गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

खनन माफियाओं की पत्रकारों को धमकी

खबर का असर दो डंपर सीज खनन माफियाओं ने पत्रकारों को दी फर्जी मुकदमे की धमकी l


चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता बाधित  करने का प्रयास  l 


रिपोर्ट-गुलफाम अली
हरिद्वार! रोशनाबाद सलेमपुर डेंसो चौक मैं परमिशन की आड़ में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार धड़ल्ले से तमाम नियमों और कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए बेखौफ चल रहा था! इस संबंध में एक जागरूक पत्रकार द्वारा खबर का प्रकाशन किया गया जिसके चलते प्रशासन की कुंभकरण नींद टूटी व मौके पर जाकर प्रशासन ने जो भी देखा वह बेहद चौंकाने वाला था! क्योंकि छपी हुई खबर सच साबित हुई जितनी परमिशन मिट्टी उठान की थी! उससे कई गुना ज्यादा मिट्टी उठाई जा चुकी थी जिसमें खेत मालिक की भी भूमिका संदिग्ध नजर आई तहसीलदार आशीष घड़ियाल ने बताया की मौके पर दो डंपर सीज कर दिए गए हैं! वह अवैध रूप से परमिशन की आड़ में अवैध खनन कतई नहीं चल पाएगा इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी! आपको बताते चलें कि उबड़ खाबड़ जमीन को समतल करने के लिए परमिशन दिया जाता है! लेकिन परमिशन से हटकर अवैध रूप से कई गुना ज्यादा खनन किया जाना प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने का काम करता है! बुधवार की शाम तहसीलदार द्वारा जब अचानक छापामार कार्रवाई की गई! जिस खेत की  परमीशन जमीन को समतल बनाने के लिए  दी   गई  थी! वहां से हटकर कई गुना ज्यादा मिट्टी उठान कर ली गई थी !जिस पर तुरंत कार्रवाई की गई वह दो डंपर सीज कर सिडकुल थाने भेजा गए l जिससे खनन माफियाओं में भय का माहौल देखा गया l समाचार प्रकाशन करने वाले पत्रकारों के विरुद्ध  प्रतिशोध की भावना से  बौखलाए खनन माफियाओं ने एकजुट होकर पत्रकारों के विरुद्ध फर्जी मुकदमा लिखवाने की चेतावनी दे डाली! जिससे पत्रकारों की स्वतंत्रता  बाधित होने व पत्रकारों को भया क्रांत करने  की साजिश की बू आ रही है! पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने  इसकी शिकायत प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली  के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश श्री काटजू को प्रेषित की है l एसएसपी हरिद्वार से मांग है कि निर्भीक निडर लेखनी से अवैध कारनामों की खबरें शासन प्रशासन तक पहुंचाने वाले पत्रकारों की सुरक्षा का ध्यान रखें!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...