मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

स्वास्थ्य विभाग ने वैक्‍सीनेशन के दिन तय किएं

अश्वनी उपाध्याय     

गाजियाबाद। 45 से अधिक उम्र वालों को वैक्‍सीनेशन के लिए जिलें में जिला स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग श्रेणियों के लिए अलग-अलग दिन तय कर दिए हैं। विभिन्न पेशों से जुड़े लोग निर्धारित डेट में घर के करीब वैक्‍सीनेशन सेंटर पहुंचकर कोरोना वैक्‍सीन लगवा सकते हैं। 

श्रेणीवार वैक्‍सीनेशन का यह अभियान 8 अप्रैल से शुरू होकर 23 अप्रैल तक चलेगा। इसमें व्‍यापारी, बैंक, बीमा के कर्मचारी, स्‍कूल और कॉलेज के शिक्षक, ड्राइवर, फेरी वाले, निर्माण कार्य में जुटे कर्मचारी,अन्‍य सरकारी, न्‍याय पालिका और वकील,निजी कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग डेट तक की गई है।

 इसके अलावा कोविन एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा कर आप अपनी सुविधा के अनुसार, समय तय कर भी टीका लगवा सकते हैं। निजी अस्पतालों में चल रहे टीकाकरण अभियान के लिए पेशे की पाबंदी नहीं है।संयुक्त जिला अस्पताल, ईएसआई अस्पताल साहिबाबाद, जिला महिला अस्पताल प्रमुख अस्‍पताल शामिल हैं।

इसके अलावा प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र घूकना, खेड़ा, रामनगर, सिद्दीक नगर, वसुंधरा, शॉलीमार गॉर्डन, बुलंदशहर रोड औद्योगिक एरिया, शास्‍त्रीनगर, विजयनगर, मिर्जापुर, सरस्वती कॉलोनी मकनपुर, राजबाग, महाराजपुर एक, महाराजपुर द्वितीय भोजपुर, खोड़ा गांव, विजय नगर एक, इंदिरापुरम, लोनी के पीएचसी और सीएचसी सेंटर के साथ ही मोदीनगर सीएचसी, मुरादनगर सीएचसी और डासना सीएचसी सेंटर पर कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...