रविवार, 31 मई 2020

विधायक ने जरूरतमंदों की मदद की

पलिया विधायक रोमी साहनी ने लॉकडाउन के संकट में गरीब बेटियों की शादी में व गरीब पीड़ितों के इलाज हेतु एवं अग्निपीड़ितों को तथा अन्य जरूरतमंदो को दिए पैंतीस हजार 35,000

रोहित गोस्वामी

लखीमपुर खीरी। पलिया विधायक रोमी साहनी ने गरीब बेटियों की शादी में दी आर्थिक मदद,ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम रामपुर डाँटपुर ग्रंट के विमल कुमार गौतम की लड़की जूली देवी की शादी के लिए आर्थिक मदद दी व ब्लॉक विजुआ के ग्राम  लालूटाण्डा ग्रामसभा गढ़ैया के आकाश सिंह की बहन रिंकी की शादी के लिए विधायक रोमी साहनी ने उनके बैंक खाते में 5000 पाँच हजार रुपये डलवाये, पलिया के मो0इन्दिरानगर की कमला देवी विधायक रोमी साहनी के आवास गोला पहुँची ओर विधायक से बताया कि उनका दामाद गुड्डू पुत्र मैकू पलिया के काफी समय से बीमार हैं और इलाज के लिए रुपये भी नही बचे हैं। ओर गुड्डू को इलाज के लिए देहरादून में भर्ती कराना है तो विधायक रोमी साहनी ने कमला देवी को नगद 3000 तीन हजार रुपए की सहायता दी और कहा आगे भी इलाज के लिए मदद करूँगा ,रंजीत कुमार के इलाज के लिए दिए रुपये व मीरा देवी की लड़की की शादी में दिए 5000 पाँच हजार, जंत्रा देवी पत्नी प्रहलाद ग्राम बेंचापुर ग्रंट न0 10 को 1000 एक हजार रुपये की आर्थिक मदद दी इनका 10 महीने का बच्चा मर गया था , घासीराम पुत्र सुकाली ग्राम बाबूपुर ग्रंट न0 11 की लड़की की शादी के लिए आर्थिक मदद दी व लक्ष्मी देवी पत्नी वेदप्रकाश की लड़की की शादी के लिए आर्थिक सहायता दी व ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम मड़िया काकोरी में अग्निपीड़ितों को दी आर्थिक सहायता अग्निपीड़ित फूल सिंह पुत्र राम औतार को 2500 पच्चीस सौ ,भारत पुत्र रामऔतार को 2000 दो हजार रुपये, रामेश्वर पुत्र सुमेर को 2000 दो हजार रुपये व रामा देवी पत्नी रामऔतार को 1000 एक हजार रुपये देकर उनकी आर्थिक मदद की व अन्य गरीब जरूरतमंदो गोमती, रामनरेश,संक्रान्ति, गीता देवी,मंजू देवी पत्नी बिंद्रा, रेशमकला तथा नसीमा बानो, अहमद हुसैन, महबूब अली सहित तमाम लोगों को आर्थिक मदद दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...