गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

खनन माफियाओं की पत्रकारों को धमकी

खबर का असर दो डंपर सीज खनन माफियाओं ने पत्रकारों को दी फर्जी मुकदमे की धमकी l


चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता बाधित  करने का प्रयास  l 


रिपोर्ट-गुलफाम अली
हरिद्वार! रोशनाबाद सलेमपुर डेंसो चौक मैं परमिशन की आड़ में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार धड़ल्ले से तमाम नियमों और कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए बेखौफ चल रहा था! इस संबंध में एक जागरूक पत्रकार द्वारा खबर का प्रकाशन किया गया जिसके चलते प्रशासन की कुंभकरण नींद टूटी व मौके पर जाकर प्रशासन ने जो भी देखा वह बेहद चौंकाने वाला था! क्योंकि छपी हुई खबर सच साबित हुई जितनी परमिशन मिट्टी उठान की थी! उससे कई गुना ज्यादा मिट्टी उठाई जा चुकी थी जिसमें खेत मालिक की भी भूमिका संदिग्ध नजर आई तहसीलदार आशीष घड़ियाल ने बताया की मौके पर दो डंपर सीज कर दिए गए हैं! वह अवैध रूप से परमिशन की आड़ में अवैध खनन कतई नहीं चल पाएगा इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी! आपको बताते चलें कि उबड़ खाबड़ जमीन को समतल करने के लिए परमिशन दिया जाता है! लेकिन परमिशन से हटकर अवैध रूप से कई गुना ज्यादा खनन किया जाना प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने का काम करता है! बुधवार की शाम तहसीलदार द्वारा जब अचानक छापामार कार्रवाई की गई! जिस खेत की  परमीशन जमीन को समतल बनाने के लिए  दी   गई  थी! वहां से हटकर कई गुना ज्यादा मिट्टी उठान कर ली गई थी !जिस पर तुरंत कार्रवाई की गई वह दो डंपर सीज कर सिडकुल थाने भेजा गए l जिससे खनन माफियाओं में भय का माहौल देखा गया l समाचार प्रकाशन करने वाले पत्रकारों के विरुद्ध  प्रतिशोध की भावना से  बौखलाए खनन माफियाओं ने एकजुट होकर पत्रकारों के विरुद्ध फर्जी मुकदमा लिखवाने की चेतावनी दे डाली! जिससे पत्रकारों की स्वतंत्रता  बाधित होने व पत्रकारों को भया क्रांत करने  की साजिश की बू आ रही है! पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने  इसकी शिकायत प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली  के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश श्री काटजू को प्रेषित की है l एसएसपी हरिद्वार से मांग है कि निर्भीक निडर लेखनी से अवैध कारनामों की खबरें शासन प्रशासन तक पहुंचाने वाले पत्रकारों की सुरक्षा का ध्यान रखें!


यातायात नियमों के प्रयोग की प्रेरणा

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! चौकी इंचार्ज हिंडन एयर फोर्स एसआई रामकुमार कुंतल ,टी एसआई भारत सिंह परिहार और समाजसेवी अखलाक सैफी द्वारा संयुक्त रूप से जनता को जागरूक करने हेतु ट्रैफिक रूल का पालन करने हेतु अभियान चलाया गया! जिसमें जनता को हेलमेट लगाने सीट बेल्ट लगाने एवं बिना दारू पिए गाड़ी चलाने के फायदे बताए गए एवं नियम कानून बताए गए एवं नियमों का उल्लंघन करने के कारण दुर्घटना एवं समाज को कितनी बड़ी क्षति होती है! उसके परिणाम से अवगत कराया गया! काफी जनता हिंडन एयर फोर्स चौराहे पर खड़ा होकर सुना एवं नियमों का पालन करने की शपथ ली गई!


विभिन्न मामलों में आधा दर्जन लोग गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद,मुरादनगर l पुलिस ने विभिन्न मामलों में आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया हैl सभी हंगामा वह झगड़ा कर रहे थेlथाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के खुर्रमपुर गांव में शराब के नशे में दो युवकों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मनीष व सुंदर को गिरफ्तार कर लिया । डिडौली  गांव में विक्रांत प्रशांत वह बबलू उमेश के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा चर्च कंपाउंड में प्रमोद कुमार शर्मा का सूरज वह दीपक के बीच  झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूरज वह दीपक को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी को शांति भंग करने की धाराओं में एसडीएम कोर्ट में पेश किया हैl


अनियंत्रित गैस कैप्सूल्स सड़क पर पलटा

मोहित श्रीवास्तव


गाजियाबाद,मोदीनगर l दिन निकलते ही लोगों को जान की भीषण समस्या का सामना करना पड़ा l कारण मोदीनगर सिखेड़ा रोड के पास मेरठ रोड पर इंडियन ऑयल का कैप्सूल रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया था।और उसमें से ज्वलनशील पदार्थ लीक होने लगा ।हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इंडियन आयल का कैप्सूल पलटने से देखते ही देखते मोदीनगर से मुरादनगर तक भीषण जाम लग गया। पुलिस को रूट डायवर्ट करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वाहन चालक भी हाइवे पर घंटों जाम में फंसे हैं। सूचना पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौके पर सड़क पर गिरे इंडियन ऑल कैप्सूल को उठाकर एक तरफ करा कर यातायात सुचारू रूप से कराने के प्रयास में लगी है। लेकिन भीषण जाम के चलते उन्हें भारी परेशानियों का सामना सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सड़क पर तेल गिरने के कारण के लोग घायल भी हो गए हैंl


नेमार 100 वा मैच खेलने के लिए तैयार

सिंगापुर। ब्राजील के स्टार फुटबाल खिलाड़ी नेमार अपना 100वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तैयार हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेमार इस समय पेरिस सेंट जर्मने क्लब (पीएसजी) से खेल रहे हैं। हाल ही में उनकी कोशिश अपने पुराने क्लब स्पेन के बार्सिलोना में वापस लौटने की थी जिसमें वे नाकाम रहे थे जिसे लेकर पीएसजी के प्रशंसकों ने उनका मजाक उड़ाया था।
ब्राजील को यहां सेनेगल के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलना है। मैच से पहले नेमार ने बुधवार को कहा, मैं अपनी राष्ट्रीय टीम और क्लब के साथ खुश हूं। हर कोई जानता है कि आखिरी ट्रांसफर विंडो में क्या हुआ, वो मेरी शुरुआती ख्वाहिश थी, लेकिन आज मैं काफी खुश हूं और अपने क्लब के साथ सहज भी। नेमार इस समय ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 99 मैचों में ब्राजील के लिए 61 गोल किए हैं।
ब्राजील के साथ अपने 100 मैच पूरा करने को लेकर नेमार ने कहा, एक सकारात्मक संतुलन है, लेकिन खिलाड़ी के जीवन में सिर्फ जीत ही नहीं होती हैं। कई तरह की निराशाएं, हार और गलतियां होती हैं। लेकिन अगर आप अंत तक लड़ाई करने को तैयार हैं तो आप अपनी गलती सुधार सकते हैं। मैं खुश हूं कि मैं 100 मैचों के आंकड़े तक पहुंच सका। मैंने अपने सबसे अच्छे सपने में भी इस बारे में नहीं सोचा था।
ब्राजील और सेनेगल दोनों टीमें गुरुवार को सिंगापुर नेशनल स्टेडियम में मैच खेलेंगी। इसके बाद रविवार को ब्राजील और नाइजीरिया की टीमें दोस्ताना मैच खेलेंगी।


हाथियों ने दो को उतारा मौत के घाट,दो गंभीर

बलरामपुर। बलरामपुर जिले में देर रात हाथियों का आतंक देखने को मिला है। हाथियों ने 4 लोगों पर हमला कर दिया जिसमें 2 लोगों की मौत हो जाने जानकारी मिली है। वहीं दो लोगों को गंभीर स्थिति में अम्बिकापुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों के दल ने सेवारी गांव में पहुंच गये। हाथियों को देखकर गांव के लोग भागने लगे तभी हाथियों के दल ने एक महिला व उसके तीन वर्ष के बेटे को रौंद दिया।


जिसके चलते घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। वहीं अन्य दो लोग भागते समय हाथियों के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अम्बिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर हाथियों को खदेडऩे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


मैरी ने बॉक्सिंग की दुनिया में इतिहास रचा

नई दिल्ली! एम सी मैरीकॉम ने बॉक्सिंग की दुनिया में नया इतिहास रच दिया है । उन्होंने विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए एक मेडल और अपने नाम कर लिया है । यह वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनका आठवां मेडल होगा। इसके साथ ही वे दुनिया की पहली ऐसी बॉक्सर बन जाएंगी, जिसने वर्ल्ड चैंपियनशिप में आठ मेडल जीते हैं।
48 किग्रा वर्ग में छह बार विश्व चैंपियन रह चुकीं मैरीकॉम का यह 51 किग्रा वर्ग में विश्व चैंपियनशिप में पहला पदक होगा। वैसे वे इसी वर्ग में 2014 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने 2018 के एशियन गेम्स में इसी वर्ग में कांस्य पदक जीता था। मैरीकॉम इसी भार वर्ग में लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकी हैं।
एम सी मैरीकॉम ने  विश्व महिला बाक्सिंग चैम्पियनशिप के 51 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली अब एक और मैडल उनके खाते में निश्चित हो गया है । उन्होंने क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंगोट वालेंसिया को 5-0 से मात दी और इस तरह सेमीफाइनल में जाकर मैरी ने भारत के लिए एक पदक पक्का कर लिया ।मैरीकॉम ने क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में अच्छी शुरुआत की। उन्होंने दूरी बनाए रखते हुए दाएं जैब का इस्तेमाल करते हाथ से हुक भी लगा रही थीं। हल्के से बदले हुए स्टांस के साथ खेल रही मैरीकॉम बीच-बीच में चकमा दे बाएं जैब से सटीक पंच लगाने में भी सफल रहीं। कोलंबिया की इंगोट वालेंसिया इस रणनीति को समझ रही थीं और इसलिए एहतियात के साथ खेलती रही तथा अंत में दोनों खिलाड़ी आक्रामक हो गईं। लेकिन मैरीकॉम अपनी विपक्षी से थोड़ा आगे रहीं। वह इंगोट के पास आते ही हुक का अच्छा इस्तेमाल कर रही थीं और यहीं वह इंगोट पर हावी होती जा रही थी । तीसरे दौर में भी मैरीकॉम ने यही किया और जीत अपने नाम दर्ज कर विश्व महिला बाक्सिंग चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया ।


विवाद में छोटे भाई को जिंदा जलाया

रायगढ़। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर भुपदेवपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम लगभग साढ़े सात बजे दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई। यहां ग्राम देवरी के रहने वाले दो भाइयों के बीच आपसी विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे भाई पर मिट्टी तेल डालकर जला दिया। बुरी तरह से जल चुके प्रमोद उरांव को आनन-फानन में रायगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है, जिसकी हालत चिंताजनक है। वही आरोपित भाई को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।


सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार देवरी देवरी गांव में रहने वाला रोशन उरांव और प्रमोद उरांव के बीच 3 माह से शराब के नशे में मोबाइल तोडऩे को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा रहा। इस विवाद में बड़े भाई रोशन उरांव पिता मनीराम उरांव उम्र 24 वर्ष ने प्रमोद का मोबाइल तक तोड़ दिया था।


कुत्ता पालने से हार्ट अटैक का असर कम

जिन लोगों को कुत्तों से प्यार है वे इस बात को अच्छी तरह से जानते होंगे कि उनके डॉग का साथ उन्हें कितनी राहत और सुकून देता है। लेकिन शायद इस बात से डॉग लवर्स भी अनजान होंगे कि कुत्ते पालना, उनके दिल की सेहत के लिए कितना फायदेमंद है। एक नई स्टडी के अनुसार, घर पर कुत्ते पालना दिल का दौरा यानी हार्ट अटैक और स्ट्रोक से उबर रहे रोगियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इतना ही नहीं, कुत्ते पालने वाले लोगों में कार्डियोवस्क्युलर डिजीज यानी दिल से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा भी काफी कम हो जाता है।
कुत्ते पालने वालों का ब्लड प्रेशर होता है कम
अब तक हो चुकी बहुत सी स्टडीज में यह बात सामने आयी है कि वैसे लोग जो कुत्ते पालते हैं उनका ब्लड प्रेशर, कुत्ते न पालने वालों की तुलना में काफी कम होता है। इसकी वजह ये है कि उनके डॉग्स का इंसान के शरीर पर पॉजिटिव असर पड़ता है और वे हमें शांत कर देते हैं, साथ ही डॉग्स पालने वाले डॉग्स को घुमाने-टहलाने के कारण ज्यादा एक्सर्साइज कर पाते हैं। इतना ही नहीं, पेट्स यानी पालतू जानवरों को छूने पर भी एक खास इफेक्ट होता है जो शरीर पर पॉजिटिव असर डालता है। साथ ही कुत्ते पालने वालों में कलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड का लेवल भी कम पाया गया।
कुत्ते का स्वामित्व स्वास्थ्य को करता है प्रभावित 
इस नई स्टडी की मानें तो हार्ट अटैक या स्ट्रोक के शिकार लोगों की सेहत को सामाजिक अलगाव और शारीरिक गतिविधि में कमी नकारात्मक रूप से प्रभावित करती है। अमेरिकन हार्ट असोसिएशन के शोधकर्ताओं ने कुत्ते के स्वामित्व से स्वास्थ्य के परिणाम कैसे प्रभावित होते हैं, इन पर स्टडी की। शोधकर्ताओं के अनुसार, कुत्ता पालने से बीमार लोगों के सामाजिक अलगाव में कमी देखी गई। उनकी शारीरिक गतिविधि में भी सुधार हुआ। यहां तक कि उनके ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रण में रखा। 
स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है आपका डॉग 
कुत्ते पालने वाले लोगों की सेहत से उन लोगों की तुलना की गई, जिन्हें दिल का दौरा या स्ट्रोक नहीं पड़ा था। पाया गया कि पालतू कुत्ते के साथ रहने वाले हृदय रोगियों के लिए मौत का जोखिम 33त्नकम था। इतना ही नहीं, अगर आप स्ट्रेस में हैं तो कुत्ते के साथ समय बिताना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। कुत्ते का साथ, आपके मेंटल स्ट्रेस को कम कर दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम करने में भी मदद करता है।


पिता का शव देख फफक पड़ी मासूम

बैकुंठपुर! राजस्थान के जैसलमेर में पदस्थ आर्मी जवान कुछ दिनों पूर्व अचानक बीमार पड़ गया था। उसे कमांड हॉस्पिटल पुणे में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत (Army soldier death) हो गई। उसका शव वहां से रायपुर भेजा गया।


रायपुर से मंगलवार की शाम करीब 7 बजे शव गृहग्राम बैकुंठपुर के हर्रापारा पहुंचा। जवान का शव देख पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती 5 वर्षीय बेटी को बुधवार को पिता के अंतिम दर्शन के लिए लाया गया। पिता का शव देख वह फफक पड़ी।


यह देख वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। फिर तिरंगे में लपेटकर आर्मी जवान के पार्थिव शरीर को जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जवान ने करीब 16 साल तक आर्मी में अपनी सेवाएं दीं।


तिरंगे में लिपटे आर्मी जवान के पार्थिव शरीर को दी गई अंतिम विदाई, पिता का शव देख फफक पड़ी मासूम बेटी
कोरिया जिले के बैकुंठपुर हर्रापारा निवासी अनिल कुमार साहू पिता रामकृपाल साहू (35) वर्ष 2003 में थलसेना में भर्ती हुए थे। इस दौरान राजस्थान के जैसलमेर सहित अन्य स्थल पर उसने सेवाएं दीं। अचानक बीमार पडऩे के कारण उन्हें कमांड हॉस्पिटल पुणे में भर्ती कराया गया था।


काफी लंबा इलाज चलने के बाद शनिवार को उनकी मौत हो गई थी। सैनिक अस्पताल में सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद शव रायपुर भेजा गया था। वहीं मंगलवार शाम करीब 7 बजे उसका शव बैकुंठपुर लाया गया।


घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक अंबिका सिंहदेव, नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल, पूव नपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि-अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण संघ के एसके त्रिपाठी पहुंचे। तिरंगे में शव को लपेटकर सर्वेश्वरी नगर मुक्तिधाम में अंतिम-संस्कार किया गया।


तिरंगे में लिपटे आर्मी जवान के पार्थिव शरीर को दी गई अंतिम विदाई, पिता का शव देख फफक पड़ी मासूम बेटी
अस्पताल में भर्ती बिटिया पिता का शव देख फफक पड़ी
मृतक आर्मी जवान की 5 साल की बिटिया है। तबियत खराब होने पर उसे उपचार कराने अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता की मौत की खबर सुनने के बाद बिटिया को अंतिम दर्शन कराने लाया गया था।


इस दौरान अपने पिता का शव देखकर फफक-फफक कर रो पड़ी। परिवार के अन्य सदस्य जैसे-तैसे बिटिया को बड़ी मुश्किल से पिता शव के पास से दूर ले जाया गया। सर्वेश्री नगर मुक्तिधाम में पिता ने अपने जवान बेटे को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया।


सलमान के बंगले से अपराधी गिरफ्तार

मुंबई! बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के बंगले की पिछले 20 साल से देखरेख करने वाले वॉटेड क्रिमनल को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है! गिरफ्तार इस शक्स का नाम शक्ति सिद्धेश्वर राणा बताया जा रहा है!


इस शख्स पर जबरन चोरी और मारपीट के मामला दर्ज था! वह इस मामले में जमानत पर बाहर आने के बाद फरार हो गया था! वहीं अब 62 साल के इस शख्स के सलमान के बंगले की देखरेख करने की जानकारी मुंबई पुलिस को एक मुखबिर ने दी! जिसके बाद पुलिस की क्राइम ब्रांच की यूनिट 4 ने पूरी योजना बनाकर सलमान खान के घर पर धावा बोला! पुलिस को मिली गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई उसके बाद बुधवार शाम गिरफ्तारी हुई!


मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर ऐलान किया

मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर ऐलान किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्‍ली। देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। अंतिम चरण के लिए मतदान 1 ज...