बुधवार, 5 अगस्त 2020

साधारण याचिका को पीठ को सौंप दिया

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के सवर्ण गरीबों को आर्थिक आधार पर नौकरियों और स्कूल व कॉलेज में प्रवेश के लिए दस फीसद आरक्षण देने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को पांच जजों की संविधान पीठ को सौंप दिया है। मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने बुधवार को यह मामला एक बड़ी बेंच को सौंपते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले को चुनौती देने वाली 35 याचिकाओं पर सुनवाई अब संविधान पीठ ही करेगी। 'जनहित अभियान' और 'यूथ फॉर इक्वालिटी' समेत गैर सरकारी संगठनों ने केंद्र सरकार के जनरल कैटेगरी के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को दस फीसद आरक्षण देने के फैसले को चुनौती दी है। इससे पहले सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया था।


केंद्र सरकार ने इससे पहले अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि संविधान (103वें संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत दस फीसद आरक्षण का प्रावधान उन 20 करोड़ लोगों के लिए किया गया है जो जनरल कैटेगरी के हैं और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं। यह फैसला उनको गरीबी की रेखा से ऊपर लाने के लिए किया गया है। जबकि इस फैसले का विरोध करने वाली याचिकाओं में दलील दी गई है कि भारत के संविधान में आरक्षण का प्रावधान आर्थिक आधार पर नहीं किया गया है और इस आधार पर इसे केवल जनरल कैटेगरी तक सीमित नहीं किया जा सकता है।             


भारत के पीएम अब फस गए हैंः इमरान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि भारत का पिछले साल उठाया गया कदम एक बड़ी भूल थी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब फंस गए हैं।      


एक साल पहले आज ही के दिन भारत ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर उसे केंद्र-शासित प्रदेश घोषित कर दिया था। इसके साथ ही उसे दिए गए विशेष अधिकार भी वापस ले लिए गए थे। उसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। यहां तक कि एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने अपना नया नक्शा जारी करते हुए कश्मीर के विवादित क्षेत्रों को अपना बता डाला है।                       


राम भक्तों के बलिदान का परिणाम मिला

राम भक्तों के सदियों के निरंतर त्याग का परिणामः शाह


अत्यंत भावुक और आह्लादित करने वाला पलः राजनाथ


नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि आज का दिन भारत के लिए एक ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण दिन है। प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया, जिसने महान भारतीय संस्कृति व सभ्यता के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है और एक नए युग की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन कर दिया। लंबे संघर्ष और इंतजार के बाद आए इस शुभ अवसर को देश के कई अन्य शीर्ष नेताओं ने भी ऐतिहासिक बताया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज का दिन भारत के लिए एक ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया। एक नए युग की शुरुआत है।             


सरयू नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के मईल क्षेत्र में बुधवार शाम सरयू नदी में नाव पलटने से तीन बच्चों और दो महिलाओं समेत पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि नौ को सुरक्षित बच गये हैं। एसडीएम बरहज सुनील सिंह ने बताया कि आज शाम मऊ जिले के मधुबन क्षेत्र से एक नाव देवरिया जिले के तेलिया कला गांव की ओर आ रही थी। उन्होंने बताया कि सरयू नदी में नाव पलटी गई। इस हादसे में पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई,जिसमें दो महिलाएं और तीन बच्चें हैं। उन्होंने बताया कि पांचों के शव नदी से बरामद कर लिये गये है। उन्होंने बताया कि नाव पर कुल 15 लोग सवार थे, जिसमें से नौ लोग सुरक्षित बच गये हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के अधिकारियों को निर्देश दिए है। सीएम योगी ने दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिये।           


सोने के दाम ने 1 बार फिर आसमान छुआ

नई दिल्ली। घरेलू बाजार में सोने का दाम एक बार शिखर को छू गए हैं। बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव अब तक के नए उच्चतम स्तर पर 56,181 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पूर्व मंगलवार को यह 54,816 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान सोने में 1365 रुपए प्रति 10 ग्राम की सबसे बड़ी तेजी दर्ज हुई है। मुंबई में सोने के दाम बढ़कर 55201 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। जनवरी से जुलाई के बीच घरेलू बाजार सोने के दामों में 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो चुकी है। दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी के दाम पहली बार 72,726 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए है।

लगातार क्यों हो रही है बढ़ोतरी : कोरोना काल में सोने में निवेश को सुरक्षित माना जाता है। प्राकृतिक आपदा, महामारी और राजनीतिक तनाव के समय सोने में निवेश सुरक्षित माना जाता है।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि कमजोर डॉलर, केंद्रीय बैंकों के ओर से प्रोत्साहन उपायों और बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों से सोने जैसे सुरक्षित निवेश में बढ़ोतरी हुई है। कोरोनाकाल में सोने का ठप पड़ा आयात भी दामों में बढ़ोतरी का एक कारण है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़े दाम : अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव आज 2020 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.9% की बढ़त के साथ 2.039 डॉलर पर बंद हुआ। इस साल वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में 33 प्रतिशत की तेजी आई है। चांदी में भी बंपर उछाल : बुधवार को दिल्ली में 1 किलोग्राम चांदी के दाम 66,754 रुपए से बढ़कर 72,726 रुपए हो गए हैं। इस दौरान कीमतों में 5972 रुपए की जोरदार तेजी आई है। मुंबई में चांदी के दाम बढ़कर 69225 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं।                       

तस्करी का अड्डा बना भगवानपुर क्षेत्र

तस्करी का अड्डा बना सीमा क्षेत्र भगवानपुर


तस्करी पर अंकुश लगाने में सभी विभाग हुए फेल


सुनील शर्मा 


महराजगंज। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर में तस्करों की दबंगई से तमाम विभाग बैक फुट पर नजर आ रहे हैं। पिछले एक वर्ष पूर्व शराब तस्करी के मामले में सिपाही और तस्कर के बीच हाथापाई के बाद ऐसा लगा कि यहां तस्करी पर नकेल लगाने के लिए प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाये जायेंगे। मगर कुछ ऐसा होता प्रतीत नहीं हो रहा है। पुलिस पांच आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर चुप बैठ गई। मगर भगवानपुर क्षेत्र में तस्करी का आलम ज्यौं का त्यौं है। खाद, खाद्यान्न, कपड़े का गठिया, कनाडियन मटर, पाकिस्तानी छुहारा, काली मिर्च व जंगल के लकड़ी बेखौफ सीमा पार आर-पार किया जा रहा है। जिससे राजस्व को लाखों का चूना लग रहा है।


राजस्व एकत्र करने का मुख्य विभाग कस्टम, यदाकदा ही इस क्षेत्र का रुख करता है और पुलिस भी विवाद के बजाय अब कुछ ले-देकर ही चुप्पी साधने को अच्छा समझ रही है। तस्करी के इस खेल में सेटिंग-गेटिंग की चर्चा अब सरेआम हो गई है। जहां भगवानपुर, रेहरा सीमावर्ती क्षेत्र तस्करी का यह खुलेआम खेल देख आसपास के गांवों के बेरोजगार युवक भी तेजी से इस खेल में शामिल हो रहे हैं। भगवानपुर के पास के अहिरौली, रेहरा, रघुनाथपुर, मैनिहवा व श्याममकाट में भी अब तस्करी परवान पर है। सूत्रों का बताना है कि तस्कर लाइन लेने के लिए पुलिस व कस्टम विभाग को हफ्ता देते हैं। जिससे वह राजस्व नुकसान के इस खेल में आंख बंद कर लेते हैं।             


एक बार फिर रुपए ने पकड़ी मजबूती

नई दिल्ली। बुधवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ एक बार फिर 75 के स्तर से नीचे आ गया। घरेलू करंसी में ये बढ़त डॉलर में कमजोरी की वजह से देखने को मिली। अमेरिकी मुद्रा के कमजोर पड़ने और घरेलू शेयर बाजारों से शुरुआती कारोबार के दौरान सकारात्मक संकेत मिलने से बुधवार को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 74.94 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा 11 पैसे की मजबूती के साथ 74.93 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर खुली थी।
कारोबार के दौरान रुपया 12 पैसे के सीमित दायरे में ही बना रहा। दिन के दौरान रुपये ने 74.83 प्रति डॉलर का उच्चतम स्तर और 74.95 रुपये प्रति डॉलर का निचला स्तर छुआ। कारोबार की समाप्ति पर पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले रुपया 10 पैसे की मजबूती के साथ 74.94 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 75.04 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख रहा है।


उधर, अमेरिकी मुद्रा दुनिया के अन्य मुद्राओं के समक्ष कमजोर पड़ी है। वहीं शेयर बाजारों में विदेशी फंड का प्रवाह बना हुआ है। इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत गिरकर 93.20 अंक पर रहा।           


हिंदुत्व की कामयाबी का दिनः ओवैसी

तिलमिलाए ओवैसी बोले, आज हिंदुत्व की कामयाबी का दिन


नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के हाथों संपन्न हो गया है। अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने पर सवाल खड़ा किया है। ओवैसी ने कहा, ’मैं शुरू से ही यह कहता रहा हूं कि पीएम को भूमि पूजन में शामिल नहीं होना चाहिए था। क्योंकि- वह किसी समुदाय के पीएम नहीं है, भारत का एक ही धर्म है। उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र की हार है।
ओवैसी ने आगे कहा, पीएम का इस कार्यक्रम में शामिल होना देश की धर्मनिरपेक्ष नीतियों का उल्लंघन है। आज हिंदुत्व और धर्मनिरपेक्षता के लिए एक सफल दिन है क्योंकि मोदी (एक पीएम के रूप में) इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम ने कहा कि आज का कार्यक्रम भारत का प्रतीक है। लेकिन, वह एक देश के पीएम हैं और उन्हें समझने की जरूरत है कि देश का प्रतीक मंदिर या मस्जिद नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, पीएम ने अपने भाषण में कहा, राष्ट्र बहुत भावुक है। मैं कहना चाहता हूं कि ओवैसी बहुत ही भावुक है, क्योंकि मैं समानता और नागरिकता में विश्वास करता हूं, क्योंकि वहां पर 400 से अधिक वर्षों से एक मस्जिद थी और मैं भी भावुक हूं क्योंकि आपकी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट, में झूठ बोला है। बीजेपी और संघ परिवार ने मिलकर बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया था।               


चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

अतुल त्यागी


बहादुरगढ पुलिस का फुल ऐक्सन प्लान , क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर रखेगी थाना प्रभारी नीरज कुमार की टीम नजर


गढमुक्तेश्वर/ हापुड़। आपको बता दें कल यानि 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर का शिलान्यास 12.40 पर मा. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा वैदिक विधि विधान से होना है जिसको लेकर प्रदेश के मुखिया मा. आदित्यनाथ योगी जी ने प्रदेश भर की पुलिस को फुल तैयारी और हर परिस्थितियों से निपटने के आदेश जारी किये हैं।जिसको लेकर हापुड एस.पी. संजीव सुमन के निर्दैशानुसार और सी ओ गढमुक्तेश्वर पवन कुमार के निर्देशन में 
बहादुरगढ थाना प्रभारी नीरज कुमार कहा नेतृत्व में  संवेदनशील क्षेत्र  कस्बा बहादुरगढ और शेरपुर में चौकी प्रभारी अमित कुमार मय टीम , पलवाडा और पसवाडा में एस एस आई लाला राम शर्मा सदरपुर स्याना रोड पर एस आई सुरेन्द्र सिंह की टीम जबकि वैट रोड पर एस आई अजहर हसन की टीम को तैनात करते हुये। थाना प्रभारी खुद थाना मौबाइल से पैट्रोलिंग प्रातः 8 बजे से ही अलर्ट हैं। थाना प्रभारी नीरज कुमार का कहना है कि श्री राम मंदिर शिलान्यास होने के चलते सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस तैनात है और अन्य स्थानों पर भी अगर कहीं किसी असामाजिक तत्वों ने शांति और अमन में  दखल दिया तो कडी कार्यवाही की जायेगी।         


यारों संग मिलकर बनाया याराना 'गैंग'

अतुल त्यागी


हापुड़ के पवन ने ‘यारों’ संग मिलकर बनाया ‘याराना गैंग’, हुए गिरफ्तार
हापुड़। जनपद की तहसील धौलाना के निवासी पवन को गाजियाबाद पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पवन पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्कूटी और बाइक चोरी कर 500 रुपए में बेचने का आरोप है। गाजियाबाद नगर कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वह जीटी रोड पर चैकिंग कर रही थी तभी स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए जिसके बाद जब उन्हें रोका गया तो वह भागने लगे। स्कूटी फिसलने पर दोनों संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़े जिनकी निशानदेही पर अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी आरोपी दोस्त हैं इसलिए इनके गैंग का नाम याराना गैंग है। इस गैंग के सरगना शिवम समेत पुलिस ने 6 आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है जिनसे सात वाहन और चाकू बरामद हुए हैं।             


मुस्लिम महिलाओं ने दरबार सजाया, आरती की

अश्वनी उपाध्याय


मेरठ। श्रीराम जन्मभूमि पूजन के अवसर पर मेरठ में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच महिला प्रकोष्ठ की ओर से मुस्लिम महिलाओं ने भगवान श्रीराम दरबार सजाया और आरती की। दीये जलाए और भगवा ध्वज लहराया।


मुस्लिम राष्ट्रीय मंच महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजिका शाहीन परवेज ने श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के मौके पर भगवान श्रीराम की आरती उतारी। खुशियां मनाई। घर में दीप प्रज्वलित कर खुशियों को बांटा। शाहीन परवेज ने कहा कि हमारी सब की पहचान श्रीराम से है।  श्रीराम हिंदू-मुसलमान सबके हैं और श्रीराम इमाम-ए-हिन्द है । हिन्दुस्तान की पहचान है। भारतीय संस्कृति की पहचान है। हिन्दुस्तानी मुसलमानों की पहचान श्रीराम इमाम-ए-हिंद से है। हमारे देश का भाईचारा, सांप्रदायिक सौहार्द हमेशा कायम है और रहेगा। हमें कोई नहीं बांट सकता।


वाराणसी में भी मुस्लिम महिलाओं ने की आरती


वाराणसी के लमही के इन्द्रेश नगर के सुभाष भवन में विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में ‘श्रीराम जन्मभूमि पूजनोत्सव’ का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुये किया गया। अयोध्या से लायी गयी श्रीराम जन्मभूमि की पवित्र मिट्टी दर्शन के लिये रखी गई। इस अवसर पर सुभाष भवन को झंडियों और हनुमान ध्वजा से सजाया गया। चित्रकार रूचि सिंह द्वारा बनाये गये भगवान श्रीराम, माता जानकी, हनुमान जी के चित्रों की प्रदर्शनी लगायी गई। मुस्लिम महिलाओं द्वारा तैयार किये गये सजावटी दीपों को जलाया गया। हिन्दू-मुस्लिम महिलाओं ने मिलकर श्रीराम के भजन गाये।


बालाजी मंदिर में हवन एवं प्रसाद वितरण

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। अयोध्या में लगभग पांच सौ साल बाद राम लला के मन्दिर  के शिलान्यास की शुरुआत के साथ ही गुलमोहर एन्क्लेव के लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला। पीएम मोदी द्वारा राम मंदिर शिलान्यास का पूजन शुरू किए जाने के साथ ही एन्क्लेव स्थित श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर के प्रांगण में हवन की शुरुआत की गई। हवन की समाप्ति पर प्रसाद वितरण भी किया गया। बुधवार का दिन सभी रामभक्तों के लिए उत्साह से भरा हुआ रहा। अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर के शिलान्यास के साथ ही पूरे देश भर में लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी का इज़हार किया। वहीं महानगर के राकेश मार्ग स्थित गुलोमहर एन्कलेव में श्री शिव बालाजी न्यास ट्रस्ट द्वारा भी हवन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हवन में आहुति दी। हवन की समाप्ति पर खीर-पूरी का प्रसाद भी वितरित किया।


इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक मनवीर चौधरी ने कहा कि आज का दिन प्रत्येक राम भक्त के लिए ऐतिहासिक है। राम मंदिर का शिलान्यास आने वाली पीढ़ियों के लिए हिंदुत्व की मजबूत नींव के रूप में स्थापित किया जा रहा है। अयोध्या में रामलला का मंदिर धर्म के प्रति आस्था का जीता जागता प्रमाण है। वहीं आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि लगभग पांच सौ साल से जिस राम मंदिर के लिए संघर्ष किया जा रहा था उसका निर्माण हमारे सामने ही हो रहा है। मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने कहा कि राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले लाखों रामभक्तों की आत्मा को राम मन्दिर के शिलान्यास के साथ ही शांति अवश्य मिली होगी। राम मन्दिर बनते देखना प्रत्येक हिन्दू के लिये गौरव की बात है।              


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...