रविवार, 8 दिसंबर 2019

टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने का मौका

तिरुवनंतपुरुम। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टी-20 इंटरनैशनल तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां जब युजवेंद्र चहल मैदान पर उतरेंगे तो उनका इंतजार एक रेकॉर्ड कर रहा होगा। वह अगर इस मैच में एक विकेट ले लेते हैं! तो भारत के लिए टी-20 इंटरनैशनल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। 


हैदराबाद टी-20 मैच में युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंचे थे। शुक्रवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने कप्तान कायरन पोलार्ड को बोल्ड कर यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज की था।
चहल के नाम अब 35 मैचों में 52 विकेट हो गए हैं। रविचंद्रन अश्विन के नाम भी 52 विकेट हैं, लेकिन उन्होंने इसके लिए 46 मैच खेले हैं। 42 मैचों में 51 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह तीसरे नंबर पर हैं।


अगर टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 106 विकेट के साथ पहले पायदान पर हैं। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम 98 और शाकिब अल हसन 92 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।


मृतकों के परिजनों को 10 लाख, घायलों को लाख

नई दिल्ली। दिल्ली के रानी झांसी रोड में रविवार सुबह भीषण आग लग गई! जिसमें अब तक 43 लोगों की मौत हुई है! पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला गया है! सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 1लाख रुपये का मुआवजा देगी दिल्ली सरकार। घायलों का इलाज भी राज्य सरकार करवाएगी।


आग की इस भीषण घटना में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें कुछ दम घुटने से भी मारे गए हैं! डॉक्टरों का कहना है कि कुछ लोगों को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए लाया गया था! बाद में वे मृत पाए गए. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी हालत गंभीर है! डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें बचाने की कोशिश जारी है! घायलों में कई 50 फीसदी से ज्यादा जल गए हैं! लेडी हार्डिंग्स अस्पताल में भी कुछ लोगों को दाखिल कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है!


पुलिस का कहना है कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है! घटनास्थल पर चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन दिल्ली का सबसे बड़ा ऑपरेशन है! क्योंकि पुलिस काफी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंच पाई है! अभी तक 56 लोगों को निकाला जा चुका है! आग का कारण शॉर्ट शर्किट बताया जा रहा है! दो घरों की सीढ़ी एक थी! इसलिए अफरा-तफरी में लोग सुरक्षित नहीं निकल पाए और आग में फंस गए. कई अस्पतालों के डॉक्टर एक साथ काम कर रहे हैं! और इलाज कर रहे हैं!


अब 'प्याज की तस्करी' का खेल चालू

गोरखपुर! प्याज की कीमतों में तेजी देखकर केंद्र सरकार ने निर्यात पर रोक लगा दी है। इस बीच चकमा देकर प्याज की तस्करी भी चालू हो गई है। शनिवार को नेपाल बॉर्डर पर आलू के नाम भेजी जा रही दो करोड़ की प्याज के साथ एक कारोबारी को पकड़ा गया। महाराजगंज जिले के सोनौली बार्डर पर राजस्व और सूचना निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने दो करोड़ के इस प्याज को जब्त किया है।
लखनऊ से आई टीम की इस कार्रवाई से सोनौली सीमा पर तैनात कस्टम, सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों के साथ प्याज कारोबारियों में अफरातफरी मची है। पकड़े गए कारोबारी का नाम सनी कुमार मधेशिया है। बरसात ज्यादा होने के कारण प्याज की फसल ज्यादा होने से बाजार में आई तेजी का फायदा उठाते हुए कारोबारी तस्करी और जमाखोरी करने का खेल खेलने लगे हैं। मामला तब खुला जब डीआरआई को इस बारे में किसी ने सूचना दी।
लखनऊ से पहुंची डीआरई की टीम
प्याज की जमाखोरी करके ऊंचे दाम पर बेचने के लिए ट्रकों की गोपनीय जांच पड़ताल में आलू के नाम पर प्याज भेजने का खेल पता चला। शनिवार को कारोबारियों ने आलू के नाम पर दो करोड़ के प्याज को पास करा दिया। ट्रक के नेपाल जाने से पहले लखनऊ से पहुंची डीआरई की टीम ने इसको पकड़ लिया। नौतनवा के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने बताया प्याज की तस्करी में जुड़े अन्य कारोबारियों की तलाश जारी है।


लोनी में भाजपा के जिला अध्यक्ष का स्वागत

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! भारतीय जनता पार्टी के जिला गाजियाबाद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एवं कुशल रणनीतिकार दिनेश सिंघल का लोनी स्थित दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित चौधरी बल्लम डेयरी पर जोरदार स्वागत किया।


इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष बसंत त्यागी व्यापार मंडल अध्यक्ष आदरणीय रतन सिंह भाटी, अरविंद गोयल, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर सुदेश भारद्वाज, पूर्व मंडल महामंत्री रजनीश बंसल, पूर्व सभासद चौधरी सतवीर, ललित बैंसला, मंडल उपाध्यक्ष, संजीव शर्मा, अली अंसारी, सानू वर्मा, अरविंद गुप्ता राजवीर प्रजापति, विनय गुज्जर, अजय गर्ग , कैलाश गर्ग, अनिल पंडित, सभासद पंडित रोहित भारद्वाज, अश्वनी, राशिद अली, शकील, दिनेश डेढ़ा व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। महादेव से कामना है कि आपका कार्यकाल स्वर्णिम इतिहास में दर्ज हो।


अयोध्या नगर-निगम के विस्तार की संभावना

अयोध्या को सौगात देने की तैयारी में यूपी सरकार, हो सकता है सीमा विस्तार
अयोध्या! प्रदेश कैबिनेट की बैठक 9 दिसंबर को हो सकती है। इसमें अयोध्या नगर निगम के सीमा विस्तार को मंजूरी मिल सकती है।


ऐसी संभावना है कि कैबिनेट बैठक इस बार मंगलवार के बजाय सोमवार को होगी। इसमें अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव अयोध्या नगर निगम का विस्तार कर उसमें 41 गांवों को शामिल करने का है।अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस प्रस्ताव को काफी अहम माना जा रहा है। मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन भी सीमा विस्तार वाले क्षेत्र में दी जा सकती है।


इसके अलावा प्रदेश में 16 नई नगर पंचायतें बनाने और 4 नगर पंचायतों का सीमा विस्तार करने को मंजूरी मिल सकती है। निवेशकों की सुविधा के लिए नियमावली के अनुसार वित्तीय प्रोत्साहन देने पर भी कैबिनेट मुहर लगा सकती है। वहीं, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए पथ विक्रेता नियमावली भी आ सकती है।


रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


सुविधाओं की मांग पर किया विभाग से बाहर

न्यूनतम मजदूरी व सुविधाओं की मांग पर रसोइयों को जबरन स्कूल से निकाल रहा बेसिक शिक्षा विभाग


प्रयागराज! बेसिक शिक्षा विभाग में न्यूनतम वेतनमान व सुविधाओं की मांग पर रसोइयों को विभाग जबरन नौकरी से निकाल रहा है।


जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद के बारा तहसील के जसरा व शंकरगढ़ आदि ब्लॉक के प्राथमिक व पू0मा0 विद्यालयों में विगत लगभग 15 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे रसोइये जब सरकार से न्यूनतम मजदूरी व सुविधाओं की माँग की कोशिश की तो अव बेसिक शिक्षा विभाग उन्हें जबरन नौकरी से निकाल रहा है।
बता दे कि विगत 15 वर्षों से भी अधिक समय से कार्यरत इन रसोइयों को मात्र रु0 एक हजार प्रतिमाह अर्थात प्रतिदिन लगभग रु0 33.34 ही मिलता है । हालांकि सूत्रों के अनुसार अब यह मानदेय रु0 पांच सौ बढ़ गया है। कल्पना, विमला, अनीता व रामकली आदि दर्जनों रसोइयों से विभाग व सरकार से मांग की है कि उन्हें जॉब से न निकाला जाए व उन्हें न्यूनतम मजदूरी अवश्य दी जाए। यह भी विशेष उल्लेखनीय है कि मनमानी पर उतारू बेसिक शिक्षा विभाग उन्हें बिना किसी लिखित नोटिस के मात्र मौखिक रूप से स्कूल में घुसना भी प्रतिबन्धित कर दिया है। इस बावत फोन करने पर एबीएसए जसरा व शंकरगढ़ आदि ने बात नही किया जबकि कुछ प्रधान अध्यापक व ग्राम प्रधान मौखिक रूप से संख्या का बहाना बनाकर बात करने से बचते नजर आए।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी जिला संवाददाता इलाहाबाद प्रयागराज


नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष को दी बधाई

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद! भाजपा जिला अध्यक्ष के पद पर अप्रत्याशित राजनीति और रणनीति के उपयोग के बाद आखिरकार प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा जिला अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है! हालांकि प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा पार्टी के ठेकेदारों को स्पष्ट रूप से ठेंगा भी दिखाया गया है! क्योंकि कई लोग बिना वजह अपने आपको पार्टी का ठेकेदार मान लेते हैं! पार्टी स्वयं एक विचारधारा है, जो किसी व्यक्ति विशेष से संबंध नहीं रखती है! करोड़ों लोगों की मानसिक अवस्था और उनसे जुड़े हुए सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने के केंद्र पर आधारित है! पार्टी के ठेकेदारों को छकाने के बाद पार्टी के द्वारा नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमान दिनेश सिंघल से भेंट कर उन्हे बधाई दी। इस दौरान अमितेज जैन (ज़िला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ), नितिन त्यागी(ज़िला सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ), मुकेश गुप्ता( निवाड़ी संयोजक व्यापार प्रकोष्ट) उपस्थित रहे।


सोनिया नहीं मनाएगी जन्मदिन: संवेदना

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है। सोमवार 9 दिसंबर को वह 73 साल की हो रहीं हैं। देशभर के अनेक स्थानों पर महिलाओं के साथ होने वाले दुष्कर्म की घटनाओं और महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है। सूत्रों ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाओं से वह बेहद दुखी हैं।


इसी वजह से उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है। उनका यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जला दिया और वह दिल्ली के अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गई। वहीं हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ चार लोगों ने दरिंदगी के बाद उसकी हत्या कर दी और शव को आग के हवाले कर दिया। अभी त्रिपुरा में गैंगरेप के बाद जला दिया गया।


विश्व की सबसे 'लंबी टांगों' वाली लड़की

मास्को! सारा संसार अजब-गजब और रोमांचक चीजों से भरा हुआ है। दुनिया में ऐसे भी कई लोग हैं जो अपनी अजब-गजब चीजों के लिए जाने जाते हैं। जैसे कि कोई सबसे लंबा है, किसी के नाखून बड़े हैं तो कोई अपने लंबे बालों की वजह से दुनियाभर में प्रसिद्ध है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे लंबी टांगों वाली लड़की कौन है?
दरअसल, रूस की एकैटेरिना लिसिना के नाम दुनिया की सबसे लंबी टांगों वाली लड़की का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। यही नहीं, एकैटेरिना के नाम गिनीज बुक में दो रिकॉर्ड दर्ज हैं।29 साल की एकैटेरिना पेशे से एक मॉडल हैं। उन्हें दुनिया की लंबी मॉडल का खिताब भी दिया जा चुका है। एकैटेरिना की लंबाई 6 फीट 9 इंच है। उनके बाएं टांग की लंबाई 132.8 सेमी. और दाहिने टांग की लंबाई 132.2 सेमी. है।


आपको जानकर हैरानी होगी कि एकैटेरिना लिसिना एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं जिसमें सभी लंबे हैं। उनके भाई की लंबाई 6 फीट 6 इंच, पिता की लंबाई 6 फीट 5 इंच और मां की लंबाई 6 फीट 1 इंच है। लिसिना को अपनी लंबाई की वजह से कई बार दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। उन्हें विमान या कार में बैठने में काफी परेशानी होती है। इसके अलावा न तो उनके नाप के पैंट मिलते हैं और न ही जूते। उन्हें अलग से अपने लिए जूते बनवाने पड़ते हैं।एकैटेरिना पहले बास्केटबॉल खेलती थीं। रूस की राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलते हुए 2008 के बीजिंग ओलंपिक में उन्होंने रूस के लिए कांस्य पदक जीता था। आपको यह जानकर भी बेहद आश्चर्य होगा कि एकैटेरिना हिंदू धर्म का पालन करती हैं। कुछ साल पहले उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया था और माता लक्ष्मी की परम भक्त बन गई थीं। तब से उन्होंने मांस खाना बंद कर दिया। वह हर दिन माता का ध्यान लगाती हैं।


फातिमा शेख ने पोस्ट की बाथटब तस्वीर

मुंबई! फातिमा सना शेख पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं और अब वह अपनी अगली फिल्म भूत पुलिस को लेकर चर्चा में हैं। अब भूत पुलिस स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में जुटेंगे और इससे पहले सना ने अपने इंस्टाग्राम पर तहलका मचा दिया है।
सना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेंशुअस तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह बाथटब में पोज देती नजर आ रही हैं। लेमन यलो कलर की इस ऑफ शोल्ड ड्रेस में सना लाजवाब दिख रही हैं और ऊपर कैमरे में झांकती नजर आ रही हैं। सना ने इस तस्वीर के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है। सना की इस तस्वीर पर लोगों के कापी कॉमेंट्स आ रहे हैं।
वैसे, यहां आपको याद दिला दें कि सना अपनी कुछ तस्वीरों की वजह से कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं। इसके अलावा आमिर खान से अफेयर और नजदीकियों की अफवाहों की वजह से भी खूब सुर्खियों में रही हैं सना। बता दें कि फातिमा का नाम आमिर के अलावा उनके ऑनस्क्रीन भाई का किरदार निभाने वाले आपारशक्ति के साथ भी जुड़ चुका है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सना अगले साल रिलीज़ हो रही फिल्म भूत पुलिस में नजर आनेवाली हैं, जो कि एक हॉरर कॉमिडी फिल्म है। पवन कृपलानी निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान और अली फज़ल भी नजर आएंगे।
बता दें कि पहले इस फिल्म का नाम तांत्रिक रखा गया था और इसमें अभिषेक बच्चन को कास्ट किया गया था। लेकिन बाद में अभिषेक की जगह इसमें सैफ अली खान को ले लिया गया। इस फिल्म के अलावा सैफ अली खान, अजय देवगन के लीड रोल वाली फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में भी काम कर रहे हैं।


परिवारो ने अपने खोए, उनके प्रति संवेदना

नई दिल्ली! गृहमंत्री अमित शाह ने रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में हुए भीषण आग हादसे पर दुख जताया है! अमित शाह ने अधिकारियों को तत्काल हर संभव मदद देने के निर्देश भी दिए हैं! 


अमित शाह ने कहा कि जिन परिवारों ने अपनों को  खोया है उनके प्रति संवेदनाएं! उन्होंने कहा कि घायलों की जल्द स्वास्थय होने की कामना करता हूं! 
बता दें पुरानी दिल्ली की अनाज मंडी इलाके में रविवार को भीषण आग लगने की घटना में अब तक 43 लोगों के मारे जाने की खबर है! यह इलाका पुरानी दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित फिल्मिस्तान सिनेमा के पास है! इस आग में अभी तक 52 लोगों को बचाया जा चुका हैै!


ऐसा बताया जा रहा है कि यह आग आज सुबह करीब 05.30 बजे तीन घरों में लगी, यहां गत्ते और कागज की अवैध फैक्ट्री चल रही थी! जिस वजह से आग फैली और उसने तीन घरों की दो मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया!


सपा ने 'मृत्यु शोक सभा' का आयोजन किया

प्रयागराज! समाजवादी पार्टी ज़िला कार्यालय पर उन्नाव रेप पीड़िता की जघन्य काण्ड और मृत्यु पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया! मोदी-योगी सरकार की 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ' की बात पर कटघरे में खड़ा करते हुए आलोचना की गई। शोक सभा की अध्यक्षता निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमुर्ति सिंह यादव ने व संचालन निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने किया।शोक प्रकट करने वालों में करछना विधायक उज्जवल रमण सिंह,पूर्व सांसद धर्मराज पटेल,पूर्व विधायक पुजा पाल,पंधारी यादव,राजेन्द्र पटेल,दूधनाथ पटेल,डॉ मान सिंह यादव,महबुब उसमानी,नाटे चौधरी,रविन्द्र यादव,सन्दीप यादव,सबिहा मोहानी,गीता पासी,नरेन्द्र देव,सै०मो०अस्करी,रवि यादव,प्रभात कुमार,महेन्द्र निशाद,जिज्ञान्शू यादव,दिनेश यादव,राम मिलन यादव सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
बृजेश केसरवानी


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...