शनिवार, 19 सितंबर 2020

बदलावः सितंबर में मई के जैसी गर्मी

सितंबर में पड़ रही अप्रैल-मई जैसी गर्मी मौसम विभाग ने बताई आखिर क्या है। वजह


नई दिल्ली। जिस सितंबर में मौसम करवट लेने लगता है ।और जाड़े की सुगबुगाहट होने लगती है।इस बार दिल्ली वासी उमस भरी गर्मी झेलने को विवश हैं। तेज धूप की चुभन और उमस पसीना पोंछने पर मजबूर कर ही रही है। अभी भी बिना एसी के गुजारा नहीं हो पा रहा है। मौसम विशेषज्ञों ने इस स्थिति के पीछे जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ बादलों की बेरूखी को भी जिम्मेदार करार दिया है।गौरतलब है कि विदाई न लेने के बावजूद मानसून तो बरस ही नहीं रहा। तापमान भी कम होने का नाम नहीं ले रहा। सितंबर के पहले सात दिनों में अधिकतम तापमान सामान्यतया 34.3 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए, लेकिन इस बार दर्ज हुआ 36 डिग्री से भी अधिक। इसी तरह आठ से 17 सितंबर के दौरान अधिकतम तापमान 33.7 से 33.8 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए।जबकि इस साल यह 37 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर दर्ज किया गया। आलम यह है। कि सितंबर का महीना इस बार अगस्त से भी गर्म साबित हुआ है। अगस्त में नौ तारीख को माह का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रहा था, जबकि 18 सितंबर को यह 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
जलवायु परिवर्तन है ।जिम्मेदार
मौसम विशेषज्ञ बताते हैं। कि इन हालातों के लिए जलवायु परिवर्तन तो जिम्मेदार है ही।आसमान का साफ होना भी एक वजह है। ज्यादा बादल बन ही नहीं रहे। इससे सूरज की किरणें धरती तक सीधे पहुंच रही हैं। बारिश भी नहीं हो रही। पूर्व के वर्षों में 8 से 10 हजार फीट की ऊंचाई पर भी बादल बनते थे। तो रिमझिम फुहार करते रहते थे। लेकिन अब यह बादल 35 से 50 हजार फीट की ऊंचाई पर बनने लगे हैं। इससे बारिश कम हो गई है। इसके अलावा स्थानीय प्रदूषण और घटता वनक्षेत्र भी इस गर्मी और बारिश के बदले पैटर्न के लिए उत्तरदायी है।क्या कहते हैं। मौसम वैज्ञानिकप्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इन दिनों आसमान में बादल बहुत कम हैं। बीच में कोई अवरोधक न होने से सूरज की रोशनी सीधे भी जमीन तक पहुंच रही है। इसीलिए दिल्ली वासियों को अधिक गर्मी का एहसास हो रहा है।वहीं स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि इसमें कोई संदेह नहीं कि जलवायु परिवर्तन से मौसम पर गहरा असर पड़ रहा है। बादलों की ऊंचाई बढ़ गई है। बारिश की रिमझिम फुहारें घट गई हैं। मौसम के एक्सट्रीम इवेंट्स अब ज्यादा होने लगे हैं। इसीलिए गर्मी का विस्तार हो रहा है।
शुक्रवार को टूटा 10 साल का रिकॉर्ड
शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 18 सितंबर की तारीख में 2011 से लेकर 2020 का यह सर्वाधिक अधिकतम तापमान है। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 43 से 79 फीसद रहा।                     


कलयुगी बेटे ने मां को मारी गोली, मौत

माँ दे रही थी बेटी को संपत्ति में बराबर का हिस्सा, कलयुगी पुत्र ने कर दी माँ की हत्या।


मोदीनगर। एक कलयुगी बेटे ने संपत्ति के लालच में अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी का है। माँ की हत्या करने वाले हरेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हरेंद्र ने अपनी 74 वर्षीय मां सावित्री देवी को इसलिए गोली मार दी, क्योंकि सावित्री देवी अपनी बेटी को भी संपत्ति में बराबर का हक देना चाहती थी।
कुछ समय पहले सावित्री के पति, यानी हरेंद्र के पिता की मौत हो गई थी। उसके बाद से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। सावित्री देवी ने साफ कर दिया था कि वे छोटे बेटे धर्मेंद्र और बेटी अनीता के नाम भी बराबर की संपत्ति करेगी। बेटे हरेंद्र को यही बात नागवार गुजर रही थी।
सिर पर मारी गोली।
बताया जा रहा है कि बेटे ने अपनी विधवा मां की हत्या किसी गुस्से में आकर नहीं, बल्कि सोचे समझे तरीके से की। पहले वो कहीं से हथियार लेकर आया और फिर मां की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली चला दी। जैसे ही आरोपी ने गोली चलाई, अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर भीड़ भी इकट्ठा हो गई। हालांकि हत्यारे को अपनी करनी पर थोड़ा सा भी पछतावा नहीं था और उसने मौके से भागने की कोशिश नहीं की। पुलिस के आते ही आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया।
आरोपी की पत्नी से पूछताछ करेगी पुलिस।
प्राथमिक तौर पर यही कारण सामने आ रहा है कि बहन से नाराज भाई ने मां की हत्या कर दी। फिर भी पुलिस तमाम पहलुओं की जांच पड़ताल कर रही है। आरोपी हरेंद्र की पत्नी से भी पुलिस पूछताछ करेगी। पुलिस ने मौके से ही हत्या में इस्तेमाल किया गया देसी तमंचा भी बरामद कर लिया है।             


जशपुर में सड़क पर उतरेंगे हजारों लोग

जशपुर में गर्म हुई सियासतः सोमबार को सड़क पर उतरेंगे हजारों लोग पुलिसिया कार्रवाई से नाराज हिन्दू संगठनों ने लिया बड़ा फैसला।


जशपुर। जिले के आस्ता में मवेशी तस्करी को लेकर दो समुदायों के बीच शुरू हुआ बवाल फिलहाल थमता हुआ नहीँ दिख रहा है। पूलिस दोनो समुदायों के विरुद्ध कार्रवाई करके विवाद का संतुलन बनाने में जरूर लगी है लेकिन पुलिस एक्शन के बाद यह मामला अब और असंतुलित हो गया है।
विश्व हिंदू परिषद ने कहा है प्रदेश सरकार गौ रक्षकों के विरुद्ध दमन नीति चला रही है नतीजतन गौ तश्करी का विरोध करने वाले सैंकड़ो निर्दोष ग्रामीणों के विरुद्ध न केवल मामला दर्ज किया गया बल्कि उनकी गिरफ्तारी भी शुरू हो गयी।
विश्वहिंदू परिषद के जशपुर जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि आस्ता के निर्दोष ग्रामीणों के विरुद्ध हो रहे पुलिसिया दमन के खिलाफ सोमवार को पूरे जिले में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।जिले भर के लोग और विश्व हिंदू परिषद के सभी अनुसांगिक संगठनों के सदस्य अपने अपने थाना क्षेत्र में गिरफ्तारियां देकर सरकार की दमननीतियो का विरोध करेंगे।उन्होंने बताया कि प्रदेश के नेताओं से इस बारे में चर्चा चल रही है और यह आंदोलन पूरे प्रदेश में शुरू किया जा सकता है।जिसकी शुरुआत सोमबार से जशपुर से होगी ।
आपको बता दें कि सोमवार को मवेशी तस्करी को लेकर आस्ता के खमली गाँव और गौ तश्करी का विरोध कर रहे ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई थी।इसके बाद गौ तश्करी का विरोध कर रहे सैंकड़ो लोग सड़क पर उतरकर खमली गाँव के लोगो को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करने लगे इतना ही खमली गाँव गाँव के लोगो के विरुद्ध कार्रवाई नही होने पर स्थिति इतनी बिगड़ गयी कि लोग खमली गाँव कुच करने लगे।बाद में स्थिति को सम्हालते हुए पुलिस ने खमली गांव के 11 लोगो को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अगले दिन इस पक्ष के डेढ़ सौ लोगो के खिलाफ़ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके 8 लोगो को गिरफ्तार भी कर लिया और यही कार्रवाई हिन्दू संगठनों को नागवार गुजरी।इनका कहना है कि गौ तश्करी का विरोध करना अपराध है,या गौ तश्करी करना पूलिस पहले यह स्पष्ट करे ।             


ग्रामीणों को बिजली की सुविधा नही मिलींं

एक गांव ऐसा भी जहां लगभग आधे गांव में बिजली आज तक नहीं पहुंच पाई।


आंवला। महिपाल आंवला में आज भी एक ऐसा गांव है जिससे लगभग आधी आबादी के घरों मे बिजली जलना मतलब दिन में सपने देखने जैसा है ग्रामीणों का कहना है कोई भी जनप्रतिनिधि हमारी समस्या पर ध्यान नहीं देता लाइनमैन से लेकर जेई तक सब से कह चुके हैं यह लोग लेकिन एक लंबा समय गुजर जाने के बाद भी आज भी बत्ती का मतलब इन के लिए सोने के पहाड़ से कम नहीं है आंवला तहसील के गांव मोहम्मदगंज की महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था हर घर में बत्ती पहुंचाएंगे लेकिन हमारे गांव का हाल शायद प्रधानमंत्री को मालूम नहीं विभाग के अधिकारी भी इस और ध्यान नहीं देते सरकार ने मट्टी का तेल देना बंद कर दिया है और ऊपर से बिजली का ना होना हम सब लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर करता है बच्चों की पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो सकती कोई हमारी नहीं सुनता है बड़े-बड़े शहरों में 24:24 घंटे लाइट रहती है हमारी तो आंखें तरस गई 24 सेकंड लाइट देखने को भी हम लोग चाहते हैं कि हमारी यह आवाज सरकार तक जरूर पहुंचे और सरकार हमारी समस्या का समाधान करे ।
बिशारतगंज विद्युत उपखंड के जेई सज्जन सिंह के अनुसार ऐसा मामला हमारी जानकारी में नहीं है दिखाते हैं और आगे काम करवाएंगे।


प्रधानमंत्री आवास योजना का असली चेहरा

साहब हम कुछ ज्यादा ही गरीब हैं इसलिए हमें नहीं मिल पा रहा आवस।
आंवला। महिपाल मझगवां ब्लॉक के गांव मोहम्मद गंज की शांति देवी ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लिए एक बार नहीं कई बार आवेदन कर चुकी हैं लेकिन आवास नहीं बन पाया कहा की कई बार सर्वे हो चुका है लेकिन हमें तो लग रहा है इस जीवन में आवास एक सपना बनकर रह जाएगा इसी गांव के निवासी रामकिशन का भी यही कहना है कि उन्होंने आवास के लिए आवेदन तो किया सचिव और वीडियो को कई कई बार कागज दे दिए लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला अब तो हमें लग रहा है प्रधानमंत्री आवास सपने में भी नहीं मिलेगा दोनों आवेदन कर्ताओं ने पूरे सिस्टम को ही कटघरे में खड़ा कर दिया बोले साहब की हम ज्यादा ही गरीब हैं इसलिए हमें आवास तो नहीं मिल पा रहा जो लोग मोटे मोटे हैं उनके बहुत पहले ही आवास बन चुके हैं। हमारी कोई नहीं सुन रहा है हम बड़े परेशान हैं, जनप्रतिनिधि आते हैं वादे करके चले जाते हैं करते कुछ नहीं है वोट मांगने के लिए फिर आ जाते हैं लेकिन गरीबों की तरफ कोई नहीं देख रहा सरकार से पैसा आता है अधिकारी खा जाते हैं हम जैसे गरीबों को कुछ नहीं मिलता सरकार हमारी भी सुने और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही करें।             


छत्तीसगढ़ में मिलेंं 3842 नए संक्रमित

प्रदेश में आज मिले 3842 नए कोरोना मरीज, 17 की मौत… देखें मेडिकल बुलेटिन।


रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण आए दिन तेजी से बढ़ते ही जा रही है। प्रदेश के कई जिलों से भारी संख्या में कोरोना मरीजों की पहचान की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज कुल प्रदेश में कोरोना के 3842 नए मामले सामने आए हैं, और मरीज 2614 डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 17 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।
इन जिलों से मिले नए मरीज।
राजधानी की बात करे तो आज रायपुर से 672 नये कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 436, जांजगीर में 334, राजनांदगांव में 309, बिलासपुर में 302, कोरबा में 185, रायगढ़ में 168, बस्तर में 163, बीजापुर में 145, दंतेवाड़ा में 133, धमतरी में 118, नारायपुर में 91, बालोद में 90, कबीरधाम में 65, सुकमा-कांकेर में 63-63, बलौदाबाजार, सूरजपुर व सरगुजा में 62-62, बेमेतरा से 56, मुंगेली से 51, कोंडांगांव से 47, कोरिया से 43, गरियाबंद से 38, जीपीएम से 35, जशपुर से 30, बलरामपुर से 15, महासमुंद से 3, अन्य राज्य से एक मरीज मिले हैं।
प्रदेश की स्थिति।
कुल संक्रमित – 81617
एक्टिव केस – 36580
डिस्चार्ज मरीज – 44392
कुल मौत – 645 हुई।                 


अलर्टः दिल्ली में फिर डरा रहा है कोरोना

दिल्ली में फिर डरा रहा है कोरोना, जानें माइल्ड लक्षण दिखने पर कैसे रखें अपना ध्यान।


नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना का कहर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि एक बार फिर स्कूल 5 अक्टूबर तक के लिए बंद करने पड़ गए। हालांकि स्कूल अभी पूरी तरह खुले भी नहीं थे। यहां जानें, माइल्ड लक्षण दिखने पर कैसे रखें अपना ध्यान।
स्कूल अभी पूरी तरह खुले भी नहीं थे कि कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सरकार की तरफ से एक बार फिर स्कूलों को बंद करने के दिशा-निर्देश आ गए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार बच्चों के लिए स्कूल अब 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। इन स्थितियों में आपको पता होना चाहिए कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के तरीके क्या हैं।
देखरेख से जुड़ी मूलभूत बातें।
-कोरोना संक्रमण के समय में आपको कैसी डायट लेनी चाहिए, अपनी डेली ऐक्टिविटीज के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इन सबके साथ ही आपको इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि यदि आपके या परिवार के किसी सदस्य के अंदर कोरोना संक्रमण के माइल्ड लक्षण देखने को मिलें तो आपको होम आइसोलेशन के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
कौन लोग कर सकते हैं होम आइसोलेशन।
-ऐसा नहीं है कि अगर आपको अपने अंदर कोरोना वायरस के माइल्ड लक्षण समझ आ रहे हैं तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप स्वयं ही इस बात का निर्णय कर लें कि आपको होम आइसोलेशन की जरूरत है।
-यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइलाइन्स के अनुसार, होम आइसोलेशन की जरूरत किसी व्यक्ति को है या नहीं इसका निर्णय केवल मेडिकल ऑफिसर द्वारा जांच किए जाने के बाद ही लिया जा सकता है।
ये हैं होम आसोलेशन के नियम।
-होम आइसोलेशन पर जाने से पहले पेशंट को मेडिकल ऑफिसर द्वारा दी गई गाइडलाइन्स को अपनाने और पूरी तरह फॉलो करने के लिए एक छोटा-सा फॉर्म भरकर अपनी स्वीकार्यता देनी पड़ती है।
-पेशंट की देखरेख के लिए 24 घंटे और 7 दिन यानी हर समय एक केयरटेकर होना चाहिए। इसके साथ ही देखभाल करनेवाला व्यक्ति ट्रीटमेंट कर रहे डॉक्टर या मेडिकल ऑफिसर के नियमित संपर्क में होना चाहिए। ताकि डॉक्टर को पेशंट की सही स्थिति की जानकारी मिले।
-देखभाल करनेवाले व्यक्ति को मरीज की सेहत को लगातार मॉनिटर करना होगा। इस दौरान वह पेशंट का बॉडी टेंप्रेचर चेक करना, उसकी ब्रीदिंग प्रॉसेस की समय-समय पर जांच करना। खांसी, फीवर और कोरोना के बढ़ते लक्षणों पर नजर रखना शामिल हैं।
-पेशंट के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप जरूर होना चाहिए। साथ ही इस ऐप को ऐक्टिव रखना संक्रमित व्यक्ति के परिजनों की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही पेशंट को खुद अपनी हेल्थ से जुड़ी जानकारी अपने हेल्थ एक्सपर्ट को और डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर को देनी होती है।
आपको घर में चाहिए ये जरूरी चीजें।
-सबसे पहले आपको घर में एक ऐसा कमरा चाहिए होगा, जहां आप अपने परिवार के बीच रहते हुए भी परिवार से पूरी तरह अलग रह सकें। ताकि आपके परिवार में किसी और को यह संक्रमण ना हो।
-अपनी सेहत से जुडे किन परिवर्तनों पर आपको खास नजर रखनी है, इस बारे में आप अपने डॉक्टर से पूरी जानकारी लें। साथ ही पल्स ऑक्सिमीटर, बीपी चेक करना, शरीर का तापमान चेक करना आदि के बारे में जानें।
-होम आइसोलेशन के दौरान आपको अपनी डायट पर भी पूरा ध्यान देना है। ताकि आपके शरीर को पूरा पोषण मिलता रहे। वायरस आपके शरीर पर हावी ना हो पाए और आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो सके।             


राज्यसभा में बसपा ने आरक्षण की मांग की

राज्यसभा में बसपा ने जम्मू में ओबीसी और अनुसूचित जाति के आरक्षण की मांग की।


नई दिल्ली। राज्यसभा में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के एक सदस्य ने सरकार से मांग की कि जम्मू कश्मीर में अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण बढा कर अन्य राज्यों के समान किया जाए।
शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए बसपा के राजा राम ने कहा कि जम्मू में अन्य पिछड़ा वर्ग की आबादी 35 फीसदी है और उन्हें केवल दो फीसदी ही आरक्षण प्राप्त है जबकि अन्य राज्यों में ओबीसी के लिए आरक्षण 14 फीसदी और कहीं 27 फीसदी है।
राजा राम ने कहा कि इसी तरह जम्मू कश्मीर में अनुसूचित जाति के लोगों की आबादी 17 फीसदी है और उन्हें आठ फीसदी आरक्षण मिला है जबकि अन्य राज्यों में उन्हें 15 फीसदी आरक्षण प्राप्त है।
बसपा सदस्य ने मांग की कि जम्मू कश्मीर में अन्य पिछड़ि वर्ग और अनुसूचित जाति के लोगों के लिए आरक्षण बढा कर उतना किया जाए जितना अन्य राज्यों में है।
उन्होंने कहा कि पिछले साल पांच अगस्त को जब जम्मू कश्मीर से, उसे विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए गए तब बसपा ने सरकार का साथ दिया था।
राजा राम ने कहा ‘तब बसपा ने यह कहते हुए केंद्र का साथ दिया था कि अनुच्छेद 370 की वजह से जम्मू कश्मीर के लोगों को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता।लेकिन आज एक साल से अधिक समय बीत गया, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लोगों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
सभापति एम वेंकैया नायडू ने इसे महत्वपूर्ण मुद्दा बताते हुए कहा कि गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी इस मुद्दे को देखें और कारण भी पता करें।           


विधेयक के विरोध में जजपा और भाजपा

कृषि विधेयक के विरोध में जजपा वह भाजपा के कद्दावर नेताओं की आढ़त भी हड़ताल में शामिल।


रतन सिंह


होडल। होडल अनाज मंडी समिति ने सरकार के कृषि विधेयक को काला कानून करार दिया है। पूर्व मंत्री एवं जजपा के कद्दावर नेता के आश्वासन के बाद भी हड़ताल हड़ताल वापस लेने के मूड में नहीं है। आज दूसरे दिन भी व्यापारियों ने अपने व्यापारिक संसथान पूरी तरह बंद रखे। भाजपा एवं जजपा के नेताओ की दुकाने भी हड़ताल में शामिल है। होडल अनाज मंडी समिति सरकार से पूरी तरह आरपार की लड़ाई के मूड में नजर आ रही है।


 होडल अनाज मंडी में भाजपा के विधायक जगदीश नायर , पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सोरोत, भाजपा नेता भूपेश गोयनका, महावीर जैन, जजपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव हर्ष कुमार, जजपा के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सोरोत जैसे नेताओ की आढ़त की दुकाने हे। व्यापर मंडल के आह्वान पर सभी आढ़तियों ने हड़ताल के पक्ष में अपनी दुकाने पूरी तरह बंद कर दी है। बताया गया है की पूर्व मंत्री एवं जजपा नेता हर्ष कुमार ने आज होडल अनाज मंडी का दौरा किया और व्यपारियो को समझाने का प्रयास किया लेकिन व्यपारी जब तक अध्यादेश में संसोधन नहीं होता मानने को तैयार नहीं हैं।


केंद्र सरकार  एक ओर सरकार से लेकर प्रदेश सरकार इस अध्यादेश को किसानो के हित में बता रही है वही व्यापारी वर्ग  इसे काला कानून घोषित करने में लगे हुए हैं। व्यापारियों  ने कहा कि सरकार ने व्यापारियों के बच्चों के हाथ में कटोरा देने का कानून पास किया है जब तक सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती हैं हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे।                  


विभाग की लूट-खसौट से परेशान जनता

रामपुर। इडियन यूनियन मुस्लिम लीग के यूथ नगर अध्यक्ष समी एस आर के ने अपने बयान में कहा कि बिजली विभाग आऐ दिन बिजली चैकिंग के नाम पर गरीब जनता को लूट रहा है। जो चिंता का विषय है उनहोंने कहा कि गरीब जनता बहुत परेशान है और बिजली विभाग अपनी मनमानी व गुंडा गरदी कर रहा है। उनहोंने कहा कि बार बार चेताने के बाद भी शासन व प्रशासन क्यो खामोश है। क्यो बिजली विभाग की गुंडा गरदी को अनदेखा कर रहा है? समी एस आर के ने कहा कि क्या प्रशासन व बिजली विभाग मिलकर तो बंडर बाँट तो नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता बहुत परेशान हो गयी है कहीं ऐसा न हो कि जनता का सब्र का बांध टूट न जाएं।उनहोंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बिजली विभाग पर जल्द से जल्द कोई कार्यवाही करेंं। कयोंंकि बिजली विभाग रात के अंधेरे में चोरो की भांति किसी भी घर में घुस जा रहा है। ऐसी कार्य वाही से कहीं ऐसा न हो शहर में कोई बड़ी वारदात न हो जाए। उसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ बिजली विभाग होगा।                 


स्पासेंटर की आड़ में देह व्यापार, 5 अरेस्ट

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था। देह व्यापार, 5 युवतियां गिरफ्ता।


बाड़मेर। बाड़मेर शहर में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे। वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़ कर 5 युवतियो और 2 दलालों को गिरफ्तार किया है। जिले में तीन दिन के भीतर पुलिस ने पीटा एक्ट  की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। बाड़मेर के उत्तरलाई रोड़ पर स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में अनैतिक गतिविधियों और वेश्यावृत्ति की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने स्पा सेंटर में अपना डमी ग्राहक भेजा था। पुलिस की योजना के अनुसार मामला सैट होने पर पुलिस टीम ने वहां दबिश दी।
पुलिस ने मौके से वेश्यावृत्ति में लिप्त 5 युवतियां।महिलायें और 2 दलाल गिरफ्तार किए हैं। पुलिस इनकी कुंडली खंगालने में लगी है। इससे दो दिन पहले बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के नेतृत्व में बालोतरा उपखण्ड में एक स्पा सेंटर में बड़ी कार्रवाई कर बाहरी राज्य की 4 युवतियों और 3 स्थानीय युवकों को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद बाड़मेर शहर में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है। बालोतरा में कार्रवाई पचपदरा रोड़ स्थित एक स्पा सेंटर पर की गई थी। उल्लेखनीय है। कि प्रदेश के कई इलाकों में वेश्यावृत्ति का धंधा खूब फलफूल रहा है। वर्तमान में स्पा सेंटर की आड़ में ही यह गंदा धंधा किया जा रहा है। पिछले कुछ समय में पुलिस ने प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की इस धंधे पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है। लेकिन इसकी जड़ें काफी गहरी हैं। इसके चलते आरोपी जमानत पर छूटते ही फिर इस धंधे में लिप्त हो जाते हैं।                


अवैध निर्माण पर एसडीएम का बुलडोजर चला

अवैध निर्माण पर एसडीएम ने चलवाया बुलडोजर।


पीलीभीत। तहसील अमरिया क्षेत्र के मुडलियां गौसू गांव में अवैध निर्माण पर एसडीएम ने चलाया बुलडोजर सरकारी रास्ते की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया था मकान जिसको राजस्व विभाग की टीम ने अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से गिरा दिया है। अमरिया एसडीएम अंजलि गंगवार ने टीम के साथ मंडलियां गौसू गांव पहुंचकर सरकारी रास्ते की जमीन पर अवैध रूप से निमार्ण किया गया था।


जिसपर एसडीएम तहसीलदार ने बुलडोजर चलाकर मकान को तुड़वा दिया है।अवैध तरीके से रास्ते की जमीन में बनाएं गए मकान को ध्वस्त करा दिया गया है।जिससे अवैध कब्जेदारो में हड़कंप मच हुआ है।


विनोद कुमार वर्मा         


भारतः युद्ध को धमकी दे रहा है 'चीन'

सतीश कुमार


बीजिंग/ नई दिल्ली। माह में भारत और चीन की सेना के बीच लद्दाख में एलएसी पर शुरू हुआ संघर्ष बीते माह कुछ थमता दिख रहा था। लेकिन बीते करीब एक सप्ताह से परिस्थितियां फिर से बिगड़ती जा रही हैं। चीन की सेना ने लद्दाख में पैंगोंग झील के दक्षिणी हिस्से में अड्डा बनाना शुरू कर दिया है। यह क्षेत्र भारत के सामरिक महत्व के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील है।


भारत ने भी अपनी सैन्य क्षमता बढ़ा दी है। पिछले सप्ताह विदेश मंत्री स्तर की बातचीत में चीन ने पांच सूत्री संधि की बात मानी थी, जिसमें स्थिति को हर कीमत पर बातचीत के द्वारा तय करने पर सहमति जताई गई थी। लेकिन लगता नहीं है कि चीन कि मंशा ठीक है, क्योंकि उसने हठधर्मिता के साथ कहा है कि वह एक इंच भी नहीं पीछे हटेगा। यानी चीन युद्ध की धमकी दे रहा है।               


नाबालिग को अगवा कर किया बलात्कार

१6वर्षीय नाबालिक का अपहरण कर किया ब्लात्कार आरोपी फरार।


अरविंद सैनी


मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव निवासी एक युवक ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर उससे साथ बलात्कार किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि घटना भोपा पुलिस थाने के अंतर्गत गांव में शुक्रवार को हुई। पुलिस के मुताबिक लड़की शाम को अपने घर वापस पहुंची।जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है। लड़की के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई। शिकायत के अनुसार।आरोपी उसे अपनी मोटरसाइकिल पर पास ही में कहीं ले गया। और उससे बलात्कार किया।                 


जोड़ों का दर्द, हल्दी है ज्यादा असरदार

जोड़ों के दर्द में पेनकिलर से ज्यादा असरदार हैं ये चीज़।


जोड़ों के दर्द से परेशान हैं। पर किडनी या लिवर को नुकसान पहुंचने के डर से ज्यादा पेनकिलर भी नहीं खाना चाहते। अगर हां तो खाने में हल्दी की मात्रा बढ़ा दीजिए। ऑस्ट्रेलिया स्थित तसमानिया यूनिवर्सिटी के हालिया अध्ययन में हल्दी को ऑस्टियोआर्थराइटिस का रामबाण इलाज करार दिया गया है। इसमें मौजूद करक्युमिन दर्द के एहसास में कमी लाने में बेहद कारगर साबित हो सकता है।
शोधकर्तओं के मुताबिक हल्दी ‘करक्युला लोंगा’ नामक पौधे की सूखी जड़ को पीसकर तैयार की जाती है। इसमें पाया जाने वाला ‘करक्युमिन  नाम का पॉलीफेनॉल अपने संक्रमण और सूजन रोधी गुणों के लिए मशहूर है। यही वजह है कि जो लोग नियमित रूप से हल्दी का सेवन करते हैं।उन्हें न सिर्फ जोड़ों में सूजन की शिकायत से निजात मिलती है। बल्कि दर्द का एहसास जगाने वाले सिग्नल भी ब्लॉक होते हैं।
अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने ऑस्टियोआर्थराइटिस से जूझ रहे 70 मरीजों को दो समूह में बांटा। पहले समूह में शामिल प्रतिभागियों को रोजाना हल्दी से तैयार दो कैप्सूल का सेवन करवाया। वहीं।दूसरे समूह को दर्दनिवारक दवा बताकर साधारण मीठी गोली खिलाई। 12 हफ्ते बाद पहले समूह के प्रतिभागियों ने दूसरे समूह के मुकाबले जोड़ों के दर्द में कहीं ज्यादा राहत मिलने की बात कही। उन्होंने पेनकिलर की खुराक घटाने की भी जानकारी दी।
शोधकर्ताओं ने दावा किया कि ऑस्टियोआर्थराइटिस के इलाज के लिए फिलहाल पेनकिनर के अलावा कोई और असरदार दवा नहीं है। ऐसे में डॉक्टर हल्दी को एक बेहतरीन साइडइफेक्ट रहित उपचार के रूप में सुझा सकते हैं। प्रतिभागियों के जोड़ों के स्कैन से पता चलता है। कि हल्दी उनकी संरचना में कोई बदलाव नहीं लाती, पर सूजन घटाकर पेन सिग्नल को जरूर बाधित कर देती है।जिससे दर्द के एहसास में कमी आती है। अध्ययन के नतीजे एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिकल जर्नल।के हालिया अंक में प्रकाशित किए गए हैं।
क्या है ऑस्थियोऑर्थराइटिस-
ऑस्थियोऑर्थराइटिस कार्टिलेज में क्षरण से जुड़ी एक स्वास्थ्य समस्या है। इसमें हड्डियों के सिरों को ढंकने वाली परत पतली जबकि हड्डियां मोटी होने लगती हैं। नतीजतन व्यक्ति को जोड़ों में असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है।
दुनियाभर में 2017 में 30.3 करोड़ से ज्यादा ऑस्टियोआर्थराइटिस के मामले सामने आए
60 साल से ऊपर के लगभग 20 फीसदी बुजुर्गों के इस बीमारी से जूझने का है।अनुमान
33% मामलों में ऑस्टियोआर्थराइटिस के शिकार बुजुर्ग चलने।फिरने में असमर्थ हो जाते हैं।सुपरफूड में शुमार
मेयो क्लीनिक के अध्ययन में हल्दी को ट्यूमर के विकास पर लगाम लगाने और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा करने में कारगर पाया गया था।सटर मेडिकल ग्रुप के शोध में हल्दी क्लॉटिंग (खून के थक्के जमना) की रोकथाम में कारगर मिली थी। इससे हार्ट अटैक से मौत का खतरा घटता है।अमेरिकन जर्नल ऑफ गेरियाट्रिक साइकेटरी में छपे रिसर्च में हल्दी को तंत्रिका तंत्र की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचने से रोकने में मददगार करार दिया गया था। इससे ढलती उम्र में याददाश्त-तर्क शक्ति नहीं पड़ती कमजोर।               


मुठभेड़ में बदमाश, कांस्टेबल को लगी गोली

मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश व सिपाही दोनों घायल।
 शैलेन्द्र मिश्र


 अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश के जनपद अम्बेडकरनगर के थाना आलापुर पुलिस व बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश व सिपाही घायल हो गए। मामला आलापुर थाना क्षेत्र के चहोड़ा घाट का है।जहां शुक्रवार की देर शाम थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह बिड़हरघाट पुल के निकट हमराही पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग कर रहे थे।इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो वह चहोंड़ा घाट की ओर भागा। सूचना पर सक्रिय हुए आलापुर थानाध्यक्ष बृजेश सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा करते ही बदमाश फायरिंग करने लगा। आत्मरक्षा में पुलिस टीम द्वारा गोली चलाई गई जिसमें बदमाश घायल हुआ वही बदमाश की गोली से आलापुर के कांस्टेबल तारकेश्वर भी चोटिल हुआ है। बदमाश की पहचान मनोज चौहान पुत्र सत्यनारायण चौहान निवासी कश्मिरिया चौराहा टांडा के रूप में हुई है।घायल सिपाही व बदमाश को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया गया सूचना पर क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल तथा राजेसुलतानपुर थानाध्यक्ष राम लखन पटेल मौके पर पहुंचे और बदमाश से आवश्यक पूंछतांछ किया।                


भारत के बाद चीन के ताइवान में घुसपैठ

भारत के बाद चीन की ताइवान में घुसपैठ:चीन के 18 फाइटर जेट्स ने ताइवान की सीमा में उड़ान भरी


ताइपे/ बीजिंग। चीन के 18 फाइटर जेट्स ने ताइवान की सीमा में उड़ान भरी।
यह फोटो शुक्रवार की है और ताइवान की डिफेंस मिनिस्ट्री ने जारी की है। इसमें चीन का एक फाइटर जेट ताइवान के एयर स्पेस में उड़ान भरता नजर आ रहा है। चीन के 18 फाइटर जेट्स ने शुक्रवार को ताइवान की वायुसीमा में उड़ान भरी।
चीन ने यह हरकत उस वक्त की जब अमेरिका के अंडर सेक्रेटरी कीथ क्रेच ताइवान में मौजूद थे।
साउथ चाइना सी में चीन छोटे देशों को धमका रहा है, अमेरिका बोला- ताइवान का साथ देने को तैयार। चीन के 18 फाइटर जेट्स शुक्रवार शाम ताइवान के हवाई क्षेत्र में घुसे। इन फाइटर जेट्स ने कुछ मिनट तक यहां उड़ान भरी और बाद में लौट गए। बाद में चीन ने कहा- यह हमारी तरफ से अमेरिका और ताइवान को वॉर्निंग है। खास बात ये है कि जिस वक्त यह फाइटर जेट्स ताइवान के आकाश में उड़ान भर रहे थे, तब अमेरिका के अंडर सेक्रेटरी कीथ क्रेच ताइवान की राजधानी ताइपे में एक प्रोग्राम में मौजूद थे।


चीन के फाइटर जेट्स जब ताइवानी सीमा से लौटे तो उसके कुछ देर बाद चीन के रक्षा मंत्रालय के एक सीनियर अफसर का बयान आया। कर्नल रेन गुओकियांग ने कहा- जो लोग आग से खेलने की कोशिश कर रहे हैं, वे जल जाएंगे। वहां के एक सरकारी थिंक टैंक ने कहा- हमारी तरफ से यह अमेरिका और ताइवान दोनों को वॉर्निंग है।


चीन अब भारत के बाद ताइवान में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। जून से लेकर अब तक चीन लद्दाख सीमा में घुसपैठ की कोशिश में लगा है। चीन द्वारा भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 10 हजार लोगों की जासूसी की खबरें सामने आई थीं।


अमेरिका ने जवाब नहीं दिया
दो महीने में यह दूसरा मौका है जब डोनाल्ड ट्रम्प ने किसी मंत्री स्तर के अफसर को ताइवान भेजा है। 1979 के बाद से अमेरिका का कोई बड़ा अफसर ताइवान नहीं जाता था। हालांकि, दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्ते हैं। चीन की इस हरकत पर अमेरिका ने अभी जवाब नहीं दिया।                   


गैंगस्टर की 16 करोड़ की संपत्ति कुर्कः यूपी

पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत भू-माफिया की 16 करोड़ की संपत्ति कुर्क ।


अनवर अंसारी


देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जनपद के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश संख्या-759/2020 के अनुपालन में शुक्रवार की शाम गैंगेस्टर ऐक्ट के अभियुक्त राम प्रवेश यादव पुत्र जगत नारायण यादव निवासी ग्राम अमेठी (देवरिया खास), थाना कोतवाली जनपद देवरिया (वित्तीय अधिकार सीज्ड जिला पंचायत अध्यक्ष) के विरूद्ध गिरोह बन्द अधिनियम की धारा 14 (1) के अन्तर्गत अवैध रूप से अर्जित की गयी मकान व जमीन सहित अन्य चल-अचल सम्पत्तियां जिसकी अनुमानित कीमत करीब 16 करोड़ रूपये है। जिसे कुर्क करते हुए सारी संपत्ति का रिसीवर तहसीलदार सदर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जनपद देवरिया को नियुक्त किया गया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ.श्रीपति मिश्र ने बताया कि अभियुक्त रामप्रवेश यादव के विरूद्ध थाना कोतवाली पर विभिन्न धाराओं में 03 अभियोग पंजीकृत हैं। इसके अलावा वर्ष-2018 में अभियुक्त द्वारा एक व्यक्ति का अपहरण करके उससे जबरदस्ती जमीन लिखवा लिया गया था। जिसमें प्रथम कुर्क की गयी 21 अदद भूमि व प्लाट की सम्पत्तियाँ लगभग। 11,75,13,000/- रू0 एवं द्वितीय देवरिया खास व अमेठी में 53,51,213/- रू0 का मकान जिसके भूमि की कीमत लगभग 22,32,000/- रू0 एवं तृतीय जय मां अमेठी ब्रिक फील्ड नाम से ईंट।भठ्ठा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 62,94,000/- रू0 एवं चौथा पोल्ट्री फार्म (अण्डा फार्म) ग्राम देवरिया खास अमेठी की अनुमानित कीमत लगभग 1,95,38,000/- रू0 तथा अण्डा फार्म के जमीन की कीमत लगभग 65,21,000/- रू0 एवं फाॅरच्यूनर, स्कार्पियों। टैक्टर मय ट्राली तथा 04 दोपहिया वाहनों जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 43,12,027/- रू0 से अधिक है। जो अभियुक्त द्वारा अपराध कारित करके उपरोक्त सारी सम्पत्तियां। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 16 करोड़ रू0 है। को आज भारी पुलिस बल के साथ जाकर मजिस्ट्रेट के समक्ष कुर्क किया गया। इसके बाद वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया।               


छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रहा है संक्रमण

81 हजार से ज्यदा हुआ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, शुक्रवार को मिले 3842 नये कोरोना मरीज।


रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण एक लाख के आंकड़े को पार करने को आतुर हो चला है, शुक्रवार को प्रदेश में 3842 नये कोरोना मरीज पाए गए हैं, इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितोंकी संख्या 81617 हो गई है, जबकि 36580 लोग अभी कोरोना से प्रदेश में बीमार है, प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से स्वस्थ्य हुए लोगों की संख्या 3281 है, जिसमें से 2614 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जबकि होम आइसोलेशन को 667 लोगों ने पूरा किया है, वहीँ 17 लोगों ने 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है।
जिलेवार आंकड़ा देखें तो रायपुर में आज 672 नये कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 436, जांजगीर में 334, राजनांदगांव में 309, बिलासपुर में 302, कोरबा में 185, रायगढ़ में 168, बस्तर में 163, बीजापुर में 145, दंतेवाड़ा में 133, धमतरी में 118, नारायपुर में 91, बालोद में 90, कबीरधाम में 65, सुकमा-कांकेर में 63-63, बलौदाबाजार, सूरजपुर व सरगुजा में 62-62, बेमेतरा से 56, मुंगेली से 51, कोंडांगांव से 47, कोरिया से 43, गरियाबंद से 38, जीपीएम से 35, जशपुर से 30, बलरामपुर से 15, महासमुंद से 3, अन्य राज्य से एक मरीज मिले हैं।
मौत के आंकड़े की बात करें तो रायपुर में 5 लोगों की मौत हुई है, वहीं गरियाबंद में दो, रायगढ़ में 2, बिलासपुर में 1, मुंगेली में 1, कोरिया में 2, उत्तर बस्तर में 1, कांकेर में 1, जांजगीर में 1 मौत हुई है।             


दंगों को लेकर आईपीएस आएं आमने-सामने

दिल्ली दंगों को लेकर दाखिल चार्जशीट पर आईपीएस आमने-सामने…26 आईपीएस अफसरों ने लिखा एक सार्वजनिक पत्र।


नई दिल्ली। दिल्ली में इसी साल फरवरी माह में हुए दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस ने तकरीबन 17500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसको लेकर अब आईपीएस अधिकारियों में दो खेमें हो गए हैं। बता दें कि पूर्व पुलिस ऑफिसर जूलियो रिबेरो के पत्र के जवाब में 26 आईपीएस अफसरों ने एक सार्वजनिक पत्र लिखा है। इस सार्वजनिक पत्र में आईपीएस अफसरों ने लिखा है, “पूर्व पुलिस अधिकारियों ने अपने जीवन में पूरे देश में अलग-अलग क्षमताओं में देश सेवा की है। जूलियो फ्रांसिस के नेतृत्व में कुछ साथी पूर्व पुलिस अधिकारियों का आचरण हैरान करने वाला है, महाराष्ट कैडर के रिबेरो आईपीएस (सेवानिवृत्त) हैं, जब वह पंजाब में आतंकवाद का सफाया करने के काम में जुटे हुए थे तब उन्होंने प्रसिद्ध वाक्यांश ‘BULLET FOR A BULLET’ को गढ़ा था, अब वे भारत विरोधी अभिव्यक्ति और सांप्रदायिक का समर्थन कैसे कर सकते हैं।उमर खालिद जैसे लोग जिन्होंने नारा दिया “भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी” के समर्थन में रिबेरो और उनके सहयोगी कैसे समर्थन कर सकते हैं”पत्र में आगे लिखा गया है, “कानून की प्रक्रिया है और कानून से ऊपर कोई नहीं है, दिल्ली पुलिस के पास किसी भी अपराध की जांच करने का आधिकार है। किसी भी आरोपी की जांच नियत कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है। आरोपी के पास भी कानूनी अधिकार है जिसका वह अग्रिम जमानत या नियमित जमानत, जैसा भी मामला हो इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र है। मुकदमे में ट्रायल के दौरान आरोपी खुद को निर्दोष साबित भी कर सकता है।
पत्र में लिखा है, “पूर्व पुलिस अधिकारियों का एक वर्ग खुद के लिए या अपने पसंद के व्यक्ति के लिए नियम नही गढ़ सकता है, और किसी को भी निर्दोष घोषित नहीं कर सकता है इसके लिए न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों का कार्यालय है या कोर्ट बना है। श्री गुरु जैसे अधिकारी पुलिस बल की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, इन अधिकारियों के पास भारतीय पुलिस सेवा में उनके उत्तराधिकारी की क्षमता और व्यावसायिकता पर संदेह या सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है, ऐसा करके रिबेरो जैसे अधिकारी पुलिस बल का मनोबल गिराते हैं।
पत्र में लिखा है “ऐसी टिप्पणियों से पुलिस अधिकारियों की अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की दृढ़ निश्चय और शक्ति प्रभावित हो सकती हैं, खास तौर पर ऐसे अपराधी जो देश में सांप्रदायिक विभाजन कर दंगे भड़काने की कोशिश करते हैं। हम, पूर्व पुलिस अधिकारी किसी भी ऐसे बयान या पूर्व पुलिस अधिकारियों के किसी भी ऐसे प्रेरित समूह को अस्वीकार करते हैं, जो पुलिस बल और उसके सेवारत अधिकारियों को बदनाम करने के उद्देश्य से दिए गए हैं।           


हड़ताल पर विभाग के 450 संविदा कर्मचारी

आराजी ब्रेकिंग: स्वास्थ्य विभाग के 450 संविदा कर्मचारी आज से हड़ताल पर..कोरोना संकट के बीच जिले के स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पड़ेगा गहरा असर।


रायगढ़। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत काम करने वाले पूरे प्रदेश से 13000 सविंदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसमें जिले के भी 450 सविंदा कर्मचारी एंवम अधिकारी नियमतिकरण एंवम अन्य मांगों को लेकर आज 19 सितम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनाव के पूर्व अपने घोषणा पत्र में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था। जिसे सरकार ने अभी तक पूर्ण नही किया है। जिसके चलते एनएचएम कर्मचारियों के संघ ने सरकार को 13 सितंबर तक अपने मांगों पर विचार करने हेतु समय भी दिया था। इसी बीच कर्मचारियों के द्वारा हाथों में काली पट्टी बांधकर काम करते हुए पूरे प्रदेश में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन भी जारी था, लेकिन सरकार के द्वारा कुछ भी पहल नही होने के कारण 19 सितंबर से रायगढ़ के 450 कर्मचारियों समेत पूरे प्रदेश एनएचएम संघ के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है।
आरआईजी24 संवाददाता से हुई बातचीत में रायगढ़ एनएचएम जिला संघ के अध्यक्ष ईश्वर दिनकर ने बताया कि “ एनएचएम कई दफा शासन को मांग पूर्ण करने हेतु ज्ञापन दे चुका है, लेकिन अब तक शासन से किसी प्रकार का सकारात्मक जबाब नही मिला है। इससे सभी सविंदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में घोर निराशा व आक्रोश व्याप्त है।इसके चलते प्रदेश सविंदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आव्हान पर पूरे प्रदेश के 13000 कर्मचारियों के साथ रायगढ़ जिले के 450 सविंदा अधिकारी व कर्मचारियों ने भी 9 सितंबर से नियमितीकरण का शंखनाद किया था।जिसमें सांकेतिक विरोध प्रदर्शन जारी था।
हमारी मांगों पर विचार करने के लिए सरकार को 5 दिन का समय भी दिया गया था। इसके बाद भी सरकार की ओर से कोई निर्देश जारी नही हुआ। इसके चलते हम सभी आज शनिवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ रहे है।जब तक मांगे पूरी नही होंगी तब तक हम काम पर वापस नही लौटेंगे।
काम की तुलना में वेतन मिल रहा कम।
“प्रांतीय संघ के आवह्यन पर 19 सितंबर से एनएचएम के संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। जिले में करीब 450 कर्मचारी कार्यरत है, इनसे सभी तरह के काम लिए जा रहे हैं, लेकिन इसकी तुलना में वेतन और सुविधाएं दोनों कम है।
-अतीत राव, सचिव जिला एनएचएम संघ रायगढ़।
जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओ पर पड़ेगा गहरा असर।
कोविड 19 का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है।जिले में इसी हफ्ते कोरोना केस ने 200 के अधिकतम आंकड़े को भी पार किया। वही अभी तक जिले में 39 लोगो की मृत्यु हो चुकी है। फ़िर भी स्वास्थ्य विभाग का आलम यह है, कि कोरोना के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी मरीजो को सही समय पर उचित उपचार मुहैय्या नही करवा पा रहा है। कोविड केअर सेंटर में आये दिन खाने को लेकर शिकायते मिलती ही रहती है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग में सक्रियता नही दिख रही है और इस तरह से पूरे जिले के 450 संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था की कमर ही टूट जाएगी।क्योंकि जिले के ग्रामीण क्षेत्रो के अधिकांश अस्पतालों में यही 450 स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत है। इस हड़ताल का सीधा असर मुख्यालय पर भी देखने को मिलेगा। जिसमें पूरे प्रदेश के लगभग 13000 कर्मचारियों का हड़ताल रहेगा।
सरकार की अब तक की प्रतिक्रिया।
हड़ताल की सूचना होने पर बीती रात सूबे के स्वास्थ्य व पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव ने अपना वीडियो जारी करके स्वास्थ्य कर्मचारियों को हड़ताल पर नही जाने की अपील की है। जबकि इसके पूर्व 13000 अनियमित कर्मचारियों के होते हुए भी 2100 रेगुलर पोस्ट के लिए अलग से वेकैंसी निकाली गई थी। अब देखा जाना दिलचस्प होगा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने वादे को पूरा करती है या छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सेवायो के साथ समझौता। क्योंकि छत्तीसगढ़ में अभी तक कोरोना ने 81617 के आंकड़े को पार कर लिया है और लगातार कोरोना का कहर जारी है।           


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...