रविवार, 22 दिसंबर 2019

हिंसक विरोध प्रदर्शन में 18 लोगों की मौत

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन एक्ट ( CAA) को लेकर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में प्रदर्शन के दौरान जमकर हिंसा भी हुई है। यूपी ( UP में हिंसा के दौरान अब तक 18 लोगों की मौत ( Death)हो चुकी है। इसके अलावा सार्वजनिक संपत्ति को भी प्रदर्शकारियों ने खासा नुकसान पहुंचाया है। यूपी पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में 705 लोगों को गिरफ्तार ( Arrest)किया गया और शनिवार रात तक 5400 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। दूसरी तरफ 263 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इसमें 57 पुलिसकर्मी प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से घायल हुए हैं।


राज्य में पिछले तीन दिनों से लगातार हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदेश सरकार और पुलिस की ओर से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने हिंसा और आगजनी की। CAA के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शनों के बीच पुलिस ने सोशल नेटवर्किंग साइटों पर आपत्तिजनक पोस्‍ट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...