रविवार, 9 अगस्त 2020

शिक्षा नीति के खिलाफ किया गया प्रदर्शन

कटिहार। भारत छोड़ो आंदोलन की 78 वीं वर्षगांठ के अवसर पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अमित पासवान के नेतृत्व में शनिवार को केबी झा कॉलेज में कोरोना के दौरान छात्रों की छह माह की फीस माफी, इंटर में नामांकन को तत्काल रोके जाने एवं नई शिक्षा नीति के खिलाफ सत्याग्रह करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर फुरकान मंजर, मसूद रजा खान, विशाल, करन पासवान, साहिल अली, दीपा कुमारी, किरण कुमारी, कुसुम कुमारी, रमीज चौधरी, मिनाज, आसिफ इकबाल अख्तर एवं तनजीम जैद सहित अन्य एनएसयूआई के सदस्य मौजूद थे। वही संघ अध्यक्ष ने कहा कि यह छात्रों के हित के लिए बुनियादी लड़ाई है। उन्होंने कहा कि सरकार छात्र हित की बात करती है लेकिन धरातल पर स्थिति बद से बदतर है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के साथ सीमांचल में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है। आवागमन पूरी तरह बाधित है। इसके बावजूद इंटर में नामांकन की तिथि निकाल दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल व बाढ़ को देखते हुए इंटर का नामांकन तत्काल रोकने की मांग संगठन कर रही है। इसी तरह छात्रों की छह माह की फीस रोकने की मांग भी की जा रही है। श्री पासवान ने कहा कि नई शिक्षा नीति में केंद्रीकरण व निजीकरण को बढ़ावा देने के खिलाफ सत्याग्रह किया जा रहा है। वही एनएसयूआई के प्रदेश सचिव निखिल कुमार सिंह के नेतृत्व में भी नई शिक्षा नीति के खिलाफ महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने छात्र सत्याग्रह पर बैठे और सरकार की नीतियों की आलोचना की।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...