रविवार, 1 मार्च 2020

यूपीःआईपीएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया। स्थानांतरित किए गए आईपीएस अधिकारियों में विश्वजीत महापात्रा को विशेष जांच महानिदेशक (डीजी) बनाया गया है। वहीं सुनील कुमार गुप्ता को एडीजी टेलीकॉम का कार्यभार सौंपा गया है।


ज्योति नारायण अब पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) हैं और विजय प्रकाश पुलिस फायर सर्विस (अग्निशमन सेवा) के नए आईजी हैं। अधिकारी धरमवीर को आईजी होम गार्ड और एन रविंद्र को डीजी प्रोविजन और बजट के रूप में नियुक्त किया गया है। रवि जोसेफ को जनरल स्टाफ ऑफिसर (जीएसओ) और संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस मुख्यालय (प्रयागराज) का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।


लता ने आयुष्मान की तारीफ की

मुंबई। बॉलीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने आयुष्मान खुराना की तारीफ की है। लता मंगेशकर को आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन बेहद पसंद आयी है और उन्होंने फिल्म में आयुष्मान के काम की तारीफ की है। लता मंगेशकर ने यह फिल्म देखी और उन्हें भी यह फिल्म बहुत पसंद आई। उन्होंने ट्वीट कर आयुष्मान खुराना की तारीफ की है।


लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा, ‘आयुष्मान खुराना जी नमस्कार। मैंने आपकी फिल्म अंधाधुन देखी। आपने बहुत अच्छा काम किया है और जो गाने आपने गाए हैं वे भी मुझे बहुत अच्छे लगे। मैं आपको बधाई देती हूं और भविष्य में आपको और यश प्राप्त हो इसकी कामना करती हूं।’ इस पर रिप्लाई करते हुए आयुष्मान ने लिखा, ‘लता दी, आपका ये कहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आपके इस प्रोत्साहन के लिए ही शायद मैंने मेहनत की थी। आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।’ गौरतलब है कि फिल्म अंधाधुन के लिए आयुष्मान खुराना को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा तब्बू और राधिका आप्टे अहम रोल में थीं। फिल्म में आयुष्मान खुराना दृष्टिहीन व्यक्ति के किरदार में थे।


टी-20 वर्ल्डकप, शानदार खेल बरकरार

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों महिला टी-20 वर्ल्ड कप चल रहा है। जहां भारतीय महिला टीम अपने शानदार खेल से लगातार सुर्खियों में है, भारतीय महिला टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अबतक 4 मैच खेल चुकी है और सभी मुकाबले में टीम ने जीत हासिल कर अपने शानदार खेल को बरकरार रखा है।


भारतीय महिला टीम से अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही शेफाली वर्मा अपने शानदार खेल से सुर्खियों में हैं क्योंकि उनके खेलने का स्टाइल ऐसा है कि उनका हर कोई दीवाना है हर मैच में शेफाली वर्मा टीम के लिए  शानदार पारी खेल रही हैं, मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अबतक 4 मैच खेले हैं जिसमें से दो मैच में शेफाली वर्मा मैन ऑफ द मैच भी बन चुकी हैं। हर मैच में खेल रहीं बेहतरीन पारी: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी शेफाली वर्मा ने आज शानदार पारी खेली, और 34 गेंद में 47 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौका और 1 सिक्सर भी लगाया। शेफाली वर्मा ने मौजूदा टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 गेंद में 29 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौका और एक सिक्सर लगाया, बांग्लादेश के खिलाफ 17 गेंद में 39 रन बनाए जिसमें 2 चौका और 4 सिक्सर लगाया, इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ तो 34 गेंद में 46 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौका और 3 सिक्सर लगाया।


बड़े शॉट्स खेलने में माहिर: शेफाली वर्मा बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं और अपनी इस प्रतिभा को लेकर वो लगातार सुर्खियों में हैं, शेफाली वर्मा ने मौजूदा वर्ल्ड कप में  अबतक खेले गए मुकाबले में सबसे ज्यादा  सिक्सर लगाए हैं, शेफाली वर्मा अबतक खेले गए मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले  में दूसरे नंबर पर हैं, शेफाली ने 4 मैच में 40.25 की औसत से 161 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं जिसमें 18 चौके और 9 सिक्सर लगाए हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में अबतक खेले गए मैच में शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा सिक्सर लगाए हैं, और जिस तरह से वो लंबे लंबे शॉट्स खेल रहीं हैं और हर मैच में सिक्सर लगा रही हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि मौजूदा टूर्नामेंट में वो और धूम मचाने वाली हैं।


वायरसः चिकन की फुल प्लेट ₹30

चिकन की एक फुल प्लेट मात्र 30 रुपये में- यह सुनकर हैरानी हो सकती है, लेकिन गोरखपुर में चिकन प्रेमियों का यह सपना सच हो गया, जब पॉल्ट्री फार्म एसोसिएशन ने शनिवार को यहां चिकन मेला का आयोजन किया।एसोसिएशन ने यह आयोजन उन अफवाहों को खारिज करने के लिए किया था। जिनके अनुसार, पक्षियों से कोरोनावायरस फैलता है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, पॉल्ट्री फॉर्म एसोसिएशन के अध्यक्ष विनीत सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस के डर से लोगों ने पिछले एक महीने से चिकन खाना बंद कर दिया था। उन्होंने कहा, हमने इस मेले का आयोजन किया, जिसमें हमने लोगों को चिकन खाने के लिए बुलाया। हम उन्हें बताना चाहते थे कि कोरोनावायरस चिकन, मटन या मछली खाने से नहीं होता। मेला के लिए हमने लगभग एक हजार किलोग्राम चिकन पकाया और पूरा स्टॉक खत्म हो गया।


गृह मंत्री को दिखाए गए काले झंडे

कोलकाता। वाम दलों और कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन और काले झंडे दिखाए जाने के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के विशेष परिसर का भी उद्घाटन किया और वह शहीद मीनार मैदान में भाजपा की एक रैली को संबोधित करेंगे। वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने ‘अमित शाह वापस जाओ’ लिखे तख्तियों और पोस्टरों को थाम रखा था। उन्होंने भाजपा नेता का विमान नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते ही गेट नंबर एक के बाहर काले झंडे दिखाए।


मुकुल रॉय और बाबुल सुप्रियो सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा शाह का स्वागत किया गया था, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली वामपंथी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने हवाई अड्डे के करीब वीआईपी रोड और जेसोर रोड पर हंगामेदार विरोध प्रदर्शन किया। शहर के विभिन्न हिस्सों में कई अन्य विरोध रैली और सभाएं आयोजित की जा रही हैं। वाम मोर्चा विधायक दल के नेता और माकपा विधायक सुजन चक्रवर्ती के नेतृत्व में, एक और रैली दक्षिण कोलकाता के संतोषपुर क्षेत्र में निकाली गई।


उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए शर्म की बात है कि अमित शाह, जिनके हाथ दिल्ली में हुई हिंसा के खून से रंगे हैं, वहां हिंसा के तुरंत बाद कोलकाता आने की हिम्मत करते हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भले ही उनके लिए लाल कालीन बिछाया हो, लेकिन युवा, छात्र, वाम कार्यकर्ता और लोकतंत्र-प्रेमी लोग उन्हें काले झंडे दिखाएंगे।” एक वाम नेता ने कहा कि शहर में नौ पड़ावों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कांग्रेस और उसके छात्र परिषद, महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस ने भी विरोध प्रदर्शन आयोजित किए हैं।


शताब्दी की चपेट में 3 की मौत, 3 घायल

ग्यासपुरा। इलाके में बंद रेलवे फाटकों के नीचे से गुजरने की जल्दबाजी में महिला सहित छह लोग नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद एक बार ट्रेन को वहां रोका गया। सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस, जीआरपी की टीम और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची।


ट्रेन को चारों तरफ से घेर लिया गया ताकि कोई शरारती तत्व ट्रेन को नुकसान न पहुंचा सके। मृतकों की पहचान लोहारा निवासी रतन लाल गर्ग, गुरप्रीत कौर के तौर पर हुई है। वहीं तीसरे की पहचान नहीं हो पाई है। घायलों की पहचान सन्नी, गोविंदा और गगन के रुप में हुई है।


जानकारी के अनुसार देर शाम करीब सवा आठ बजे दिल्ली अमृतसर शताब्दी गुजरने के दौरान फाटक मैन ने फाटक बंद कर दिया। इसके बावजूद कई लोग फाटकों के नीचे से अपने वाहन लेकर गुजरने लगे। इसी दौरान तेजी से आती ट्रेन करीब छह लोगों को घसीटते हुए ले गई। मौके पर चीख पुकार मच गई।
चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। आसपास के लोगों ने गिरे लोगों को साइड किया। घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने गुरप्रीत कौर और रतन लाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई। हादसे में घायल गोविंदा, सन्नी और गगन गंभीर हैं।


तेज रफ्तार शताब्दी को देख बाइक सवार गोविंदा बेहोश हो गया और ट्रेन से टकराने के पहले ही साइड पर गिर गया। लोगों ने उसे पास के निजी अस्पताल में पहुंचाया।


शनिवार देर रात को हुए हादसे ने अमृतसर रेल हादसे की याद ताजा कर दी। हादसे के बाद ट्रेन जैसे ही वहां रुकी तो सूचना मिलने के कुछ समय बाद ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और साथ ही पूरी ट्रेन को घेर लिया।


जीआरपी के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि महिला सहित दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीसरे का अभी पता नहीं है। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। सूचना मिलते ही डीसी प्रदीप अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे


जवाबी कार्रवाई में 5 चौकियां की तबाह

जम्मू। पाकिस्तान की दिनभर की गोलाबारी के बाद। भारतीय सेना ने करारा जवाब देते हुए सरहद पार पाक सेना की पांच चौकियां तबाह कर दीं हैं। वहीं, चार से पांच पाक सैनिकों के घायल होने की भी सूचना है। वहीं, पुंछ के बालाकोट और मेंढर सेक्टर में पाक सेना ने गोलाबारी की।


पाक ने बालाकोट और मेंढर में की गोलाबारी


जानकारी के अनुसार, पाक सेना इससे पहले भी कई बार केरी बट्टल सेक्टर से आतंकियों की घुसपैठ कराने का प्रयास कर चुकी है। देर रात पाक सेना ने अचानक गोलाबारी शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, गोलाबारी के दौरान सरहद पार हलचल देखी गई थी। भारतीय सेना की कार्रवाई से पाक में भारी नुकसान की सूचना है। चार से पांच चौकियां तबाह हो चुकी हैं। भारतीय सेना के बड़े अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, भारतीय क्षेत्र में धकेले जा रहे आतंकियों में बॉर्डर एक्शन टीम के सदस्यों के शामिल होने की आशंकाएं थीं।


पाक सेना पहले भी बना चुकी है निशाना


इससे पहले शनिवार तड़के पुंछ जिले के बालाकोट और मेंढर सेक्टर में भारी गोलाबारी की। पाक सेना ने भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाया। पाक सेना ने कई मोर्टार भी दागे। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, इस गोलाबारी की आड़ में घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकियों का दल वापस पाक की ओर भागने में सफल हो गया।


चिराग-तेजस्वी का शिक्षकों का समर्थन

पटना। बिहार में अपनी राजनीतिक स्थिति मजबूत करने के लिए दो युवा नेताओं की नजर नए वोट बैंक पर गड़ी हुई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों नियोजित शिक्षकों की खूब फिक्र करते दिख रहे हैं। तेजस्वी यादव और चिराग पासवान नियोजित शिक्षकों की मांग के समर्थन में उतर गए हैं।


दरअसल इन दोनों नेताओं को ऐसा लगता है कि बिहार के साढे तीन लाख नियोजित शिक्षकों के साथ-साथ उनके परिवार में कम से कम अगर तीन सदस्यों की गिनती कर ली जाए तो यह आंकड़ा 10 लाख के आस पास पहुंच जायेगा। 10 लाख वाले मजबूत वोट बैंक को साधने के लिए यह दोनों नेता लगातार नियोजित शिक्षकों की मांग का समर्थन कर रहे हैं। चिराग पासवान ने नियोजित शिक्षकों की मांगों को अपनी पार्टी के मेनिफेस्टो में जगह देने का ऐलान किया है। चिराग ने कह दिया है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी का घोषणा पत्र नियोजित शिक्षकों के मुद्दे के साथ होगा वही तेजस्वी यादव भी बेरोजगारी हटाओ यात्रा के दौरान हर जगह नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने की बात करें हैं। पैसे बताना नहीं भूलते हैं कि 8 महीने बाद अगर बिहार में अगर उनकी सरकार आई तो नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिया जायेगा। हालांकि इससे पहले सीएम नीतीश भी बिहार विधानसभा में यह कह चुके हैं कि शिक्षकों के मानदेय में समय-समय  पर बढ़ोतरी की जाएगी। लेकिन फिर भी हड़ताली शिक्षक अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। चुनावी साल में वोट बैंक साधने के लिए नियोजित शिक्षकों के साथ खड़े तेजस्वी और चिराग शायद इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं। नियोजित शिक्षकों को वेतनमान का लाभ देना उनके लिए आसान नहीं होगा। अगर यह दोनों बिहार के सत्ता में काबिज भी हो गए तो वित्तीय प्रबंधन के लिहाज से नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने में सरकार के पसीने छूट जायेंगे। 


राज्य की वित्तीय स्थिति इन शिक्षकों को वेतनमान देने से घबरा सकती है। सरकार नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुकी है। लेकिन फिर भी चुनावी फायदे के लिए चिराग और तेजस्वी नियोजित शिक्षकों से वादा कर रहे हैं। अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अगर नियोजित शिक्षकों ने इन्हें अपना समर्थन दे दिया तो सत्ता में आने के बाद वेतनमान देना इन नेताओं के लिए कितना आसान होगा।
अजयदीप चौहान


नियोजित शिक्षकों को याद दिलाई ड्यूटी

पटना। बिहार में पिछले 2 हफ्तों से हड़ताल पर चल रहे नियोजित शिक्षकों को नीतीश कुमार ने एक बार फिर से उनकी ड्यूटी याद दिलाई है। जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि शिक्षकों को अपना काम याद रखना चाहिए आंदोलन और संघर्ष की बजाय शिक्षा देना नियोजित शिक्षकों का काम है उन्हें इस पर से अपना पूरा फोकस रखना चाहिए।


 नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों को एक बार फिर से कहा है कि वह उनका नुकसान नहीं चाहते जितना बन पड़ेगा शिक्षकों के लिए करेंगे वेतनमान की मांग को पहले ही खारिज कर चुके नीतीश कुमार ने कहा है कि मैं सब का ख्याल रखता हूं। लेकिन सभी को बिहार के भविष्य का भी ख्याल रखना चाहिए। सीएम नीतीश ने कहा कि आप अपना काम किजिए बाकी काम मुझपर छोड़ दिजिए। सीएम नीतीश शिक्षकों को याद दिलाया कि वह उनके लिए बहुत किए है। शिक्षकों को यह याद रखना चाहिए. लेकिन वह बहकावे में आ जाते हैं। बता दें कि अपनी कई मांगों को लेकर बिहार के करीब सवा लाख टीईटी शिक्षक हड़ताल पर हैं। जिससे स्कूल में पढ़ाई नहीं हो पा रही है।
मनीष कुमार


वृद्ध के गले पर चाकू रख, लाखों की लूट

गाजियाबाद। विजय नगर थाना क्षेत्र की चरण सिंह कॉलोनी में दिन निकलते ही वृद्ध महिला के गले पर चाकू लगा कर दो बदमाशों ने लाखों की नकदी व ज्वेलरी की लूट को अंजाम दिया। शादी का कार्ड देने के बहाने घर पर आए थे लुटेरे। घर मे मौजूद वृद्ध महिला जैसे ही चाय बनाने जाने लगी तभी उनकी गर्दन पर रख दिया था चाकू। फिर दिया लूट की घटना को अंजाम। घटना को अंजाम देने स्व पहले बदमाशो ने वृद्ध महिला के मुंह पर टेप चिपका दी ताकि कोई आवाज न आये।
चरणसिंह कालोनी मे रहने वाले शिवराम ने बताया कि दो लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है। शिवराम के पड़ोसी ने बताया कि आगे के रास्ते से शादी का कार्ड देने के बहाने से चोर घर पर आये थे।घटना के वक्त घर में बूढ़ी माँ अकेली थी। शिवराम का कहना है कि करीब घर मे रखे करीब  1 लाख 75 हजार की नकदी ओर गहने लेकर लुटेरे ऊपर के रास्ते से भाग निकले।मोके पर पहुची पुलिस ने महिला के मुंह पर लगी टेप कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस का कहना है कि मामला लूट का नही चोरी का है।


धारा 144, शहीन बाग में प्रदर्शन जारी

नई दिल्ली। नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच शाहीन बाग में धारा 144 लागू कर दी गई है। शाहीन बाग में दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी कर कहा है कि इस क्षेत्र में न इकट्ठे हों, न ही प्रदर्शन करें। इस आदेश को न मानने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। शाहीन बाग में ढाई महीने से लगातार धरने पर महिलाएं बैठी हैं और नागरिकता कानून को हटाने की मांग कर रही हैं।


दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनस्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी है। प्रदर्शनस्थल के पास धीरे-धीरे बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। पुलिस सब पर कड़ी नजर रख रही है। इसके अलावा प्रदर्शन स्थल की ओर आने वाली सड़कों पर भी निगरानी पुलिस रख रही है।
संयुक्त कमिश्नर डीसी श्रीवास्तव भी शाहीनबाग में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर यहां भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। हमारा मकसद कानून व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी तरह की अप्रत्याशित घटना को रोकना है।


₹53 सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर

नई दिल्ली। होली से पहले आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की है। एक मार्च यानी आज से बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर 53 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर भी 84.50 रुपये सस्ता हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी तक 858.50 रुपये में मिलने वाला अब में 805.50 रुपये में मिलेगा। नई दरें आज से लागू हो गई हैं. बता दें कि पिछले महीने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर के दाम में करीब 150 रुपये का इजाफा हुआ था। सभी महानगरों में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 144.50 रुपये से 149 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी, जो 12 फरवरी से लागू हो गई थी।
चार महानगरों में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर का दाम 805.50 रुपये है। वहीं, कोलाकाता में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर का दाम 839.50 रुपये, मुंबई में 776.50 रुपये और चेन्नई में 826 रुपये है।
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर का दाम 805.50 रुपये है। वहीं, कोलाकाता में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर का दाम 839.50 रुपये, मुंबई में 776.50 रुपये और चेन्नई में 826 रुपये है।
19 किलोग्राम वाला सिलेंडर का दाम
तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर के दामों में भी 84.50 रुपए की कटौती की है। इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1381.50 रुपये हो गया है। वहीं, कोलकाता में इसके लिए 1450 रुपये, मुंबई में 1331 रुपये और चेन्नई में 1501.50 रुपये चुकाने होंगे।



कैसे तय होते हैं रसोई गैस सिलेंडर के दाम
औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा के एक्सचेंज रेट के हिसाब से एलपीजी सिलेंडर के दाम तय होते हैं। इसी वजह से LPG सिलेंडर की सब्सिडी की रकम में भी हर महीने बदलाव होता है। जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव बढ़ते हैं तो सरकार अधिक सब्सिडी देती है और जब दरें नीचे आती हैं तो सब्सिडी में कटौती की जाती है। टैक्स नियमों के अनुसार रसोई गैस पर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की गणना ईंधन के बाजार मूल्य पर ही तय की जाती है।
करें अपने शहर में रसोई गैस सिलेंडर के दाम
IOC की वेबसाइट पर जाकर https://indane.co.in/tarrifs_price.php पर क्लिक करें। वहीं, आपको Show All Market का टैब दिखाई देगा। इस पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे। वैसे ही रसोई गैस सिलेंडर के दामों से जुड़ी लिस्ट नीचे जारी कर दी जाएगी।


सीएम-राज्यपाल ने किया राष्ट्रपति स्वागत

रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के रविवार को दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद विमानतल में स्वागत किया गया। इस अवसर पर विमानतल पर राज्यपाल अनुसूईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया। इस दौरान महापौर एजाज ढेबर,मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, पुलिस महानिदेशक डी.एम अवस्थी, कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद एच आरिफ शेख सहित अन्य मौजूद रहे। इसके उपरांत राष्ट्रपति हेलीकाप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना हुए।  राष्ट्रपति , गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर में 2 मार्च को सुबह 10 बजे से दीक्षांत समारोह में शामिल होंगें। इसके बाद वे बिलासपुर से हेलीकाप्टर से रवाना होकर 12 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर पहुंचेंगें और यहां से 12:10 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगें।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सभी देशवासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च02, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-204 (साल-01)
2. सोमवार , मार्च 02, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - शुक्ल पक्ष, तिथि-अष्टमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:45,सूर्यास्त 06:13
5. न्‍यूनतम तापमान 16+ डी.सै.,अधिकतम-25+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

सामूहिक विवाह में 350 जोड़ें सूत्र में बंधे

कांकेर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिला मुख्यालय कांकेर में आयोजित सामूहिक विवाह में 350 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। प्रदेश के महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा सामूहिक विवाह में शामिल होकर नव दंपत्तियो को अपना आशीर्वाद देंगी। वे हेलीकाप्टर से प्रात: 11.15 बजे कांकेर पहुचेंगी तथा सामूहिक विवाह में शामिल होंने के पश्चात दोपहर 01 बजे कांकेर से दंतेवाडा के लिए प्रस्थान करेंगी।


मैलानी-नानपारा के बीच ट्रेनो का संचालन

मैलानी-नानपारा के बीच ट्रेनों का संचालन अब कोर्ट पर हुआ निर्भर


डीपी मिश्र/राजुल गुप्ता/राजू सिंह
पलिया कलां ( खीरी)मैलानी। नानपारा रूट पर ट्रेनें कब चलेगी मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट जब निर्देश देगा तभी ट्रेनें चलेंगी। रेलवे विभाग की लाइन है उस पर इंजन निकलता है वह न ट्रायल है और न वह ट्रेन चलने की संभावना।भ्रामक व गलत समाचारों पर जनता भ्रमित न हो इस संबंध में कोर्ट में जनहित याचिकाएं दायर की गई है। जानकारी के अनुसार जनहित याचिका सबसे पहले याचिका संख्या 3555 / 2020 श्रीरामलीला कमेटी के मंत्री बद्री विशाल गुप्ता व अन्य ने दायर की थी । याचिका संख्या 3624/2020 श्यामा प्रसन्न सेन, याचिका संख्या 4285/2020 राजीव कुमार गुप्ता ,याचिका संख्या 4365/2020 सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने दायर की हैं। ककोर्ट में कौन पहले गया, यह तो याचिका नंबर से ही पता लगता है ।यह तीन और रिट याचिकाएं जो बाद में दायर की गई थीं। उन सभी को याचिका 3555 में ही जोड़ दिया गया है। न्यायालय इस पर विचार कर रहा है कोर्ट जब आदेश देगा तभी ट्रेन चलेगी। जबकि अभी तक रेलवे विभाग के जीएम व डीआरएम ने काउंटर एफिडेविट ही नहीं दाखिल किया है।


ट्रेन इंजन के ट्रायल को कौन रोक रहा है यह सवाल भी बना अहम


सुत्रों के अनुसार एक इंजन नानपारा से मैलानी के लिए चलना है और दूसरा इंजन मैलानी से नानपारा चलना है दो इंजन एक समय पर दोनो तरफ़ से चल कर लाइन को चेक करना था।इस रूट के बीच के सभी स्टेशन पर कंट्रोल रूम का मैसेज भेज गया गया है।आख़िर इसे क्या कहा जाएगा।लेकिन पर्दे के पीछे से राजनीतिक लोग उस इंजन पर एक नेता बैठ कर आते हैं, तब उनके भक्त उन्हें माला पहनाते लेकिन तिकुनिया के ही राजीव गुप्ता ने इस कंट्रोल रूम के मैसेज को सब के सामने सार्वजनिक कर दिया।अब नेता का सपना अधूरा रह गया। जनता को कैसे बताएगे कि यह नेता ट्रायल करवा रहे थे खेल राजीव गुप्ता ने बिगाड़ दिया है ।गौरतलब है कि प्रगतिशील सपा के प्रदेश महासचिव और ट्रेन चलाने के लिए 4285/2020 जनहित याचिका दाखिल करने वाले राजीव गुप्ता नेबताया की उनके पास कंट्रोल रूम से जो मैसेज पास हुआ उस का सबूत भी है।
हाईकोर्ट के रेलवे के वकील ने जो आदेश अभी तक हुए है उन सभी पर अपनी ओपिनियन भेजी है कि कोर्ट ट्रेन चलाना चाहता है इस पर भी इंजन का ट्रायल हो सकता है
अभी हाईकोर्ट में रेल के किसी भी अधिकारी का एफ़िडेवित दाखिल नही हुआ है कि उन्हो ने ट्रेन किस आदेश के तहत बंद की है मौजूदा समय में ट्रेन यातायात पूरी तरफ़ से बंद है और जनता त्रस्त है ।लेकिन चिंतन की बात है कि जनप्रतिनिधि पहले बोले ट्रेन बंद नही होगी, बाक़ायदा उन्होने अपनी आइडी पर भी लिखा कि ट्रेन नही बंद होगी उसी दिन बंद होने का आदेश आ गया।
फिर वही जनसेवक बोले ट्रेन के बदले ट्रेन बस चलेगी।उसके बाद वही जनसेवक बोले कि बड़ी रेल लाइन होगी। वही जनसेवक बोले कि हाईकोर्ट के आदेश पर बंद हुई है ट्रेन। जवकि हाईकोर्ट कह रहा है की मेरा आदेश दिखाओ कि कव बंद का आदेश दियाहै।अब फिर वही जनसेवक बोले की हम ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका की है ट्रेन चलाओ।ट्रेन संचालन को लेकर बयानबाजी करके अपनी रोटियां सेंकने वाले नेताओं की बातों को अलग कर दिया जाए तो यह लगभग साफ हो गया है कि रेलवे ने मनमानी करके ट्रेनों का संचालन बन्द कर दिया है।इससे तराई के लाखो लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।अब क्या समझा जाए आख़िर जनता के जनसेवक जनता के साथ नही है ट्रेन के मामले पर !जनता इन सब मामलों पर परेशान और हैरान है उसे अब हाईकोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार है।


अवैध शराब के साथ, अभियुक्त गिरफ्तार

अतुल त्यागी जिला प्रभारी    


155 पेटी शराब के साथ है एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
हापुड़। जनपद पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा होली को मध्य नजर रखते हुए अवैध शराब की चेकिंग जोरों पर है। प्रभारी निरीक्षक सिंभावली सुनील कुमार सिंह व  श्रीमती सीमा कुमारी आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम जिसमें ब्रहमपाल सिंह, देवेंद्र वन व प्रशान्त कुमार, आशीष कुमार वैट मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध शराब लेकर जा रहे हैं पुलिस टीम ने सख्ती से जांच करते हुए एक गाड़ी टाटा मैजिक यूपी 23 टी 7724 को रुकने का इशारा किया जो हरियाणा से अमरोहा की तरफ जा रही थी गाड़ी को जब चेक किया गया तो उसमें 155 पेटी अवैध शराब बरामद हुई मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा एक व्यक्ति गाड़ी से कूदकर मौके से जंगल में फरार हो गया गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में पता लगाकर वह अपने अन्य साथी गण विरेंद्र धाकड़ पुत्र इंदर सिंह धाकड़ निवासी रजवाड़ा रोड धाकड़ नगर इंदौर जिला करौली राजस्थान व संदीप के साथ प्रेम सैनी पुत्र रामलाल यशपाल पुत्र रामलाल चंदन पुत्र रामलाल शमशान के पीछे कोतवाली अमरोहा जिला अमरोहा के लिए काम करता हूं इस संबंध में थाना हज पर पहले भी अनेकों मुकदमे दर्ज है पुलिस टीम ने जब तक आने पर छापा मारा तो वहां से ने एक गाड़ी टाटा मैजिक यूपी 9202 अमरोहा में एक गाड़ी हुंडई वरना यूपी 23 एसी 4337 अमरोहा में एक गाड़ी अरटिका नंबर यूपी 21एसी 0382 अमरोहा में थाना अमरोहा में भारी मात्रा में अवैध शराब गैंग से बरामद की।                                    


बाईट-_ अपर पुलिस अधीक्षक  सर्वेश मिश्रा


विदआउट परमीशन अवैध प्लाटिंग का धंधा

       अतुल त्यागी जिला प्रभारी   राजेंद्र सिंह रिपोर्टर


एचपीडीए हापुड़ के बिना परमिशन चल रहा है अवैध पलाटिंग का गोरखधंधा


हापुड़। जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के अंदर चारों तरफ चल रहा है पिलोटिंग का अवैध धंधा रातो रात मालदार होने की सोच रहे हैं कुछ ठेकेदार लोग एचपीडीए हापुड़ के बिना परमिशन के सिंभावली क्षेत्र के अंदर चल रहा है आंख मिचोली वाला खेल जिसके अंदर सिमरन गार्डन , हामिद पिलोटिंग  हशूपुर मोड पर तो सारी हदें पार कर  डाली, जिसके अंदर रोड के दोनों तरफ अवैध पिलोटिंग का हो रहा है हल्ला बोल बिल्डिंगए खड़ी कर डाली बिना परमिशन ,आम जनता से खुलेआम धोखा  कृषि की जमीन पर बिना परमिशन कर डाले मकान खड़े, जिसके अंदर अवैध पिलोटिंग वाले कर रहे हैं चोरी और सीनाजोरी, मामला यहीं नहीं रुक पाता रोड के एक तरफ चारों तरफ लगे हैं बोर्ड हामिद पिलोटिंग हामिद पिलोटिंग, उधर नहर की पटरी पर भी सिमरन गार्डन ने गार्ड रखे हैं अपने पूरे झंडे , पिलोटिंग करने के अंदर हशूपुर मोड़ पर भी सिमर गार्डन ने खड़ा किया अपना नाम जिसके अंदर किसी के पास भी नहीं है परमिशन , एचपीडीए हापुड़ कि नहीं कोई नक्शा सरकार के आदेशों की उड़ रही है धज्जियां कोई नियम कोई कानून नहीं ,आखिर क्यों आखिर एचपीडी हापुड़ कब करेगा इन पर कार्यवाही। जब इस मामले के अंदर एचपीडीए के अधिकारी से बात हुई उन्होंने बताया कि इन पर किसी पर भी परमिशन नहीं है तथा इन पर बहुत जल्दी एचपीडीए हापुड़ का पंजा चलने वाला है गलत काम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सैलरी घपले पर एफआईआर, होगी जांच

चंडीगढ़ पुलिस के सैलरी बिल घपले पर एफ आई आर दर्ज : मामले की जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी करेगी


अमित शर्मा
चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस के एकाउंट्स विभाग केकर्मचारियों की मिली भगत से पिछले तीन साल से जाली बिल बनाकर लाखों रुपए की रकम निकलवा आपस में बंदरबांट करने के मामले सेक्टर-3 थाना पुलिस ने  आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  सैकड़ों पुलिसकर्मियों के अकाउंट में सालों से अवैध तौर पर पैसे ट्रांसफर होने के मामले में प्रशासक वी पी सिंह बदनौर  ने इसे गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही के आदेश दिए थे । उसी के आधार पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ धारा 120बी, 420, 468, 471 और प्रिवेंटिव ऑफ करप्शन एक्ट के तहत एफआईआर की है।  इस पूरे मामले की जांच एसपी हेड क्वार्टर की अगुवाई में  क्राइम ब्रांच की एसआईटी करेगी।


पिछले दिनों वित्त सचिव अजॉय कुमार सिन्हा और डीजीपी संजय बैनीवाल को किसी ने लिखित शिकायत भेजी थी। इसमें पुलिस अकाउंट्स के   एसओ अकाउंट्स सहित कई लोगों का जिक्र किया गया।   शिकायत में लिखा कि पुलिस मुलाजिमों के जाली बिल एलटीए आदि बनाकर लाखों का घोटाला किया गया। पुलिसकर्मियों के अकाउंट्स में ज्यादा सैलरी डाली गई। बाद में पैसा आपस में बांटा जाता रहा। सिलसिला तीन साल से चल रहा था। जिस पर वित्त सचिव ने जांच के लिए पुलिस के लेखाधिकारी सुधीर पराशर को जांच सौंपी जांच में स्पष्ट हुआ कि करीब 40 पुलिसवालों के अकाउंट्स में ज्यादा पैसा जाता रहा। बताया जा रहा है कि अलग-अलग पुलिसकर्मियों के नाम से एलटीए बिल आदि उनके फर्जी हस्ताक्षर कर बनाए गए। इसके बाद यह बिल ट्रेजरी विभाग से पास करवाए गए। इसके बाद जब पैसा डालना था तो अकाउंट डिपार्टमेंट ने उन पुलिसकर्मियों की जगह अपने चहेते पुलिसकर्मियों के अकाउंट में डाल दिए। अब मामले में एफ आई आर दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच एसआईटी करेगी।


प्रशासन की पीजी की नई पॉलिसी को मंजूरी

5 और पी जी सील : प्रशासक ने पी जी की नई पालिसी को दी मंजूरी


अमित शर्मा
चंडीगढ। पीजी पर कार्यवाही करते हुए आज 5 पी जी औऱ सील कर दिए । दूसरी और प्रशासक ने चंडीगढ़ के लिए पी जी के लिए नई पालिसी को मंजूरी दे दी ।
प्रशासन ने आज मकान न 3839, सेक्टर 32, 
1266, सेक्टर 34,2558, सेक्टर 37,
1231, सेक्टर 21, और 206,सेक्टर 20 में चल रहे पी जी सील कर दिए ।
इसी बीच आज प्रशासक ने पी जी की नई नीति को मंजूरी दे दी । इस नीति को और मजबूती देने के लिए पुरानी शर्तो के साथ आग के बचाव की व्यवस्था के साथ हर साल पी जी लाइसेंस की रिन्यूअल और पीजी के मालिक से इंडेमनिटी प्रमाणपत्र लेना होगा । प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने बताया कि प्रशासन की पी जी बंद करने की कोई मंशा नही है  लेकिन इनको नियमित किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को पी जी को नियमित करवाने के लिए आवेदन के लिए ज़िलाधीश कार्यालय खुला रहेगा । उन्होंने बताया जल्द ही ऑन लाइन एप्लीकेशन व्यवस्था शुरू की जाएगी । उन्होंने बताया कि अग्नि बचाव लगाने के लिए 1 माह की छूट दी है । यह काम एक माह तक पूरा करना होगा । उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ के विभिन्न भवनों को छात्र छात्राओं को रहने की व्यवस्था करने की अनुमति दी गई है । इसी तरह कॉलेजो को बच्चों के रहने की व्यवस्था करने को कहा है । इंजीनियरिंग विभाग को 6 हजार बच्चों के लिए सेक्टर 42,46,50 एवं पैक में होस्टल बनाने के आदेश दिए है । उन्होंने बताया सभी आवेदन अगले दो दिनों में क्लियर कर दिए जाएंगे ।उन्होंने स्पष्ठ किया कि 7.5 मरला से कम में खुले पी जी सील रहेंगे ।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...