रविवार, 9 अगस्त 2020

संक्रमण फैलता देख, प्रशासन सतर्क

मेदिनीनगर। पलामू जिला में कोरोना संक्रमण का शिकार एक व्यक्ति की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। उसके निवास स्थान क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए बैरिकेडिग कर उसे सील कर दिया गया है। उसके परिवार के अलावा कंटेनमेंट जोन में आने वाले तमाम लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डा केएन सिंह ने बताया कि कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। परिजनों के अलावा जोन के तमाम लोगों की जांच कराई जाएगी। मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह 46 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई थी। वह शहरी क्षेत्र के हाउसिग कालोनी क्षेत्र का रहने वाला था। पांच अगस्त को ट्रू नेट के माध्यम से उसकी जांच हुई तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया था। उसी दिन इलाज के लिए उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। उसे सर्दी, खांसी के अलावा सांस लेने में परेशानी हो रही थी। वह हाइपर टेंशन व डायबिटीज की बीमारी से भी ग्रसित था। शुक्रवार की सुबह अचानक उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो बेहतर इलाज के उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था। हालांकि रांची जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। इधर, कोरोना के तय नियम-कानून के तहत शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...