रविवार, 22 दिसंबर 2019

बकावे में आकर सीएम हंसी का पात्र ना बने

हमीरपुर। सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को सलाह देते हुए कहा कि चापलूसों के बहकावे में आकर हंसी का पात्र न बनें और जनता को गुमराह न करें। सुजानपुर के सपहाल गांव का बच्चा-बच्चा जानता है कि इस गांव की 2670 कनाल 10 मरले भूमि जो हिमाचल स्टेट विलेज कॉमन लैंड वेस्टिंग एंड यूटिलाइजेशन एक्ट के तहत प्रदेश सरकार के खाते में निहत हो गई थी, वह किसके प्रयासों व किसकी सत्ता में गांव वालों को वापस हुई है। राणा ने कहा कि उनके लगातार प्रयासों व वीरभद्र सरकार के समय में भूमि गांव वालों को वापस हुई थी। फैसला तीन साल पहले सपहाल गांव में जाकर खुद उनकी मौजूदगी में एसडीएम ने गांववासियों को सुनाया था, जिसमें 329 स्थानीय बाशिंदों को मालिकाना हक का ऐलान सरकार की ओर से किया गया था।


उसके बाद यह मामला आगामी औपचरिकता के लिए डीसी हमीरपुर को एसडीएम ने भेज दिया था। डीसी ऑफिस से यह मामला नियमानुसार विधि विभाग के पास ओपिनियन के लिए भेजा गया था। मामला 2670 कनाल 10 मरले भूमि के 329 लोगों के मालिकाना हक को दुरुस्त करने का था, जिसमें विधि विभाग के फाइनल ओपिनियन व एक-एक आदमी के हक हकूक की पड़ताल करने में समय लगना स्वभाविक था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...