सोमवार, 23 दिसंबर 2019

डॉल के चक्कर में पूरा चेहरा गवाया

बुल्र्बीगेरिया। डॉल बनने की चाहत में 22 साल की एक महिला ने पूरा चेहरा ही बर्बाद कर डाला। ​बावजूद वह कहती है कि वह अपने होंठ को और बड़ा करना चाहती है। बुल्गेरिया की एंड्रिया इवानोवा ने इसके लिए 17 एसिड लिप इंजेक्शन लगवाए हैं।


दरअसल 22 वर्षीय एंड्रिया दुनिया में सबसे बड़े होंठों वाली लड़की का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाना चाहती हैं। वह इसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। सितंबर महीने में एंड्रिया ने 15 लिप इंजेक्शन लगवाए हैं और वह अभी कई अन्य मुश्किल प्रक्रियाओं से भी होकर गुजरेंगी। पिछले तीन महीनों में एंड्रिया ने दो ट्रीटमेंट लिए हैं।


एंड्रिया सोफिया यूनिवर्सिटी में जर्मन फिलोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं। एंड्रिया ने पिछले साल अपने ट्रांसफॉर्मेशन के सफर की शुरुआत की थी। वह कहती हैं कि वह पहले से ज्यादा खुश हैं और अपने बड़े होठों से ज्यादा संतुष्ट हैं। वह कहती हैं, मैं खुले विचार वाली लड़की हूं और लोगों को यह चुनने की आजादी होनी चाहिए कि उनके लिए कैसे होंठ छोटे हैं या बड़े हैं।


अनन्या की तस्वीरों में मचाया धमाल

मुंबई। आए दिन अनन्या की ग्लैमरस तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल होती रहती हैं। अनन्या इन दिनों फ्रेंड्स संग दुबई में वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं। हाल ही में अनन्या ने अपने वेकेशन की तस्वीरें सोशल साइट पर शेयर की हैं।
तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक ऑफ शोल्डर क्राॅप टाॅप के साथ मैचिंग थाई हाई में स्टनिंग दिखीं। 
अनन्या का बोल्ड अंदाज इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। अनन्या अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस को दीवाना बनाती नजर आ रही हैं।


 


एनकाउंटर में मरे आरोपियों का दोबारा पीएम

एनकाउंटर में मारे गए चारों आरोपियों का दोबारा पोस्टमार्टम हो



हैदराबाद। एनकाउंटर में मारे गए चारों आरोपियों का सोमवार को दोबारा पोस्टमार्टम हो रहा है। एम्स दिल्ली की तीन सदस्यीय टीम सोमवार सुबह हैदराबाद के गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंची और पोस्टमार्टम को लेकर प्रक्रिया शुरू की। बता दें कि गांधी मेडिकल कॉलेज में चारों आरोपियों के शव रखे गए हैं। एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता, डॉक्टर अभिषेक यादव और डॉक्टर आदर्श कुमार ने सुबह 9 बजे से पोस्टमार्टम शुरू किया। तेलंगाना हाई कोर्ट के आदेश पर चारों आरोपियों का दोबारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप और मर्डर के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनको पुलिस ने 6 दिसंबर को कथित मुठभेड़ में मार गिराया था। जिसके बाद से हैदराबाद पुलिस पर सवाल उठ रहे थे। सामाजिक कार्यकर्त्ता के. सजया और अन्य की ओर से तेलंगाना हाई कोर्ट जनहित याचिका दायर की थी। इसी याचिका पर कोर्ट ने आरोपियों के दोबारा पोस्टमार्टम के आदेश दिए और शवों को उनके परिजनों को सौंपने के भी निर्देश जारी किए।
चीफ जस्टिस आर.एस. चौहान और जस्टिस ए. अभिषेक रेड्डी की खंडपीठ ने आदेश दिए कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की जाए और इसे अदालत में दायर किया जाए। अदालत ने विशेष जांच दल (एसआईटी) को भी निर्देश दिया कि इस कथित मुठभेड़ की जांच करे और मुठभेड़ में इस्तेमाल किए गए हथियारों को भी जब्त किया जाए। इसके साथ ही एसआईटी को भी मामले में एफआईआर, केस डायरी और अन्य रिकॉर्ड इकट्ठा करने को कहा गया है।


गोदाम मे आग,9 जिंदा जले 10 झुलसे

नई दिल्ली। दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र में इंदर एनक्लेव में रविवार (22 दिसंबर) की देर रात करीब 12:30 बजे कपड़े के एक गोदाम में आग लग गई। इस घटना में 9 लोग जिंदा जल गए। वहीं, 10 से अधिक लोगों के झुलसने की खबर है। बताया जा रहा है कि 4 मंजिला इस इमारत के निचले हिस्से में कपड़े का गोदाम है, जिसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। सभी घायलों को संजय गांधी व अन्य नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।


बतादें, आग इमारत की पहली मंजिल में लगी थी। इसकी वजह से एक सिलेंडर भी फट गया। हादसे के वक्त काफी लोग ऊपरी मंजिलों में सो रहे थे। आग व धुएं के चलते उन्हें भागने का मौका नहीं मिला। बताया जा रहा है कि मरने वालों में बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं भी शामिल हैं। गौरतलब है कि महज 15 दिन में दिल्ली में आगजनी का यह दूसरी बड़ी घटना है। इसके पहले 7 दिसंबर को अनाज मंडी इलाके स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 44 मजदूर जिंदा जल गए थे। पीएम मोदी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने इस घटना पर दुख जताया था।


100 शादीशुदा पुरुषों से बनाया संबंध

लंदन। एक महिला का कहना है कि उसका करीब 100 शादीशुदा पुरुषों के साथ अफेयर था। द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में रहने वाली 47 साल की महिला ग्वेनीथ ली ने इतने अधिक अफेयर के लिए अपने 'चीटिंग जीन' को जिम्मेदार ठहराया है। ग्वेनेथ ली का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद महिलाएं बच्चों और घर की जिम्मेदारी में व्यस्त हो जाती हैं और अपने पतियों को समय नहीं देती। इसलिए मैं ऐसे पुरुषों के साथ संबंध बनाकर उन्हें खुशी देती हूं। मिरर की खबर के मुताबिक ली के पति रॉबर्ट की 10 साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने यह काम करने का फैसला लिया। 47 साल की ग्वेथेन अब तक 100 से ज्यादा शादीशुदा पुरुषों के साथ संबंध बना चुकी हैं। ग्वेनेथ ली ने बताया कि वह पार्टनर डेटिंग साइट 'इलिसिट एनकाउंटर' पर पुरुषों को अप्रोच करती हैं। यह साइट शादीशुदा लोगों के लिए मैच मेकिंग करने में स्पेशलाइज है। इस साइट पर वह कई शादीशुदा पुरुषों के संपर्क में आईं। ली का कहना है कि बहुत सी शादियां इसलिए टूटती हैं क्योंकि पुरुषों को सपोर्ट करने वाला और वक्त देने वाला मेरे जैसा पार्टनर नहीं नहीं मिलता। ली का मानना है कि उन्हें ऐसा करने में कोई पछतावा नहीं है, बल्कि वह संबंध बनाकर पति-पत्नी के बीच रिश्ते को मजबूत करती हैं।


गठबंधन को समर्थन, भाजपा को झटका

राचीं । कांग्रेस-जेएमएम और राजद गठबंधन को पूर्ण बहुमत
प्रारंभिक रुझानों के अनुसार, 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए मतगणना जारी है। अब तक 81 सीटों के मिले रुझानों में भाजपा 27 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है। झामुमो, कांग्रेस और राजद का गठबंधन 43 विधानसभा सीटों पर आगे चल रहा है।


मुख्यमंत्री रघुवर दास आगे, हेमंत सोरेन एक सीट पर आगे, दूसरी पर पीछे
प्रारंभिक रुझानों के अनुसार मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं लेकिन जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन बरहेट सीट पर भाजपा उम्मीदवार से आगे और दुमका विधानसभा सीट पर भाजपा से ही पीछे चल रहे हैं।


भाजपा को झटकाःचुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 74 सीटों को रुझान आए हैं। जिनमें जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी को 39, भाजपा को 26, जेवीएम को 4, बसपा को दो, आजसू को 2 और सीपीआईएमएल को एक सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है।


हेमंत सोरेन बनेंगे सीएम-तेजस्वी यादवःबिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्हीं के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। झारखंड में राजद के चार उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।


जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को ड के बहुमतःसभी 81 सीटों के रुझान आ चुके हैं। फिर एक बार जेएमएम+ आगे निकल गया है, अब गठबंधन 41 सीटों पर आगे है। भाजपा 31, आजसू 2, जेवीएम 4 सीटों और अन्य 4 सीटों पर आगे हैं। बहुमत का आंकड़ा 41 है जहां कांग्रेस-जेएमएम और राजद गठबंधन पहुंच चुका है।


किंगमेकर बन सकते हैं आजसू चीफ सुदेश महतो
झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम के ताझा रुझानों में ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन के प्रमुख सुदेश महतो किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं। रघुवर सरकार में भाजपा के साथी रहे सुदेश महतो इस चुनाव में अलग चुनाव लड़े थे। रुझानों में उनकी पार्टी आजसू को सात सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं।


झारखंड में त्रिशंकु विधानसभा के आसारःशुरुआती रुझानों में झारखंड में त्रिशंकु विधानसभा के आसार दिखाई दे रहे हैं। यहां आजसू और जेपीएम जैसी छोटी पार्टियां किंग मेकर की भूमिका निभा सकती हैं।


बरहेट और दुमका से हेमंत सोरेने आगेःदुमका से झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेने आगे चल रहे हैं जबकि बरहेट से वह पीछे चल रहे हैं। सिल्ली से आजसू के सुदेश महतो आगे हैं। राष्ट्रीय जनता दल भी दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बाबूलाल मरांडी धनबाद से आगे हैं।


सीएम रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व से आगे, बागी सरयू राय पीछे
मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व से आगे हैं। रघुवर दास राज्य के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है। बागी सरयू राय इस सीट से पीछे चल रहे हैं।झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना में कांग्रेस-झामुमो गठबंधन 22 सीटों के साथ बढ़त बनाए हुए है। वहीं, भाजपा 15 सीटों पर आगे है। आजसू तीन जबकि जेवीएम दो सीटों पर आगे है। अन्य 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।


ये हैं महत्वपूर्ण सीटें और इन नेताओं के भाग्य का फैसला
रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व से अपने पूर्व कैबिनेट मंत्री सरयू राय (निर्दलीय) और कांग्रेस के गौरव वल्लभ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो सीटों- दुमका और बरहेट से चुनाव लड़ रहे हैं। दुमका से उनके खिलाफ भाजपा ने महिला एवं बाल विकास मंत्री लुईस मरांडी को खड़ा किया है। आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव हार गए थे। वह इस बार सिल्ली सीट से दोबारा अपना भाग्य आजमा रहे हैं। पूर्व मिख्यमंत्री और जेवीएम-पी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धनवार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।


ये हैं मुख्य राजनीतिक पार्टियांःआदिवासी बहुल राज्य झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) और झारखंड विकास मोर्चा- प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) चुनाव के मैदान में उतरीं मुख्य पार्टियां है।


हर जिले में खुलेगा सीएमओ कार्यालय

मुंबई । महाराष्ट्र के सीएम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया कि लोगों को 10 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने की योजना अगले महीने शुरू कर दी जाएगी। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि मंत्रालय को लोगों तक पहुंचाने के लिए हर जिले में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) खोले जाएंगे। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी और 10 रुपए में भरपेट भोजन देने का वादा किया था। सरकार गठन से पहले शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम में भी दोनों मुद्दों को शामिल किया था। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 10 रुपये में भरपेट भोजन देने की घोषणा की। ठाकरे ने कहा कि राज्य में 50 जगहों पर यह योजना शुरू करेंगे। इस योजना को लागू करने के लिए प्रति थाली 50 रुपए खर्च आएगा। 10 रुपये खाना खाने वालों से लिया जाएगा और 40 रुपए सरकार वहन करेगी। इस योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि आज हम इस वादे को पूरा कर रहे हैं। नए साल यानी कि अगले महीने से राज्यभर में शिव भोजन योजना लागू की जाएगी और इस योजना के तहत राज्य की जनता को 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। शुरुआत में हर जिला मुख्यालय पर यह योजना लागू की जाएगी। पहले चरण में 50 जगहों यह योजना शुरू होगी।



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 24, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-140 (साल-01)
2. मंगलवार, दिसंबर 24, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- कृष्ण पक्ष, तिथि- द्वादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:13,सूर्यास्त 05:35
5. न्‍यूनतम तापमान -6 डी.सै.,अधिकतम-16+ डी.सै., शीत लहर के साथ बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


रविवार, 22 दिसंबर 2019

त्रिमूर्ति में कप्तान बाबी मूरे जयोफ हस्त

लंदन। विश्व कप 1966 के फाइनल में पश्चिम जर्मनी के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से दूसरा गोल दागने वाले अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर मार्टिन पीटर्स का लंबे समय तक अलजाइमर की बीमारी से जूझने के बाद शनिवार को निधन हो गया। वह 76 साल के थे। वेस्ट हैम ने पीटर्स के निधन की घोषणा की। वह इस क्लब के तीन दिग्गज खिलाडिय़ों में शामिल थे। 
उनके अलावा इस त्रिमूर्ति में कप्तान बाबी मूरे और ज्योफ हर्स्ट शामिल थे। हर्स्ट ने इंग्लैंड की एकमात्र विश्व कप खिताबी जीत में हैट्रिक बनायी थी। हर्स्ट ने पीटर्स को सर्वकालिक महान खिलाडिय़ों में से एक करार दिया। 
वेस्ट हैम क्लब ने अपने बयान में कहा, 'वेस्ट हैम यूनाईटेड की तरफ से हम मार्टिन पीटर्स के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं। वह हमारे क्लब 125 साल के इतिहास में महान खिलाडिय़ों में से एक थे।


जनता में दिखा अति उत्साहः मोदी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को भारतीय जानता पार्टी द्वारा रामलीला मैदान में विशाल धन्यवाद रैली का आयोजन किया गया। इस मौके दिल्ली के अनाधिकृत कॉलोनी के लोगों ने मंच पर जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया। लोगों ने कच्ची कॉलोनियों को पक्की करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद पत्र दिया है। इस पत्र पर 11 लाख लोगों के दस्तखत हैं। इस मौके पर दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने पीएम मोदी को आधुनिक लौहपुरुष बताया।
जानकारी के मुताबिक, अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों की तरफ से पीएम मोदी को सांकेतिक धन्यवाद दिया गया है। साथ ही पीएम को 11 लाख लोगों के हस्ताक्षर वाले पेपर्स भी दिए गए। पेपर्स लाल पोटली में बांधकर दिए गए हैं। वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जीवन से जब अनिश्चितता निकल जाती है तो एक बड़ी चिंता हट जाती है। ऐसे में उसका प्रभाव क्या होता है, ये मैं आज आप सभी के चेहरों पर देख रहा हूं। मोदी ने कहा कि आपके उत्साह में देख रहा हूं।
उन्होंने कहा कि चुनाव आते थे तो तारीखें आगे बढ़ाई जाती थीं, बुलडोजर का पहिया कुछ समय के लिए रुक जाता था, लेकिन समस्या वहीं की वहीं रहती थी। आपको इस चिंता से मुक्त करने और इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए इन लोगों ने ईमानदारी कभी नहीं दिखाई।


लचर प्रशासन से नीम हकीमो की बाढ़

सीएमओ कार्यालय की लचर व्यवस्था, नीम हकीमो की बाढ़-


गरीब मरीजों की जेब में डाका डाल , भर रहे तिजोरी ना बोर्ड ना डिग्री अंदर कमरे में संचालित हो रही नर्सिंग होम-- मामला मूरतगंज व चरवा इलाके का--


कौशाम्बी। सीएमओ कार्यालय की लचर व्यवस्था का ही परिणाम है जो गरीब मरीज की जेब में नीम हकीम डाका डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिले के ज्यादातर कस्बों में नीम हकीमो की बाढ़ सी आ गई है। दबी जुबान से यह नीम हकीम यह भी कहने से बाज नहीं आते की उनके सिर पर विभाग के आला अधिकारी के कार्यालय के जिम्मेदारों का हाथ है। और उन्हीं के संरक्षण पर उनकी नर्सिंग होम संचालित हो रही है। 
 जिक्र करें तो मूरतगंजके भारतीय स्टेट बैंक के सामने व जीवनगंज 10 नम्बर गेट के पास  ऐसी अस्पताल संचालित हो रही हैं जिनके पास ना तो डिग्री है ना तो बोर्ड है अंदर कुछ कमरे हैं जहां पर सिर्फ बेड है डॉक्टर साहब सिर्फ मरीजों से  धन उगाही करते हैं । जुखाम बुखार से लेकर बड़े से बड़े ऑपरेशन करने का दावा ठोंकते हैं मरीज ठीक हुआ तो बल्ले-बल्ले नहीं ठीक हुआ तो अपने सेटिंग की बड़ी नर्सिंग होम का पता बताकर वहां भी अपने कमीशन लेने से बाज नहीं आते हैं यह खेल जिले में बहुत तेजी से चल रहा है और जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी साहब का ध्यान इस ओर क्यों नहीं जा रहा है यह बात बुद्धिजीवियों के गले से नहीं उतर रही है ।
सूत्रों की बातों पर यदि यकीन करें तो कहा जा रहा है कि सीएमओ कार्यालय के कुछ
जिम्मेदारों से इनकी अपनी सेटिंग होती है जिसके चलते इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है हालांकि इलाके के लोगों ने इस ओर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीएन चतुर्वेदी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ऐसे अस्पताल संचालकों के खिलाफ जांच करा कर कार्यवाही कराए जाने की मांग की है ताकि गरीब मरीज के जेब में डाका ना पड़ सका।


आशीीस पान्डेय


अवैध कंटेनर में मिली 28 गोवंश

कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी टोल प्लाजा के पास कोखराज पुलिस रात चेकिग कर रही थी। इसी दौरान एक कांटेनर में 28 बैल लदे हुए जा रहे थे, जिसे पुलिस ने पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले आई।


जानकारी के मुताबिक पशु तस्कर ताहिर पुत्र खालिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पकडा गया आरोपी पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा असरौली गांव का निवासी बताया गया है, एसओ कोखराज ने बताया कि, चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान रहमान उर्फ शानू पुत्र शागिर के रुप में की गयी। वह भी हटवा असरौली का ही बताया जा रहा है।जिसकी तलाश फिलहाल की जा रही है।


देश के लोगों को बांट रहे हैं गृहमंत्री

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शनों का उदाहरण देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह देश के लोगों को बांट रहे हैं तथा अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए नफरत के पीछे छिप रहे हैं।


उन्होंने ट्वीट कर कहा, भारत के प्रिय युवाओं , मोदी और शाह ने आपके भविष्य को बर्बाद कर दिया है। वो नौकरियों की कमी और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर आपके गुस्से का सामना नहीं कर सकते। यही वजह है कि हमारे प्यारे भारत को बांट रहे हैं और नफरत के पीछे छिप रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, हम हर भारतीय के प्रति स्नेह दिखाकर इनको पराजित कर सकते हैं।


बकावे में आकर सीएम हंसी का पात्र ना बने

हमीरपुर। सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को सलाह देते हुए कहा कि चापलूसों के बहकावे में आकर हंसी का पात्र न बनें और जनता को गुमराह न करें। सुजानपुर के सपहाल गांव का बच्चा-बच्चा जानता है कि इस गांव की 2670 कनाल 10 मरले भूमि जो हिमाचल स्टेट विलेज कॉमन लैंड वेस्टिंग एंड यूटिलाइजेशन एक्ट के तहत प्रदेश सरकार के खाते में निहत हो गई थी, वह किसके प्रयासों व किसकी सत्ता में गांव वालों को वापस हुई है। राणा ने कहा कि उनके लगातार प्रयासों व वीरभद्र सरकार के समय में भूमि गांव वालों को वापस हुई थी। फैसला तीन साल पहले सपहाल गांव में जाकर खुद उनकी मौजूदगी में एसडीएम ने गांववासियों को सुनाया था, जिसमें 329 स्थानीय बाशिंदों को मालिकाना हक का ऐलान सरकार की ओर से किया गया था।


उसके बाद यह मामला आगामी औपचरिकता के लिए डीसी हमीरपुर को एसडीएम ने भेज दिया था। डीसी ऑफिस से यह मामला नियमानुसार विधि विभाग के पास ओपिनियन के लिए भेजा गया था। मामला 2670 कनाल 10 मरले भूमि के 329 लोगों के मालिकाना हक को दुरुस्त करने का था, जिसमें विधि विभाग के फाइनल ओपिनियन व एक-एक आदमी के हक हकूक की पड़ताल करने में समय लगना स्वभाविक था।


हिंसक विरोध प्रदर्शन में 18 लोगों की मौत

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन एक्ट ( CAA) को लेकर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में प्रदर्शन के दौरान जमकर हिंसा भी हुई है। यूपी ( UP में हिंसा के दौरान अब तक 18 लोगों की मौत ( Death)हो चुकी है। इसके अलावा सार्वजनिक संपत्ति को भी प्रदर्शकारियों ने खासा नुकसान पहुंचाया है। यूपी पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में 705 लोगों को गिरफ्तार ( Arrest)किया गया और शनिवार रात तक 5400 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। दूसरी तरफ 263 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इसमें 57 पुलिसकर्मी प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से घायल हुए हैं।


राज्य में पिछले तीन दिनों से लगातार हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदेश सरकार और पुलिस की ओर से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने हिंसा और आगजनी की। CAA के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शनों के बीच पुलिस ने सोशल नेटवर्किंग साइटों पर आपत्तिजनक पोस्‍ट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।


अनियंत्रित कार खाई में गिरी, 5 की मौत

सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कंडाघाट मे ड़ेडघाराट के समीप एक हरियाणा नंबर की कार अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए।  हादसा रात के वक्त हुआ, लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। रविवार सुबह जब एक स्थानीय व्यक्ति घास काटने के लिए गया था तो उसने ही सबसे पहले हादसे की शिकार कार को देखा, इसके बाद पुलिस को सुबह 9:45 बजे के आसपास इसकी सूचना मिली। मरने वालों की पहचान विपुल (24) पुत्र मनोज शर्मा गांव गरी कोटाह पंचकूला हरियाणा (चालक), हुसैन पाल 39 पुत्र पिरदिया सिंह मीरपुर ब्लॉक रायपुर रानी पंचकूला हरियाणा, राहुल खान (22) पुत्र बाबू राम निवासी गरी कोटाह रायपुर रानी पंचकूला हरियाणा, सचिन (23) पुत्र राजेश कुमार निवासी गरी कोटाह रायपुर रानी पंचकूला हरियाणा व महावीर (26) पुत्र सुमेर चंद निवासी रायपुर रानी पंचकूला हरियाणा के रूप में हुई है।


सूचना मिलते ही पुलिस व बचाव दल टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन भयंकर हादसे में कार में सवार पांचों ही लोग दम तोड़ चुके थे। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस( Police)ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पांचों हरियाणा के रायपुर रानी के रहने वाले थे। कार पंचकूला में रजिस्टर्ड(HR 03T-534) थी, यह सभी लोग शनिवार को शिमला के लिए घर से निकले थे। मामले की पुष्टि एएसपी  डॉ. शिव कुमार शर्मा ने की है, उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस को हादसे की सूचना मिली पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंच गई। डीएसपी मुख्यालय योगेश दत्त जोशी ने बताया कि पांचों शवों का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल में करवा दिया गया है। शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए गए हैं।


साध्वी प्रज्ञा ने क्रू मेंबर पर लगाया आरोप

भोपाल। बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने स्पाइस फ्लाइट पर उनकी तरफ से की गई बुकिंग सीट न देने का आरोप लगाते हुए, भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर से शिकायत दर्ज कराई है। प्रज्ञा ने अपनी शिकायत में स्पाइस के क्रू मेंबर पर ठीक से व्यवहार न करने का भी आरोप लगाया। समाचार एजेंसी एएनआई ने प्रज्ञा ठाकुर के हवाले से बताया कि उन्होंने कहा- “मैंने अथॉरिटीज को यह सूचित किया है स्पाइक के क्रू ने मेरे साथ बदसलूकी की है। यह मेरे साथ पहले भी हो चुकी है और फिर अभी हुआ। मुझे मेरी तरफ से बुक की गई सीट भी नहीं दी गई।”


विविधता में एकता,भारत की विशेषता

पीएम मोदी ने रामलीला मैदान में लगवाया नया नारा – विविधता में एकता, भारत की विशेषता
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलीला मैदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं से एक नया नारा लगवाया। उन्होंने नारा दिया- विविधता में एकता, भारत की विशेषता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 40 लाख लोगों के जीवन में नया सवेरा आया है। उन्होंने कहा कि चिंता हटने की गर्मजोशी का अनुभव मैं कर पा रहा हूं, पीएम ने कहा कि ये नया अवसर बीजेपी को मिला है। पीएम ने कहा कि आज दिल्ली के लोगों को संपूर्ण अधिकार मिला है। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने दशकों के बाद इतनी बड़ी आबादी को अनिश्चितता, डर, छल कपट और झूठे चुनावी वादों से गुजरना पड़ा है।


PM मोदी ने कहा कि समस्याओं को लटकाकर रखना हमारा संस्कार नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ बेशर्म लोग धीमी गति से काम करते हुए लटकाकर रखते थे। पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने दिल्ली वालों की समस्या को कभी ईमानदारी से हल करने के लिए इच्छा नहीं दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकार में अमीरों को छूट दी गई और गरीबों का हक मारा गया। PM मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने दिल्ली के पॉश इलाकों में 2000 बंगले वीआईपी लोगों को दिए। पीएम ने कहा, ” आप सोचिए जिन लोगों पर आप लोगों ने अपने घरों को नियमित कराने के लिए भरोसा किया था, वो खुद क्या कर रहे थे? इन लोगों ने दिल्ली के सबसे आलीशान और सबसे महंगे इलाकों में 2 हजार से ज्यादा बंगले, अवैध तरीके से अपने करीबियों को दे रखे थे। हमने इसे खाली कराया, उन्हें उनके वीआईपी मुबारक हो, मेरे वीआईपी आप हो।


पीएम ने कहा कि दिल्ली में लोगों को उकसाने वाली बातें कही गई और इसके लिए सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया गया। सोशल मीडिया पर आग लगाने की कोशिश की गई। पीएम ने कहा कि भ्रम फैलाने वाले लोग CAA पर झूठ फैला रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, “ये लोग किस तरह अपने स्वार्थ के लिए, अपनी राजनीति के लिए किस हद तक जा रहे हैं, ये आपने पिछले हफ्ते भी देखा है। जो बयान दिए गए, झूठे वीडियो, उकसाने वाली बातें कहीं, उच्च स्तर पर बैठे लोगों ने सोशल मीडिया में डालकर भ्रम और आग फैलाने का गुनाह किया है।” PM मोदी ने कहा कि मैं उनसे जानना चाहता हूं, क्या जब हमने दिल्ली की सैकड़ों कॉलोनियों को वैध करने का काम किया, तो किसी से पूछा क्या कि आपका धर्म है, आपकी आस्था किस तरफ है, आप किस पार्टी के समर्थक हैं? पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग झूठ बोल कर मुस्लिमों में भ्रम फैला रहे हैं।


PM मोदी ने कहा कि पिछले पांच साल में हमारी सरकार ने डेढ़ करोड़ से ज्यादा गरीबों को घर बनाकर दिए हैं, हमने किसी से नहीं पूछा कि आपका क्या धर्म है? फिर क्यों कुछ लोग झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं, देश को गुमराह कर रहे हैं? आयुष्मान योजना में 70 लाख लोगों का इलाज किया गया, क्या किसी का धर्म पूछा गया। विपक्ष पर गरजते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है, डर और अराजकता के माहौल में धकेलने की कोशिश की जा रही है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष इस बात को सहन नहीं कर पा रहा है कि नरेंद्र मोदी दोबारा जीत कर कैसे आ गया है. विपक्ष इस बात को सहन नहीं कर पा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि स्कूल बसों पर हमले हुए, ट्रेनों पर हमले हुए, मोटर साइकिलों, गाड़ियों, साइकिलों, छोटी-छोटी दुकानों को जलाया गया है, भारत के ईमानदार टैक्सपेयर के पैसे से बनी सरकारी संपत्ति को खाक कर दिया गया है। इसके बाद इनके इरादे कैसे हैं, ये देश अब जान चुका है।


महज 7 महीने का बच्चा बना 'मेयर'

7 महीने का ये बच्चा इस शहर का बना मेयर


वाइटहॉल। महज सात महीने का बच्चा, जिसे न तो अभी बोलना आता है और न ही चलना, वो शहर का मेयर बन जाए, यह सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगता है। लेकिन यह बात शत-प्रतिशत सच है। अमेरिकी शहर व्हाइटहॉल में ऐसा हुआ है। सात महीने के विलियम चार्ल्स 'चार्ली' मैकमिलन को इस शहर का मेयर बनाया गया है। इसी के साथ यह बच्चा अमेरिका का सबसे कम उम्र का मेयर बन गया है। पिछले हफ्ते व्हाइटहॉल कम्युनिटी सेंटर में विलियम ने मेयर पद की शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण समारोह में करीब 150 लोग शामिल हुए थे। हालांकि मेयर पद के लिए जो शपथ दिलाई जाती है, उसके शब्द चार्ली की जगह उनके माता-पिता ने दोहराए। शपथ के शब्द थे, 'मैं विलियम चार्ली मैकमिलन वादा करता हूं कि व्हाइटहॉल के मेयर के पद पर ईमानदारी और अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ काम करूंगा। मैं लोगों से यही कहना चाहता हूं कि खेल के मैदान में वह प्यार से पेश आएं, बेहतर जिंदगी जिएं, साफ-सफाई का हमेशा ध्यान रखें, स्वयंसेवी अग्निशमन विभाग में कुकीज ले जाएं, सबसे बड़ी कैटफिश पकड़ें और व्हाइटहॉल के समुदाय की रक्षा करें।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर साल व्हाइटहॉल वोलंटियर फायर डिपार्टमेंट के एनुअल बीबीक्यू फंडरेजर प्रोग्राम के दौरान मेयर के पद के लिए बोली लगाई जाती है। हालांकि, मेयर का काम तो असली मेयर ही करता है। इस बार चार्ली के नाम पर सबसे ज्यादा बोली लगाई गई जिसके बाद उसे देश का सबसे कम उम्र का मेयर चुना गया।


हर साल वाइटहॉल वॉलंटियर फायर डिपार्टमेंट बीबीक्यू फंडरेजर में मेयर का पद नीलाम किया जाता है। इस वर्ष चार्ली के नाम की सबसे ऊंची बोली और इस तरह वो अमेरिका में सबसे कम उम्र के मेयर चुने गए।शपथ ग्रहण वाले समारोह में शामिल हुए जोश फल्ट्ज ने बताया कि 'हर कोई चार्ली को पकड़ना चाहता था और उसके साथ घूमना चाहता था और उसे प्यार करना चाहता था। हम अपने देश के इतिहास में एक मुश्किल समय में हैं और मेयर चार्ली हमारे समुदाय में शांति और दया लाने में मदद कर रहे हैं। यह वास्तव में संपूर्ण लक्ष्य है।'


सरकार हर मुद्दे पर विफल साबितःअखिलेश

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में हो रही हिंसा को लेकर भाजपा सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा अर्थव्यवस्था, रोजगार और किसानों के मुद्दे पर पूरी तरह फेल हुई है। इसलिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए दंगे फैलाए जा रहे हैं। दंगों से भाजपा को फायदा होता है। आज यही लोग सत्ता में हैं इसलिए दंगे भड़काए जा रहे हैं। अखिलेश यादव रविवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून देश के संविधान का उल्लंघन है। इसलिए सपा इसका विरोध कर रही है। हमने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया। हिंसा भाजपा के इशारे पर की जा रही है। अखिलेश ने एनआरसी का विरोध करते हुए कहा कि गांवों में लोगों के पास दस्तावेज नहीं है। एनआरसी के लिए पूरा देश एक बार फिर लाइन मे लग जाएगा। नोटबंदी लागू होने से जनता को बहुत मुश्किल हुई थी। एक बार फिर से वही माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। नोटबंदी लागू करते वक्त कहा गया था कि कालाधन खत्म हो जाएगा। आतंकवाद, नक्सलवाद खत्म हो जाएगा लेकिन कुछ नहीं हुआ। जनता परेशान हुई।


सरकार के साथ टी-20 खेलने के मूड में विधायक


अखिलेश ने कहा कि भाजपा के 300 से ज्यादा विधायक सरकार के खिलाफ हैं। ये सभी नया साल आने पर सरकार के साथ टी-20 खेलने जा रहे हैं। सरकार अपनी असफलता से जनता का ध्यान बंटाना चाहती है। इसलिए जानबूझकर हिंसा फैलाई जा रही है। वहीं, आगामी 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री उसी लोकभवन में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने जा रहे हैं जिसे समाजवादियों ने बनवाया। उन्हें अटल के गांव में एक विश्वविद्यालय बनवाना चाहिए लेकिन उन्हें तो काम ही करना नहीं आता। अखिलेश ने कहा कि विपक्ष के लिए तो धारा 144 लगाई जा रही है लेकिन भाजपा के लोगों के लिए कोई कानून नहीं है। धारा लागू होने के बावजूद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लखनऊ में आयोजन किया जा रहा है।


संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त नौका पकड़ी

नई दिल्ली। भारतीय तटरक्षक बल ने अंडमान द्वीप के पास संदिग्ध गतिविधि कर रही म्यांमार की एक नौका को पकड़ा है। इस नौका पर सवार छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। खुफिया एजेंसियां पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही हैं। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को तटरक्षक बल ने लिटिल अंडमान द्वीप के पास एक बोट को संदिग्ध गतिविधि करते हुए देखा। जिसके बाद से हरकत में आई तटरक्षक बल की आईसीजी अरुणा आसफ अली पोत ने इस नौका को पकड़ लिया। इसमें सवार छह लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। रविवार को संदिग्ध नौका को इसमें सवार लोगों के साथ पोर्ट ब्लेयर लाया गया है। जहां इनसे आगे की पूछताछ की जाएगी।


अंडमान-निकोबार के पास विदेशी पोतों के आवागमन से नौसेना अलर्ट


भारतीय नौसेना सामरिक रूप से महत्वपूर्ण अंडमान-निकोबार द्वीप के पास विदेशी नौकाओं की संदिग्ध गतिविधियों के बढ़ने से अलर्ट हो गई है। नौसेना की कई पेट्रोलिंग बोट ने इलाके में गश्त तेज कर दी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही नौसेना ने चीन के एक अनुसंधान पोत शी यान 1 को संदिग्ध गतिविधियां करते हुए देखने के बाद खदेड़ दिया था। बता दें कि भारतीय नौसेना मलेशिया के पास स्थित मलक्का जलडमरूमध्य से हिंद महासागर क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी चीनी जहाजों पर निरंतर निगरानी रखती है। कुछ दिनों पहले ही नौसेना के खोजी विमान पी8आई ने चीनी नौसेना के सात युद्धपोतों का पता लगाया था जो हिंद महासागर क्षेत्र में सक्रिय थे। हिंद महासागर क्षेत्र में युद्धपोतों और परमाणु शक्ति युक्त पनडु्ब्बियों के गश्त को लेकर चीन बार-बार यह दलील देता है कि ये समुद्री लुटेरों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई बल का हिस्सा हैं। कभी-कभी ये जहाज भारतीय जलक्षेत्र में भी प्रवेश कर जाते हैं। लेकिन जानकारों के अनुसार, समुद्री लुटेरों के खिलाफ कभी भी पनडुब्बियां कार्रवाई नहीं करती हैं। जो चीन की चालाकियों को दर्शाता है।


आजमगढ़: अखिलेश की जनसभा में मची भगदड़

आजमगढ़: अखिलेश की जनसभा में मची भगदड़ संदीप मिश्र  आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में मंगलवार को लालगंज लोकसभा क्षेत्र के खरेवां में अखिलेश यादव की जनस...