रविवार, 31 मई 2020

यूपी में जारी है हथियारों की तस्करी

आंवला/बरेली। थाना सिरौली के गांव केसरपुर में प्रधान के कुएं से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बरामद किए गए हैं। सोती रही थाना सिरौली पुलिस वाजी मार गई कोतवाली आँवला पुलिस थाना सिरौली स्पेक्टर ने जानकारी होने से किया मना गांव केसरपुर थाना सिरौली के अन्तर्गत आता हैं। इसके बावजूद भी स्पेक्टर थाना सिरौली राहुल कुमार इसकी जानकारी होने से साफ इनकार कर रहे हैं। प्रधान ने बताया कि यह हथियार किसी ने मुझे फंसाने के लिए टयूवैल में छुपाकर रखे हैं। थाना सिरौली के गांव केसरपुर में प्रधान पति यासीन बेग और गांव के मुशाहिद में तीन साल से गुट बंदी चल रही है। तीन साल पहले गांव में ही मुहर्रम के मेले में मुशाहिद की पुलिस से मारपीट हुई थी। जिसमें एक दरोगा संजीव शर्मा व महिला कांस्टेबल समेत चार पुलिस कर्मी घायल हुए थे। प्रधान पति ने उस समय पुलिस का साथ दिया था। कुछ दिन पहले ही पति ने अपने कुछ साथियों के साथ असलहे लेकर घरों में घुसकर मुशाहिद की तलाश करने को लेकर गांव में दहशत फैलाई थी। जिसकी वीडियो फुटेज भी वायरल हुई थी। उसी समय गांव के पास ही मक्का के खेत में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी पकड़े थे। शुक्रवार सुबह केसरपुर गांव से पुलिस अधिकारियों को सूचना दी कि गांव के प्रधान यासीन बेग के टयूवैल में भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद छुपा कर रखे गए हैं। सूचना पर पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। अधिकारियों के निर्देश पर रामनगर चौकी प्रभारी सोनू कुमार ने टयूवैल पर जाकर छापा मारा तो टयूवैल की छत पर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बोरों में बंधा रखा था। चौकी प्रभारी ने गोला बारूद मिलने की जानकारी अधिकारियों को दी तो खलबली मच गई। एसपी देहात संसार सिंह, सीओ व एसडीएम टीम के साथ मौक़े पर पहुंचे और टयूवैल पर जाकर जांच की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...