शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

सरकार के दरवाजे से फिर खाली हाथ लौटे किसान

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। किसानों और सरकार के बीच शुक्रवार को आठवें दौर की बातचीत दोनों पक्षों के अपने-अपने रवैये पर अड़े रहने के कारण बिना किसी नतीजे पर पहुंचे ही समाप्त हो गयी। दोनों पक्ष अब 15 जनवरी को बातचीत फिर करेंगे जिस पर सहमति बन गयी है। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने करीब तीन घंटे तक चली बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने किसान नेताओं से कहा कि वे तीनों कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने के बजाय कोई और विकल्प सरकार के समक्ष पेश करें जिस पर विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों ने कोई और विकल्प नहीं दिया। इस पर बैठक समाप्त कर दी गयी और तय किया गया कि अब अगले दौर की बातचीत 15 जनवरी को होगी।उन्होंने कहा, “ सरकार ने किसान संगठनों से बार-बार कहा है कि वे कोई विकल्प सुझायें, हम उस पर विचार करेंगे। हमें आशा है कि हम 15 जनवरी को सफल होंगे।” इस बीच किसान नेताओं ने कहा है कि वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे और यदि सरकार तीनों कृषि सुधार कानूनों को वापस नहीं लेती है तो वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। सरकार ने दूसरी तरफ स्पष्ट किया है कि तीनों कानूनों को वापस लिया जाना संभव नहीं है।सरकार हालांकि तीनों कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है। यह पूछे जाने पर कि सरकार ने क्या किसी से मध्यस्थता करने को कहा है तोमर ने कहा कि सरकार ने किसी से संपर्क नहीं किया है। सरकार कानून का समर्थन करने वालों और विरोध करने वालों से बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा, “ हम सभी से बातचीत कर रहे हैं।” तोमर ने यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने सिखों के धार्मिक नेता बाबा लाखा सिंह ( नानकसर गुरुद्वारा कलेरान प्रमुख ) से बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करने का आग्रह किया है, कहा कि बाबा लाखा सिंह एक आध्यात्मिक शख्सियत हैं और उन्हें भरोसा है कि कोई उपाय निकलेगा। उन्होंने कहा, “ बाबा लाखा सिंह ने किसानों के विचार रखें और हमने सरकार की राय रखी।” उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि बाबा लाखा सिंह सरकार के रुख को किसानों तक पहुंचायेंगे। कृषि मंत्री के साथ बातचीत के बाद बाबा लाखा सिंह ने कहा, “ हम जल्द से जल्द समस्या के समाधान का प्रयास करेंगे। मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह हमारे साथ हैं और कोई समाधान निकालेंगे।” उधर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान तीनों कानूनों को वापस लिये जाने से कम पर कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “ कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं।” गौरतलब है कि तीनों कृषि सुधार कानूनों को वापस लिये जाने की मांग को लेकर राजधानी की सीमाओं पर बड़ी संख्या में जमे किसानों का आंदोलन आज 44 वें दिन भी जारी रहा।सरकार के साथ किसानों की आठ दौर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल सका है। तीस दिसंबर को हुई छठे दौर की बातचीत में किसानों को मिलने वाली बिजली पर सब्सिडी जारी रखने और पराली जलाने वाले किसानों के विरुद्ध कोई कार्रवाई किये जाने की मांग सरकार ने मान ली थी।

पढ़ाई एवं खेलकूद से संबंधित वस्तुओं का वितरण

लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा शुक्रवार को विकासखंड बक्सी का तालाब जनपद लखनऊ में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने हेतु पढ़ाई एवं खेलकूद से संबंधित आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नवीन चन्द्र, क्षेत्राधिकारी हृदेश कटेरिया, खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी जय प्रताप सिंह, डॉ. डीपी सिंह निदेशक एसआर ग्रुप, डॉ. सर्वेश सिंह चौहान एसआर ग्रुप, प्रो. एसपी त्रिपाठी, प्रो. भावेश चौहान निदेशक बीबीडीएन आईटीएम, प्रो. डीएस राय बीबीडीएन आईटीएम, डॉ. आयुष श्रीवास्तव सहायक कुल सचिव एकेटीयू, ग्राम प्रधान सोनवा सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी, लाभार्थी व क्षेत्रीय निवासी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने कहा कि आज बक्सी का तालाब क्षेत्र के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है, कि हम लोग आज यहां एक साथ एकत्रित हुए है। उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न प्रकार की जनहित की योजनायें चलाती है। उन योजनाओं को समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुचाना हम लोगों का कार्य है। उन्होंने कहा कि 06 माह से 14 साल तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को उनके पोषण व स्वास्थ्य का ध्यान रखना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कुपोषण से लड़ाई लड़ने के लिये एक अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इसलिये विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को आगनबाड़ी केन्द्रों से जोड़ा गया है। आंगनबाड़ी केन्द्र सामुदायिक गतिविधियों का भी केन्द्र होता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र जनपद व प्रदेश का विकास करना है तो सबसे जरूरी है कि हम गर्भवती महिलाओं व बच्चों के पोषण का ध्यान रखें क्योंकि कुपोषण सबसे बड़ा श्राप है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल की प्रेरणा से तथा डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविधालय लखनऊ एवं जिला प्रशासन लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम चरण में लखनऊ के 40 आगंनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने हेतु आगंनबाड़ी केन्द्र सोनवा विकास खण्ड बक्सी का तालाब में 5 आगंनबाड़ी केन्द्रों सोनवा, सरायदामु, बाना, बगहा-3, भौली-4 को आवश्यक पढ़ाई एवं खेलकूद से सम्बन्धित सामग्री वितरित की गयी।जिसमें प्रत्येक आगंनबाड़ी केन्द्र को 2 ट्राई साइकिल, 3 झूले वाले घोड़े, 5 नम्बर्स, 5 ABCD, 5 फल, 5 एनिमल्स, 5 ब्लाक्स, 5 पजेल्स, 5 बाल, 5 क्ले (गोलिया बनाने के लिये), 5 रिग्स, 5 रस्सी, 10 प्ले बुक, 5 एजुकेशनल मैप, 8 क्लिप, 2 मार्कर, 2 डस्टर, 1 वजन मशीन (0- 6 वर्ष), 1 फस्ट एड बाक्स, 1 हाइट गेज, 5 स्टोरी बुक्स(पंचतंत्र एवं पिक्टोरियल) 05 हैंडवास, 24 बर्तन (थाली, कटोरी, ग्लास, चम्मच), 02 वाइट बोर्ड वितरित किये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ग्राम की गर्भवती महिलाओं को पोषण किट (ड्राई फ्रूट, फल, हरी पत्तेदार सब्जियां) तथा एक 07 माह के बच्चे का अन्न प्रासन, एक बच्चे का जन्मदिन, एक बच्चा जो अतिकुपोषित से सामान्य श्रेणी में आया था की माता को गिफ्ट तथा आंगनवाड़ी केन्द्र के 32 बच्चों को गिफ्ट भी वितरित किया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सोनवा का भ्रमण किया। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के द्वारा मिशन शक्ति से संबंधित गीत के प्रस्तुतिकरण की सराहना की।

भाजपा का दोहरा चरित्र नहीं चलेगा, खुसर-फुसर

धान और किसान को लेकर देश में सियासत गरमाई हुई है। सत्तापक्ष और विपक्ष ट्विटर पर धनास्त्र छोड़ रहे है। धान खरीदी को लेकर भाजपा के दोहरे मापदंड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखा हमला करते हुए कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार किसानों को 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल देने से रोक रही है। वहीं, दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमनसिंह किसानों को 25 सौ रुपए में धान खरीदी की मांग कर रहे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहाकि भाजपा का दोहरा चरित्र नहीं चल सकता। जनता में खुसुर फुसुर है कि ये तो एैसा हो गया भाजपा वाले चोर को बोल रहे है चोरी करो और पहरेदार को जागते रहो। किसानों ने एक शेर केंद्र सरकार को नज्र किया है- माना कि नहीं है मखमल का बिछौना मेरे पास, पर तू ये बता कितनी रातें चैन से सोया है। केरल में माकपा की सरकार है पहले पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में भी इनकी सरकार थी लेकिन अब नहीं है। राजनीति ऐसी हो गई है कि कुर्सी से कोई हटना नहीं चाहता। इसी कड़ी में अब माकपा ने केरल में बांटो और राज करो की नीति अपना रही है। माकपा नेताओं का कहना है कि इस नीति पर चलते हुए लोग कहां से कहां पहुंच गए। लेकिन लोकतंत्र में यह सब जायज नहीं है। वैसे भी आज-कल लोग जायज नाजायज सोचना छोड़ सिर्फ कुर्सी की सोचते हैं। केरल में अब नया प्रयोग माकपा द्वारा किया जा रहा है। वो ये कि वहां हिंदू-ईसाई गठबंधन बनाकर भाजपा को टक्कर देने की सोच रहे है। जनता में खुसुर फुसुर है कि शेर को सवा शेर मिल गया। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर संस्था को निजीकरण करने पर जोर जोर दे रहे हैं वही भूपेश बघेल इसके विपरीत काम कर रहे हैं, मामला नगरनार स्टील प्लांट का है। नगरनार स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ के बस्तर में है। वे चाहते हैं कि बाहर का कोई व्यक्ति इसे न ले क्योंकि वह छत्तीसगढ़ के हितों पर कुठाराघात करेगा। साथ ही मूल निवासी और क्षेत्र का हित व विकास प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट को सरकार खरीदेगी और खुद संचालित करेगी। छत्तीसगढिय़ों के हित के लिए ही सोचते हैं और उनका विकास चाहते हैं। वेलडन दाऊजी... छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा। पिछले दिनों यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि वे कोरोना वैक्सीन नहीं लगाएंगे क्योंकि ये वैक्सीन भाजपा का है। और भाजपा पर उनको भरोसा नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे यह भी कहा कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है भाजपा ने विपक्ष को डराने के लिए यह भ्रम फैलाया है। जनता में खुसुर फुसुर है कि प्रदेश सहित पूरे विश्व में लाखों लोग मर गए अखिलेश को अभी भी इसमें कोरोना नहीं दिख रहा है। पिछले दिनों भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा छत्तीसगढ़ मेरा मायका है। मैं आपकी बहन और बेटी हूं। पुरंदेश्वरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शे कदम पर चल रही है, चलना भी चाहिए। कांग्रेसियों ने कहा कि मोदी जी जहां भी जाते हैं, वहीं से नाता जोड़ लेते है। छत्तीसगढ़ आए तो बोल दिए मैं भी तेली समुदाय से आता हूं, बंगाल चुनाव के लिए टैगोर का रूप धारण कर रहे हैं, बिहार का चुनाव हुआ तो बोले मैं भी बिहारी हूं आदि आदि। जनता में खुसुर फुसुर है कि राजनीति में कुछ भी बोला जाए सब जायज है। छत्तीसगढ़ के लोग खुश हैं कि चलो अब एक भांटो आंध्रप्रदेश में भी हो गया। पिछले दिनों कमिश्नर साहब ने कहा कि स्वीपर के नहीं आने पर शिक्षक और बच्चों से सफाई करवा लें। अब कमिश्नर साहब ही बताएं कि शिक्षक बच्चों को कब पढ़ाएंगे, क्योंकि दिन भर स्कूल की साफ-सफाई में ही लग जाएगा। अब अंग्रेजी स्कूल में पढऩे वाले बच्चे वहां से निकल कर क्लीनर मैन बन जाएंगे। जनता में खुसुर फुसुर है कि कमिश्नर साहब प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का बेहतर ब्रांड एंबेसडर बन सकते हैं। युवा विधायक विकास उपाध्याय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के साथ असम के प्रभारी बनाए गए। पहली बार असम का दौरा कर भी आए। वहां कांग्रेसियों को टिप्स दे आए। उनके वापस रायपुर आते ही कांग्रेस के दो विधायक भाजपा में चले गए। जनता में खुसुर फुसुर है कि एक बार के दौरे में ये आलम है अगर कई बार दौरा हुआ तो क्या हुआ ? खबर है कि एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा आंदोलनरत किसानों की मदद के लिए मंडियों में जाकर एक पैली धान और एक रूपये मांगेंगे। जनता में खुसुर फुसुर है कि पिछले 2 साल से जब सरकार आई है। कांग्रेसी काठा वाले हो गए हैं। एक पैली धान और एक रूपये हिसाब समझ में नहीं आ रहा।

गांजा-नशीली गोलियों के साथ युवती गिरफ्तार

दुष्यंत नीतम 

रायपुर। राजधानी पुलिस ने गांजा और नशीली गोलियों के साथ एक युवती को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई युवती के पास से पुलिस ने नशीली दवाई नाइट्रो टेन की 200 नग गोलियां और आधा किलो गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार की गई युवती का नाम मुस्कान रात्रे है। जो कि रायपुर के मौदहापारा की रहने वाली है। पुलिस के अनुसार यह पहला मौका नहीं है। जब युवती को नशे के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले भी आरोपी नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार हो चुकी है। सीएसपी अंजनेय वार्ष्णेय के मुताबिक मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी, कि मौदहापारा निवासी मुस्कान रात्रे अपने घर पर गांजा और गोलियां बेच रही है। सूचना के आधार पर मौदहापारा स्थित आरोपी के घर पर दबिश देकर छापेमार कार्रवाई की गई। पुलिस टीम को आरोपी मुस्कान रात्रे के घर से आधा किलों गांजा और 200 नग नाइट्रो टेन नशीली गोली मिली है। आरोपी मुस्कान के खिलाफ पूर्व में कई थानों में नशे के मामले दर्ज है। आरोपी के खिलाफ थाना मौदहापारा में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

शातिर वांछित अपराधियों के विरुद्ध चला अभियान

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। एसपी नीरज कुमार जादौन के द्वारा जनपद में  अपराध को नियंत्रण करने के संदर्भ में आदेशानुसार जनपद में शातिर वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पंजाब से चोरी किया हुआ ट्रक बरामद किया गया। गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी मुकेश कुमार की टीम को मिली सूचना के अनुसार एक ट्रक को कब्जे में लिया गया। जिसकी पड़ताल में पता चला कि पंजाब से ट्रक चोरी जिसकी मुकदमा अपराध संख्या 10/21 -379 को कब्जे में लिया और अजरूद्दीन पुत्र रहीशूद्दीन और आसिम उर्फ छोटू पुत्र कासिम निवासी बरेली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में गढमुक्तेश्वर थाना प्रभारी मुकेश कुमार, एसआई राजीव कुमार, इमरान, विक्रांत आदि को सफलता मिली।

40 वर्षीय विधवा महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म

नागपट्टिनम। तमिलनाडु के नागपट्टिनम में निर्माण मजदूर के रूप में काम करने वाली 40 वर्षीय विधवा के साथ एक मंदिर में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार रात इन दोनों लोगों ने अपनी बहन के घर की ओर जा रही विधवा का पीछा किया और कथित तौर पर उसे चाकू की नोक पर मंदिर में घसीटा। पुलिस ने कहा कि वहां दोनों ने कथित तौर पर आज तड़के तक उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और घटनास्थल से भाग गये। उन्होंने कहा कि महिला को कई चोटें आईं और वह बेहोश हो गई। उन्होंने कहा कि इलाके में रहने वाले लोगों ने उसे बचाया और उसे नागपट्टिनम जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कहा कि बलात्कार पीड़िता ने कहा कि दोनों आरोपी शराब के नशे में थे। उन्होंने कहा कि पूजा स्थल में उसे घसीटने के बाद उन्होंने उसकी पिटाई की, उसके साथ दुष्कर्म किया और घटना के बारे में खुलासा न करने की धमकी दी। दोनों ने उसके पास जो पैसे थे, उन्हें भी ले लिया। उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है। पीड़िता के पति की दो साल पहले मौत हो चुकी है और उसके दो बच्चे हैं।

सीएम योगी का एक्शन, 2 अफसर हटाएं, 3 निलंबित

लखनऊ। बुलंदशहर शराब कांड पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्शन लिया है। बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत होने पर योगी ने संयुक्त आबकारी आयुक्त राजेश मणि त्रिपाठी और उप आबकारी आयुक्त सुरेश चंद्र पटेल को तत्काल हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। दोनों बड़े अफसरों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जिला आबकारी अधिकारी बुलंदशहर संजय कुमार त्रिपाठी भी हटाए गए। मामले में आबकारी निरीक्षक सहित प्रधान आबकारी सिपाही और दो आबकारी सिपाही निलंबित कर दिए गए हैं। संयुक्त आबकारी आयुक्त और उप आबकारी आयुक्त को आबकारी आयुक्त मुख्यालय से संबंध किया गया है।सीएम योगी के निर्देशानुसार हटाए गए सभी आबकारी अधिकारियों की विभागीय जांच होगी। इसके अलावा आबकारी निरीक्षक प्रभात वर्धन, प्रधान आबकारी सिपाही रामबाबू, आबकारी सिपाही श्रीकांत सॉन्ग और सलीम अहमद को सस्पेंड कर दिया गया। इससे पहले इस मामले में थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित कर दिया गया था। साथ ही तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया था। इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए थे। उन्होंने दोषियों पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। बुलंदशहर शराब कांड को लेकर पुलिस सूत्रों ने बताया था कि सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में बीती रात नौ लोगों ने गांव के ही एक व्यक्ति से शराब खरीदी और सभी ने एक साथ बैठकर शराब का सेवन किया। देर रात में गांव के सतीश (35), कलुआ (40), रंजीत (41) और सुखपाल (60) की हालत बिगड़ने शुरू हो गई। परिजन चारों को अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले चारों ने दम तोड़ दिया वहीं शराब पीने वाले पांच लोगों को भी आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शराब का सेवन करने वालों में आठ अन्य गांव के लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आबकारी विभाग की टीम भी ग्राम जीत गड़ी में पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह आज सुबह मौके पर पहुंच गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हुई है वहीं 16 लोगों की हालत खराब है जिनको सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। ग्रामीणों ने डीएम एसएसपी के सामने पुलिस की मिलीभगत से गांव में अवैध शराब बिक्री का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के संरक्षण में शराब माफिया खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं। डीएम ने स्वीकार किया कि इस धंधे में गांव के ही कुलदीप का नाम सामने आया है। उसके घर की तलाशी से मिस इंडिया मार्का शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता शराब पीने से बीमार लोगों की जान बचाना है इसी उद्देश्य से 16 लोगों को आसपास के निजी व सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

बागपत पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसी

गोपीचंद सैनी  
बागपत। थाना बडौत बागपत पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 किलोग्राम गांजा नाजायज बरामद।
थाना बडौत-पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पीएल शर्मा पार्क के पास से आस मौहम्मद पुत्र ताज मौहम्मद निवासी गुराना रोड कस्बा व थाना बडौत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 05 किलोग्राम गांजा नाजायज बरामद किया गया है। अभियुक्त के विरूद्व थाना बडौत पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना सिंघावली अहीर पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम में 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 पेटी देशी शराब नाजायज बरामद।
थाना सिंघावली अहीर- पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पर बसौद तिराहे से अभियुक्त 1-नईम पुत्र अब्बास 2-नसीम पुत्र तैय्यब निवासी गण ग्राम डौला थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 02 पेटी देशी शराब हरियाणाा मार्का नाजायज बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना सिंघावली अहीर पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*शस्त्र अधिनियम में 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा मय कारतूस व 02 छूरा नाजायज बरामद।
थाना बालैनी- पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बाल्मिकी मंदिर मोड डौलचा रोड से अभियुक्त शाहरूख पुत्र इस्लुददीन निवासी सिवालखास थाना जानी जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस नाजायज बरामद किया गया है। अभियुक्त के विरूद्व बालैनी पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना सिंघावली अहीर ने चैंकिग के दौरान लुहारा गेट के सामने से अभियुक्त 1-चांद पुत्र इस्लाम 2-चिरागुददीन उर्फ अल्लू पुत्र हमीद निवासी गण अमीनगर सराय थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 02 छूरा नाजायज बरामद किये गये है। अभियुक्तों के विरूद्व थाना सिंघावली अहीर पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना खेकडा पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
 खेकडा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 17/2021 धारा 323, 307 भादवि में वांछित अभियुक्त 1-धीरज पुत्र जयकुमार 2-सचिन पुत्र रामकुमार निवासी गण ग्राम बसी थाना खेकडा जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना खेकडा पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नए फरमानों से व्यापारियों का होता हैं उत्पीड़न

प्रतिदिन नए नए अधिकारीयों का आगमन और नए नए फरमान से व्यापारीयों का हो रहा उत्पीड़न
दुकान के सामने अपनी निजी स्थान पर सामान को कभी नगर निगम तो कभी प्रशासनिक अधिकारी जबरन धौंस देकर चालान करने के साथ सामान ज़ब्त कर रहे हैं। सिविल लाईन सहित प्रत्येक बाज़ारों मे नगर निगम,पीडीए और प्रशानिक अधिकारीयों को भौगोलिक स्थिति की अज्ञान्ता के कारण शिकार बन रहे दुकानदार

बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। संयुक्त व्यापार मण्डल ने प्रशासनिक अधिकारीयों पीडीए और नगर निगम द्वारा आए दिन दुकानदारों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए प्रयागराज शहर की मास्टर प्लान से पहले और बाद की भौगोलिक स्थिति को अच्छे से जानने की बात कही।संयुक्त व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद चन्द्र त्रिपाठी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारीयों द्वारा आए दिन व्यापारीयों का शोषण और दुकान के सामने रखे सामानों को जबरन उठा ले जाने का आरोप लगाया।कहा अगर इसी प्रकार आए दिन व्यापारीयों का उत्पीड़न होगा तो व्यापारी सामुहिक रुप से अपनी दुकान और प्रतिष्ठान बन्द कर सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे।बैठक का संचालन कर रहे संयुक्त व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष सै०मो०अस्करी का आरोप है की जब मास्टर प्लान के अन्तर्गत सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारम्भ हुआ तो जहाँ लाल निशान लगाया गया था वहाँ तक लोगों ने आपसी समझौते के तहत ज़मीन सड़क चौड़ीकरण को दे दी थी।उसके बाद जब फुटपाथ का निर्माण शुरु हुआ तो लाल निशान के बाद बची पाँच फिट की जगहा को यह कहते हुए बढ़ा दिया गया की इस पाँच फिट की जगहा पर कोई स्थाई निर्माण नही किया जाएगा दुकानदार इस पाँच फिट की बची जगहा पर अपना सामान रख सकते है सिर्फ सौन्र्दय के लिए प्लास्टर किया जा रहा है लेकिन आज स्थिति यह है की प्रतिदिन नए नए अधिकारी आ रहे हैं जिनहे यह नहीं मालूम की कहा तक अतिक्रमण है और कौन सी जगहा दुकानदारों और व्यापारीयो के लिए है।वहीं सिविल लाईन के सरदार पटेल मार्ग पर सफेद पट्टी बना कर दुकानदारों से उसके अन्दर ही अपने वाहन पार्क करने की बात भी कही गई थी इस वक़्त स्थिति यह है की कभी पुलिस तो कभी नगर निगम तो कभी पीडीए के अधिकारी अलग अलग फरमान लेकर दुकानदारों को प्रताड़ित करते रहते हैं जिस कारण दुकानदारों मे भय के साथ रोष भी है और आए दिन अधिकारीयों की धमक से खौफ से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।संयुक्त व्यापार मण्डल ने बैठक कर प्रशासनिक अधिकारीयों,पीडीए,ट्रैफिक पुलिस सम्बन्धित थाना और नगर निगम निगम के अधिकारीयों से अनुरोध किया की आप सब मिल कर पहले यह तय कर लें की कौन से जगहा और कौन से क्षेत्र मे सड़क चौड़ीकरण से पहले और बाद में क्या स्थित थी और वर्तमान मे क्या है तब किसी दुकानदार के पास जाएँ।दुकानदार इस वक्त रोज़ रोज़ के उत्पीड़न से आजिज आ चुका है।बैठक में संयुक्त व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद चन्द्र त्रिपाठी,राजेन्द्र प्रसाद,सोनू पाठक,रामबाबू जायसवाल,नितिन मिश्रा,गिरीश चौधरी,विनोद हाण्डा,मनोज वर्मा,सौरभ शर्मा,सुरज विश्वकर्मा,मनोज वर्मा,राजेश केसरवानी,प्रिंस कुमार गोलू,नितिन,भोला आदि उपस्थित रहे।

शेयर बाजार तेजी से उबरने में कामयाब रहा

इकबाल अंसारी/मनोज सिंह ठाकुर 

मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आईटी, टेक और ऑटो समूहों में जोरदार लिवाली से घरेलू शेयर बाजार दो दिन की तेजी से उबरने में कामयाब रहे और बीएसई का सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब डेढ़ प्रतिशत उछलकर नये शिखर पर बंद हुये। सेंसेक्स 689.19 अंक यानी 1.43 प्रतिशत की बढ़त में 48,782.51 अंक पर तथा निफ्टी 209.90 अंक यानी 1.48 प्रतिशत की छलांग लगाकर 14,347.25 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों प्रमुख सूचकांकों का ऐतिहासिक उच्चतम स्तर है।चौतरफा लिवाली के बीच आईटी, टेक और ऑटो समूहों के सूचकांक बीएसई में तीन फीसदी से अधिक चढ़े। धातु और दूरसंचार को छोड़कर अन्य सभी समूह हरे निशान में रहे। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 1.01 प्रतिशत चढ़कर पहली बार 19 हजार अंक से ऊपर 19,138.72 अंक पर और स्मॉलकैप 0.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,908.59 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति सुजुकी का शेयर छह प्रतिशत के करीब चढ़ा। टेक महिंद्रा में साढ़े पांच प्रतिशत, इंफोसिस में चार प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा पावरग्रिड में साढ़े तीन प्रतिशत की तेजी रही। इंडसइंड बैंक का शेयर डेढ़ फीसदी और भारती एयरटेल का एक प्रतिशत के करीब टूटा। अधिकतर प्रमुख विदेशी बाजार हरे निशान में रहे। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 3.97 प्रतिशत, जापान का निक्की 2.36 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 1.20 प्रतिशत की तेजी में रहा। हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.17 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.67 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.02 प्रतिशत चढ़ा।

सेंसेक्स 371.59 अंक चढ़कर 48,464.91 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा। धीरे-धीरे इसकी बढ़त और मजबूत होती गई। कारोबार की समाप्ति से पहले 48,854.34 अंक तक चढ़ने के बाद अंत में यह गत दिवस के मुकाबले 689.19 अंक की तेजी के साथ 48,782.51 अंक पर बंद हुआ। इसका दिवस का निचला स्तर 48,365.58 अंक दर्ज किया गया।

बीएसई में कुल 3,267 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,763 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 1,350 के लाल निशान में बंद हुये जबकि शेष 154 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। निफ्टी 121.05 अंक की बढ़त के साथ 14,258.40 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 14,367.30 अंक और निचला स्तर 14,221.65 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 209.90 अंक ऊपर 14,347.25 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 41 कंपनियों के शेयर बढ़त में और शेष नौ के गिरावट में रहे।


मुंबई हमले के आतंकी सरगना को 15 साल कैद

हरिओम उपाध्याय 

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। मुंबई हमले का सरगना और लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर जकी उर रहमान लखवी को पाकिस्तान की एक अदालत ने टेरर फंडिंग मामले में कुल 15 साल कैद की सजा सुनाई है। बीते दिनों लखवी को आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। उसे आतंकवाद निरोधक विभाग यानी सीटीडी ने गिरफ्तार किया था। लखवी मुंबई हमला मामले में साल 2015 से ही जमानत पर था लेकिन एफएटीएफ के खौफ और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तानी सरकार को आखिरकार उस पर शिकंजा कसना पड़ा। समाचार एजेंसी रॉयटर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि लखवी को टेरर फंडिंग के तीन अलग अलग अपराधों में पांच-पांच साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। पंजाब के आतंकवाद निरोधक विभाग यानी सीटीडी पंजाब की खुफिया सूचना पर एक अभियान के बाद लखवी को आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। बीते दिनों पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकवाद निरोधक विभाग यानी सीटीडी के अधिकारियों ने लखवी से पूछताछ भी की थी। 
लखवी को 26 नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टर माइंड बताया जाता है। पूरे आतंकी हमले को अंजाम देने में उसकी भूमिका रही थी। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के नेतृत्व में ही लश्कर-ए-तैयबा ने साल 2008 में मुंबई हुए आतंकी हमलों को अंजाम दिया था। इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी जबकि तीन सौ लोग घायल हुए थे। मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत को लखवी की तलाश है। अमेरिका में भी वह इसी आतंकी हमले में वांछित है। 

भारत, अफगानिस्तान तथा बांग्लादेश में प्रतिबंधित कौमार्य परीक्षण पर आखिरकार पाकिस्तान के पंजाब में भी लगी रोक। सीटीडी के मुताबिक, लखवी पर एक दवाखाना चलाने के लिए जुटाए गए धन का इस्तेमाल आतंकवाद के वित्त पोषण में करने का आरोप है। लखवी और अन्य ने इस दवाखाने से जुटाए गए धन को एकत्रित किया और इसका इस्तेमाल टेरर फंडिंग में किया। लखवी के खिलाफ मुकदमा लाहौर स्थित आतंकवाद निरोधक अदालत में चला। 
लश्कर-ए-तैयबा और अल-कायदा से जुड़े होने और आतंकवाद के लिए रकम, योजना और सहायता मुहैया कराने के साथ साथ हमलों की साजिशें रचने को लेकर लखवी को संयुक्त राष्ट्र ने साल 2008 में ही वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया था। संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों में घोषित आतंकियों और समूहों की संपत्ति जब्त करने, यात्रा प्रतिबंध लगाए जाने जैसे प्रावधान हैं। हालाकि बाद में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल- कायदा प्रतिबंध समिति ने लखवी को निजी खर्च के लिए डेढ़ लाख रुपये के मासिक भुगतान की इजाजत दे दी थी। 
इसी का फायदा उठाकर वह पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा था और आतंकियों के लिए धन मुहैया कर रहा था। माना जा रहा है कि आतंकवादियों पर शिकंजा कसने के लिए इमरान खान की सरकार पर पड़ रहे अंतरराष्ट्रीय दबाव और एफएटीएफ की कार्रवाई के डर के चलते ही लखवी के खिलाफ यह कदम उठाया गया है। पाकिस्तान साल 2018 से ही टेरर फंडिंग और आतंकवादियों को संरक्षण देने के कारण फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स यानी एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में बना हुआ है। फरवरी महीने में एफएटीएफ की बैठक होनी है जिसमें आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से उठाए गए कदमों की समीक्षा होगी। इसी बैठक में पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन को लेकर सफाई देनी होगी। पाकिस्तान पर आरोप लगते रहे हैं कि उसने आतंकियों की फंडिंग रोकने के लिए पुख्ता उपाय नहीं किए हैं। इस बार पाकिस्तान को यह बताना होगा कि उसने क्या प्रभावी कदम उठाए हैं। माना जा रहा है कि आर्थिक बदहाली की मार झेल रही इमरान सरकार ने ग्रे लिस्ट से बाहर आने के लिए ही दिखावे के तौर पर यह कदम उठाया है।  


 

पूर्व सीएम की हत्या पर 26 तक फैसला करें

अकाशुं उपाध्याय  
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्र से कहा कि वह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या मामले में मौत की सजा पाए बलवंत सिंह राजोआना की अर्जी पर 26 जनवरी तक फैसला करे, जिसमें उसने सजा कम करने का अनुरोध किया है। प्रधान न्यायाधीश एसए बोबड़े की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि गणतंत्र दिवस से पहले फैसला लिया जाना चाहिए जो अच्छा दिन है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ”हम आपको दो-तीन हफ्ते का समय देते हैं। आपको प्रक्रिया 26 जनवरी तक पूरी करनी चाहिए। 26 जनवरी अच्छा दिन है। यह उचित होगा कि आप उससे पहले फैसला लें।”

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1995 में चड़ीगढ़ स्थित सचिवालय के समक्ष हुए बम धमाके में बेअंत सिंह और कम से 16 अन्य लोगों की मौत हो गई थी। राजोआना को विशेष अदालत ने वर्ष 2007 में मौत की सजा सुनाई थी।

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...