रविवार, 9 अगस्त 2020

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी में उछाल

मनोज सिंह ठाकुर


नई दिल्ली। सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी के बीच हाजिर भाव मजबूती लिए रहे। बीते सप्ताह में सोना 2050 रुपये तथा चांदी 5175 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल लिए रही। कारोबार की शुरुआत में सोमवार को सोना 55325 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 57375 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 62700 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 67875 रुपये के स्तर हुए। कामकाज में सोना ऊंचे में 57875 नीचे में 55300 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 69150 तथा नीचे 62600 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। विदेशी बाजार में सोना 2035 डॉलर तथा चांदी 28.30 सेंट प्रति औंस बिकी।                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...