सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

24 घंटे में 74 हजार से अधिक नए संक्रमित

भारत में कोरोना का कहर। 24 घंटे में मिले 74 हजार से ज्यादा नए मरीज। 903 लोगों की हुई मौत।


नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 74,442 नए मामले सामने आए हैं। और 903 मौतें हुई हैं। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,23,816 हो गई है। जिसमें 9,34,427 सक्रिय मामले हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इलाज के बाद 55,86,704 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक इस बीमारी से 1,02,685 मरीज जान गंवा चुके हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 4 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,99,82,394 सैंपल टेस्ट किए गए। जिनमें से 9,89,860 सैंपल रविवार को टेस्ट किए गए। छत्तीसगढ़ में रविवार को 1924 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं 496 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। जबकि आज 09 की मौत भी हुई।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 1,23, 324 हो गया है। जिसमें 93731 डिस्चार्ज किये गए। वहीं एक्टिव केस की संख्या घटकर 28548 हो गई है। जबकि आज हुई 9 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1045 हो गया है।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...