधार पर देशवासियों का दिल जीता है और पार्टी के विस्तार से डरे हुए राजनीतिक विरोधी झूठ और अफवाहें फैला कर देश में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। 

भाजपा चुनाव जीतने की मशीन नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां भाजपा के 41वें स्थापना दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। पार्टी के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित केन्द्रीय कार्यालय में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी के ध्वजारोहण और पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की गौरवशाली यात्रा के आज 41 वर्ष पूरे हो रहे हैं।

 ये 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा और समर्पण के साथ कोई पार्टी कैसे काम करती है। उन्होंने कहा, “डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता विजयाराजे सिंधिया, ऐसे अनगिनत महान व्यक्तित्वों को बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता की तरफ से मैं श्रद्धांजलि देता हूं, श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या-1,26,86,049 हुई

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,982 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,26,86,049 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 446 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,65,547 हो गई।

 भारत में सोमवार को अभी तक के सर्वाधिक 1,03,558 नए मामले सामने आए थे।आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 27 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही उपचाराधीन मामलों की संख्या भी बढ़कर 7,88,223 हो गई, जो कुल मामलों का 6.21 प्रतिशत है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थे। आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,17,32,279, लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 92.48 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है।

मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर ऐलान किया

मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर ऐलान किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्‍ली। देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। अंतिम चरण के लिए मतदान 1 ज...