बुधवार, 9 अक्तूबर 2019

खो-खो प्रतियोगिता में रायबरेली को कांस्य

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। रांची, झारखंड में आयोजित सब जूनियर वर्ग बालक बालिका की राष्ट्रीय स्तर खो-खो प्रतियोगिता में जनपद रायबरेली के चार बालक रमेश मौर्य(कप्तान),आकाश मौर्य,रौनक मौर्य,शुभांकर व चार बालिकाये काजल,पूनम,अंशिका,रुचि ने उत्तर प्रदेश की खो-खो टीम के रूप में प्रतिभाग किया। जहां पहली बार बालक वर्ग को कांस्य पदक प्राप्त हुआ ।बालकों और बालिकाओं की शानदार प्रदर्शन व उपलब्धि पर आज जनता एक्सप्रेस से रायबरेली पहुंचने पर स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया ।स्वागत करने वालों में डिस्टिक एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला,जिला एवं शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता आशुतोष त्रिपाठी,स्काउट गाइड संस्था के जिला सचिव अरविंद कुमार शुक्ला,माध्यमिक शिक्षा के जिला क्रीड़ा सचिव श्री अजय सिंह चंदेल,राजकीय इंटर कॉलेज के श्री अनीश अहमद साथ ही नितीश शुक्ला एडवोकेट शिवम त्रिवेदी, दुर्गेश शुक्ला व नितिन गुप्ता एडवोकेट आदि ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया ।इस अवसर पर डिस्टिक खो-खो एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ल ने कहा कि 9 अक्टूबर को सारे बच्चों को जो रांची में शानदार प्रदर्शन करके लौटे हैं उनको शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में एसोसिएशन और समाजसेवियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...