बुधवार, 5 अगस्त 2020

बालाजी मंदिर में हवन एवं प्रसाद वितरण

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। अयोध्या में लगभग पांच सौ साल बाद राम लला के मन्दिर  के शिलान्यास की शुरुआत के साथ ही गुलमोहर एन्क्लेव के लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला। पीएम मोदी द्वारा राम मंदिर शिलान्यास का पूजन शुरू किए जाने के साथ ही एन्क्लेव स्थित श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर के प्रांगण में हवन की शुरुआत की गई। हवन की समाप्ति पर प्रसाद वितरण भी किया गया। बुधवार का दिन सभी रामभक्तों के लिए उत्साह से भरा हुआ रहा। अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर के शिलान्यास के साथ ही पूरे देश भर में लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी का इज़हार किया। वहीं महानगर के राकेश मार्ग स्थित गुलोमहर एन्कलेव में श्री शिव बालाजी न्यास ट्रस्ट द्वारा भी हवन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हवन में आहुति दी। हवन की समाप्ति पर खीर-पूरी का प्रसाद भी वितरित किया।


इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक मनवीर चौधरी ने कहा कि आज का दिन प्रत्येक राम भक्त के लिए ऐतिहासिक है। राम मंदिर का शिलान्यास आने वाली पीढ़ियों के लिए हिंदुत्व की मजबूत नींव के रूप में स्थापित किया जा रहा है। अयोध्या में रामलला का मंदिर धर्म के प्रति आस्था का जीता जागता प्रमाण है। वहीं आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि लगभग पांच सौ साल से जिस राम मंदिर के लिए संघर्ष किया जा रहा था उसका निर्माण हमारे सामने ही हो रहा है। मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने कहा कि राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले लाखों रामभक्तों की आत्मा को राम मन्दिर के शिलान्यास के साथ ही शांति अवश्य मिली होगी। राम मन्दिर बनते देखना प्रत्येक हिन्दू के लिये गौरव की बात है।              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...