सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

तेजपत्ता का काढ़ा है बहुत फायदेमंद

तेजपत्ता से बना काढ़ा सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। काढ़े को पीने से शरीर में कई तरह की चीजों को दूर किया जा सकता है। क्योंकि इसमें मिनिरल्स होते हैं। तेजपत्ता में कॉपर, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सेलेनियम और आयरन से भरपूर होता है। इतना ही नहीं ये एंटीऑक्सीडेंट्स भी होता है। जो कैंसर, ब्लड क्लॉटिंग और दिल से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करता है। 
तेजपत्ते का काढ़ा पीने के फायदे। कमर दर्द होती है। तो ऐसे में आप तेजपत्ते का काढ़ा कम से कम दिन में दो बार रोज पीना चाहिए। साथ ही तेजपत्ते का तेल ले लाएं और इसकी मालिश कमर पर करें तेजपत्ते को सरसों के तेल में पका कर आप खुद भी तेल बना सकती हैं। ठंड लगने पर या ठंड से होने वाले शरीर दर्द में आपको तेजपत्ते के काढ़े को पीना चाहिए साथ ही इस तेल की मालिश भी करें। चोट या मोच लगने पर आपको तेजपत्ते का काढ़ा पीना चाहिए और इसी के तेल को लगाना चाहिए। ताकि मोच आई सूजन और दर्द से राहत मिलेगा तेज पत्ते को पीस कर मोच वाली जगह पर लगाएं। कई बार अगर सोते वक्त नसों में खिंचाव हो जाता है। या नसों में सूजन आ जाती है। तो ऐसे में तेजपत्ते के केढ़ा का सेवन करें ये आपको आराम देगा।
काढ़ा बनाने की विधि  इसे बनाने के लिए 10 ग्राम तेजपत्ता 10 ग्राम अजवायन और 5 ग्राम सौंफ को पीस लें और एक लीट पानी में डाल कर तब तक उबालें जब तक ये आधा न रह जाए। जब ये मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसका काढ़ा पी लें।                  


24 घंटे में 74 हजार से अधिक नए संक्रमित

भारत में कोरोना का कहर। 24 घंटे में मिले 74 हजार से ज्यादा नए मरीज। 903 लोगों की हुई मौत।


नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 74,442 नए मामले सामने आए हैं। और 903 मौतें हुई हैं। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,23,816 हो गई है। जिसमें 9,34,427 सक्रिय मामले हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इलाज के बाद 55,86,704 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक इस बीमारी से 1,02,685 मरीज जान गंवा चुके हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 4 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,99,82,394 सैंपल टेस्ट किए गए। जिनमें से 9,89,860 सैंपल रविवार को टेस्ट किए गए। छत्तीसगढ़ में रविवार को 1924 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं 496 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। जबकि आज 09 की मौत भी हुई।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 1,23, 324 हो गया है। जिसमें 93731 डिस्चार्ज किये गए। वहीं एक्टिव केस की संख्या घटकर 28548 हो गई है। जबकि आज हुई 9 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1045 हो गया है।                 


इंडियन ने सनराइजर्स को 34 रन से दी शिकस्त

मुम्बई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से दी शिकस्त, प्वाइंट टेबल में टॉप में बनाई जगह।


नई दिल्ली। आईपीएल सीजन-13 में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। जहां पर मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुकाबला शारजांह में था और इस मैदान पर खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने 209 रन का टारगेट रखा था जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 174 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस ने जीता मैच। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाए मुंबई इंडियंस की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 39 गेंद में 67 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में चार चौके और 4 छक्के लगाए हालांकि कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में 5 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो गए 1 सिक्सर लगाया,  सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंद में 27 रन की पारी खेली छह चौके लगाए इशान किशन ने 23 गेंद में 31 रन बनाए, एक चौका और दो सिक्सर लगाया, हार्दिक पंड्या को सिद्धार्थ कौल ने क्लीन बोल्ड तो किया लेकिन उन्होंने एक बार फिर से आखिरी में 19 गेंद में 28 रन की पारी खेली पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए, कीरोन पोलार्ड 13 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद रहे तीन छक्के लगाए तो वही क्रुणाल पांड्या ने 4 गेंद में 20 रन ठोक दिए पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए और इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने 209 रन का टारगेट सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के सामने जीत के लिए रखा।
सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी।
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की करें तो संदीप शर्मा को जरूर दो विकेट मिले लेकिन 41 रन लुटाए सिद्धार्थ कौल ने भी दो विकेट हासिल किए 64 रन लुटाए जबकि राशिद खान ने चार ओवर में 22 रन खर्च करके एक विकेट हासिल किया।
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी।
209 रन के टारगेट का पीछा करने उतरे सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजों में कप्तान डेविड वॉर्नर को छोड़ दें तो बाकी के बल्लेबाज फ्लॉप रहे,  कप्तान डेविड वॉर्नर ने 44 गेंद में 7 रन की पारी खेली पांच चौके और दो छक्के लगाए बेयरस्टो 15 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हो गए इनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद इस सिचुएशन में टीम को रही लेकिन वह उसे पूरा करने में नाकाम रहे मनीष पांडे भी 19 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया केन विलियमसन 5 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हो गए प्रियम गर्ग 7 गेंद में 8 रन ही बना सके अभिषेक शर्मा 13 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए अब्दुल समद आखिरी में 9 गेंद में 20 रन की पारी जरूर खेली दो सिक्सर लगाया एक चौका जड़ा और इस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी और मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हार का सामना करना पड़ा। टॉप पर पहुंचा मुंबई।
इसके साथ ही पॉइंट टेबल की बात करें तो इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 मैच खेल लिए हैं मौजूदा सीजन में जिसमें से तीन जीत और दो हार के साथ मुंबई इंडियंस की टीम टॉप पर पहुंच गई है, तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक बार फिर से दूसरे पोजीशन पर खिसक गई है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चौथे नंबर से सीधे छठे नंबर पर पहुंच गई है पांच मैच में इस टीम के दो जीत है तीन हार हैं इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम तीसरे नंबर पर थी।               


9 अक्टूबर को आएगा भयंकर चक्रवाती तूफान

9 अक्टूबर को आ रहा भयंकर चक्रवाती तूफानः राज्यों में मचा सकता है तबाही।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में मानसून की विदाई का वक्त चल रहा है। हालांकि जाते जाते भी मानसून की प्रदेश में बारिश कर रहा है। इस बीच, खबर है कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की स्थिति बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी अंडमान सागर में 9 अक्टूबर को कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। इसके चक्रवाती तूफान बनकर आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाके की ओर बढ़ने की आशंका है। कम दबाव वाले क्षेत्र से ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में 11-13 अक्टूबर के बीच बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में बने इसी कम दबाव के क्षेत्र के कारण अभी मुंबई में बारिश जारी रहेगी।
वहीं स्कायमेट के अनुसार, यह सिस्टम अगले 48 घंटों तक बंगाल की खाड़ी में ओडिशा और इससे सटे भागों के करीब बना रहेगा। उसके बाद यह ओडिशा के रास्ते जमीनी भागों की ओर बढ़ेगा। 10 अक्टूबर तक यह छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश होते हुए महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र पर पहुंच सकता है। इसका असर पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गुजरात तक दिखेगा।
बता दें, अक्टूबर में भी बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान आता है। 2013 और 2014 के अक्टूबर महीने में भयंकर चक्रवाती तूफान फेलिन और हुदहुद आया था। इन दोनों तूफानों ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके में काफी तबाही मचाई थी। स्काटमेट के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून साल 2020 में वापसी की राह पर है। इसकी विदाई की शुरुआत 11 दिनों की देरी से 28 सितंबर 2020 को शुरू हुई। 30 सितंबर को इसने समूचे उत्तर पश्चिम भारत को अलविदा कह दिया। दूसरे चरण में जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक के क्षेत्र शामिल रहा। 30 सितंबर को मानसून की विदाई जम्मू कश्मीर से लेकर गिलगित-बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हो गई।
अगले दो-तीन दिनों के दौरान उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, राजस्थान के लगभग सभी क्षेत्रों और उत्तर प्रदेश के कुछ भागों से मानसून के वापस होने की संभावना है। लेकिन मध्य भारत के बाकी हिस्सों और पूर्वी तथा पूर्वोत्तर राज्यों से इसकी वापसी कुछ समय के लिए अभी लटक सकती है, क्योंकि एक निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है। निम्न दबाव के रूप में उठा यह सिस्टम अगले 1 सप्ताह तक अस्तित्व में रहेगा और इसकी वजह से पूर्वी दक्षिण पूर्वी हवाएं देश के कई राज्यों पर चलती रहेगी। इसके कारण पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश तो होगी ही, साथ ही मध्य भारत में भी कुछ स्थानों पर वर्षा होगी। यह उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ते हुए 9-10 अक्टूबर तक पश्चिमी मध्य प्रदेश और इससे सटे गुजरात के पास पहुंच जाएगा। इसके आगे बढ़ने की इसी प्रक्रिया के दौरान बारिश की गतिविधियां भी पश्चिमी दिशा में बढ़ती रहेंगी और 9-10 अक्टूबर के बाद जब यह सिस्टम कमजोर होते हुए गुजरात को पार कर जाएगा तब फिर से मॉनसून की वापसी शुरू होगी।
उल्लेखनीय है कि गुजरात और महाराष्ट्र दो ऐसे राज्य हैं जहां पर 10-15 अक्टूबर तक मानसून की गतिविधियां जारी रहना सामान्य मौसमी घटना है। लेकिन इसके बाद मॉनसून समाप्त हो जाता है क्योंकि 15 अक्टूबर के आस-पास ही दक्षिण भारत में उत्तर पूर्वी मॉनसून के आगमन की आहट मिलने लगती है। इस बदलाव के साथ-साथ मॉनसून की विदाई के बाद बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफानों के बनने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं और वर्तमान मौसमी तथा समुद्र की स्थितियां 10 अक्टूबर के बाद बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान के लिए अनुकूल बनती हुई नजर आ रही हैं।
गलत साबित हुए पूर्वानुमान।
मौसम का हाल आम जन ही नहीं, मौसम विज्ञानियों के लिए भी अबूझ पहेली बना हुआ है। आलम यह है कि राजधानी दिल्ली में 18 फीसदी तक मौसम पूर्वानुमान गलत साबित हो रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर 25 से 30 फीसदी तक पूर्वानुमान गलत ही निकलते हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ?मानते हैं कि वायुुमंडलीय विज्ञान में सौ फीसद सटीकता संभव नहीं है। मौसम बदलता रहता है। जलवायु परिवर्तन से एक्स्ट्रीम इवेंट्स भी बढ़ रहे हैं। फिर भी अधिकतर पूर्वानुमान सटीकता के करीब होते हैं। स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत भी कुछ इसी तरह की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि वायुमंडलीय विज्ञान विशुद्ध विज्ञान नहीं है। यहां कोई सेट फॉर्मूला लागू नहीं होता। इसीलिए मॉडलिग के आधार पर जारी पूर्वानुमान औसतन 70 फीसद ही सटीकता रखते हैं। बहुत बार ये कम या ज्यादा भी हो जाती है। इस बार जल्दी आएगा सर्दी का मौसम।
अक्टूबर का महीना शुरू होते ही हल्की हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। सुबह और रात में तापमान घट जाता है, जबकि दिन में तीखी धूप होने के कारण गर्मी का अहसास होता है। सितंबर के महीने में मौसम में बड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिला। भारी बारिश हुई तो गर्मी ने भी सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अधिकतम एवं न्यूनतम दोनों ही तापमान सामान्य से साढ़े 3 डिग्री तक अधिक दर्ज किए गए। मानसून के अधिक समय तक सक्रिय रहने से सर्दी की दस्तक इस बार जल्द हो सकती है। गुलाबी ठंड का एहसास अगले कुछ ही दिनों में होने लगेगा। अक्टूबर का महीना शुरू होते ही हल्की हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। सुबह और रात में तापमान घट जाता है, जबकि दिन में तीखी धूप होने के कारण गर्मी का अहसास होता है। सितंबर के महीने में मौसम में बड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिला। भारी बारिश हुई तो गर्मी ने भी सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अधिकतम एवं न्यूनतम दोनों ही तापमान सामान्य से साढ़े 3 डिग्री तक अधिक दर्ज किए गए। मानसून के अधिक समय तक सक्रिय रहने से सर्दी की दस्तक इस बार जल्द हो सकती है। गुलाबी ठंड का एहसास अगले कुछ ही दिनों में होने लगेगा।  स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत के अनुसार, राजधानी दिल्ली की फिजा में आंशिक बदलाव तो महसूस हो ही रहा है, पखवाड़े भर के दौरान गुलाबी ठंड भी महसूस होने लगेगी। अक्टूबर माह में ही अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे चला जाएगा, जबकि नवंबर में बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ने लगेगी। सितंबर माह में सामान्यतः अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहता है, लेकिन इस बार यह औसतन 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 3.4 डिग्री अधिक है। 19 सितंबर को तो अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। यह भी उल्लेखनीय है कि सितंबर का ऑल टाइम रिकॉर्ड 16 सितंबर 1938 के नाम है, जब अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इसी तरह सितंबर का सामान्य न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस है, जबकि इस बार यह औसतन 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री अधिक है। हालांकि 30 सितंबर को न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस भी रहा था। इस माह का ऑल टाइम रिकॉर्ड 26 सितंबर 1964 का है जब न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था। अगर बारिश की बात करें तो सितंबर में होने वाली बारिश का सामान्य आंकड़ा 125.1 मिमी का है, जबकि इस साल केवल 20.9 यानी 83 फीसद कम बारिश हुई। यह बात अलग है कि इस साल मानसून ने दिल्ली में दो दिन पहले 27 जून के बजाय 25 जून को ही दस्तक दे दी थी, वहीं इसकी विदाई भी 25 सितंबर की जगह पांच दिन देरी से 30 सितंबर को हुई।                 


गांधी की भनक से सरकार घबराईः शैलजा

राहुल गांधी के आने की भनक से ही भाजपा सरकार बौखलाई: कुमारी सैलजा।


राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद श्री राहुल गांधी जी के हरियाणा आगमन पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। हरियाणा सरकार के लोगों के बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण वक्तव्य आए हैं कि वह श्री राहुल गांधी जी को हरियाणा प्रदेश में आने देना नहीं चाहते हैं। श्री राहुल गांधी का अधिकार है कि वह लोगों की बात सुनें और उनका दुख दर्द बांटें। उनके आने की सूचना से ही भाजपा सरकार बौखलाई हुई है और डरी हुई है। हम देखेंगे कि कैसे हरियाणा सरकार उन्हें हरियाणा में आने से रोकती है। श्री राहुल गांधी जी हरियाणा आएंगे और अवश्य आएंगे।
यह बातें हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री राहुल गांधी जी और कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी की अगुवाई में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ हाथरस में दरिंदगी का शिकार हुई मृतक लड़की के परिजनों से मिलने के लिए जाने के दौरान दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर पत्रकारों से बातचीत में कहीं।
कुमारी सैलजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार लोकतंत्र का गला घोंटा गया है। उत्तर प्रदेश के हाथरस में दरिंदगी का शिकार हुई मृतक लड़की के परिजनों की आवाज भाजपा सरकार द्वारा लगातार दबाई जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार को पहले ही दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद श्री राहुल गांधी जी और कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी को हाथरस जाने की इजाजत दे देनी चाहिए थी।
कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस द्वारा श्री राहुल गांधी जी का हरियाणा प्रदेश में आगमन पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। श्री राहुल गांधी जी हर गरीब के लिए, हर जरूरतमंद के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। भाजपा सरकार द्वारा तीन कृषि विरोधी काले कानून बनाए गए हैं, इन काले कानूनों के द्वारा भाजपा सरकार लोगों की रोजी रोटी को खत्म करना चाहती है। यह सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है। इन काले कानूनों के खिलाफ किसान, मजदूर, आढ़तियों को अपना समर्थन देने के लिए श्री राहुल गांधी जी को हमने हरियाणा प्रदेश का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है। वह हरियाणा आकर किसान, मजदूर आढ़तियों से मुलाकात करेंगे और उनका दुख दर्द बांटेंगे। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के पास लोगों का दुख दर्द और पीड़ा सुनने के लिए समय नहीं है। श्री राहुल गांधी जी हमेशा देशवासियों की पीड़ा सुनते रहे हैं। इसी कड़ी में श्री राहुल गांधी जी हरियाणा प्रदेश में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाए गए कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ किसान, मजदूर और आढ़तियों की बात सुनने के लिए आ रहे हैं। हरियाणा कांग्रेस उनका प्रदेश आगमन पर जोरदार स्वागत करेगी। 6 अक्टूबर को वह पंजाब से पेहवा आएंगे और फिर कुरुक्षेत्र जाएंगे। हरियाणा प्रदेश का आम आदमी आज इस सरकार से त्रस्त है और श्री राहुल गांधी जी से बात करना चाहता है। कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा सरकार के लोगों के बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण वक्तव्य आए हैं कि वह श्री राहुल गांधी जी को हरियाणा प्रदेश में आने देना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी जी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के पोते और पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी के पुत्र हैं, वह एक राजनीतिक व्यक्ति हैं, उनका अधिकार है कि वह लोगों की बात सुनें और उनका दुख दर्द बांटें। उनके आने की सूचना से ही भाजपा सरकार बौखलाई हुई है और डरी हुई है। हम देखेंगे कि कैसे हरियाणा सरकार उन्हें हरियाणा में आने से रोकती है। हरियाणा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता देखेगा कि कैसे हरियाणा सरकार राहुल गांधी जी को हरियाणा में आने से रोकती है। श्री राहुल गांधी जी हरियाणा आएंगे और अवश्य आएंगे। कुमारी सैलजा ने कहा कि श्री राहुल गांधी जी के हरियाणा दौरे की तैयारियों को लेकर दिल्ली में शनिवार को होने वाली बैठक अब रविवार को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस के सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे।             


गैंग का शूटर गिरफ्तार, दर्जनों मुकदमे दर्ज

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


उधम सिंह करनावल थाना सरुरपुर गैंग का शर्प शुटर अपराधी गिरफ्तार, एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज।


हापुड़। उत्तर प्रदेश-जनपद हापुड़ की थाना हाफिजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। चेकिंग के दौरान उधम सिंह गैंग के लिए काम करनेवाले आशु चड्डा उर्फ मोन्टी बदमाश को गिरफ्तार किया। बदमाश के कब्जे से एक नाजायज पिस्टल 7.65 बोर 3जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद।जनपद की थाना हाफिजपुर पुलिस ने किया खुलासा। गिरफ्तार किए गए बदमाश ने कबूला 307- 10 धारा 302 मैं थाना हाफिजपुर से भेजा गया था जेल। जहां पर बदमाश का संपर्क उधम सिंह गैंग से हो गया और गैंग के लिए काम करने लगा और पैसों के लिए लूट व हत्या करने लगा वह लगातार अपराध करता रहा बदमाश ने बताया हम लूट करने के इरादे से आए थे लेकिन पकड़े गये बरामद से अवैध  असलाह के बारे में पूछा गया तो बताया मौके से भागे गए दूसरे बदमाश राजू द्वारा उपलब्ध कराया गया था। फरार अभियुक्त का नाम राजू और वह किठौर जनपद मेरठ का बताया राजू से मेरी मुलाकात जेल में हुई थी अब हम दोनों लूट के इरादे से आए थे। अभियुक्त आशु चड्डा उर्फ मोंटी का आपराधिक इतिहास एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे है दर्ज।             


हुक्का बार संचालित करनें वाले 12 अरेस्ट

पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुक्का बार संचालित करने वाले 12 युवक गिरफ्तार।


अतुल त्यागी 


हापुड़। जनपद की पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने एक ऐसी साझी का पर्दाफाश किया है, जो नशे का काला कारोबार कर रहे छात्रों को नशे की दलदल में धकेलने का काम करते थे, एसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में पिल्लुवा पुलिस का सनसनीखेज खुलासा किया। हापुड़ में नशे के सौदागरों पर पुलिस का छापा, पिलखुवा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हुक्का बार संचालित करने वाले व्यक्ति सहित 12 युवक गिरफ्तार किया हैं, मालिक मौके से फरार हो गए, हुक्का बार की आड़ में छात्रों को नशे की तरफ धकेलने की जा रही है। रही थी, बीफराम, एलएलबी, ग्रेजुएशन, कर पकड़े जाने वाले सभी छात्र, 11 मोबाइल 5 बाइक 3400, की ड्रिंक्स, 7 हुसे 16 चिलम व 15 कार्ट में फ्लेवर बरामद किए गए, पिलखुवा पुलिस पुलिस ने हुक्का बार चलाने वाले व्यक्तियों पर बड़ी कार्रवाई की। की।                   


हापुड़ः 3 शातिर वाहन चोर किए गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


17 मोटरसाइकिलों के साथ तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार


हापुड़। जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में थाना पुलिस और स्वाट टीम 2 की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया।पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 17 मोटरसाइकिलों की कीमत लगभग 5 लाख है। बताई जा रही है बरामद की है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि यह गैंग पिछले काफी समय से मोटरसाइकिल चोरी कर रही थी और यह लोग भोले वाले लोगों को नंबर प्लेट व मोटरसाइकिल के हिस्से बदल कर बेकते थे और उन्हों से अच्छी मुनाफा कमा रहे हैं। यह लोग काफी लंबे समय से इस धंधे में लगे हुए थे मुखबीर की सूचना पर सलारपुर तिराहे पर पुलिस द्वारा रात्रि 10: 00 बजे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार, उप निरीक्षक राव रतन स्वाट टीम, उपनिरीक्षक अमित कुमार, उप निरीक्षक हसन सिंह आदि का विशेष सहयोग अपराधियों को पकड़ने में।


मामूली घटत के साथ सोने के दाम स्थिर

फिर सस्ता हुवा सोना, जानिए आज के सोने चांदी की क्या है कीमत, खरीदने का सही है मौका।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। सोने और चांदी ने बीते हफ्ते दो महीनों की अपनी सबसे बड़ी गिरावट देखी थी। भारत में सोने की कीमतें आज 53,790 रुपये से गिरकर 53,780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 61,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। आज सोमवार को नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 49,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी रही और चेन्नई में यह 48,510 रुपये तक चढ़ गई।
एक वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में यह दर 49,410 रुपये थी।चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 52,910 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 49310 और 53,790 प्रति 10 ग्राम थी। यही दरें पटना में 49410 और 50410 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 0.13 प्रतिशत उछलकर 50,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी दिसंबर वायदा 61,145 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। शुक्रवार को सोने ने लगभग दो महीनों में सबसे अच्छा साप्ताहिक लाभ प्राप्त किया।
पिछले सत्र में सोना 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1892.06 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ था, जो पिछले सत्र में 1,911.66 डॉलर के उच्च स्तर पर था। अमेरिकी सोना वायदा 1 फीसदी गिरकर 1,898 डॉलर प्रति डॉलर पर आ गया. हालांकि इस सप्ताह बुलियन में 1.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, यह सप्ताह समाप्त होने के बाद इसका सबसे बड़ी साप्ताहिक प्रतिशत वृद्धि है।
सोने की औसत कीमत पिछले महीने की तुलना में पांच फीसदी कम थी। दिलचस्प बात यह है कि अगस्त 2020 का पहला महीना था जब सोने के निवेश से नकारात्मक रिटर्न मिला. भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है, जो मुख्य रूप से ज्वैलरी इंडस्ट्री की मांग को पूरा करता है. भारत सालाना 800-900 टन सोना आयात करता है।                 


6 महीने बाद शूटिंग पर लौटे 'सलमान'

6 महीने बाद ‘राधे’ फिल्म की शूटिंग पर लौटे सलमान खान।


मुंबई। बिग बॉस-14 का प्रीमियर एपिसोड शूट करने के बाद सलमान खान अब अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। दबंग खान ने फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के शूटिंग सेट पर 6 महीने बाद वापसी कर ली है। मीडिया के अनुसार, फिल्म की 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। हालांकि फिल्म के एक गाने की शूटिंग बाकी है। फिल्म की शूटिंग मार्च तक पूरी होनी थी, लेकिन कोरोना लाॉकडाउन के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका। अब सलमान ने शूटिंग सेट पर वापसी की अपनी एक तस्वीर फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर शेयर की है। बता दें की सलमान फोटो में ब्लैक कूल जैकेट में नजर आ रहे हैं। एक्टर के पीछे कैमरा तो सामने कार और बाइक है। इस फोटो के साथ सलमान ने कैप्शन ने लिखा- ‘6.5 महीने के बाद शूट पर लौटा। अच्छा लग रहा है। राधे।’ वहीं दिशा पाटनी ने फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग शुरू करने का ऐलान अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए किया। मीडिया के मुताबिक सलमान खान की फिल्म के सेट पर कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए खास व्यवस्था की गई है। मुंबई से बाहर शूट के दौरान रोज-रोज के ट्रैवल से बचने के लिए प्रोडक्शन टीम ने एनडी स्टूडियो के पास एक होटल किया है जहां पर सभी टेक्निशियंस रहेंगे। उन्हें शूट के दौरान बाहरी लोगों से मिलने की अनुमति नहीं रहेगी। वह सभी का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है, जिसमें सभी निगेटिव आए हैं। जल्द ही दूसरा टेस्ट लिया जाएगा, जिसमें एक्टर्स और कोर टीम शामिल होगी। किसी को कोई कन्फ्यूजन हो इसके लिए क्रू को स्पेशल वीडियो के जरिए सेट पर फॉलो किए जाने वाले प्रोटोकॉल्स की जानकारी दी जा चुकी है। सेट पर हाइजीन और अनुशासन बरतने के लिए डॉक्टरों की टीम के साथ-साथ सलमान खान की अपनी पर्सनल टीम भी मौजूद होगी।
आपको बता दें कि ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ फिल्म में सलमान खान के अपोजिट दिशा पाटनी हैं। दिशा और सलमान को ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए देखने के लिए फैन्स बेहद उत्साहित हैं।               


भाजपा शासन में बेटियां बिल्कुल सुरक्षित नहीं

भारतीय जनता पार्टी सरकार में बेटियां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं: मीना शर्मा।


पंकज कपूर


देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने हाथरस उत्तर प्रदेश में मनीषा बाल्मीकि के साथ अमानवीय और क्रूर घटना की घोर शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार मैं बेटियां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि हाथरस में हुई यह जघन्य घटना इसका जीता जागता प्रमाण है। प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए इससे पूर्व गांधी पार्क में जन्मी फाउंडेशन उत्तराखंड और उधम सिंह नगर कराटे डू एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा मनीषा बाल्मीकि के साथ हुए अत्याचार और अमानवीय दुर्व्यवहार की निंदा की गई और मोमबत्ती जलाकर गहरा शोक व्यक्त किया गया यहां से सभी लोग कैंडल मार्च निकालते हुए संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति स्थल पहुंचे जहां उन्होंने 2 मिनट का मौन रखकर मनीषा बाल्मीकि को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की इस अवसर पर कांग्रेस नेता अनिल शर्मा मोहम्मद हसन खान कुबेर भारती विशाल शर्मा लक्ष्य दिवाकर अभिषेक सिंह रविंद्र सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।           


पत्रकार एकजुट हो कराएं चौथे स्तंभ का एहसास

सभी पत्रकार एकजुट होकर करायें चौथे स्तंभ का आभास जेसीआई


संदीप मिश्र


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के प्रकरण में खासतौर पर महिला पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता का संज्ञान लेते हुए जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया ने चौथे स्तंभ के महत्व को लेकर चिंता जाहिर की। जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने कहा कि पत्रकार ने हमेशा समाज को सच का आइना दिखाने का काम किया है। सरकार और समाज के बीच की सबसे मजबूत कडी पत्रकार ही है। और निष्पक्ष पत्रकारिता से ही समाज और सरकार के सामने सच्चाई को उजागर करता है। देश का चौथा स्तम्भ।
मगर वर्तमान समय मे सबसे उपेक्षित आज देश का चौथा स्तम्भ ही है। सुविधाओं के नाम पर हमेशा सबसे पीछे दिखाई देता है। अध्यक्ष ने देश के सभी मीडिया संगठनों और पत्रकारों से एकजुट होकर देश के चौथे स्तंभ का आभास कराने का आवाह्न किया। उन्होने कहा कि आज पत्रकारों की दुर्दशा का जिम्मेदार और कोई नहीं बल्कि स्वयं पत्रकार ही है। और इसका एकमात्र कारण है। उनका एकजुट न होना। आज बडे बैनरों के पत्रकारों को छोड दें तो छोटे और मध्यम वर्गीय बैनरों के पत्रकारों को इतना वेतन भी नहीं मिलता कि वह अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर सके। अगर ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारो की बात करें तो उन्हें तो पर्याप्त मानदेय भी नहीं मिलता । ऐसे में सच्चाई को उजागर करना कितनी बडी चुनौती होती है। पत्रकार के सामने इसका एहसास केवल पत्रकार ही कर सकता है। लेकिन फिर भी अपनी निजी समस्याओं को नजरअंदाज कर दिन रात सच्चाई को समाज के सामने लाने का प्रयास करता है। एक पत्रकार।क्योंकि समाज को आज भी देश के चौथे स्तंभ पर ही भरोसा है। कि वह ही सच का आइना दिखायेगा। आज समाज का चौथा स्तम्भ कितना कमजोर हो चुका है। इसका भी एहसास है। पत्रकार को लेकिन फिर भी अपनी कलम के माध्यम से सच को सामने लाने का प्रयास करता है। जब भी कभी बात होती है। तो सरकार हमेशा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के बारे में कुछ घोषणायें करके इतिश्री कर लेती है। और एक श्रमजीवी पत्रकार अपने आपको हमेशा ठगा महसूस करता है। आज डिजिटल मीडिया का दौर आ गया हर किसी को पल भर मे ही देश के किसी भी कोने में हुई घटना की जानकारी मिल जाती है। लेकिन डिजिटल मीडिया सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आता ही नहीं इसकी जानकारी किसी को नहीं l इस पर सरकार भी चुप्पी साधे बैठी है यही कारण है। कि कभी कभी फेक समाचार भी इतना वायरल हो जाता है कि अगले दिन घटना की सही जानकारी मिलती है। सरकार डिजिटल मीडिया को लेकर अभी तक कोई ठोस नीति नहीं बना पाई है। और डिजिटल इंडिया का नारा देने बाली मोदी सरकार भी इसको लेकर कोई ठोस कदम नही उठा रही जिसके चलते चौथा स्तंभ लगातार कमजोर होता दिखाई दे रहा है। अब समय आ गया है। कि देश के सभी पत्रकार एकजुट होकर देश मे चौथे स्तंभ का एहसास करायें। अपनी मूलभूत मांगे जो अत्यंत आवश्यक हैं। उन्हे पूरी करायें। देश के सभी पत्रकारों को सूचीबद्ध किया जाये डिजिटल मीडिया को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत लाकर इसका भी एमआईवी और आरएनआई की तरह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हो। पत्रकारों को सुविधाएं बिना किसी भेदभाव के एक समान मिलें और किसी भी पत्रकार पर मुकदमा दर्ज होने से पूर्व उसकी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जांच हो। जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया की बैठक मे सभी उपस्थित पत्रकारों ने इसका एकजुट होकर सर्मथन किया।                   


25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...