शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

पीपीई किट से 2 दिन संक्रमण का खतरा

लखनऊ। कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्यकर्मियों व अन्य के प्रयोग में लाए जा रही पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (पीपीई किट) की बड़ी भूमिका है। विशेषज्ञों का मानना है कि पीपीई किट यदि ठीक से डिस्पोजल नहीं हुआ तो यह पर्यावरण और संक्रमण को भी बढ़ावा दे सकती है। अस्पतालों, एम्बुलेंस, एयरपोर्ट और यहां तक कि श्मशान घाटों तक पर खुले में फेंकी गई पीपीई किट के बारे में चिकित्सकों का साफ कहना है कि ऐसा करके हम खुद को बचा नहीं रहें हैं, बल्कि अपने साथ ही दूसरों को भी मुश्किल में डालने का काम कर रहे हैं।किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त का कहना है कि इस्तेमाल की गयी पीपीई किट से कम से कम दो दिन तक संक्रमण का पूरा खतरा रहता है। इसलिए किट का चाहे मास्क हो या गाउन उसको कदापि इधर-उधर न फेंके, बल्कि उसके लिए निर्धारित ढक्कन बंद पीली डस्टबिन में ही डालें और अस्पतालों को भी चाहिए कि इस बायो मेडिकल वेस्ट (अस्पताल के कचरे) के निस्तारण की व्यवस्था दुरुस्त रखें। उन्होंने बताया कि ऐसा देखने में आया है कि कुछ लोग किट को इस्तेमाल करने के बाद इधर-उधर फेंक देते हैं जो कि बहुत ही गंभीर मामला है। ऐसे लोगों के खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि इससे संक्रमण के साथ पर्यावरण पर भी असर पड़ता है। अस्पतालों ने वैसे इस काम को एजेंसियों के जिम्मे कर रखा है जो कि कचरे को निस्तारित करने के लिए इन्सीनरेटर मशीन लगा रखी हैं, जहां पर इसका समुचित निस्तारण होता है ताकि किसी तरह के प्रदूषण का खतरा न रहे। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के एनेस्थीजीआलजी एंड क्रिटिकल केयर विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. तन्मय तिवारी का कहना है कि इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बाकायदा गाइड लाइन जारी की है कि पीपीई किट के इस्तेमाल और निस्तारण में किस तरह से सावधानी बरतनी है । उसके मुताबिक ही इसके निस्तारण में सभी की भलाई है। उन्होंने बताया कि देश में इस समय रोजाना लाखों पीपीई किट का इस्तेमाल हो रहा है और यह एक बार ही इस्तेमाल के लिए हैं। इसलिए इस्तेमाल के बाद इसको मशीन के जरिये ही नष्ट किया जाना सबसे उपयुक्त तरीका है।           


सोना-चांदी के भाव में फिर आया उछाल

मुंबई। घरेलू वायदा बाजार में चांदी का भाव शुक्रवार को रिकॉर्ड 77,949 रुपये प्रति किलो पर चला  और सोना ने भी 56,191 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड उंचाई को छुआ। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में तेजी के चलते भारतीय बाजार में महंगी धातुएं लगातार नई ऊंचाई को छू रही हैं। हालांकि ऊंचे भाव पर मुनाफावसूली का भी दबाव बना हुआ है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी के सितंबर एक्सपायरी अनुबंध में शुक्रवार की सुबह 10.19 बजे पिछले सत्र से 248 रुपये यानी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 76300 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान चांदी का भाव 77,949 रुपये प्रति किलो तक उछला, जो एक नया रिकॉर्ड है। हालांकि शुरूआती कारोबार के दौरान चांदी का भाव 75,063 रुपये प्रति किलो तक फिसला। एमसीएक्स- सोने के अक्टूबर वायदा अनुबंध में आठ रुपये की बढ़त के साथ 55853 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 56,191 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला, जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। हालांकि आरंभिक कारोबार के दौरान सोने का भाव 55506 रुपये प्रति 10 ग्राम तक फिसला।


एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि सोने और चांदी के भाव काफी उंचे स्तर पर हैं इसलिए मुनाफावसूली का दबाव बना हुआ है। इसके अलावा, डॉलर में मजबूती आने से महंगी धातुओं के दाम टूट सकते हैं, मगर यह ज्यादा समय तक नहीं रहेगा। केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि सोने और चांदी में तेजी के सारे कारक अभी मौजूद हैं, लेकिन उंचे भाव पर मुनाफावसूली का दबाव देखा जा सकता है। इसके अलावा डॉलर में मजबूती और फ्राइडे फैक्टर्स के चलते भी सोने और चांदी के दाम पर दबाव रहेगा।           


जनपद में व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में कथित तौर पर 42 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीट कर कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना बुधवार देर रात को जगतवल्लभपुर थानांतर्गत भूपतिपुर गांव में हुई। पुलिस ने कहा कि पपीते के पेड़ को काटने पर हुए पारिवारिक विवाद ने झड़प का रूप ले लिया और अधीर राय को डंडे से सिर पर मारा गया जिससे उसकी मौत हो गई। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि अधीर उनका कार्यकर्ता था और कथित तौर पर जिन्होंने हमला किया वह भाजपा के कार्यकर्ता थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों में पुरानी दुश्मनी थी। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन जारी है।           


मृतक संख्या-41,585 संक्रमित 20.27

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 62 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 20.27 लाख और सक्रिय मामलों की संख्या छह लाख के पार हो गई है। राहत की बात यह है कि इस दौरान 49,769 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त हाेने वालों की संख्या भी 13,78,106 लाख पर पहुंच गयी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पहली बार एक दिन में सर्वाधिक 62,538 संक्रमण के मामले आने से इनकी संख्या 20,27,075 हो गयी तथा 886 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 41,585 पर पहुंच गयी है। मंत्रालय के अनुसार स्वस्थ होने वालों की दर 67.98 प्रतिशत पर पहुंच गयी है और मृत्यु दर 2.05 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वालों की दर में निरंतर हो रही वृद्धि के बावजूद संक्रमण के नये मामले बढ़ने से देश में पिछले 24 घंटाें में सक्रिय मामलों में 11,883 की बढ़ोतरी हुई जिससे इनकी संख्या 6,07,384 हो गयी है। बिहार में सबसे ज्यादा 18 87, आंध्र प्रदेश में 1740 और उत्तर प्रदेश में 1681 सक्रिय मामले बढ़े हैं वहीं तमिलनाडु में सर्वाधिक 698, नागालैंड में 52 और झारखंड में 32 सक्रिय मामले घटे हैं।


कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 3,44 बढ़ने से सक्रिय मामले 1,46,612 हो गये तथा 316 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 16,792 हो गया। इस दौरान 10,854 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,16,375 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 1740 बढ़ने से सक्रिय मामले 82,166 हो गये हैं। राज्य में अब तक 1753 लोगों की मौत हुई है, वहीं 8,516 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 1,12,870 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।           


मजदूर शोषण के खिलाफ आवाज उठाई

रायपुर। धरसीवा के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा त्रिमूर्ति नामक फैक्ट्री में मजदूरो के शोषण का मामला सामने आया है। फैक्ट्री में मज़दरों को अपशब्द बोल कर गाली-गलौज का काम कराया जाता है। शिवसेना ने मजदूरो के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाई हैं। शिवसेना के पदाधिकारी परमानंद वर्मा ने बताया कि वर्तमान मे धरसींवा के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा त्रिमूर्ति नामक फैक्ट्री में वर्तमान में कंसल्ट प्राईवेट लिमिटेड मे उपेंद्र नामक फोरमैन काम करता था जिसे फैक्ट्री प्रबंधक द्वारा अपशब्दो का उपयोग कर जबर्दस्ती आवश्यता से अधिक समय तक काम करवाया जा रहा था। श्री वर्मा ने बताया कि मजदूरों को गाली गलौज कर काम कराया जाता हैं, फैक्ट्री के अंदर और कई अन्य कर्मचारियों को भी अपशब्द भाषा का प्रयोग कर ओवरटाइम काम कराया जाता था। मजदूरों ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन के इस बातों से आहत होकर मजबूरन काम छोड़ने को विवश हो गए। लेकिन उनसे जबरन काम कराने की बात कही जा रही थी वही कंपनी फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा सुरक्षा की अनदेखी कर फैक्ट्री कर्मियों को काम कराया जाता है जिससे आहत होकर मजदूरो ने अपने अधिकारो के लिए आवाज उठाने के लिए शिवसेना से मदद मांगी।   


फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही कभी भी हो सकते हादसे


फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा उद्योग के अंदर कई ऐसे असुविधाएं देखी  गयी हैं जहां न तो मास्क पहने हुए हैं न हीं हेलमेट और ना ही जूता। सुरक्षा के उपकरण पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं मजदूर जान जोखिम में डालकर  बिना हेलमेट और जूते  के अंदर प्रवेश कर रहे हैं। कंपनी प्रबंधक पर सवालिया निशान उठना स्वाभाविक है। प्रबंधन लगातार मजदूरों के सुरक्षा को भी अनदेखी कर रही हैं। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मजदूरों के भुगतान को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी सिलतरा में पुलिस प्रशासन को अवगत कराया जिसे पुलिस प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए जांच कर मामला लेबर कोर्ट स्थानांतरण करने की बात कही वही पुलिस कर्मी आरएन तिवारी जी का कहना है कि मामला मजदूरों का मजदूरी भुगतान को लेकर हैं जिसे लेबर कोर्ट के द्वारा सुलझाया जा सकता है ऐसे में मजदूरों का केस लेबर कोर्ट में भेजने की बात कही।


         


बरसात से भूस्खलन, 5 लोगों की मौत

इडुक्की। भारी बारिश और बाढ़ के चलते केरल के इडुक्की जिले के राजमला इलाके में भूस्खलन हुआ है। केरल पुलिस के अनुसार इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लोगों को बचाया गया है। बचाव कार्य के लिए एनडीआरफ की टीम को भी तैनात किया है। वन अधिकारी और अन्य आपातकालीन सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बचाव कार्यों के लिए  हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रदान करने के लिए भारतीय वायु सेना से संपर्क किया है। यह सेवा जल्द ही उपलब्ध होने की उम्मीद है।


राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि एक मोबाइल मेडिकल टीम और 15 एंबुलेंस को इडुक्की भेजा गया है। जरूरत पड़ने पर और मेडिकल टीमें भेजी जाएंगी। अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के लिए निर्देशित किया गया है।


नाबालिक बच्ची से रेप, कैंची से अंग गोदे

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। 12 साल की बच्ची से रेप के बाद उसके हाथ-पैर और नाजुक अंगों पर जख्म देने वाले संदिग्ध दरिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान कृष्णा के तौर पर हुई है। इससे पहले इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस थमाया था। बच्ची को इतने गहरे जख्म दिये गये थे कि अभी भी वो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।


पुलिस ने ऐसे पकड़ा: 4 अगस्त को मासूम बच्ची के साथ ऐसी दरिंदगी हुई थी। इस मामले में पुलिस को आऱोपी की तलाश थी। ज्वायंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (वेस्ट) शालिनी सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए 20 टीमें बनाई गई थीं। इस टीम ने 20 CCTV के फुटेज खंगाले। इसके अलावा शक के आधार पर पकड़े गए कई अन्य लोगों से पूछताछ की गई। आखिरकार गुरुवार को पुलिस ने इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


आपराधिक प्रवृति का है कृष्णा: पुलिस ने खुलासा किया है कि कृष्णा आपराधिक प्रवृति का शख्स है। उसके खिलाफ पहले से 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट जैसे बड़े मामले शामिल हैं। बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


घर में अकेली बच्ची से की दरिंदगी: घटना के बारे में पुलिस ने खुलासा किया है कि नाबालिग लड़की अपने परिजनों और एक छोटी बहन के साथ रहती है। घटना के वक्त बच्ची घर में अकेली थी। बच्ची के माता-पिता दैनिक मजदूरी करते हैं। उस दिन वो अपने काम से घर से बाहर गए थे।               


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)


 अगस्त 08, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-359 (साल-01)
2. शनिवार, अगस्त 08, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि- पंचमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:15,सूर्यास्त 07:15


5. न्‍यूनतम तापमान 24+ डी.सै.,अधिकतम-38+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                           


गुरुवार, 6 अगस्त 2020

कोरोनाः स्पेन में दोबारा लगा लॉकडाउन

मेड्रिड। पूरी दुनिया में दहशत फैला चुके कोरोना वायरस का खौफ अब तक कम भी नहीं हुआ था कि यूरोप में इसकी दूसरी लहर भी दिखने लगी है। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्पेन में दोबारा लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं, ग्रीस में कोरोना संक्रमण के केस तीन महीने के उच्चतर स्तर पर पहुंच गए हैं। अबतक पूरी दुनिया में 1.8 करोड़ लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, यूरोप में कोरोना की दूसरी लहर दुनियाभर की चिंता बढ़ा सकती है। 


स्पेन में स्थिति हुई गंभीर
सबसे पहले अगर स्पेन की बात करें तो, यहां जून के शुरुआती दिनों में मौत का आकंड़ा शून्य हो गया था, हालांकि कोरोना के केस जरूर सामने आ रहे थे। स्पेन में  1 जून को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 2 लाख 39 हजार 638 थे। कुल मौतों की संख्‍या 27 हजार 127 थी। लेकिन जुलाई के बाद से हर रोज स्‍पेन में कारोना वायरस संक्रमण के 1000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। स्पेन की कई शहरों में फिर से लॉकडाउन लग गया है, जिससे ये संक्रमण और फैलने का खतरा बढ़ गया है। ताजा आकंड़ों पर नजर डालें तो स्‍पेन में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 28 हजार 499 हैं, साथ ही कुल 3 लाख 52 हजार 847 केस अबतक सामने आ चुके हैं।


कोरोना के दूसरे चरण में है जर्मनी
जर्मनी में भी कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है। जर्मनी के डॉक्टर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष सुजैन जोहना ने भी सचेत करते हुए कहा कि, 'लोगों नें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उठा रखी है, इसलिए ये देश पहले से ही कोरोना के दूसरे फेज में है'। बता दे कि, जर्मनी में हर दिन लगभग 730 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे है। जबकि 2 हफ्ते पहले ये आकंड़ा 460 था। जर्मनी में अबतक कोरोना से 2 लाख 11 हजार 281 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 9 हजार 156 मरीजों की मौत हो चुकी है।


फ्रांस में बढ़े कोरोना के मामले
फ्रांस में भी कोरोना के ताजा मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है,  पिछले 1 हफ्ते के अंदर 7 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। हर दिन 1 हजार से 12 सौ तक मामले सामने आ रहे हैं। फ्रांस के वैज्ञानिकों का कहना हैं कि, पहले स्थिति नियंत्रण में थी। लेकिन सर्दियों में कोरोना का दूसरा फेज देखा जाएगा।


ग्रीस में खतरा बढ़ने की चेतावनी
कोरोना को लेकर ग्रीस के प्रधानमंत्री ने साफ चेतावनी दी कि, यदि कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने की बेहद जरुरत है, नहीं तो स्थिति गंभीर हो सकती हैं। हालांकि बारिश के मौसम में ग्रीस ने कोरोना पर नियंत्रण करने में बेहतर काम किया था।         


वैक्सीन ट्रायल में 100 फीसदी हुई सफल

मास्को। रूस ने दावा किया है कि उसकी कोरोना वायरस वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल में 100 फीसदी सफल रही है। इस वैक्सीन को मॉस्को स्थित रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ी एक संस्था गेमालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ने बनाया है। वैक्सीन का ट्रायल 42 दिन पहले शुरू हुआ था। ट्रायल रिपोर्ट के मुताबिक, जिन वॉलंटियर्स को वैक्सीन की खुराक दी गई उनमें वायरस के खिलाफ इम्युनिटी विकसित हुई है। किसी वॉलंटियर्स में निगेटिव साइडइफेक्ट नहीं मिले। ट्रायल के परिणाम के बाद रशिया सरकार ने वैक्सीन की तारीफ की है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर चेताया है। वहीं ब्रिटेन ने भी रशिया वैक्सीन के इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया। रूस सरकार का दावा है कि ये वैक्सीन अगस्त में रजिस्टर हो जाएगी और सितंबर में इसका मास-प्रोडक्शन भी शुरू हो जाएगा। साथ ही अक्टूबर से देशभर में टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।        


फ्रांस और अन्य देश बेरुत की कर रहे मदद

मास्को/ लेबनान/ पेरिस। बेरुत की फ्रांस कर रहा मदद। रूस के आपात राहत अधिकारियों ने बताया कि उनका देश राहत सामग्रियों के साथ पांच विमान बेरूत भेजेगा जहां मंगलवार को धमाके में कम से कम 100 लोगों की मौत हुई है और हजारों लोग घायल हुए हैं। रूस के आपात स्थिति मामलों का मंत्रालय बचावकर्मी, चिकित्सा कार्यकर्ता और अस्थायी अस्पताल के साथ कोविड-19 जांच के लिए प्रयोगशाला भी लेबनान भेजेगा। फ्रांस, जॉर्डन और अन्य देशों ने भी कहा कि वे भी मदद भेज रहे हैं।         


स्पेनः बढ़ते मामलों के बीच टेनिस टूर्नामेंट रद्द

मेड्रिड। स्पेन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सितंबर में होने वाला मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है। महिला और पुरुष संयुक्त टूर्नामेंट मूल रूप से मई में होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के बीच इसे सितंबर तक स्थगित कर दिया गया था। आयोजकों ने पिछले सप्ताह बताया कि स्थानीय प्रशासन ने उन्हें कोरोना के बढते मामलों के कारण इसका आयोजन नहीं करने की सलाह दी थी। इस पर अमल करते हुए ही यह फैसला लिया गया। स्पेन कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है। यहां स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया था, लेकिन हाल ही में नए मामले सामने आए हैं।              



आंकड़ा कलेक्ट करने में नाकाम गाजियाबाद

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कभी फोन पर कोविड मरीजों से फोन पर बातें करने और कभी स्वच्छ अस्पतालों के वीडियो शेयर कर सुर्खियां बटोरने वाला गाज़ियाबाद का चिकित्सा विभाग प्रदेश शासन द्वारा केवल 20 रेमडेसिविर मिलने पर फूला नहीं समा रहा है। अब तक कोरोना से हुई मौतों को प्रशासन के रेकॉर्ड में अपडेट करने में नाकाम जिला चिकित्सा विभाग ने कुछ चुनिन्दा चहेते पत्रकारों को बताया कि उन्होंने गाज़ियाबाद जिले को 20 रेमडेसिविर इंजेक्शन  दिलाने में सफलता प्राप्त कर ली है।आपको बता दें कि फेफड़ों में कोरोना वायरस के संक्रमण के पहुंचने पर राम बाण का काम करने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक वायल से तीन मरीजों की एक बार की डोज़ बनती है। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि ये इंजेक्शन सिर्फ तीन माह में एक्सपायर हो जाते हैं। इसीलिए कम संख्या में भेजे गए हैं। जरूरत पड़ने पर और इंजेक्शन मिल जाएंगे।रेमडेसिविर एक एंटीवायरल दवा है, जो गंभीर मरीजों की जिंदगी बचाने में मददगार होती है। एक मरीज को छह डोज देनी होती हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद में ऐसे करीब 25 मरीज हैं। सीएमओ ने बताया कि संजयनगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में चल रहे एल-2 और संतोष मेडिकल कॉलेज के एल-3 अस्पताल को 1-1 मरीज के लिए इंजेक्शन दिए गए हैं। इसके अलावा आठ इंजेक्शनों को आरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि ये इंजेक्शन अक्टूबर के अंत तक एक्सपायर हो जाएंगे। इससे पहले ही इनका प्रयोग जरूरत के अनुसार किया जाएगा।             


महिलाओं की 68,164 समस्याओं का निस्तारण

अकांशु उपाध्याय


लखनऊ। वीमेन पावर लाइन-1090 द्वारा विशेष अभियान चलाकर बीते माह जुलाई में महिलाओं के प्रति विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न से सम्बन्धित 68,164 शिकायतों का निस्तारण किया गया है। इनमें सबसे अधिक मामले वे थे जिनमें महिलाओं को सोशल मीडिया या मोबाइल के माध्यम से पीड़ित किया जा रहा था।अपर पुलिस महानिदेशक  (वीमेन पावर लाइन, 1090) सुश्री नीरा रावत ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के जुलाई-2020 में 1,64,918 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 1,05,238 शिकायतें फोन बुलिंग एवं साइबर बुलिंग से संबंधित थीं। इन शिकायतों में से 68,164 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है साथ ही बाकी बची शिकायतों का निस्तारण भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। स्टाकिंग एवं अपराध से संबंधित पाये जाने वाले 59,680 शिकायतों को जनपदीय पुलिस, जीआरपी तथा यू0पी0 112 को अंतरित किया गया है।



37 जिलों की महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाले गिरफ्तार


सुश्री नीरा रावत ने बताया कि 1090 टीम द्वारा, महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने व ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने वाले 2 शातिर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए इनके विरूद्ध भादवि एवं आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत थाना-बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ में अभियोग पंजीकृत कराकर अभियुक्तों को गिरफ्तार कराया गया। इन अभियुक्तों के विरूद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 37 शिकायतें महिलाओं/लड़कियों द्वारा 1090 में दर्ज करायी गयी थी। वीमेन पावर लाइन-1090 में दर्ज शिकायतों में से ऐसी शिकायतें जिसमें सामान्य काउन्सलिंग के उपरान्त भी आरोपी द्वारा पीड़िता को परेशान किया जाना पाया गया उन शिकायतों का निस्तारण 1090 की विशेष टीम द्वारा आरोपी के एफ़एफ़आर (फैमिली, फ्रेण्ड्स एवं रिलेटिव) काउन्सलिंग के माध्यम से किया गया। माह जुलाई, 2020 में इस प्रकार की प्राप्त कुल 435 शिकायतों में एफ़एफ़आर काउन्सलिंग कर पीड़िताओं को राहत पहुंचायी गयी है।           


बच्चों की शिक्षा में सरकार बनी बाधा

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जनपद समेत पूरे देश में स्कूल बंद हैं और बच्चे शिक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासों पर ही निर्भर हैं। अब गाज़ियाबाद के सरकारी स्कूलों में भी क्लासें ऑनलाइन ही चल रही हैं। जहां एक ओर निजी स्कूलों के अभिभावक जैसे-तैसे अपने बच्चों को मोबाइल फोन और लैपटॉप दिला रहे हैं वहीं दूसरी ओर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चे संसाधन न होने के कारण ऑनलाइन क्लासों से वंचित हो रहे हैं। ऐसे ही बच्चों की मदद के लिए अब रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद ग्रेटर ने अपने हाथ बढ़ाए हैं।  क्लब के सरदार जोगेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में बडी संख्या में ऐसे बच्चे हैं जिनके पास मोबाइल या लैपटाप नहीं है। इससे वे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। क्लब ने ऐसे बच्चों की मदद के लिए मिशन शिक्षा शुरू किया है। इसके तहत बच्चों को स्मार्ट मोबाइल व लैपटॉप उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए क्लब 100 मोबाइल फोन खरीदेगा। सभी फोन अच्छी क्वालिटी व अच्छी कंपनी के होंगे जिससे बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करते समय किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। बच्चों को मोबाइल का बिल भी दिया जाएगा जिससे मोबाइल में कोई कमी दिखाई देने पर वे उसे सही करा सके। सरदार जोगेंद्र सिंह ने बताया कि पढाई मिशन से प्राइवेट स्कूलों को भी जोडा जाएगा और उनसे भी सहयोग लिया जाएगा ताकि अधिक से अधिक बच्चों की मदद हो सके। उन्होंने लोगों से भी की अगर उनके पास कोई अतिरिक्त या पुराना मोबाइन व लैपटॉप है तो वे लिट्रेरसी चेयर प्रशांत राज शर्मा से संपर्क कर सकता है। कोई बच्चों को नया मोबाइल या लैपटॉप देना चाहे तो वह भी दे सकता है। सभी मोबाइल व लैपटॉप जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त शर्मा को दिए जाएंगे और वे ही ऐसे बच्चों का चयन कर उनका वितरण करेंगे।           


गाजियाबाद डीएम की पढ़ाई-लिखाई फुर्र

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय भले इस जिले के अस्पतालों में उपलब्ध सुख सुविधाओं के बारे में लाख दावे करते रहें मगर जिले में तैनात अधिकारियों को ही सरकारी सुविधाओं पर भरोसा नहीं है।  यही कारण है कि जिले में कोरोना संक्रमित होने वाले सभी अधिकारी निजी अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं। ताजा मामला जिले के एक सरकारी अस्पताल से जुड़ा है। अस्पताल के मुखिया कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। उन्हें नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिले में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं। जिले में एल-1, एल-2 और एल-3 स्तर के अस्पताल हैं। इसके अलावा जिले के 10 निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है, जिनके 20 प्रतिशत बेड स्वास्थ्य विभाग ने रिजर्व किए हैं। इसके बावजूद जिले से गंभीर मरीजों को रेफर किया गया। शासन स्तर से फटकार पड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को मेरठ और दिल्ली रेफर करना बंद किया।


प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग आम जनता के लिए भले ही जिले में सभी व्यवस्थाएं होने के दावे कर रहा है लेकिन, सरकारी अधिकारियों को ही सरकारी व्यवस्थाओं पर भरोसा नहीं है। जिले में कोरोना संक्रमण की शुरूआत में ही एक सरकारी डॉक्टर संक्रमित हुए थे, जिन्हें एल-2 संयुक्त अस्पताल में भर्ती करके उपचार किया गया था। हालांकि उन्होंने अस्पताल में अव्यवस्थाओं की शिकायत शासन तक कर दी थी। पिछले दिनों जिले में तैनात कई अधिकारी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए। सभी को निजी अस्पतालों में ही भर्ती करवाया गया। जिले में तैनात एडीएम भी कोरोना संक्रमित हुए, उन्हें कौशांबी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया फिलहाल वे संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।         


गाजियाबाद निगम के भ्रष्टाचार का खुलासा

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। नगर निगम के टैक्स विभाग में कितना बड़ा भ्रष्टाचार चल रहा है, इसका उदाहरण आज भाजपा पार्षद राजेंद्र त्यागी ने पत्रकारों के सामने दिया। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि निगम के टैक्स विभाग में तैनात कर्मचारियों की वजह से निगम को हर साल करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। शहर के सभी पांच जोन में सैकड़ों संपत्तियों पर अभी तक कर निर्धारण नहीं हुआ है। वहीं जिन संपत्तियों पर कर निर्धारण किया गया है उनमें काफी गड़बड़ी है। मसलन कॉमर्शियल संपत्तियों पर साधारण टैक्स लगाया जा रहा है। दूसरी ओर एक परिसर में स्थित संपत्तियों पर कर लगाने में दोहरा मापदंड अपनाया गया है। इस मामले में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ,  प्रमुख सचिव, नगर आयुक्त को पत्र लिखकर जांच कराने को कहा है।


सर्वे पर खर्च हुए लाखों पर कोई फायदा नहीं 
पूर्व निगम कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि नगर निगम ने एक दशक में दो से तीन बार पूरे शहर में संपत्तियों का सर्वे कराया है। इसमें नगर निगम के लाखों रुपये खर्च हुए हैं। इसके बावजूद निगम के हर जोन में अलग-अलग हजारों सपंत्तियां ऐसी हैं जिनमें आज तक कर नहीं लगाया गया। उन्होंने कहा कि निगम के जोनल कार्यालयों में तैनात कर अधीक्षक एवं अन्य कर्मचारी भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त हैं। ऐसे लोग निगम का कर निर्धारण मानकों के हिसाब से नहीं करते हैं। लोगों को नोटिस भेजकर पैसा ऐंठते है। यही नहीं कॉमर्शियल संपत्तियों को टैक्स निर्धारण करते समय भी एक परिसर में कुछ दुकानों पर संपत्ति कर लगाया जाता है। जबकि उसी परिसर में अन्य दुकानों और संपत्तियों पर कर नहीं लगाया जाता। इसमें भी कर्मचारी बड़ा खेल करते हैं। उन्होंने कहा कि वसुंधरा जोन में हजारों संपत्तियों पर कॉरपेट एरिया पर टैक्स लगाने की बजाय कवर्ड एरिया पर टैक्स लगाया जा रहा है। इससे करोड़ों रुपये राजस्व का नुकसान निगम को हो रहा है। दूसरी ओर निगम के कर्मचारी सुविधा शुल्क लेकर हजारों संपत्तियों पर कॉमर्शियल की बजाय रेजिडेंशियल टैक्स लगा रहे हैं। इसकी वजह से निगम के खजाने को चूना लग रहा है।           


लोनी में शुरू हुआ मोब लीचिंग का मामला

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। बुधवार सुबह ट्रॉनिका सिटी के राम पार्क इलाके में कार के पुर्जे चोरी करने पहुंचे तीन युवकों को लोगों ने घेर कर उनकी जबरदस्त पिटाई की। भीड़ से बचने के लिए भागते समय सलीम नाम का एक चोर नाले में गिर गया, जबकि उसके दो साथी फरार होने में कामयाब हो गए। भीड़ ने सलीम को नाले से निकाल कर उसकी दोबारा पिटाई करनी शुरू कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सलीम (28) निवासी खुशहाल पार्क, ट्रॉनिका सिटी के रूप में हुई है। सलीम के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन ने बताया कि कुछ लोग ट्रेस हो गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।          


मृतक-904 संक्रमित संख्या- 146, 121

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। देश भर में पिछले 24 घंटे में 46,121 कोरोना संक्रमितों के रोगमुक्त होने से कोरोना रिकवरी दर बढ़कर रिकॉर्ड 67.62 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पांच अगस्त को कुल 46,121 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 67.62 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक पूरे देश में 13,28,336 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में संक्रमण के रिकॉर्ड 56,282 मामले सामने आये लेकिन इसी अवधि में 46,121 संक्रमित रोगमुक्त हुए और 904 मरीजों की मौत भी हुई। इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामले 5,95,501 हैं और रोगमुक्त मरीजों तथा संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या का फासला बढ़कर अब 7,32,835 हो गया है। पांच अगस्त को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित आंध्रप्रदेश में स्वस्थ हुए हैं।


राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान आंध्र प्रदेश में 8,729 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 6,165, तमिलनाडु में 6,031, कर्नाटक में 5,407, उत्तर प्रदेश में 3,287, पश्चिम बंगाल में 2,078, बिहार में 2,066, असम में 1,471, तेलंगाना में 1,289, ओडिशा में 1,255, केरल में 1,234, गुजरात में 1,057 , राजस्थान में 1,017, दिल्ली में 890 , हरियाणा में 734, मध्यप्रदेश में 615 और जम्मू कश्मीर में 388 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।                       


दो बेटों संग फांसी लगाकर की आत्महत्या

गरियाबंद। पिपरछेड़ी थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में एक पिता ने अपने दो बेटों सहित फांसी लगा ली है। घर की एक ही कमरे में तीनों की लाश अलग-अलग फंदे पर लटकी हुई मिली घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, वहीं पत्नी इस वक्त हरदी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई है।


गरियाबंद में हृदय विदारक घटना सामने आई है यहां के मदनपुर गांव के लोगों के होस उस वक्त उड़ गया, जब एक घर में तीन लाशें से फंदे पर लटकी हुई मिली जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ मदनपुर के सहाडा चौक में एकत्र हो गई इसके बाद सूचना पिपरछेड़ी पुलिस को दी गई जिस पर पिपरछेड़ी पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर समेत पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे वही लोगों के सामने पंचनामा कर लाश फंदे पर से उतरवाई गई पिता तथा दोनों बेटों के शव एक साथ रखे गए दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था कि आखिर किन परिस्थितियों के चलते एक पिता को ऐसा कदम उठाना पड़ा इस सवाल पुलिस समेत मदनपुर के लोगों के मन में घूम रहा हैं।            


मजदूरों को ब्लॉक प्रमुख ने बांंटा प्रमाण-पत्र

प्रवासी मजदूरों को रोजगार हेतु दिया जा रहा प्रशिक्षण


प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके मजदूरों को ब्लाक प्रमुख चायल ने बाटा प्रमाण पत्र


कौशाम्बी। कोरोनावायरस की महामारी के बाद दूसरे प्रांतों में श्रमिक का काम कर परिवार का जीविकोपार्जन करने वाले लोग वापस अपने गांव घर लौट आए हैं लेकिन गांव घर में रोजगार ना होने के चलते उनके सामने दिक्कतें हो रही हैं जिस पर भाजपा की योगी सरकार ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश प्रशासन को दिया है।


रोजगार देने के पहले प्रवासी मजदूरों को प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश सरकार ने दे रखा है। इसी निर्देश के तहत चायल विकासखंड के चायल ब्लाक में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्रवासी मजदूरों को रोजगार हेतु 125 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके मजदूरों को चायल ब्लाक प्रमुख सोनू कुमार ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण करने के अवसर पर चायल ब्लाक प्रमुख सोनू कुमार ने कहा कि अभी इस अवसर पर चायल ब्लाक के अंतर्गत आने वाले प्रवासी मजदूरों का ही प्रशिक्षण अभी जारी रहेगा।


राजकुमार


25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...