बुधवार, 5 अगस्त 2020

चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

अतुल त्यागी


बहादुरगढ पुलिस का फुल ऐक्सन प्लान , क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर रखेगी थाना प्रभारी नीरज कुमार की टीम नजर


गढमुक्तेश्वर/ हापुड़। आपको बता दें कल यानि 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर का शिलान्यास 12.40 पर मा. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा वैदिक विधि विधान से होना है जिसको लेकर प्रदेश के मुखिया मा. आदित्यनाथ योगी जी ने प्रदेश भर की पुलिस को फुल तैयारी और हर परिस्थितियों से निपटने के आदेश जारी किये हैं।जिसको लेकर हापुड एस.पी. संजीव सुमन के निर्दैशानुसार और सी ओ गढमुक्तेश्वर पवन कुमार के निर्देशन में 
बहादुरगढ थाना प्रभारी नीरज कुमार कहा नेतृत्व में  संवेदनशील क्षेत्र  कस्बा बहादुरगढ और शेरपुर में चौकी प्रभारी अमित कुमार मय टीम , पलवाडा और पसवाडा में एस एस आई लाला राम शर्मा सदरपुर स्याना रोड पर एस आई सुरेन्द्र सिंह की टीम जबकि वैट रोड पर एस आई अजहर हसन की टीम को तैनात करते हुये। थाना प्रभारी खुद थाना मौबाइल से पैट्रोलिंग प्रातः 8 बजे से ही अलर्ट हैं। थाना प्रभारी नीरज कुमार का कहना है कि श्री राम मंदिर शिलान्यास होने के चलते सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस तैनात है और अन्य स्थानों पर भी अगर कहीं किसी असामाजिक तत्वों ने शांति और अमन में  दखल दिया तो कडी कार्यवाही की जायेगी।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...