बुधवार, 15 जनवरी 2020

तानाजी: रिलीज के बाद, धमाकेदार प्रदर्शन

नई दिल्ली। अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ रिलीज के बाद से ही धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। सोमवार को भी अजय देवगन की फिल्म का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम रहा तो वहीं मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल हुआ। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म ने पांचवें दिन धांसू कमाई करते हुए 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने पांच दिनों में 89 से 90 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। दीपिका की ‘छपाक’ ने 5वें दिन भी किया धमा


बर्फबारी इलाकों में है 'हिम स्खलन' खतरा

नई दिल्‍ली। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भीषण बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई इलाकों में सड़कें बंद जिससे पर्यटक जहां तहां फंस गए हैं। उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते केदारनगरी के सभी निर्माण कार्य रुक गए हैं। मौसम विभाग ने जम्‍मू-कशमीर लद्दाख हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड  के कई इलाकों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्‍तर भारत में कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। दिल्‍ली से होकर आने जाने वाली नार्दर्न रेलवे रिजन की 18 ट्रेंने कोहरे की वजह से देर से चल रही हैं। उत्‍तराखंड प्रसिद्ध तीर्थस्‍थल केदारनाथ में छह से सात फीट बर्फ की चादर पसरी हुई है। पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई है। स्‍थानीय मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते में शुक्रवार तक सूबे में मौसम में कोई बदलाव नहीं होने वाला है। कश्‍मीर घाटी में जबरदस्त बर्फबारी के बाद मौसम में तो सुधार हुआ है लेकिन लोगों की मुश्किलें बरकरार हैं। वादी के सैकड़ों इलाके अभी भी जिला मुख्यालयों से कटे हुए हैं जबकि अधिकांश इलाकों में बिजली-पानी की आपूर्ति ठप है। मौसम विभाग की मानें तो कल यानी बृहस्‍पतिवार से पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम का मिजाज और तल्‍ख हो जाएगा। आज भी जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की जा सकती है। वहीं कई पहाड़ी इलाकों खासकर जम्‍मू-कश्‍मीर के उच्च पवर्तीय इलाकों कुपवाड़ा, गांदरबल, शोपियां, बारामुला, अनंतनाग और बडगाम में हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने इन इलाकों के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के बाद शीतलहर तेज हो गई है। मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्‍काइमेट वेदर के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों और हिमाचल प्रदेश में एक दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। यही नहीं पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। वहीं समाचार एजेंसी . ने मौसम विभाग के हवाले से बताया है कि पंजाब में 15 से 17 जनवरी तक जबकि मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में 15-16 जनवरी को मौसम की बेरुखी देखी जाएगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश में कुछ जगहों पर 15 और 16 जनवरी को गरज चमक के साथ बारिश या ओलावृष्‍टि हो सकती है।


देसी-कट्टे से युवक ने कर ली 'आत्महत्या'

ग्वालियर। एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली सिर में  गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है, कि देशी कट्टे से युवक ने खुद को गोली मारी है, घटनास्थल से 315 बोर का देसी कट्टा और कारतूस खोखा भी बरामद हुआ है। थाना बहोड़ापुर क्षेत्र के आनंद नगर के रहने वाले 23 वर्षीय अमन सिंह तोमर ने मंगलवार देर शाम अपने घर के कमरे में देशी कट्टे से खुद की गोली मारकर आत्महत्या करली,सूचना मिलने पर थाना बहोड़ापुर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची।पुलिस को मृतक अमन सिंह तोमर के शव के पास 315 बोर का देसी कट्टा और कारतूस खोखा मिला है पुलिस और मृतक के परिजनों का कहना है। मृतक अमन सिंह  ने आत्महत्याा क्यों की यह अज्ञात बना हुआ है। पुलिस ने मृतक अमन सिंह के शव को पोस्टमार्टम केेेे लिए भिजवा दिया है आत्महत्या केे कारणों की जानकारी जुटा रही।


भाभी से की थी शादी, बांके से काटी गर्दन

बाराबंकी में तीन माह पहले रचाई भाभी से शादी, बांके से गर्दन काट उतारा मौत के घाट


बाराबंकी। बाराबंकी में एक देवर ने पहले अपनी भाभी से विवाह रचाया। तीन माह बीतने के बाद बांके से उसकी गर्दन पर कई वार मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देकर हत्यारोपित खून से लथपथ बांका लेकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के बेटे की तहरीर पर आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपित की तलाश की जा रही है। हत्यारोपित बीस साल पहले हुई एक हत्या के मामले में अभियुक्त है, जो एक साल पहले की रिहा हुआ है।मामला कुर्सी थानाक्षेत्र के मदारपुर का है। यहां के निवासी राधा रावत (45) के पति राधे की करीब छह साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी सात संतानें हैं, जिसमें से तीन का विवाह हो चुका है। राधा का देवर मोहन 26 जनवरी 2019 को जेल से छूटा। मोहन (48) ने 1999 में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक हत्या कर दी थी, जिसमें उसे अदालत ने सजा सुनाई थी। सजा के दौरान उसकी पत्नी भी चली गई। वापस लौटने के बाद उसने अपनी भाभी राधा से अक्टूबर 2019 में मंदिर में विवाह कर लिया था, लेकिन बच्चों के साथ रहने की इच्छा जताने वाली राधा का मोहन से मनमुटाव होता रहता था। पांच दिन पहले ही राधा चंद कदम की दूरी पर अपने पुराने घर बच्चों के पास आकर रहने लगी थी। पुलिस ने बताया कि 14 जनवरी को करीब साढ़े दस बजे मोहन राधा के घर पहुंचा और उसकी बांके से हत्या कर दी। एसपी और एएसपी आरएस गौतम ने घटना स्थल का जायजा लिया। मृतका के पुत्र पवन की तहरीर पर पुलिस ने मोहन रावत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है, पर आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि मोहन हत्या का अभियुक्त है, जो एक साल पहले ही रिहा हुआ है। उसने अपनी भाभी राधा से मंदिर में शादी की थी। मनमुटाव के कारण उसने बांके से राधा की हत्या कर दी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपित की तलाश की जा रही है।मृतका की सबसे बड़ी पुत्री सुमन (30), पुत्र पवन (25), कांति (22) की शादी हो चुकी है। वारदात के समय पवन अपनी पत्नी को मायके भेजने गया और अन्य बच्चे श्रवण (19), सुनील (15), अनामिका (12) और अनूपा (9) स्कूल गए हुए थे। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।


सिपाहियों का होगा नियुक्त प्राधिकारी डीसीपी

पुलिस आयुक्त प्रणाली को लेकर कुछ अन्य महत्वपूर्ण बिंदु


 पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने से आईपीएस के तौर पर सिपाहियों का नियुक्ति प्राधिकारी डीसीपी होगा।


लखनऊ। अभी तक डीसीपी की जगह एडिशनल एसपी ही होते थे, जो प्रशासनिक अधिकारी नहीं थे, ये केवल रिपोर्टिंग अधिकारी थे। डीसीपी के नियुक्ति प्राधिकारी होने से अनुशासन बढ़ेगा और सभी की जवाबदेही भी बढ़ेगी। यही नहीं इससे डीसीपी अपनी टीम से बेतहर समन्वय स्थापित कर रणनीति बनाकर काम करेगा। एसएसपी को नोएडा और लखनऊ में नीति निर्धारण और फील्ड वर्क दोनों भूमिकाओं का निर्वहन करना होता था, इससे दोनों कार्यों के प्रति न्याय कर पाना बड़ी चुनौती थी। कमिश्नर ऑफ पुलिस का काम बेसिक पुलिसिंग यानी नीति निर्धारण और रणनीति बनाना होगा। उसके पालन, सहयोग या आपरेशन का काम डीसीपी करेंगे। आन्तरिक मामलों को कमिश्नर ऑफ पुलिस देखेगा। वहीं बाह्य मामलों की जिम्मेदारी डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस की होगी। सीपी स्तर पर अनुभवी, वरिष्ठ और परिपक्व अधिकारी होगा, जो क्राइसिस मैनेजमेंट से लेकर सारी चीजों को बेहतर तरीके से संभालेगा। लखनऊ और नोएडा जैसे महानगरों की चुनौतियां बाकी जनपदों से अलग होती है। पुलिस कमिश्नरी लागू होने से स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा मिलेगा। कमिश्नरी सिस्टम में बीट पुलिसिंग मॉर्डन पुलिसिंग में तब्दील हो जाएगी। थानों में बीट की संख्या बढ़ेंगी और उनकी कमान सिपाहियों के हाथ में होगी। बीट पुलिसिंग के लिए बने बीट ऐप को चलाने के लिए सिपाहियों को टैबलेट दिए जाएंगे। इसमें वे बीट की प्रमुख लोकेशन मार्क करने के साथ अन्य सूचनाएं भरेंगे। इसके साथ इलाके के हिस्ट्रीशीटर की रिपोर्ट, जेल से छूटने और जेल जाने वालों की रिपोर्ट भी ऐप में अपडेट कर सकेंगे। बीट सिपाही को अपने क्षेत्र के लोगों के पासपोर्ट सत्यापन, चरित्र सत्यापन व शस्त्र लाइसेंस के आवेदन पर रिपोर्ट लगाने समेत अन्य सभी प्रकार के कार्य दिए जाएंगे। पहली बार स्मार्ट एंड सेफ सिटी के रूप में लखनऊ और नोएडा को विकसित करने के तहत महिला सुरक्षा के लिए खासतौर पर महिला एसपी की तैनाती की जा रही है। एसपी लखनऊ व नोएडा से जुड़े महिला अपराधों पर अंकुश लगाने, समय पर विवेचना, चार्जशीट, अभियोजन करवाने का काम देखेंगी। एक महिला एएसपी भी तैनात की जाएंगी। जाहिर है इससे महिलाओं से जुड़े अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा। कमिश्नर प्रणाली से शहरी इलाकों में भी अतिक्रमण पर अंकुश लगेगा। अतिक्रमण अभियान चलाने का आदेश सीधे तौर पर कमिश्नर दे सकता है और नगर निगम को इस पर अमल करना होगा। ट्रैफिक में बाधा बनने वाले अतिक्रमण या सड़क के अवैध कब्जे पुलिस के आदेश पर हटाने ही होंगे। ट्रैफिक नियमों का पालन सख्ती से करवाया जाएगा, क्योंकि बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस ही ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर सकेगी। वहीं CRPC की मजिस्ट्रियल पावर वाली कार्यवाही अब तक जिला प्रशासन के अफसरों के पास थी। वह अब पुलिस कमिश्नर को मिल जाएगी।


योगी वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन करेंगे

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर पीठाधीश्वर मकर संक्रांति (15 जनवरी) को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन करेंगे। तड़के तीन बजे मंदिर का कपाट खुलते ही विधिवत पूजन अर्चन के साथ वह बाबा गोरखनाथ पहली खिचड़ी चढ़ाएंगे। साथ ही देश एवं प्रदेश की सुख, समृद्धि और शांति की मन्नत भी मांगेगे। तुरंत बाद नेपाल के राजा की ओर से आयी खिचड़ी चढ़ेगी। इसके बाद तो लाखों की संख्या में आये श्रद्धालु बाबा की जयघोष के साथ खिचड़ी (चावल-दाल) की बरसात ही कर देंगे। इस दिन योगी का पूरा समय श्रद्धालुओं के बीच ही गुजरेगा। इस दौरान हर आने-जाने वाले से प्रसाद के रूप में लइया-तिल लेने का आग्रह किया जाता है और दोपहर बाद हजारों लोगों के साथ सहभोज होता है। उल्लेखनीय है कि गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा सदियों पुरानी है। किदंवतियों के अनुसार त्रेता युग में अवतारी और सिद्ध गुरु गोरक्षनाथ भिक्षाटन के दौरान हिमाचल के कांगड़ा जिले के प्रसिद्ध ज्वाला देवी मंदिर गये। देवी प्रकट हुईं और गुरु गोरक्षनाथ को भोजन का आमंत्रण दिया। वहां के तामसी भोजन को देखकर गोरक्षनाथ ने कहा मैं तो भिक्षाटन से मिले चावल-दाल को ही ग्रहण करता हूं। इस पर देवी ने कहा कि मैं चावल-दाल पकाने के लिए पानी गरम करती हूं। आप भिक्षाटन कर चावल-दाल लाएं।
यहां से हुई खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा गुरु गोरक्षनाथ वहां से भिक्षाटन करते हुए हिमालय की तराई में स्थित गोरखपुर आ गये। वहां उन्होंने राप्ती और रोहिणी नदी के संगम पर एक मनोरम जगह पर अपना अक्षय भिक्षापात्र रखा और साधना में लीन हो गये। इस बीच खिचड़ी का पर्व आया एक तेजस्वी योगी को ध्यानमग्न देखकर लोग उसके भिक्षापात्र में चावल-दाल डालने लगे, पर वह तो अक्षय पात्र था। लिहाजा भरने से रहा। लोग इसे सिद्ध योगी का चमत्कार मानकर अभिभूत हो गये। तबसे गोरखपुर में बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा चली आ रही है। 


स्वच्छता के लिए सामूहिक रूप से करें प्रयास

स्वच्छता के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें – कमिश्नर डॉ. भार्गव


स्वच्छता के लिए कमिश्नर ने किया टीआरएस कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रेरित


रीवा। अशोक कुमार भार्गव ने ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा में नगर पालिक निगम रीवा द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने रीवा शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में देश में नम्बर एक पर लाने की अपील की। उन्होंने शहर के नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु स्वच्छता की सवारी को रवाना किया। स्वच्छता की सवारी में लोगों को जागरूक करने के लिए एलईडी के माध्यम से स्वच्छता पर आधारित लघु फिल्में प्रदर्शित की जायेंगी।कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में रीवा को देश में नम्बर एक स्थान पर लाने के लिए वोट करने हेतु एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी समझाई गई।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि दुनिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। तरक्की की अनेकों मिशाइलें हमने कायम की हैं। इतनी तरक्की के बावजूद भी हमें स्वच्छता के प्रति लोगों में चेतना जागृत करने की आवश्यकता पड़ रही है। महात्मा गांधी की अहिंसक क्रांति के माध्यम से हमें आजादी का सूरज देखने को मिला। गांधी जी स्वच्छता के लिए हमेशा प्रयासरत रहे। वे हमेशा अपने भाषणों में स्वच्छता और सफाई अभियान की चर्चा करते थे। जहां गंदगी मिलती थी वहां वे स्वयं सफाई करना प्रारंभ कर देते थे। उन्होंने कहा कि सफाई करने का काम वर्ग विशेष का नहीं है बल्कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है। हमारी संस्कृति में स्वच्छता और पवित्रता को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। हम अपने स्वयं की सफाई पर ध्यान देते हैं लेकिन हमें अपनी स्वच्छता के साथ दूसरे की स्वच्छता पर भी जागरूक रहकर ध्यान देना चाहिए।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि स्वच्छता अकेले व्यक्ति के वश की बात नहीं है। इसके लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने की जरूरत है। जहां स्वच्छता होती है वहां पवित्रता होती है। हम दीपावली पर माँ लक्ष्मी की पूजा करते हैं लेकिन हमें कूड़ा-करकट इकट्ठा करके किसी दूसरे व्यक्ति या पड़ोसी के घर के सामने नहीं फेंकना चाहिए। हमारे देश की गंदगी और अस्वच्छता के प्रति कोई विदेशी व्यक्ति व्यंग्य न करे इसके लिए हमें मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। यदि कहीं गंदगी दिखती है तो उसे दूर करने का प्रयास करें। आसपास का वातावरण स्वच्छ नहीं होगा तो हमारा विकास सही अर्थों में संभव नहीं है। गंदगी की वजह से कई लोग असमय मृत्यु के शिकार हो जाते हैं।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि एक सर्वे के अनुसार हर व्यक्ति 165 किग्रा कचरा प्रतिवर्ष पैदा करता है। इस शहर से सबको आत्मीय लगाव होना चाहिए। यह आपकी जन्मभूमि और कर्मभूमि है। सफाई सिर्फ कानून, जुर्माना, चेतावनी से संभव नहीं है बल्कि आपके अंतस में स्वच्छता के प्रति चेतना से ही संभव है। उन्होंने कहा कि गंदगी के कारण हमारी अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च हो जाता है। जनता की भागीदारी और चेतना से हमारे देश में बदलाव आ रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रखने के लिए स्वयं पहल करना बहुत जरूरी है। कचरा यथा स्थान पर ही डालें। यदि हम सब ठान लें तो रीवा शहर भी देश में नम्बर एक स्थान पर आ सकता है। उन्होंने कहा कि हम सब यह प्रण लें कि स्वच्छता के प्रति कटिबद्ध और समर्पित रहें, न गंदगी फैलायेंगे और न ही फैलाने देंगे। उन्होंने महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त घोषित किये जाने पर छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एसपी शुक्ल ने कहा कि स्वच्छता के लिए परिवर्तन लाने का श्रेय महाविद्यालय के छात्रों का भी है। महाविद्यालय के छात्र बहुत पहले से स्वच्छता के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों एक-दूसरे से जुड़े हैं। मानसिक और शारीरिक अनुशासन से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी ने कहा कि सरकार के द्वारा स्वच्छता के लिए चलाई जा रही मुहिम की दिशा में टीआरएस कालेज अग्रणी भूमिका निभाने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। स्वच्छता हमारे जीवन की आधारभूत जरूरत है। कार्यक्रम में उपायुक्त नगर निगम अरूण मिश्रा, सहायक आयुक्त निधि राजपूत, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित थे।


डबल शिफ्ट में काम करने का किया विरोध

बैकुंठपुर। जिला अस्पताल में मंगलवार को डॉक्टरों के ओपीडी बहिष्कार का आंशिक असर देखने को मिला। अस्पताल में इमरजेंसी सहित अधिकांश ओपीडी खुली रहीं, हालांकि अंचल से आने वाले मरीजों को सिर्फ विशेषज्ञ की सेवाएं नहीं मिलीं। प्रथम पाली की ओपीडी में 290 मरीजों को इलाज सहित अन्य सुविधाएं मिलीं। छत्तीसगढ़ इनसर्विस डॉक्टर्स एसोसिएशन की रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में सुबह-शाम ओपीडी खोलने को लेकर विरोध करने का निर्णय लिया गया है। इससे जिला अस्पताल में कुछ डॉक्टर्स ने ओपीडी का बहिष्कार कर दिया। लेकिन कुछ ओपीडी खुली थी और प्रथम पाली में ग्रामीण अंचल से आने वाले 290 मरीजों को चिकित्सकीय लाभ मिला।


हालांकि कुछ मरीज विशेषज्ञ डॉक्टर्स से इलाज कराने काफी देर से इंतजार करते रहे, लेकिन डॉक्टरों के नहीं आने से मायूस होकर अपने-अपने घर लौट गए। वहीं दूसरी ओर एसोसिएशन के आधा दर्जन से अधिक डॉक्टर जिला अस्पताल के सामने ओपीडी का बहिष्कार किया और ड्राइंग सीट में नारे लिखकर विरोध जताया। डॉक्टर्स ने ड्राइंग सीट में ... हम भी इंसान हैं, न समझे शक्तिमान...पूर्ण ओपीडी का बहिष्कार... अनिश्चितकालीन हड़ताल लिखा था। डबल शिफ्ट ओपीडी का डॉक्टरों ने शुरु किया विरोध, लिखा- हम भी हैं इंसान, न समझे हमें शक्तिमान, ये हैं 10 मांगें
एसोसिएशन की यह 10 मांगें हैं।डबल ओपीडी को निरस्त किया जाए, आपातकालीन ड्यूटी रोस्टर की तरह तीन शिफ्ट में ओपीडी प्रारंभ किया जाए, इससे पहले डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करनी चाहिए। 
- ओपीडी, इमरजेंसी, पीएमवीआईपी, स्वास्थ्य शिविर में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ की सिर्फ ६ घंटे ड्यूटी लगाई जाए। इसमें रात्रिकालीन ड्यूटी करने वाले छोड़ दिया जाए।



- डॉक्टर्स सहित मेडिकल स्टाफ को अन्य विभाग के सरकारी कर्मचारी की तरह अवकाश की सुविधाएं दी जाए।
- 24 घंटे खुलने वाले अस्पताल में संपूर्ण, त्वरित दवाइयां, उपकरण-यंत्र, लैब टेस्ट, एंबुलेंस की सुविधाएं दी जाए।
-नर्सिंग होम एक्ट के तहत एक दिन में एक शिफ्ट में प्रत्येक वार्ड या 20 मरीजों के बीच एक रेसिडेंट डॉक्टर, एक नर्स, एक वार्ड ब्वाय, एक स्वीपर की नियुक्ति की जाए।



- चिकित्सा अधिकारियों की 794 पद, जिसे ग्रामीण चिकित्सा सहायक के लिए विलोपित किया गया है, उसे पुन: बहाल किया जाए।
-ग्रामीण क्षेत्र में विशेषज्ञ सेवा बढ़ाने के लिए स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा में एमओ के लिए 50 फीसदी सीट आरक्षित किया जाए।
-चिकित्सा अधिकारी व विशेषज्ञ डॉक्टर्स को तत्काल पदोन्नति दी जाए।



- चिकित्सा अधिकारियों को अव्यवसायिक भत्ता का विकल्प व भत्ता बढ़ाकर बेसिक में 50 फीसदी जोड़ा जाए।
-चिकित्सा अधिकारियों की सेवावधि व वित्तीय लाभ प्रथम नियुक्ति तिथि से गिनती की जाए।



ओपीडी खुलने से डॉक्टरों और मरीजों को हो रही परेशानी
सरकारी अस्पतालों में सुबह-शाम ओपीडी खुलने से डॉक्टर्स सहित मरीजों को परेशानी हो रही है। उसी आदेश का निरस्त कराने सहित अन्य मांगों को लेकर ओपीडी बहिष्कार किया गया है। वहीं शासन स्तर से किसी प्रकार का निर्णय नहीं लेने पर १६ जनवरी से आपातकालीन सेवाएं ठप कर दी जाएंगीं। इससे पहले हमने शाम की ओपीडी का बहिष्कार कर शासन स्तर पर अपनी मांगों को लेकर अवगत कराया था।


एजेंसी ने डीएसपी के रिश्तेदारों के घर मारा छापा

श्रीनगर। सुरक्षा एजेंसियों ने डीएसपी देवेंद्र सिंह के रिश्तेदारों के घर छापा मारा है। रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने एक बैंक ऑफिसर, एक डॉक्टर के घर तलाशी ली है। इसके अलावा श्रीनगर के इंदिरा नगर में स्थित शिव मंदिर की तलाशी भी ली गई है। खुफिया सूत्रों ने कहा कि छापेमारी में सेना की 15वीं कोर का पूरा नक्शा, साढ़े सात लाख रुपये और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि देवेंद्र सिंह ने अपने रिश्तेदारों के घर में पैसा छुपाकर रखा है। छापेमारी के दौरान पूरे इलाके का जायजा लेने के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया।


डीएसपी देवेंद्र सिंह


दोषियों को फांसी की तारीख टल सकती है

नई दिल्ली। निर्भया केस में बड़ी खबर सामने आ रही है, मामले में चारों दोषियों की फांसी तय दिन 22 जनवरी को टल सकती है। दरअसल 22 जनवरी को दिल्ली की तिहाड़ जेल में चारों दोषियों को फांसी की सजा दी जानी थी, लेकिन दोषियों की दया याचिका विचाराधीन होने से फांसी टल सकती है। बता दें कि मामले में दोषी मुकेश सिंह के डेथ वारंट के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई। इस दौरान दिल्ली सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि दया याचिका विचाराधीन है, ऐसे में 22 जनवरी को फांसी नहीं दी जा सकती। तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से वकील राहुल मेहरा ने पक्ष रखते हुए कहा कि दया याचिका खारिज होने के 14 दिन बाद दोषियों को फांसी दी जा सकती है। दया याचिका खारिज होने के बाद फांसी से 14 दिन पहले नोटिस दिया जाता है। वह भी तब जब राष्ट्रपतिदया याचिका खारिज कर दें। वहीं दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों की ओर से कोर्ट को बताया गया कि डेथ वारंट के खिलाफ याचिका अपरिपक्व है।


सुप्रीम कोर्ट ने देश में पहली बार दी चुनौती

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया है। बता दें पूरे देश में पहली बार छत्तीसगढ़ सरकार ने एनआईए को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया है। पुलिस के अधिकारों में एनआईए दखल नही दे सकती है। सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दाखिल हुई है। छत्तीसगढ़ में किसी भी मामले की जांच करने का अधिकार एनआईए को नहीं मिलना चाहिए। एनआईए एक्ट को दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती एडवोकेट जनरल सतीश चंद्र वर्मा ने कहा कि देश में पहली बार एनआईए एक्ट को चुनौती दी जा रही है।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...