बुधवार, 9 अक्तूबर 2019

1000 फुट की ऊंचाई से गिरा, सलामत

डोंगरगढ़। यदि कोई व्यक्ति 1 हजार फीट से नीचे गिरता है और बच जाए तो उसे आप चमत्कार ही कहेंगे। जी हां कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला है डोंगरगढ़ के विश्व प्रसिद्ध माँ बम्लेश्वरी मंदिर जो कि जमीन से लगभग 1 हजार फीट ऊपर पहाड़ पर स्थित है और वहां स्थित सेल्फी प्वाइंट से एक व्यक्ति जिसका नाम महेश साहू जो मुंगेली का निवासी है नीचे गिर पड़ा जिसकी सूचना मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रशासन को दी गई। इसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन लॉन्च किया गया। लेकिन इसे आप चमत्कार ही कहेंगे कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी युवक जिंदा बच गया और पुलिस के सिपाहियों ने अपनी पीठ पर उठा कर उसे नीचे एम्बुलेंस तक पहुंचाया। जहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस विभाग द्वारा मामले की जांच जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...