रविवार, 9 अगस्त 2020

5 अंतरराज्यीय शातिर चोर किए गिरफ्तार

रिपोर्ट-अतुल त्यागी


अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पांच शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र मैं एसपी संजीव सुमन व एएसपी सर्वेश मिश्रा व डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी वही चेकिंग के दौरान 5 शातिर किसम के अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 6 चोरी की कार 6 चोरी की मोटरसाइकिल जिनकी कीमत लगभग  35 लाख बताई जा रही है। वही शातिर अपराधी  शाहनवाज उर्फ गोलू,आकिब उर्फ  अक्की जनपद बिजनौर, बिलाल पुत्र यामीन, शाहरुख पुत्र  फरूक दीन, अवधेश कुमार पुत्र सोमवीर सिंह को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से 3 दिन जिंदा कारतूस 315 बोर एक चाकू व ₹50000 की नकदी बरामद की गई है। वहीं इनका अपराधिक इतिहास पुलिस खंगालने में जुटी हुई है। सभी पर पहले से अलग अलग जिलों से मुकदमे दर्ज है।


शिक्षा नीति के खिलाफ किया गया प्रदर्शन

कटिहार। भारत छोड़ो आंदोलन की 78 वीं वर्षगांठ के अवसर पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अमित पासवान के नेतृत्व में शनिवार को केबी झा कॉलेज में कोरोना के दौरान छात्रों की छह माह की फीस माफी, इंटर में नामांकन को तत्काल रोके जाने एवं नई शिक्षा नीति के खिलाफ सत्याग्रह करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर फुरकान मंजर, मसूद रजा खान, विशाल, करन पासवान, साहिल अली, दीपा कुमारी, किरण कुमारी, कुसुम कुमारी, रमीज चौधरी, मिनाज, आसिफ इकबाल अख्तर एवं तनजीम जैद सहित अन्य एनएसयूआई के सदस्य मौजूद थे। वही संघ अध्यक्ष ने कहा कि यह छात्रों के हित के लिए बुनियादी लड़ाई है। उन्होंने कहा कि सरकार छात्र हित की बात करती है लेकिन धरातल पर स्थिति बद से बदतर है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के साथ सीमांचल में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है। आवागमन पूरी तरह बाधित है। इसके बावजूद इंटर में नामांकन की तिथि निकाल दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल व बाढ़ को देखते हुए इंटर का नामांकन तत्काल रोकने की मांग संगठन कर रही है। इसी तरह छात्रों की छह माह की फीस रोकने की मांग भी की जा रही है। श्री पासवान ने कहा कि नई शिक्षा नीति में केंद्रीकरण व निजीकरण को बढ़ावा देने के खिलाफ सत्याग्रह किया जा रहा है। वही एनएसयूआई के प्रदेश सचिव निखिल कुमार सिंह के नेतृत्व में भी नई शिक्षा नीति के खिलाफ महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने छात्र सत्याग्रह पर बैठे और सरकार की नीतियों की आलोचना की।         


हताश, निराश, लाचार हुए दिहाड़ी मजदूर

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के दौरान शहरों को सैनिटाइज़ करने के उद्देश्य से हर सप्ताहांत को लगने वाले मिनी लॉकडाउन से संक्रमण कम हुआ हो या नहीं, इसकी वजह से पहले से बरबाद जिले की अर्थव्यवस्था हाशिये पर आ गई है। अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिए मजबूर दिहाड़ी मजदूर लॉकडाउन के दौरान काम की तलाश में तो निकलते हैं लेकिन उन्हें खाली हाथ निराश होकर अपने घरों को वापस लौटना पड़ता है।


गाड़ी को पटरी पर आने में लगेंगे महीनों
कोरोना के चलते अभी तक औद्योगिक और व्यवसायिक गतिविधियां पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौट पाई है। ऐसे में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के सामने अभी भी दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी किसी चुनौती से कम नहीं है।


घंटों खड़े रहते हैं काम की तलाश में
गाजियाबाद के नासिरपुर फाटक के पास हर सुबह 250 से भी अधिक दिहाड़ी मज़दूर काम की तलाश में आते हैं। लेकिन, वीकेंड पर इन्हें कोई काम देने के लिए तैयार नहीं होता है। बहुत से उद्यमी और ठेकेदार इन्हें काम देना तो चाहते हैं लेकिन इस बात का डर भी रहता है कि अगर वह किसी भी तरह का कोई काम करवाएंगे तो कोई कानूनी कार्रवाई उनके खिलाफ ना हो जाए।


सैनिटाइजेशन के नाम पर बहाया जा रहा है पानी
शनिवार और इतवार को गाज़ियाबाद नगर निगम और जिला प्रशासन जिले भर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों और बाज़ारों को सैनिटाइज़ कराता है।  लेकिन अब सैनिटाइजेशन में इस्तेमाल होने वाले केमिकल की गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। लोगों का कहना है कि बहुत सी जगहों पर सैनिटीजेशन के नाम पर सादा पानी बहाया जा रहा है।               


स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होगें कार्यक्रम

गढ़वा। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण शारीरिक दूरी के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाने को लेकर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने अनुमंडल कार्यालय में बैठक की। इसमें स्वतंत्रता दिवस को शारीरिक दूरी के साथ सिर्फ झंडारोहण करने, कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने तथा अनुमंडल कार्यालय परिसर में 500 पौधा लगाने का निर्णय लिया गया। कार्यालय परिसर में पौधारोपण के लिए कोई भी व्यक्ति या संस्था 12 अगस्त तक अपना प्रस्ताव अनुमंडल कार्यालय में जमा करा सकते हैं। अनुमंडल कार्यालय के इतिहास में पहली बार स्वतंत्रता दिवस को सांस्कृतिक कार्यक्रम कोरोना वायरस के कारण नहीं होगा और ना ही स्कूली बच्चे इसमें भाग लेंगे। कोरोना वारियर्सों को सम्मानित करने के लिए सूची तैयार करने के लिए 16 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से कमेटी का अध्यक्ष भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव को व सदस्य अंचल अधिकारी अरुणिमा एक्का, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमल किशोर राणा, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, अशोक जायसवाल, ब्रजेश चौबे, रामानंद पांडेय, महमूद आलम, धीरेंद्र चौबे, रजनीश कुमार मंगलम, लक्ष्मण राम, मुकेश चौबे, विभुति भूषण चौबे, ओमप्रकाश गुप्ता व हृदयानंद प्रसाद कमलापुरी को नियुक्त किया गया। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की, अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार, बीडीओ अमित कुमार, सीओअरुणिमा एक्का, डॉ संतोष कुमार, बीईईओ कमल किशोर राणा, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, रघुराज पांडेय, शारदा महेश प्रताप देव, विकास स्वदेशी, हृदयानंद प्रसाद कमलापुरी, सोनू सिंह, विभूति भूषण चौबे, अविनाश कुमार, उपेंद्र कुमार, लक्ष्मण राम, देवशंकर प्रसाद, रविद्र कुमार चौबे, मंटू पांडेय, राम किशुन राम, महमूद आलम सहित कई लोग उपस्थित थे।       


पिता की क्रूरता का वीडियो हुआ वायरल

पालूराम


आगरा। एक बेरहम पिता ने अपने बेटे को बेहद क्रूरता से पीटा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। आगरा के जगनेर थाना इलाके की इस घटना में गुड्डू खान अपने 11 साल के बेटे को रस्सी से बाँधकर खिड़की से उल्टा लटका कर पीट रहा है।


बेरहम गुड्डू खान अपने बच्चे को लगातार पीटे जा रहा है और बच्चा चीख रहा है, बचने के लिए चिल्ला रहा है। लेकिन वो चाहकर भी कहीं नहीं भाग सकता है, क्योंकि उसे रस्सी से बाँधकर खिड़की से उल्टा लटका रखा है। गुड्डू खान की इस बेरहमी का पड़ोस में रहने वाले लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। घटना शुक्रवार (अगस्त 7, 2020) की बताई जा रही है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस शनिवार (अगस्त 8, 2020) सुबह जगनेर थाना अंतर्गत मेवली गाँव में गुड्डू खान के घर पहुँची और उसे गिरफ्तार कर लिया।


पड़ोसियों ने खुलासा किया कि बच्चे की पिटाई इसलिए की गई थी क्योंकि उसने घर से गेहूँ चोरी करके पास की दुकान से बदले में मिठाई खरीद ली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि गुड्डू खान ने बच्चे पर गर्म पानी भी फेंका था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आगरा पश्चिम) रवि कुमार ने कहा, “45 वर्षीय गुड्डू खान को अपने बेटे को प्रताड़ित करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। बच्चे को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई के लिए उसका बयान दर्ज किया जाएगा।”


एएसपी ने बताया, “पूछताछ के दौरान खान ने दावा किया कि उसने शराब नहीं पी रखी थी, उसे सिर्फ अपने बेटे के व्यवहार को लेकर गुस्सा आ गया था। उस समय, उसकी पत्नी घर पर नहीं थी। वह तीन दिन पहले ही गुड्डू खान से झगड़े के बाद बहन के घर चली गई थी। उसके तीन बच्चे हैं। ये सबसे बड़ा लड़का है।” जगनेर के स्टेशन हाउस ऑफिसर कुशलपाल सिंह ने कहा, “वायरल वीडियो के आधार पर, गुड्डू खान के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस ऐक्ट, 2015 की धारा 15 और आईपीसी की धारा 323 के तहत नाबालिग बेटे की बेरहमी से पिटाई करने का मामला दर्ज किया गया है।”                


स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होगें कार्यक्रम

गढ़वा। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण शारीरिक दूरी के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाने को लेकर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने अनुमंडल कार्यालय में बैठक की। इसमें स्वतंत्रता दिवस को शारीरिक दूरी के साथ सिर्फ झंडारोहण करने, कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने तथा अनुमंडल कार्यालय परिसर में 500 पौधा लगाने का निर्णय लिया गया। कार्यालय परिसर में पौधारोपण के लिए कोई भी व्यक्ति या संस्था 12 अगस्त तक अपना प्रस्ताव अनुमंडल कार्यालय में जमा करा सकते हैं। अनुमंडल कार्यालय के इतिहास में पहली बार स्वतंत्रता दिवस को सांस्कृतिक कार्यक्रम कोरोना वायरस के कारण नहीं होगा और ना ही स्कूली बच्चे इसमें भाग लेंगे। कोरोना वारियर्सों को सम्मानित करने के लिए सूची तैयार करने के लिए 16 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से कमेटी का अध्यक्ष भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव को व सदस्य अंचल अधिकारी अरुणिमा एक्का, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमल किशोर राणा, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, अशोक जायसवाल, ब्रजेश चौबे, रामानंद पांडेय, महमूद आलम, धीरेंद्र चौबे, रजनीश कुमार मंगलम, लक्ष्मण राम, मुकेश चौबे, विभुति भूषण चौबे, ओमप्रकाश गुप्ता व हृदयानंद प्रसाद कमलापुरी को नियुक्त किया गया। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की, अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार, बीडीओ अमित कुमार, सीओअरुणिमा एक्का, डॉ संतोष कुमार, बीईईओ कमल किशोर राणा, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, रघुराज पांडेय, शारदा महेश प्रताप देव, विकास स्वदेशी, हृदयानंद प्रसाद कमलापुरी, सोनू सिंह, विभूति भूषण चौबे, अविनाश कुमार, उपेंद्र कुमार, लक्ष्मण राम, देवशंकर प्रसाद, रविद्र कुमार चौबे, मंटू पांडेय, राम किशुन राम, महमूद आलम सहित कई लोग उपस्थित थे।       


संस्था ने सैनिटाइजर-मास्क का वितरण किया

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। रोटरी क्लब कुछ ऐसी गिनी-चुनी संस्थानों में शामिल है जो समाज सेवा में हमेशा दूसरों से दो हाथ आगे रह कर काम करती है। बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए वसुंधरा रोटरी क्लब सेक्टर 16बी में स्थित दुर्गा मंदिर के बाहर आज हैंड सैनीटाइजर डिस्पेंसर और मास्क का वितरण किया।



इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर वार्ड 36 के पार्षद अरविंद चौधरी उपस्थित हुए। क्लब मेंबर ने पार्षद के हाथों लोगों को मास्क और सैनीटाइजर वितरण कराया । इस अवसर पर पार्षद अरविंद चौधरी ने कहा कि रोटरी क्लब समाज के लिए हर संकट की घड़ी में आगे आता है, लॉकडाउन के वक्त भी जरूरतमंद लोगों को क्लब मेंबर द्वारा राशन व अन्य सामान उपलब्ध कराया गया थ । आज भी समाज के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ताकि लोग सुरक्षित रहे और स्वस्थ रहे ।


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के सदस्य कमल गोयल ने की।  वही इस मौके पर क्लब के अन्य सदस्य राजेंद्र कालिया, प्रिंस अग्रवाल, आशीष, प्रवीण, संजय गुप्ता और योगेश कौशिक आदि उपस्थित रहे ।             


15 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मुरादनगर पुलिस ने 15 हजार के इनामी गैंगस्टर क़ुरबान को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।  बुलंदशहर जिले के खुर्जा थाना क्षेत्र में राधाकृष्ण मोहल्ले का रहने वाला क़ुरबान शातिर किस्म का अपराधी है और उसके विरुद्ध 3 दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। क़ुरबान मसूरी थाने में दर्ज एक मुकदमे में 9 मई 2020 से फरार चल रहा था और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने उसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था।


एसएचओ मुरादनगर अमित कुमार ने बताया कि शनिवार को हमें सूचना मिली कि क़ुरबान दुहाई के आसपास घूम रहा है।  सूचना मिलने पर हमने एक विशेष टीम बनाई और आते-जाते वाहनों की सघन चैकिंग आरंभ कर दी।  वाहन चैकिंग के दौरान देर रात लगभग 12:30 बजे क़ुरबान को गिरफ्तार कर लिया गया।  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल अनुज मालिक और कांस्टेबल नीरज पवार शामिल थे। क़ुरबान को आज न्यायिक कार्यवाही के ले अदालत में पेश किया जाएगा।                  


महामंत्री द्विवेदी ने बैठक का किया संचालन

शामली। भाजपा जिला कार्यालय में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए शनिवार को बैठक हुई। बूथ समिति सत्यापन अभियान और मंडल स्तर पर बन रही ई-बुक की समीक्षा हुई। जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने मंडल अध्यक्षों को दस अगस्त तक बूथ कमेटियां सत्यापित कर जमा कराने के लिए कहा है।


जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कोरोनाकाल में किए गए जनसेवा कार्याें पर ई-बुक तैयार की जा रही है। मंडल स्तर पर ई-बुक बननी है और 14 अगस्त को भाजपा की प्रदेश वेबसाइट पर ई-बुक अपलोड की जाएंगी। बूथ समिति के सत्यापन का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के नाम से वाट्सएप के ग्रुप जिलाध्यक्ष की अनुमति के बाद ही बनेंगे। अगर कोई भी बिना जिलाध्यक्ष की अनुमति के भाजपा के नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाता है तो उस पर कार्रवाई होगी। बैठक का संचालन जिला महामंत्री पुनीत द्विवेदी ने किया। इस दौरान जिला मंत्री ओमप्रकाश, शामली नगर अध्यक्ष मीनू संगल, संजीव मलिक, भूपेंद्र चौधरी, शक्ति सिघल, जगदीश चौहान, ऋषिपाल फौजी, छोटू सैनी, संदीप नामदेव, रोहित कुमार, सुखदेव कुमार आदि मौजूद रहे।           


प्रशासन की लापरवाही का दंश झेलती जनता

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पड़ोसी जिले गौतम बुद्धनगर आए और आधुनिकतम कोविड 19 अस्पताल का उद्घाटन कर के वापस चले गए।  जबकि गाज़ियाबाद के एमएमजी अस्पताल में 22 जुलाई को शुरू होने वाली कोविड टेस्ट लैब 9 अगस्त की सुबह तक शुरू नहीं हो पाई है। लैब शुरू न होने के कारण गाज़ियाबाद के सैकड़ों संभावित कोरोना संक्रमितों को रिपोर्ट मिलने में देरी हो रही है। सक्षम व्यक्ति तो निजी अस्पतालों में टेस्ट करा कर अपना काम चला रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण आम आदमी अभी भी दूसरे जिलों की लैब पर ही निर्भर है।


टेकनीशियनों का हो रहा है इंतज़ार


जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अनुसार लैब के लिए आवश्यक सभी उपकरण तैयार हैं।  अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा स्वास्थ्य) ने खुद गाज़ियाबाद आकर लैब की तैयारियों का जायजा लिया था और इसे जल्द ही चालू करवाने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन 9 अगस्त 2020 तक गाज़ियाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग मशीनों को चलाने वाले टेकनीशियन और लैब कर्मचारियों का इंतज़ार कर रहा है।


उम्मीद की जा रही है कि आने वाले हफ्ते के किसी शुभ मुहूर्त में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रिपोर्ट के जरिए एमएमजी अस्पताल की लैब का उद्घाटन कर सकते हैं।


पिछले 24 घंटों में मिले 103 संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 103 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इस अवधि में 96 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5769 हो गई है जिनमें से 4660 ठीक हो चुके हैं जबकि सरकारी रेकॉर्ड में 64 की मृत्यु हो चुकी है।


फायरिंग के बाद गिरफ्तार हुआ अपराधी

शाहजहांपुर। मीरानपुर कटरा थाने की टॉपटेन सूची में शामिल क्षेत्र के कंकलिया धरमपुर गांव निवासी इनामी अरुण कुमार सिंह ने गांव के ही नरेंद्र सिंह के घर में घुसकर मारपीट व फायरिग की थी। नरेंद्र सिंह ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार देर रात अरुण कुमार सिंह को दो अन्य साथी कृष्ण पाल सिंह उर्फ पप्पू व सिउरा गांव निवासी महेश सिंह यादव के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से तीन तमंचे व कारतूस भी मिले है। अरुण पर चोरी, लूट समेत 15 मुकदमे दर्ज है। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।         


बसपा सरकार में संतो के मंदिर का निर्माण

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि अगर 2022 में यूपी में हमारी सरकार बनती है तो ब्राह्मण समाज की आस्था के प्रतीक परशुराम और सभी जातियों के महान संतों के नाम पर अस्पतालों व सुविधायुक्त ठहरने के स्थानों का निर्माण कराया जाएगा।


उन्होंने कहा कि चार बार बनीं बसपा की सरकार में सभी वर्गों के महान संतों के नाम पर अनेक जनहित योजनाएं शुरू की गई थीं जिसे बाद में आई सपा सरकार ने जातिवादी मानसिकता व द्वेष की भावना के चलते बदल दिया। उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना के खिलाफ केंद्र व राज्य की सरकारें पूरी तरह से कामयाब नहीं रही हैं। उनके प्रयासों में कमी रही है।


संक्रमण फैलता देख, प्रशासन सतर्क

मेदिनीनगर। पलामू जिला में कोरोना संक्रमण का शिकार एक व्यक्ति की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। उसके निवास स्थान क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए बैरिकेडिग कर उसे सील कर दिया गया है। उसके परिवार के अलावा कंटेनमेंट जोन में आने वाले तमाम लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डा केएन सिंह ने बताया कि कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। परिजनों के अलावा जोन के तमाम लोगों की जांच कराई जाएगी। मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह 46 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई थी। वह शहरी क्षेत्र के हाउसिग कालोनी क्षेत्र का रहने वाला था। पांच अगस्त को ट्रू नेट के माध्यम से उसकी जांच हुई तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया था। उसी दिन इलाज के लिए उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। उसे सर्दी, खांसी के अलावा सांस लेने में परेशानी हो रही थी। वह हाइपर टेंशन व डायबिटीज की बीमारी से भी ग्रसित था। शुक्रवार की सुबह अचानक उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो बेहतर इलाज के उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था। हालांकि रांची जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। इधर, कोरोना के तय नियम-कानून के तहत शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है।         


कश्मीर घाटी में अस्थिरता फैलाने की कोशिश

नई दिल्ली। पाकिस्तान लगातार आतंकियो को ड्रोन के जरिये हथियार और अलग अलग तरीकों से पैसा भेजकर कश्मीर घाटी में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है। जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने इसकी पुष्टि की है। पिछले दिनों सांबा, हीरानगर, कठुआ, जम्मू के ख़ौर में और राजौरी व पुंछ में इस तरह की कोशिश नाकामयाब की गई है। हथियारों की कमी के चलते घुसपैठ करके आने वाले आतंकी अपने साथ ज्यादा हथियार लेकर आ रहे हैं। सुरक्षा बलों की रिपोर्ट के मुताबिक घाटी में पिछले दिनों तीन आतंकियों को नौ हथियार देकर भेजे गए।


ज्यादातर कोशिश नाकाम
डीजीपी का कहना है कि हमने हर कोशिश अभी तक नाकाम की है। इसकी वजह से आतंकियो के पास हथियारों की कमी हो गई है। पिछले दिनों कुपवाड़ा में आतंकियो को सप्लाई किये जाने वाले हथियार पकड़े गए। पंजाब से ट्रक में भरकर हथियार घाटी में भेजा जा रहा था। इसे भी पकड़ लिया गया।


पांच करोड़ रुपये आतंकियो के लिए भेजे
घाटी में बनाये गए टेरर मोनिटरिंग ग्रुप की वजह से पाकिस्तान की आतंकी फंडिंग की कोशिशें भी पकड़ में आ रही हैं। पंजाब सीमा के जरिये करीब पांच करोड़ रुपये आतंकियो को बांटने के लिए कश्मीर भेजे गए। इनमें से डेढ़ करोड़ कैश बरामद हुआ। साढ़े तीन करोड़ रुपये बांट दिए गए थे। बाकी पैसे कहाँ गए और किस माध्यम से गये टेरर मॉनिटरिंग ग्रुप इसकी जांच कर रहा है।


गिफ्ट के बहाने टिफिन में पैसा
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान जाने वाले लोगों को वापस आने पर गिफ्ट के बहाने पैसा भेजे जाने के मामले भी पकड़ में आये हैं। टिफिन के अंदर चिपकाकर नोट भेजे जाते हैं। अधिकारियों के मुताबिक घाटी में आतंकियों पर नकेल से बेचैन पाकिस्तान हर हथकंडा अपना रहा है जिससे यहां आतंकियो का एक महत्वपूर्ण संख्या 250 – 300 के आसपास बनी रहे और उनकी हथियारों की कमी और अन्य किल्लत दूर की जा सके।


पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जांच

सहरसा। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को सलखुआ प्रखंड के सलखुआ पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जांच शनिवार को उप समाहर्ता सौरभ राज ने किया। जांच के बाद प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उप समाहर्ता ने सलखुआ पंचायत के वार्ड नं 8, 9, 10 एवं 11 का स्थनलीय निरिक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने प्रखंड कार्यालय में बताया कि पंचायत में कार्य ठीक हुआ है। जो भी कमियां थी उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान सलखुआ प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश विजय ने बताया कि योजनाओं की जांच हुई। जिसमें कार्य ठीक पाया गया। मौके पर बीडीओ प्रेम कुमार, नवपदस्थापित बीडीओ संजय कुमार, पिन्टू कुमार , पंचायत सचिव रमाशीष पासवान, रंजन यादव एवं आदि उपस्थित थे।            


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी में उछाल

मनोज सिंह ठाकुर


नई दिल्ली। सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी के बीच हाजिर भाव मजबूती लिए रहे। बीते सप्ताह में सोना 2050 रुपये तथा चांदी 5175 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल लिए रही। कारोबार की शुरुआत में सोमवार को सोना 55325 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 57375 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 62700 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 67875 रुपये के स्तर हुए। कामकाज में सोना ऊंचे में 57875 नीचे में 55300 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 69150 तथा नीचे 62600 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। विदेशी बाजार में सोना 2035 डॉलर तथा चांदी 28.30 सेंट प्रति औंस बिकी।                


गठजोड़ से दलितों-गरीबों पर बढ़ा हमला

खोरीमहुआ। भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य विनय संतालिया ने शनिवार को धनवार स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि स्थानीय थानेदार इन दिनों सामंतवादियों के इशारे पर धनवार में अपनी थानेदारी चला रहे हैं। इससे पुलिस और सामंत के गठजोड़ से दलितों और गरीबों पर हमला बढ़ा है। कहा कि सामंतवादियों के सगे सम्बंधी और रिस्तेदारों को न्याय मिलेगा इसकी पूरी गारंटी ले लेते हैं, लेकिन गरीबों को न्याय मिलेगा भी या नहीं, इसकी गारंटी नहीं देते हैं और न ही इनके द्वारा दिए गए आवेदन पर किसी तरह की कार्रवाई करते हैं। हाल ही में अम्बाटांड़ के रहने वाले फूलचंद सिंह, सूरजभान सिंह, प्रशांत सिंह, भागड़ सिंह, चन्दन सिंह वगैरह महावीर यादव के घर घुस गए और महिलाओं से छेड़खानी की, जिसका महावीर और उसके भाई ने विरोध किया तो लोगों ने दोनों भाइयों के साथ बेरहमी से मारपीट की। डोमायडीह में भी डायन कह एक महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई गई है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं किया जाना स्पष्ट करता है कि धनवार थाना में गरीब, दलित और कमजोर पीड़ितों की बात नहीं सुनी जाती है। उन्होंने ने पुलिस अधीक्षक से धनवार थाना में लंबित सामंती दमन से संबंधित मामले पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। चेतावनी दी है कि धनवार पुलिस का यही रवैया रहा तो माले के लोग कोरोना संक्रमण के नियमों को धत्ता बता थाना घेराव करने के लिए बाध्य होंगे। मौके पर शंकर दास, भीम यादव, चंदन मोदी, पंकज यादव, सजरुल अंसारी, अयूब अंसारी, पिटू यादव, महावीर यादव आदि थे।         


प्रखंडों में डूबने से 4 लोगों की हुई मौत

मुजफ्फरपुर। जिले के औराई, बोचहां, सरैया व मुरौल प्रखंडों में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, औराई में दो लोगों को डूबने से बचा लिया गया। औराई :प्रखंड अंतर्गत अमनौर पंचायत के अमनौर निवासी बिट्टू सहनी के 11 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से शुक्रवार की रात्रि हो गई। पूर्व मुखिया पंकज पाडेय ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम से लापता था। शनिवार सुबह 10 बजे गाव से पश्चिम भादो रोड मे पानी में उसका शव उपलाता मिला। दरोगा मदन राम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीत सहनी ने स्वजनों को मुआवजा देने की माग की। इधर, राजखंड उत्तरी पंचायत के राजखंड कोट टोला निवासी नटवर सिंह और बुधन बैठा को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया। वे चौकी लाने मन होते हुए कोट टोला पानी में तैरकर जाने के दौरान पानी अधिक होने से डूबने लगे थे। उन्हें इलाज के लिए सैदपुर ले जाया गया। बोचहा: थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में घर जाने के दौरान पैर पिछलने से बागमती नदी की उपधारा में डूबने से सुरूज राय के 43 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र राय की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश रंजन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बीडीओ सह सीओ सुभद्रा कुमारी ने राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार के हाथों मृतक की पत्नी को चार लाख का चेक भेजा। सरैया : बनौली निवासी स्व. नगीना राम के पुत्र हीरा राम की मौत पोखर में डूबने से हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। ढोली: मुरौल प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर लालसे गाव में बाढ़ देखने गई राजदेव राम की 40 वर्षीय पत्नी रीना देवी की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई। सकरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ पवन झा ने मामले की पुष्टि की है।         


अयोध्या से गोरखपुर तक बनेगा राजमार्ग

रुदौली/अयोध्या। रामनगरी में भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ ही श्रद्धालुओं का सफर सुगम व सुरक्षित बनाने की कवायद चल रही है। विकास की तमाम योजनाओं का खाका खींचा जा रहा है। उनमें सबसे प्रमुख रामनगरी को सिक्स लेन से जोड़ना है। राजधानी से अयोध्या होते हुए गोरखपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग को सिक्स लेन बनाया जाएगा। राममंदिर निर्माण की बेला में अयोध्या के विकास को सिक्स लेन रफ्तार देगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से सिक्स लेन को हरी झंडी मिल गई है। लखनऊ से अयोध्या की दूरी लगभग 120 किमी और गोरखपुर की दूरी 245 किमी है। सिक्स लेन दो चरणों में बनाया जाएगा। पहले चरण में राजधानी से रामनगरी तक व दूसरे चरण में अयोध्या से गोरखपुर तक सड़क सिक्स लेन बनाई जानी है।           


लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

मुजफ्फरपुर। डीलर की मनमानी रवैये व समय से राशन नहीं देने के कारण मारवाड़ी हाई स्कूल इलाके के समीप के लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। उग्र महिलाओं ने प्रशासन विरोधी नारेबाजी की। कई महिलाओं का कहना है कि डीलर बोलता है कि मुफ्त वाला अनाज नहीं मिलेगा। जबकि हमलोगों का राशन उठाव कर बेच दिया गया है। इसके कारण इलाके की कई परिवार की महिलाओं ने सड़क जाम कर दिया। इलाके की सुमन देवी व मंजू देवी कहती है कि डीलर पर प्रशासन के आदेश का कोई असर नहीं है। गरीबों की हकमारी कर अनाज को बेच दिया जाता है। इसके कारण हमलोगों को भूखा रहना पड़ता है। जाम की सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी को समझाकर शांत कराया। पुलिस अधिकारी द्वारा समझाने व आश्वासन देने के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया। इसके कारण करीब एक घंटे तक इलाके में आवागमन बाधित रहा। लोगों का कहना है कि जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।         


सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

करनाल। सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। गांव कोयर वासी अंकुश ने बताया कि वह एक प्रमुख कंपनी में काम करता है जबकि उसके साथ गांव का ही रहने वाला बंसत भी काम कर रहा था। वे दोनों अपनी डयूटी के लिए गांव से करनाल आ रहे थे। जैसे ही वे गांव सग्गा के समीप पहुंचे तो एक कार चालक ने कार को लापरवाही से चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें बसंत गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि वह भी चोटिल हुआ। घायल अवस्था में बंसत को करनाल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया जबकि शव पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है।           


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...