शनिवार, 19 सितंबर 2020

जशपुर में सड़क पर उतरेंगे हजारों लोग

जशपुर में गर्म हुई सियासतः सोमबार को सड़क पर उतरेंगे हजारों लोग पुलिसिया कार्रवाई से नाराज हिन्दू संगठनों ने लिया बड़ा फैसला।


जशपुर। जिले के आस्ता में मवेशी तस्करी को लेकर दो समुदायों के बीच शुरू हुआ बवाल फिलहाल थमता हुआ नहीँ दिख रहा है। पूलिस दोनो समुदायों के विरुद्ध कार्रवाई करके विवाद का संतुलन बनाने में जरूर लगी है लेकिन पुलिस एक्शन के बाद यह मामला अब और असंतुलित हो गया है।
विश्व हिंदू परिषद ने कहा है प्रदेश सरकार गौ रक्षकों के विरुद्ध दमन नीति चला रही है नतीजतन गौ तश्करी का विरोध करने वाले सैंकड़ो निर्दोष ग्रामीणों के विरुद्ध न केवल मामला दर्ज किया गया बल्कि उनकी गिरफ्तारी भी शुरू हो गयी।
विश्वहिंदू परिषद के जशपुर जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि आस्ता के निर्दोष ग्रामीणों के विरुद्ध हो रहे पुलिसिया दमन के खिलाफ सोमवार को पूरे जिले में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।जिले भर के लोग और विश्व हिंदू परिषद के सभी अनुसांगिक संगठनों के सदस्य अपने अपने थाना क्षेत्र में गिरफ्तारियां देकर सरकार की दमननीतियो का विरोध करेंगे।उन्होंने बताया कि प्रदेश के नेताओं से इस बारे में चर्चा चल रही है और यह आंदोलन पूरे प्रदेश में शुरू किया जा सकता है।जिसकी शुरुआत सोमबार से जशपुर से होगी ।
आपको बता दें कि सोमवार को मवेशी तस्करी को लेकर आस्ता के खमली गाँव और गौ तश्करी का विरोध कर रहे ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई थी।इसके बाद गौ तश्करी का विरोध कर रहे सैंकड़ो लोग सड़क पर उतरकर खमली गाँव के लोगो को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करने लगे इतना ही खमली गाँव गाँव के लोगो के विरुद्ध कार्रवाई नही होने पर स्थिति इतनी बिगड़ गयी कि लोग खमली गाँव कुच करने लगे।बाद में स्थिति को सम्हालते हुए पुलिस ने खमली गांव के 11 लोगो को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अगले दिन इस पक्ष के डेढ़ सौ लोगो के खिलाफ़ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके 8 लोगो को गिरफ्तार भी कर लिया और यही कार्रवाई हिन्दू संगठनों को नागवार गुजरी।इनका कहना है कि गौ तश्करी का विरोध करना अपराध है,या गौ तश्करी करना पूलिस पहले यह स्पष्ट करे ।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...