बुधवार, 15 जनवरी 2020

भाभी से की थी शादी, बांके से काटी गर्दन

बाराबंकी में तीन माह पहले रचाई भाभी से शादी, बांके से गर्दन काट उतारा मौत के घाट


बाराबंकी। बाराबंकी में एक देवर ने पहले अपनी भाभी से विवाह रचाया। तीन माह बीतने के बाद बांके से उसकी गर्दन पर कई वार मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देकर हत्यारोपित खून से लथपथ बांका लेकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के बेटे की तहरीर पर आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपित की तलाश की जा रही है। हत्यारोपित बीस साल पहले हुई एक हत्या के मामले में अभियुक्त है, जो एक साल पहले की रिहा हुआ है।मामला कुर्सी थानाक्षेत्र के मदारपुर का है। यहां के निवासी राधा रावत (45) के पति राधे की करीब छह साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी सात संतानें हैं, जिसमें से तीन का विवाह हो चुका है। राधा का देवर मोहन 26 जनवरी 2019 को जेल से छूटा। मोहन (48) ने 1999 में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक हत्या कर दी थी, जिसमें उसे अदालत ने सजा सुनाई थी। सजा के दौरान उसकी पत्नी भी चली गई। वापस लौटने के बाद उसने अपनी भाभी राधा से अक्टूबर 2019 में मंदिर में विवाह कर लिया था, लेकिन बच्चों के साथ रहने की इच्छा जताने वाली राधा का मोहन से मनमुटाव होता रहता था। पांच दिन पहले ही राधा चंद कदम की दूरी पर अपने पुराने घर बच्चों के पास आकर रहने लगी थी। पुलिस ने बताया कि 14 जनवरी को करीब साढ़े दस बजे मोहन राधा के घर पहुंचा और उसकी बांके से हत्या कर दी। एसपी और एएसपी आरएस गौतम ने घटना स्थल का जायजा लिया। मृतका के पुत्र पवन की तहरीर पर पुलिस ने मोहन रावत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है, पर आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि मोहन हत्या का अभियुक्त है, जो एक साल पहले ही रिहा हुआ है। उसने अपनी भाभी राधा से मंदिर में शादी की थी। मनमुटाव के कारण उसने बांके से राधा की हत्या कर दी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपित की तलाश की जा रही है।मृतका की सबसे बड़ी पुत्री सुमन (30), पुत्र पवन (25), कांति (22) की शादी हो चुकी है। वारदात के समय पवन अपनी पत्नी को मायके भेजने गया और अन्य बच्चे श्रवण (19), सुनील (15), अनामिका (12) और अनूपा (9) स्कूल गए हुए थे। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...