रविवार, 31 मई 2020

बंधक बनाकर युवती से दो महिने तक गैंगरेप

चूरू। राजस्थान के चूरू जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने साथ हुए गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है। वहीं युवती की शिकायत के बाद भानीपुरा पुलिस ने श्यामलाल, विजय, लालचंद, दिलीप भाट के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं पीड़िता का चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है। पूरा मामला चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के भानीपुरा थाने का है।


दो साल पहले भी हुआ था रेप


युवती की शिकायत के मुताबिक पहले उसे होटल में बुलाकर उसका रेप किया गया। फिर युवती ने आरोप लगाया कि उसके बाद उसे 1.50 लाख रुपये में तीन लोगों को बेच दिया गया। फिर तीनों युवक लड़की को हनुमानगढ़ के 14 एसएडब्ल्यू चक गांव ले गए, जहां उन्होंने उसे दो महीने तक बंधक बनाकर रखा फिर उसके साथ लगातार गैंगरेप करते रहे। दरअसल, पीड़िता का यौन शोषण करीब दो साल पहले शुरू हो गया था।


पिता के साथ होटल में बुलाया


आरोप है कि पीड़िता का परिवाप श्यामलाल नाम के शख्स के प्रभाव में था। जिसने दो साल पहले जब वह नाबालिग थी उसे घर में अकेला पाकर रेप की घटना को अंजाम दिया। उसने पीड़िता को धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो वह उसके भाइयों को जान से मार देगा। फिर 15 मार्च को श्यामलाल ने युवती के पिता को फोन करके उसे संगम होटल में बुलाया।


होटल के कमरे में किया रेप जहां उसने पीड़िता को पिता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया फिर लड़की को होटल के ऊपर वाले कमरे में ले जाकर दोबारा रेप की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान होटल के बाहर लड़की के परिजन मौजूद रहे। दुष्कर्म के बाद श्यामलाल ने उसे धमकी दी कि किसी को भी घटना के बारे में नहीं बताएगी। तभी विजय, मेघवाल, लालचंद, दिलीप भाट एक गाड़ी लेकर वहां पहुंचे और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गए।


दो महीने तक किया गैंगरेप


इन आरोपितों ने लड़की को बताया कि उसे डेढ़ लाख रुपये में बेचा गया है। तीनों आरोपित युवती को 14 एसएसडब्ल्यू चक हनुमानगढ़ ले गए। वहां तीनों आरोपित लड़की को दो महीने तक बंध बना कर रखा और उसके साथ गैंगरेप करते रहे। बीते 22 मई को जब विजय शराब के नशे में अचेत था तो लड़की मौका देखकर उनके चंगुल से भाग गई।


प्रवासियों के आने से बढ़ रहा है संक्रमण

रायपुर। प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर के आने के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहे है स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में 32 नए मरीजों की मामले सामने आया है 32 नए मरीजों की पुष्टि की गई। अधिकारियों ने बताया कि आज जिन मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई उनमें कोरिया जिले से 20, बलरामपुर जिले से छह, कांकेर जिले से चार और रायपुर जिले से दो मरीज शामिल हैं। जिन लोगों में आज कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है उनमें से ज्यादातर प्रवासी मजूदर हैं। 


उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 447 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिनमें से 102 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं एक व्यक्ति की इस बीमारी से मृत्यु हुई है। राज्य में वर्तमान में 344 मरीजों का इलाज चल रहा है।


यूपी में जारी है हथियारों की तस्करी

आंवला/बरेली। थाना सिरौली के गांव केसरपुर में प्रधान के कुएं से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बरामद किए गए हैं। सोती रही थाना सिरौली पुलिस वाजी मार गई कोतवाली आँवला पुलिस थाना सिरौली स्पेक्टर ने जानकारी होने से किया मना गांव केसरपुर थाना सिरौली के अन्तर्गत आता हैं। इसके बावजूद भी स्पेक्टर थाना सिरौली राहुल कुमार इसकी जानकारी होने से साफ इनकार कर रहे हैं। प्रधान ने बताया कि यह हथियार किसी ने मुझे फंसाने के लिए टयूवैल में छुपाकर रखे हैं। थाना सिरौली के गांव केसरपुर में प्रधान पति यासीन बेग और गांव के मुशाहिद में तीन साल से गुट बंदी चल रही है। तीन साल पहले गांव में ही मुहर्रम के मेले में मुशाहिद की पुलिस से मारपीट हुई थी। जिसमें एक दरोगा संजीव शर्मा व महिला कांस्टेबल समेत चार पुलिस कर्मी घायल हुए थे। प्रधान पति ने उस समय पुलिस का साथ दिया था। कुछ दिन पहले ही पति ने अपने कुछ साथियों के साथ असलहे लेकर घरों में घुसकर मुशाहिद की तलाश करने को लेकर गांव में दहशत फैलाई थी। जिसकी वीडियो फुटेज भी वायरल हुई थी। उसी समय गांव के पास ही मक्का के खेत में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी पकड़े थे। शुक्रवार सुबह केसरपुर गांव से पुलिस अधिकारियों को सूचना दी कि गांव के प्रधान यासीन बेग के टयूवैल में भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद छुपा कर रखे गए हैं। सूचना पर पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। अधिकारियों के निर्देश पर रामनगर चौकी प्रभारी सोनू कुमार ने टयूवैल पर जाकर छापा मारा तो टयूवैल की छत पर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बोरों में बंधा रखा था। चौकी प्रभारी ने गोला बारूद मिलने की जानकारी अधिकारियों को दी तो खलबली मच गई। एसपी देहात संसार सिंह, सीओ व एसडीएम टीम के साथ मौक़े पर पहुंचे और टयूवैल पर जाकर जांच की।


यूपीः 1626 सैंपल में से 62 संक्रमित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लखनऊ स्थित केजीएमयू में जांच के लिए कुल 1626 सैंपल लिए गए थे। जिनमें से 62 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


इन मरीजों में 13 लखनऊ के, 14 मरीज कन्नौज के, 10 मरीज मुरादाबाद के, पांच मरीज उन्नाव के, पांच मरीज संभल के, पांच मरीज अयोध्या के, नौ मरीज बाराबंकी के और एक मरीज शाहजहांपुर का है।


हल्के आंधी-तूफान, बरसात की संभावना

नई दिल्ली। रविवार का दिन उत्तर भारत के लोगों के लिए सुहावना रहने वाला है। लोगों को हफ्तेभर बाद वीकेंड में भीषण गर्मी से राहत मिली है। शनिवार रात को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। आज रविवार को एसी-कूलर चलाने की जरूरत नहीं महसूस होगी क्योंकि आज पूरे दिन मौसम ठंडा रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुबह-सुबह आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। हवा की रफ्तार 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से राहत रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, देश में इस साल सामान्य बारिश होने की संभावना है। विभाग ने कहा कि पश्चिम-मध्य अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके अगले 48 घंटे के दौरान दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है। मौसम की इस स्थिति के तहत, 28 से 31 मई के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ में केरल और लक्षद्वीप में भी भारी बारिश हो सकती है।


कोरोनाः दिल्ली पुलिस के एसआई की मौत

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच दिल्‍ली पुलिस के कोरोना संक्रमित सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) शेष मणि पांडेय की यहां आर्मी अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि पांडेय सेना से रिटायर होने के बाद वर्ष 2014 में बतौर एएसआई दिल्‍ली पुलिस में भर्ती हुए थे।


वह इन दिनों क्राइम ब्रांच में तैनात थे। उन्‍होंने 26 मई को बुखार और कफ की शिकायत के बाद कोरोना टेस्‍ट कराया था जिसकी रिपोर्ट 28 मई को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्‍हें धौलाकुआं इलाके में स्थित आर्मी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था जहां कल शाम उनकी मौत हो गई। दिल्ली पुलिस में कोरोना संक्रमण से पहली मौत भारत नगर थाने में तैनात कांस्टेबल अमित की हुई थी।चार मई को अचानक अमित की तबियत खराब हुई थी। पांच मई को उनकी मौत हो गई थी। मौत के बाद अगले दिन आई अमित की कोरोना रिपोर्ट में वह संक्रमित पाये गये।


गौरतलब है पुलिस की विभिन्न यूनिट के करीब चार सौ पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने पर उनके संपर्क में आने वाले करीब एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को एहतियातन क्वारंटीन किया गया हैं। राजधानी में कल शाम तक 1,163 कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं और 18 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ दिल्ली में 18,549 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि मौत का आंकड़ा 416 पर पहुंच गया।


बारिश और तूफान ने 13 की जान ली

कन्नौज। उत्तर और पश्चिम भारत के कई राज्यों में बीती रात भारी बारिश और तूफान ने जहां गर्मी से राहत दिलाई वहीं कुछ लोगों पर कहर भी ढाया है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में तूफान और ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई। तूफान की वजह से वहां 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्नाव में हुई घटनाओं को जोड़कर मौत (death) का यह आंकड़ा बढ़कर 13 तक पहुंच चुका है।


मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख रुपये मुआवजा


जानकारी के अनुसार कन्नौज जिले (Kannauj District) के तिर्वा तहसील में तूफान से सबसे ज्यादा क्षति हुई है। राज्य सरकार ने मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। शनिवार को आए चक्रवाती तूफान में दर्जनों पेड़, बिजली के पोल धराशायी हो गए जबकि मुर्गी फार्म, डेरी फार्म और गैस एजेंसी को भी नुकसान पहुंचा है। बिजली के पोल गिरने से एक दर्जन से ज्यादा गांवों में बिजली बाधित हो गई। कन्नौज के एसडीएम ने प्रभावित गावों में पहुंचकर हालात और नुकसान का जायजा लिया।


ट्रैक्टर पर बैठे आठ साल के बच्चे की दबने से मौत


तिर्वा में तेज आंधी की वजह से ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। इससे ट्रैक्टर पर बैठे आठ साल के बच्चे की दबने से मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। ठठिया क्षेत्र में एक व्यक्ति के सिर पर ओला गिरने से उसकी मौत हो गई जबकि दो जगह दीवार गिरने से दो लोगों की जान चली गई। पेड़ की डाल गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस आपदा में 26 पशुओं की भी मौत हुई है। गांव पहुंचकर सरकारी अधिकारी नुकसान का आकलन करने में जुटे हुए हैं।


विधायक ने जरूरतमंदों की मदद की

पलिया विधायक रोमी साहनी ने लॉकडाउन के संकट में गरीब बेटियों की शादी में व गरीब पीड़ितों के इलाज हेतु एवं अग्निपीड़ितों को तथा अन्य जरूरतमंदो को दिए पैंतीस हजार 35,000

रोहित गोस्वामी

लखीमपुर खीरी। पलिया विधायक रोमी साहनी ने गरीब बेटियों की शादी में दी आर्थिक मदद,ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम रामपुर डाँटपुर ग्रंट के विमल कुमार गौतम की लड़की जूली देवी की शादी के लिए आर्थिक मदद दी व ब्लॉक विजुआ के ग्राम  लालूटाण्डा ग्रामसभा गढ़ैया के आकाश सिंह की बहन रिंकी की शादी के लिए विधायक रोमी साहनी ने उनके बैंक खाते में 5000 पाँच हजार रुपये डलवाये, पलिया के मो0इन्दिरानगर की कमला देवी विधायक रोमी साहनी के आवास गोला पहुँची ओर विधायक से बताया कि उनका दामाद गुड्डू पुत्र मैकू पलिया के काफी समय से बीमार हैं और इलाज के लिए रुपये भी नही बचे हैं। ओर गुड्डू को इलाज के लिए देहरादून में भर्ती कराना है तो विधायक रोमी साहनी ने कमला देवी को नगद 3000 तीन हजार रुपए की सहायता दी और कहा आगे भी इलाज के लिए मदद करूँगा ,रंजीत कुमार के इलाज के लिए दिए रुपये व मीरा देवी की लड़की की शादी में दिए 5000 पाँच हजार, जंत्रा देवी पत्नी प्रहलाद ग्राम बेंचापुर ग्रंट न0 10 को 1000 एक हजार रुपये की आर्थिक मदद दी इनका 10 महीने का बच्चा मर गया था , घासीराम पुत्र सुकाली ग्राम बाबूपुर ग्रंट न0 11 की लड़की की शादी के लिए आर्थिक मदद दी व लक्ष्मी देवी पत्नी वेदप्रकाश की लड़की की शादी के लिए आर्थिक सहायता दी व ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम मड़िया काकोरी में अग्निपीड़ितों को दी आर्थिक सहायता अग्निपीड़ित फूल सिंह पुत्र राम औतार को 2500 पच्चीस सौ ,भारत पुत्र रामऔतार को 2000 दो हजार रुपये, रामेश्वर पुत्र सुमेर को 2000 दो हजार रुपये व रामा देवी पत्नी रामऔतार को 1000 एक हजार रुपये देकर उनकी आर्थिक मदद की व अन्य गरीब जरूरतमंदो गोमती, रामनरेश,संक्रान्ति, गीता देवी,मंजू देवी पत्नी बिंद्रा, रेशमकला तथा नसीमा बानो, अहमद हुसैन, महबूब अली सहित तमाम लोगों को आर्थिक मदद दी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जून 01, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-293 (साल-01)
2. रविवार, जूूून 01, 2020
3. शक-1943, ज्येठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि- दसवीं, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:39,सूर्यास्त 07:18।


5. न्‍यूनतम तापमान 21+ डी.सै.,अधिकतम-39+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


शनिवार, 30 मई 2020

24 घंटे में रिकॉर्ड 7964 लोग संक्रमित

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड इज़ाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 7964 नए मामले सामने आए हैं। ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इस दौरान 265 लोगों की मौत हुई। इतनी बड़ी संख्या में किसी भी दिन कोरोना के मरीजों की मौत नहीं हुई थी। इन सारी बुरी खबरों के बीच अच्छी खबर ये है कि बीते 24 घंटे में मरीजों के ठीक (Recovery Rate) होने का रिकॉर्ड भी बना है। इस दौरान 11 हज़ार से ज़्यादा मरीज ठीक हुए और इस कारण देश में पहली बार एक्टिव केसों की संख्या बढ़ने की जगह घट गई है। भारत में शुक्रवार को जहां एक्टिव केसों की संख्या 89,987 थी, जो अब घटकर 86,422 हो गई है।


शुक्रवार को 11264 कोरोना के मरीज ठीक हुए, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अब तक देश भर में 82370 मरीज़ ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं। भारत में अब रिकवरी रेट 47.40 पर पहुंच गई है। खास बात ये है कि इसमें हर दिन इज़ाफा हो रहा है. देश में जब पहला लॉकडाउन शुरू हुआ था तो उस वक्त मरीजों की ठीक होने की दर 7.1% थी। दूसरे लॉकडाउन में ये 11.42% तक पहुंच गया। इसके बाद इसमें और इजाफा हुआ और ये रेट 26.59 फीसदी पर पहुंच गई। 18 मई को जब लॉकडाउन का चौथा फेज शुरू हुआ तो ये आंकड़ा 38% पर आ पहुंचा और अब ये 47 फीसदी को पार कर गिया है। आने वाले दिनों में इसमें और इजाफे की उम्मीद की जा रही है।


दूसरे देशों के मुकाबले भारत में मौत की दर भी काफी कम है। यहां कोरोना के 2.86 फीसदी मरीज़ों की मौत हो रही है। इस लिस्ट में बेल्जियम टॉप पर है। यहां 16.24% मरीजों की मौत हो रही है. फ्रांस में ये आंकड़ा 15.37 % है। इटली और ब्रिटेन में मौत की दर 14% से ज्यादा है। जबकि अमेरिका में 5.83 फीसदी मरीजों की मौत हो रही है। यहां हाल के दिनों में ये आंकड़ा थोड़ा बेहतर हुआ है। भारत में अब टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 127761 सैंपल का टेस्ट किया गया। ये अब तक का रिकॉर्ड है। अब तक भारत में 3611599 टेस्ट किए जा चुके हैं। सरकार का दावा है कि आने वाले दिनों में हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जाएंगे।


यूपी में वायरस के लगातार नए मामले

लखनऊ। यूपी में लगातार कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। लखनऊ स्थित केजीएमयू में कल जांच के लिए 1216 सैंपल लिए गए थे। इनमें से 31 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन संक्रमितों में 11 मरीज लखनऊ के, 08 मरीज मुरादाबाद के, 04 मरीज कानपुर के, 03 मरीज बाराबंकी के, 03 मरीज अयोध्या के, एक मरीज सुल्तानपुर का और एक मरीज कन्नौज का है।


महराष्ट्र, गुजरात-दिल्ली ने बढा़या संक्रमण

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना से महाराष्ट्र, गुजरात और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक कुल 3476 लोगों की जान गई है जो देश में अब तक कोविड-19 से हुई कुल मौतों का लगभग 70 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7964 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 173763 पर पहुंच गई है। देश में इस संक्रमण से कुल 4971 लोगों की मौत हुई है तथा 82370 लोग स्वस्थ हुए हैं।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...