बुधवार, 9 अक्तूबर 2019

कांग्रेस सत्तारूढ़ भाजपा को दे पाएगी शिकस्त

राणा ओबराय
बिखरती हुई हरियाणा कांग्रेस क्या हरियाणा चुनाव में दे पाएगी सत्तारूढ़ भाजपा को शिकस्त

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं। कांग्रेस का साम्राज्य बिखरता जा रहा है।हालांकि चुनाव के समय सभी पार्टियों के नेता इधर-उधर भागते है। लेकिन जबसे हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों का बंटवारा हुआ है तबसे कांग्रेस में कुछ ज्यादा ही भागमभाग देखने को मिल रही है। टिकट घोषित होने के बाद कांग्रेस के ही लोग उसकी खिलाफत पर उतर आये हैं। अपनी ही पार्टी के प्रति विद्रोह की स्थिति पैदा कर दी है। ये वे लोग हैं जिन्होने कोई दूसरी पार्टी नहीं पकड़ी पर अब ये कांग्रेस के भी नहीं रहे हैं।ऐसे में कांग्रेस संगठन कमजोर होने की राह पर बढ़ रहा है जो कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ठीक नहीं है। बल्लबगढ़ से शारदा राठौड़, कुरुक्षेत्र से कैलाशो सैनी, फतेहाबाद से दुड़ाराम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, आदि नेताओ के कारण कांग्रेस की चूल्हे हिलने लग गयी है। दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए अच्छी बात यह है कि दूसरे दलों से भी बहुत से मजबूत नेताओ ने भी कांग्रेस का दामन थाम कर कांग्रेस को मजबूती प्रदान की है। पार्टी छोड़ने वाले प्रदेश महासचिव टेकचंद मिढा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए डॉ. अशोक तंवर और उनकी टीम ने काम किया और अब मजदूरी का फल लेने के लिए हुड्डा ने अपनी मनमर्जी करके टिकट वितरण किया। मिड्ढा ने कहा कि आज यहां एकत्रित हुए सभी साथी कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले से नाराज हैं और इसीलिए हमने फैसला किया है कि पार्टी छोड़कर सभी कांग्रेसी उम्मीदवारों का विरोध किया जाएगा। विद्रोही कांग्रेस नेताओं का हुड्डा और शैलजा पर आरोप हैं कि कुछ दिन पहले आए लोगों को ही कांग्रेस ने टिकट दे दिया और पुराने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी की है। अब देखना वाली बात यह है कि इतने झटके खाने के बाद भी हरियाणा कांग्रेस क्या भाजपा को पटखनी देने में कामयाब हो पाएगी।


खो-खो प्रतियोगिता में रायबरेली को कांस्य

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। रांची, झारखंड में आयोजित सब जूनियर वर्ग बालक बालिका की राष्ट्रीय स्तर खो-खो प्रतियोगिता में जनपद रायबरेली के चार बालक रमेश मौर्य(कप्तान),आकाश मौर्य,रौनक मौर्य,शुभांकर व चार बालिकाये काजल,पूनम,अंशिका,रुचि ने उत्तर प्रदेश की खो-खो टीम के रूप में प्रतिभाग किया। जहां पहली बार बालक वर्ग को कांस्य पदक प्राप्त हुआ ।बालकों और बालिकाओं की शानदार प्रदर्शन व उपलब्धि पर आज जनता एक्सप्रेस से रायबरेली पहुंचने पर स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया ।स्वागत करने वालों में डिस्टिक एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला,जिला एवं शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता आशुतोष त्रिपाठी,स्काउट गाइड संस्था के जिला सचिव अरविंद कुमार शुक्ला,माध्यमिक शिक्षा के जिला क्रीड़ा सचिव श्री अजय सिंह चंदेल,राजकीय इंटर कॉलेज के श्री अनीश अहमद साथ ही नितीश शुक्ला एडवोकेट शिवम त्रिवेदी, दुर्गेश शुक्ला व नितिन गुप्ता एडवोकेट आदि ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया ।इस अवसर पर डिस्टिक खो-खो एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ल ने कहा कि 9 अक्टूबर को सारे बच्चों को जो रांची में शानदार प्रदर्शन करके लौटे हैं उनको शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में एसोसिएशन और समाजसेवियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।


नवरात्रि उत्सव का कार्यक्रम संपन्न

नवदुर्गा सेवा समिति द्वारा आयोजित सार्वजनिक नवरात्रि उत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न


रमेश प्रजापति


जौनपर। नवदुर्गा सेवा समिति द्वारा आयोजित सार्वजनिक नवरात्रि उत्सव का कार्यक्रम मंगलवार को भद्रराव -मलाई-जौनपर में संपन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  बम्पर डांस प्रोग्राम का आयोजन 3 दिनों से किया गया था। जिसका फाइनल मंगलवार को किया गया। जिसमें इस बम्पर डांस के न्यायाधीश रहे आशे मौर्य ,बबलू सिंह, कल्लू सिंह व लक्ष्मी शंकर सिंह। जिसमे प्रथम पुरस्कार कुलदीप मिश्रा (रेंजर सायकल), दूसरा पुरस्कार रविन्द्र विश्वकर्मा (म्युझिक सिस्टम), तीसरा पुरस्कार (फर्राटा पंखा) दिया गया। इस नवरात्रि पर्व में जौनपर ,बदलापुर, गोरखपुर, हड़िया, प्रयागराज व अन्य दूर दराज के सभी  डांसरों ने भाग लिया। साथ ही साथ 5000 से  7000 हजार देवी भक्तों में माता का दर्शन किया। जिसके प्रमुख मौजूद रहे संस्थापक दिनेश प्रजापति(पंडित), कार्याध्यक्ष रमेश प्रजापति, अध्यक्ष जी.ड़ी प्रजापति, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति(प्रधान), भोनू विश्वकर्मा
कोषाध्यक्ष गोविंद प्रजापति, रमेश प्रजापति ,रामशंकर प्रजापति, विमल मिश्रा, पूजा व्यवस्था रामदत्त प्रजापति, अशोक प्रजापति, बोने शर्मा ,अभय प्रजापति ,कृष्ण कुमार प्रजापति इलेक्टिशन सोनू प्रजापति, सोनू प्रजापति, चंद्रशेखर प्रजापति, प्रबंधक राजू प्रजापति, व्यवस्था  सूरज गौंड, मनोज प्रजापति, रोहित प्रजापति, कमलेश प्रजापति, सन्तोष प्रजापति, वीरू शर्मा, दीपक प्रजापति, धर्मेंद्र मौर्य, विजयशंकर मौर्य, रीतू प्रजापति, विवेक गौड़, आशीष प्रजापति, राहुल प्रजापति, अर्जुन प्रजापति, शिवम प्रजापति, अजय प्रजापति, धीरू शर्मा, संजय प्रजापति, अमन प्रजापति ,दाउ गौंड,शेखर प्रजापति, व अन्य सभी  कार्यकर्ता,पदाधिकारी व सभी दर्शकों शामिल रहे।


सीएम योगी ने अखिलेश पर कसा तंज

गोरखपुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर मामले में सोमवार को सपा के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। योगी ने कहा कि जिनकी भूमिका नकारात्मक हो, उनसे सकारात्मक अपेक्षा करना ठीक नहीं है। हमने गांधी जयंती पर 36 घंटे विधानसभा चलाई ताकि बापू के विचारों पर चर्चा हो सके। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए निर्णय जरूरी है।


गोरखपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए योगी ने यह बातें कही। योगी ने कहा, ”कहते हैं कि सैकड़ों सालों से चल रहे एक विवाद का पटाक्षेप होना चाहिए। जिससे देश के प्रत्येक नागरिक के मन में विश्वास पैदा हो सके। योगी ने कहा कि दुर्भाग्य है कि जिनको जनता के मुद्दे से कोई मतलब नहीं उन्होंने वॉक आउट किया और ये गांधी जी का अपमान है। सरकार का एजेंडा स्पष्ट है कि विकास का जो मॉडल मोदीजी ने खड़ा किया है वो हमारी प्रेरणा है।”


अखिलेश ने योगी के बयान पर उठाए थे सवाल
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा, 'आज अखबारों में देखने को मिला कि वह (योगी) कह रहे हैं कि जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। सपा प्रमुख ने सवालिया लहजे में पूछा कि उन्हें कैसे पता चला कि आयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट का क्या फैसला आने वाला है?” अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम योगी के बयान का वीडियो भी दिखाया।


गांधी जयंती पर चले सत्र पर भी बोले थे अखिलेश
अखिलेश ने कहा, 'गांधी जी की 150 जयंती मनाई गई, जिसमें विधानसभा का 36 घंटे का सत्र चला। लेकिन भाजपा सत्य और अहिंसा का पालन नहीं करती। सरकार विधानसभा में झूठ बोल रही है। मेट्रो से लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तक हमारे (सपा सरकार) प्रोजेक्ट हैं।'


मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा- खुशखबरी जरूर मिलेगी
अयोध्या में आज मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या को खुशखबरी जरूर मिलेगी, लेकिन कोर्ट हमेशा सबूतों के आधार पर फैसला करता है। साथ ही अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला करेगा हम उसे मानने को तैयार हैं। अंसारी ने कहा कि कोर्ट तय करेगा कि फैसला किसके पक्ष में होता है।


जम्मू-कश्मीर से एडवाइजरी हटाने का आदेश

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को दो महीने से अधिक पुरानी एडवाइजरी को हटाने का निर्देश दिया, जिसमें पर्यटकों को घाटी छोड़ने के लिए कहा गया था। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि गृह विभाग ने एडवाइजरी को तत्काल हटाने के लिए कहा है। यह 10 अक्तूबर से प्रभावी होगा। इससे राज्य में पर्यटकों का आना-जाना शुरू हो जाएगा। राज्य प्रशासन ने 2 अगस्त को एक सुरक्षा सलाह जारी की थी। इसमें घाटी में आतंकी खतरे का हवाला देते हुए अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द कश्मीर छोड़ने के लिए कहा था। यह जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के ठीक पहले जारी की गई थी।


मलिक मुख्य सचिव के साथ घाटी में सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रहे थे। इस बैठक में प्लानिंग एंड हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट विभाग के मुख्य सचिव भी मौजूद थे। राज्यपाल को इस दौरान कश्मीर में होने वाले पंचायत चुनावों की तैयारियों के बारे में भी बताया गया। उन्हें बताया गया कि इन चुनावों में लोग बढ़ चढ़ कर रुचि ले रहे हैं और कई सीटों पर नामांकन भी फाइल किए जा चुके हैं। इसके अलावा राज्यपाल को सेब के व्यापार में हो रही प्रगति के बारे में भी बताया गया। सेब की कीमतों में कुछ बदलाव भी किए जा रहे हैं जिसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।


आदेशों के विरुद्ध जिला-अस्पताल के चिकित्सक

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाते मुरादाबाद के जिला अस्पताल के डॉक्टर


मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के जिला अस्पताल के डॉक्टर योगी सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे है जिला अस्पताल में मरीज़ों का हो रहा है शोषण इमरजेंसी में बैठे डॉक्टर कर रहे है मरीज़ों का उत्पीड़न इमरजेंसी से डॉक्टर बोलते है ओपीडी मे दिखाओ ओपीडी मे जाने के बाद देखा जाता है कि डॉक्टर अपने चैम्बर मे ही नही है सुबह 11: 00 बजे डॉक्टर चैम्बर मे क्यों नही है और जो वहाँ डॉक्टर के जूनियर बैठे होते है वो बोलते है इमरजेंसी मे दिखाओ जब इस सम्बंध मे सीएमएस डॉक्टर ज्योत्स्ना पन्त से शिकायत की गई तो सीएमएस ज्योत्स्ना पन्त के लिखकर देने के बाद ही इमरजेंसी मे बैठे हुए डॉक्टर ने मरीज़ को भर्ती किया जिसमें मरीज़ को इमरजेंसी वार्ड के बेड खाली होने के बाद भी मेडिकल वार्ड तृतीय मंज़िल पर भर्ती किया है जिसमे मरीज़ के तीमारदार ने जब डॉक्टर से इमरजेंसी वार्ड मे भर्ती करने की बात कही तो डॉक्टर ने बोला कि सीएमएस मेडम से कहो वही इमरजेंसी मे भर्ती करेंगी जहाँ एक तरफ तो सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी जनता को बेहतर व अच्छा उपचार दिलाने की बात कर रहे है प्रधानमंत्री जी आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क व बेहतर उपचार दिलाने की बात कर रहे तो जिला अस्पताल के डॉक्टर उस पर पलीता लगाते साफ़ नज़र आ रहे है। 


रेहान अंसारी


सपा ने पुतला फूंक किया विरोध प्रदर्शन

तारिक आज़मी


वाराणसी। झाँसी में सोमवार को हुवे ट्रक मालिक पुष्पेन्द्र यादव एनकाउंटर केस को सपा ठंडा नही पड़ने देना चाहती है। इस एनकाउंटर पर सपा लगातार सवालिया निशाँ लगाते हुवे। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के मैदागिन पर आज छात्र नेता और पूर्व अध्यक्ष पद प्रत्याशी समन यादव के नेतृत्व में समाजवादी छात्र सभा के सदस्यों ने पुतला दहन किया।


प्राप्त समाचारों के अनुसार पुष्पेन्द्र यादव एनकाउंटर प्रकरण में विरोध दर्ज करवाने हेतु छात्र संघ अध्यक्ष पद प्रत्याशी रहे समन यादव आप समाजवादी छात्र सभा के अन्य सदस्यों के साथ मैदागिन पर पुतला दहन करने पहुचे। इस दौरान पुलिस द्वारा पुतला छीनने का भी प्रयास हुआ, मगर छात्र नेताओ ने पुतले को आग लगा दिया। बताया जाता है कि इसी हड़बड़ी में पुतले को लगी आग के चपेट में एक छात्र नेता भी आ गया। जिसके पैरो के पास कपडे ने आग पकड़ लिया था। मौके पर मौजूद छात्र नेताओ ने तत्परता दिखाते हुवे तुरंत उसके शरीर से आग को बुझा दिया और फौरी इलाज हेतु अज्ञात स्थान पर लेकर चले गये। दुर्घटना में शिकार छात्र का नाम ऋषि यादव बताया जा रहा है।


बताया जाता है कि पुतला दहन जिस दौरान हुआ उस दौरान मौके पर अम्बिया मंडी चौकी इंचार्ज अनिल मिश्रा मौके पर थे, और उन्होंने पुतला छीनने का भी प्रयास किया मगर असफल रहे. पुतला दहन की जानकारी होते ही प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया और मौके पर थाना प्रभारी कोतवाली तथा थाना प्रभारी आदमपुर अपने दल बल के साथ पहुच गये। पुलिस के पहुचने से पहले ही छात्र मौके से फरार हो चुके थे और पुतला फुका जा चूका था। पुलिस पुतला दहन करने का नेतृत्व कर रहे समन यादव को लेकर कोतवाली आ गई है। आगे की कार्यवाही प्रचलित है। इस दौरान थाना कोतवाली में सपाइयो का जमावड़ा लगा हुआ है।गौरतलब हो कि सोमवार को झाँसी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान ट्रक मालिक पुष्पेन्द्र यादव की मौत हो गई थी। पुष्पेन्द्र के परिजनों का आरोप है कि बिना उनको सुचना दिए ही पुलिस ने पुष्पेन्द्र के लाश का अंतिम संस्कार कर डाला। इस दौरान पुष्पेन्द्र के परिजन कई गंभीर आरोप भी पुलिस पर लगा रहे है। इस कथित एनकाउंटर के विरोध में सपा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। यही नही वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप में यादव समुदाय के द्वारा रथ खीचा जाता था। आज जारी बयान में यादव समुदाय ने एलान किया है कि वह रथ को हाथ नही लगायेगे।


शेहला रशीद ने छोड़ी चुनावी राजनीति

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा और नेता शेहला रशीद ने चुनावी राजनीति को बॉय बॉय बोल दिया है। शाह फैसल की पार्टी जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट ज्वाइन करने वाली शेहला रशीद का कहना है कि वह वह कश्मीरियों के साथ हो रहे बर्ताव को बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं। शेहला रशीद ने कहा कि केंद्र सरकार अब दुनिया को चुनाव कराकर दिखाना चाहेगी कि अभी भी कश्मीर में लोकतंत्र है, लेकिन जो चल रहा है वह लोकतंत्र नहीं, उसकी हत्या है।
शेहला ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था, कश्मीर में प्रतिबंध हटाने के लिए भारत पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव है। ऐसे में सरकार चुनाव कराकर यह दिखाना चाहती है कि अभी भी लोकतंत्र जिंदा है। हालांकि जो चल रहा है वो लोकतंत्र नहीं है बल्कि लोकतंत्र की हत्या है। यह कठपुतली नेताओं को स्थापित करने की योजना है। शेहला ने लिखा कि इंसाफ की लड़ाई सच बोलने से ज्यादा भी कुछ मांगती है। मुझ पर सच बोलने के लिए देशद्रोह का आरोप लगा। लेकिन यह मुझे सच बोलने से विचलित नहीं कर सकता। जहां जरूरत होगी मैं अपनी आवाज बुलंद करती रहूंगी। गौरतलब है कि शेहला राशिद के खिलाफ जम्मू कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन के बारे में उनके बयान को लेकर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।


भारत की जमुना क्वार्टर फाइनल मे

नई दिल्ली। भारत की जमुना बोरा ने बुधवार को दमदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 54 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। जमुना ने दूसरे दौर के मैच में पांचवीं सीड अल्जीरिया की ओयूदाद साफोउ को 5-0 से मात दी। पांचों रैफरियों ने जमुना के पक्ष में अंक दिए। जमुना को पांच रैफिरयों ने 28-29, 27-30, 27-30, 27-30, 27-30 ने अंक दिए। पहले दौर में जमुना आक्रामक होकर खेल रही थीं, लेकिन जल्दबाजी में वह गलतियां भी कर रही थीं। वह हालांकि अपने बाएं जैब के जरिए ओयूदाद को चकमा दे दाएं जैब से अंक लेने में सफल रहीं। जमुना, ओयूदाद के बेहद करीब जाकर खेल रही थीं। दूसरे दौर में उन्होंने अपनी रणनीति बदली और इंतजार कर ओयूदाद के पास आने का मौका ढ़ूंढ़ा। उनके कुछ पंच सटीक रहे। वह बाएं-दाएं संयोजन का अच्छा इस्तेमाल कर रही थीं। तीसरे दौर में भी शुरुआत में उन्होंने यही रणनीति अपनाई, लेकिन अंत में वह थोड़ी पिछड़ने लगीं। जमुना ने हालांकि अपने आप को तुरंत संभाला और डिफेंसिव होते हुए बढ़त को जाया नहीं जाने दिया।


1000 फुट की ऊंचाई से गिरा, सलामत

डोंगरगढ़। यदि कोई व्यक्ति 1 हजार फीट से नीचे गिरता है और बच जाए तो उसे आप चमत्कार ही कहेंगे। जी हां कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला है डोंगरगढ़ के विश्व प्रसिद्ध माँ बम्लेश्वरी मंदिर जो कि जमीन से लगभग 1 हजार फीट ऊपर पहाड़ पर स्थित है और वहां स्थित सेल्फी प्वाइंट से एक व्यक्ति जिसका नाम महेश साहू जो मुंगेली का निवासी है नीचे गिर पड़ा जिसकी सूचना मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रशासन को दी गई। इसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन लॉन्च किया गया। लेकिन इसे आप चमत्कार ही कहेंगे कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी युवक जिंदा बच गया और पुलिस के सिपाहियों ने अपनी पीठ पर उठा कर उसे नीचे एम्बुलेंस तक पहुंचाया। जहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस विभाग द्वारा मामले की जांच जारी है।


मूर्ति विसर्जन के दौरान 10 युवक डूबे

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में बीते रोज मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान 10 युवक डूब गए। यह दर्दनाक हादसा दीहोली इलाके में महंदपुरा गांव के पास भूरा घाट पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, महंदपुरा गांव में रहने वाले लोग चंबल नदी में मूर्ति विसर्जन करने के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस बीच दो युवक नदी में नहाने चले गए। इस दौरान वे तेज बहाव में डूबने पर छटपटाने लगे। उन्हें बचाने के लिए जो लोग भी नदी में उतरे वे सभी तेज बहाव में बह गए।गोताखोरों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। वहीं पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक नाव पलटने के बाद पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। मारे गए बच्चों में दो सगे भाई-बहन थे। यह हादसा मालदा जिले के वैष्णवनगर इलाके में हुआ है।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...