सोमवार, 30 सितंबर 2019

भारी बारिश से नदियों ने बदले रास्ते

कोरबा। बीते 48 घंटो की बारिश जिलेभर के लिए आफत साबित हुई है। जिले का ऐसा कोई इलाका नहीं है जहां जनजीवन प्रभावित न हुआ हो। बारिश ने आबादी क्षेत्रो के साथ ही खदान इलाको में भी भारी तबाही मचाई है। आलम यह है की बिलासपुर से कटघोरा का जोड़ने वाला मुनगाडीह का पुल धराशाई हो गया। लेकिन तबाही का यह सिलसिला इससे पहले दीपका क्षेत्र में नजारा आया।


भारी बारिश से उफान पर बह रही लीलागर नदी ने अपनी दशा ही बदल दी जिससे नदी का पानी दीपका खदान में प्रवेश कर गया। नदी की धार खदान में समाहित होने से देखते ही देखते कोयला उत्पादन क्षेत्र का एक फेस भर गया।खदान में काम कर रही करोड़ों रुपये के सावेल, डंपर, ड्रिल समेत अन्य मशीन डूब गए। प्रबंधन ने तत्काल रेस्क्यू कर यहां काम कर तीन कर्मचारियों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला, खदान में उत्पादन ठप हो गया है। मूसलाधार बारिश से हदसेव भी प्रचंड होइ चुकी है। बांगो डैम प्रबंधन यहाँ के कई गेट खोलने की तैयारी में है। दूसरी तरफ दरी बराज के दो गेट पहले ही खोले जा चुके है। इसी तरह कोरबा की छोटी सभी नदिया बौराई हुई है। राहत और बचाव दलों को अलर्ट पर रखा गया है।


आमरण अनशन कर रहे छात्रों को हटाया

छात्र संघ की र्नसरी को कुचलने के लिए दमनात्मक व्यव्हार कर रही योगी की पुलिस


कृष्णमूर्ति सिंह यादव


प्रयागराज। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली को लेकर आमरण अनशन कर रहे छात्र नेताओं को आज सुबह पुलिस ने लाठी के बल पर अनशन तुड़वा कर और जबरन गाड़ियों पर लाद ले गए और स्वरूप रानी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। उक्त घटना को सुनकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे श्री कृष्ण मूर्ति सिंह यादव उनके साथ जिला महासचिव श्री दूधनाथ पटेल नाटे चौधरी डॉक्टर देवी सिंह पटेल सहित तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वरूप रानी अस्पताल पहुंचकर सभी छात्र नेताओं का हालचाल जाना और उक्त घटना की घोर निंदा करते हुए प्रशासन से मांग की है कि लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं को जिस तरीके से बर्बरता पूर्वक लाठी के बल पर उन्हें प्रताड़ित किया गया है। यह घोर निंदनीय है। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली को लेकर आमरण अनशन कर रहे छात्र नेताओं को आज सुबह पुलिस ने लाठी के बल पर अनशन तुड़वा कर और जबरन गाड़ियों पर लाद ले गए। स्वरूप रानी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं को जिस तरीके से बर्बरता पूर्वक लाठी के बल पर उन्हें प्रताड़ित किया गया है। यह घोर निंदनीय है। गिरफ्तार छात्र नेताओं में प्रमुख रूप से निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष उदय यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव, निवर्तमान उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, अविनाश विद्यार्थी, अजय यादव, सम्राट दुर्गेश सिंह,भूपेन्द्र सिंह यादव,शिवम सिंह,सत्यम सिंह सनी तथा पूर्व उपाध्यक्ष आदिल हमजा, आदि प्रमुख हैं।स्वरुपरानी अस्पताल जाकर दमन का शिकार बने छात्रों का हाल चाल जानने कृष्णमुर्ति सिंह यादव,दूधनाथ पटेल,नाटे चौधरी,सै०मो०अस्करी आदि पहुचे और बर्बरतापूर्ण कार्यवाही की घोर निन्दा की।


नई मिनी एसयूवी,6 कलर्स में उपलब्ध

नईदिल्ली। 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ Maruti suzuki ने नई मिनी एसयूवी S-Presso को भारत में लॉन्च कर दिया है।  इसमें 4 वेरियंट मिलेंगे जिनमें Standard, LXI, VXI, and VXI+ शामिल हैं। दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 3.69 हजार रुपये से शुरू होती है। यह 6 कलर्स में उपलब्ध है। मारुति एस प्रेसो 4 वेरियंट में उपलब्ध है, जिनमें Standard, LXI, VXI, and VXI+ शामिल हैं। कार में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। मारुति की इस छोटी एसयूवी की टक्कर रेनॉ क्विड से होगी।


मारुति एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-presso) में 1.0 3-सिलेंडर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। साइज की बात करें तो यह कार रेनो क्विड से ज्यादा ऊंची है, हालांकि लंबाई, चौड़ाई व्हीलबेस के मोर्चे पर यह क्विड से छोटी होगी। इस में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंट्रल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ऑरेंज बैकलाइटिंग के साथ) जैसे फीचर मिलेंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस गाड़ी में एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट, फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर जैसे फीचर मिलेंगे।


नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस सख्त

लुधियाना। डीजीपी पंजाब और एआईजी एसटीएफ श्री सनेहदीप शर्मा के दिशनिर्देशों पर नशे के खिलाफ़ और नशा तस्करो पर कड़ी कारवाई के चलते एसटीएफ टीम के इस्पेक्टर हरबंस सिंह की अगुवाई के अंदर गहिलेवाल रोड टी प्वाइंट नंदा कॉलोनी बस्ती जोधेवाल पर गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल नाकाबंदी के दौरान टीवीएस स्कूटी सवार दो व्यक्तियो से 712 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपियों की पहचान फिरोज़ आलम और नरेश कुमार न्यू सिमला कॉलोनी बस्ती जोधेवाल लुधियाना के रूप में हुई। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसटीएफ इंचार्ज इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी पिछले करीब 1 साल से हेरोइन बेचने का गैर कानूनी धंधा करते थे। उन्होंने कहा कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि दो आरोपी नंदा कॉलोनी में नशे की सप्लाई देने के लिए आ रहे हैं जब नाकाबंदी के दौरान चैकिंग की तो आरोपियों से 712 ग्राम हेरोइन के इलावा एक इलेक्ट्रॉनिक वजन नापने वाली मशीन और 90 प्लास्टिक के छोटे लिफाफे बरामद हुए। इंस्पैक्टर हरबंस सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ थाना एसटीएफ मोहाली में मामला दर्ज कर और आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद और बड़े खुलासे हो सकते। अनुमान है कि पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3:30 करोड़ के आसपास है।


मानव तस्कर गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार

लड़कियों की तस्करी एवं फर्जी शादी कराने वाले गिरोह के ग्याहर सदस्य गिरफ्तार


प्रयागराज। खुल्दाबाद एवं अपराध शाखा की संयुक्त पुलिस टीम ने रविवार दोपहर अन्तर्राज्जीय लड़कियों की तस्करी एवं फर्जी बाल विवाह और शादी करके लूट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन महिलाओं समेत ग्यारह सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरोह के कब्जे से दो अपृहता तथा अन्य कई फर्जी दस्तावेज बरामद किया है। 
   उक्त जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गिरोह के सदस्यों में सिमरन पत्नी जानू सोनकर निवासी हिम्मतगंज खुल्दाबाद प्रयागराज, सोनी उर्फ स्नेहा पाण्डेय पुत्री नीरज पाण्डेय निवासी लोकनाथ चैराहा थाना कोतवाली प्रयागराज, नीतू साहू पत्नी शिव बाबू साहू निवासी काशीराम कालोनी एडीए कालोनी नैनी प्रयागराज और प्रदीप कुमार पुत्र भगवती दीन निवासी आनन्द नगर थाना नैनी प्रयागराज, जानू सोनकर निवासी हिम्मतगंज थाना खुल्दाबाद, डब्लू साहू पुत्र गम्भीर निवासी चाटवली गली नया पुरवा थाना करेली प्रयागराज, अमित कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी दनामण्डी गोकुण्डा थाना चन्दोरी जिला चित्तोड़गढ़ राजस्थान, दिलवर हबीब निवासी शंकरगढ़ रोड नारीबारी प्रयागराज, लकी श्रीवास्तव पुत्र श्यामजी सिन्हा निवासी राजरूपपुर थाना धूमनगंज, विकास सिंह पुत्र समर बहादुर निवासी बैरहना थाना कीडगंज, संतोष साहू पुत्र ननकू साहू निवासी नई बस्ती छाया क्लीनिक के सामने गली थाना करेली प्रयागराज मूलपता कन्जापार थाना करारी कौशाम्बी है। 
   गिरोह के कब्जे से लूट का एक मोबाइल,पुलिस की फर्जी चार आईडी, चार फर्जी आधार कार्ड, दो निर्वाचन कार्ड फर्जी, जिलाधिकारी इलाहाबाद की मोहर, पुलिस उप महानिरीक्षक पीएचक्यू इलाहाबाद की मोहर, एक बाल विवाह अधिकारीकी आईडी, शादी की नोटरी व काफी संख्या में लड़कियों के आधार कार्ड समेत अन्य कई दस्तावेज तथा ग्यारह मोबाइल एवं उन्नीस सौ रूपया बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक अपराध आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पूंछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि गिरोह में शामिल तीन लड़किया राजस्थान, दिल्ली, गुजरात सहित विभिन्न शहरों में फर्जी शादी करके वहां से दूल्हे का जेवरात लेकर भाग निकली है।
   इसके साथ रेलवे स्टेशनों पर लावरिस या फिर घर से भागी लड़कियों को अपने झांसे में लेकर दूसरे प्रान्त में ले जाकर मोटी रकम लेकर बेंचने का कारोबार करते है। इस पूरे गिरोह में पचास से अधिक महिला एवं पुरूष सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश से एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ भागकर कुछ दिन पहले शहर में पहुंचा और रेलवे जंक्शन इलाहाबाद पर उसकी मुलाकात डब्बू से हो गई। वह उसके प्रेमी को दिल्ली कमाने के लिए जाने कहा और लड़की को अपने घर रख लिया। जब उसके प्रेमी को आशंका हुई तो उसने पुलिस से शिकायत की। 
 मामले की जांच खुल्दाबाद थाना एवं करेली पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि जनपद में मिली लावारिश महिलाओं के शवों की पहचान एवं अपहरण, गुमशुदगी जिले के आस-पास जिलों में हुई उसकी जांच कराने के लिए निर्देश जारी किए गए है। गिरोह के सदस्य फर्जी शादीकर राजस्थान भेजता है और जहां से वह गहने एवं मोटी रकम लेकर बहाने से भाग निकली है। इस तरह यह पूरा गिरोह कई गोरख धन्धे में शामिल है। अबतक यह गिरोह सैकड़ो फर्जी शादिया करा चुका है।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


वैदिक मंत्रो के साथ कलश स्थापना

गोरखपुर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन श्रीगोरखनाथ मन्दिर में परम्परागत रूप से गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने देर शाम वैदिक मन्त्रों के बीच कलश स्थापना किया। सर्वप्रथम नाथ जी की पूजा गोरक्षपीठाधीश्वर जी द्वारा की गई। तत्पश्चात मन्दिर मे स्थापित दुर्गा जी के मन्दिर मे कालभैरव की पुजा हुई तथा वहाॅ रखे गये त्रिशुल आदि शस्त्रों को गोरक्षपीठाधीश्वर ने साधु-सन्त एवं संस्कृत विद्यापीठ के छात्रो को दिया। इसके बाद एक शोभा यात्रा मठ के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ नेतृत्व में शख, घंट-घड़ियाल एवं नागफनी (वाद्य-यंत्र) के साथ भीम सरोवर की परिक्रमा की तथा सरोवर मेे अस्त्र शस्त्रों को स्नान कराया गया एवं कलश में जल भरे। तत्पश्चात पुनः अस्त्र-शस्त्रों को दुर्गा मन्दिर मे स्थापित किया गया।
आज प्रतिपदा के दिन माॅ शैलपुत्री की पूजा हुई। पूजा मे गोरक्षपीठाधीश्वर ने सभी देव विग्रहो का षोडशोपचार पूजन के साथ श्रीदुर्गा सप्तशती एवं देवी पुराण का पाठ मठ पुरोहित पं0 रामानुज त्रिपाठी के नेतृत्व 11 पंडितों द्वारा सम्पन्न हुआ। उसके बाद भव्य आरती सम्पन हुई। आरती के पश्चात् प्रसाद वितरित हुआ एवं गोरक्षपीठाधीश्वर ने उपस्थित जनसमूह को आर्शीवाद दिया।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


भीष्म शयन नाभि कुंभ ज्योति अनुष्ठान

निम्बोड़ा में अयोध्यादास महाराज का भीष्म शयन नाभि कुम्भ ज्योत प्रज्ज्वलन अनुष्ठान प्रारम्भ


भीनमाल, (निसं)। निकटवर्ती निम्बोड़ा गांव में जुनागढ़ गुजरात के गिरनारी संत, रामस्नेही सम्प्रदाय के अनुयायी और सांलगपुर हनुमान के अनन्य भक्त संत अयोध्यादास महाराज के द्वारा रविवार को नवरात्रि स्थापना के साथ ही भीष्म शयन नाभि कुम्भ ज्योत प्रज्ज्लवन अनुष्ठान प्रारम्भ हुआ। लगातार दस दिनों का यह अनुष्ठान प्रतिपदा से दशहरा तक चलेगा। दशहरा के दिन प्रात: शुभ वेला में महाराज का यह अनुष्ठान पूर्ण होगा। इस अनुष्ठान में भीष्म शयन यानि कि तीर की शैय्या पर शयन करके माँ बुट भवानी की आराधना करनी होती है।  इसके तहत तीन गुणा छह फीट की एक मोटे प्लाईबोर्ड पर करीब छह छह इंच के सैकड़ों सरिये लगाये गये। महाराज अब दस दिनों तक इन्हीं नुकीले सरियों पर शयन करेगें। अनुष्ठान के तहत निम्बोड़ा गांव की लोबड़ा नाड़ी पर स्थित अयोध्यापुरी आश्रम में रविवार को प्रात:काल से ही माँ भगवती, बुट भवानी, श्री राम, हनुमान की पूजा अर्चना का कार्यक्रम शुरू रहा। दोपहर में करीब साढे बारह बजे के करीब महाराज ने अनुष्ठान के तहत भीष्म शयन किया। उसके बाद उनकी नाभि पर मिट्टी के साथ ज्वारा रोपण किया गया व कुम्भ की स्थापना की गई। कुम्भ के ऊपर एक बड़े दीपक में अखण्ड ज्योत का प्रज्ज्वलन किया गया। 


अनूठा अनुष्ठान
वैसे तो भारत देश के अध्यात्म जगत में माँ भगवती को विभिन्न नामों से पुकारा जाता है तथा उनकी आराधना के तौर तरीके भी सैकड़ों की संख्या में अलग अलग है। जब साधक खुद के शरीर को असहनीय कष्ट पहुंचाकर माता की आराधना करते है तो माना जाता है कि उन्हें यथेष्ट सिद्धि प्राप्त होती है। महाभारत काल में जब पाण्डवों और कौरवों में युद्ध हुआ तो उनके भीष्म पितामह ने असहनीय कष्ट सहकर तीरों की शैय्या पर शयन किया। इसी तर्ज पर महाराज नवारात्रि की आराधना के तहत प्लाईबोर्ड पर लगे सैकड़ों नुकीले सरियों पर शयन कर रहे है। मात्र सिर के नीचे एक तकिया रखा गया है जबकि कमर के नीचे मात्र एक अंगोछा लपेटे हुए है जबकि बाकी शरीर बगैर वस्त्रों के है


पूर्व में भी किये कष्ट अनुष्ठान
एडवोकेट निरंजन व्यास ने बताते है कि भारत के अध्यात्म जगत में त्याग और तप का अपना विशिष्ट महत्व रहा है। दर्जनों प्रकार के मतों पर चलने वाले विभिन्न साधु संत समूहों की त्याग और तप के लिए अपनी विशिष्ट शैली भी रही है। व्यास ने बताया कि त्याग और तप की मूर्ति अध्योध्यादास महाराज ने वर्ष 2017 में नाभि कुम्भ कष्ट अनुष्ठान भी किया था। जिसमें महाराज के सिर व दो हाथों को छोड़कर पूरा शरीर मिट्टी में दबा हुआ था जिस पर ज्वारा रोपण किया गया था। उसके बाद महाराज ने लगातार 41 दिनों तक रात्रि में खड़े रहकर भगवान शिव की भी आराधना की। उसके बाद महाराज ने जून की गर्मी में धूप में लगातार पांच पांच घण्टे तक बैठकर भगवान विष्णु की पंचधूणी आराधना अनुष्ठान भी संपूर्ण किया। गत वर्ष नवरात्रि में महाराज द्वारा त्रिकुम्भ आराधना भी की गई। जिसमें दोनों हाथों में व एक सिर पर तथा एक नजरों के समक्ष कुम्भ की स्थापना होती है और लगातार नौ दिनों तक यह आराधना करनी पड़ती है। महाराज द्वारा पूर्व में गुजरात राज्य के सांलगपुर के पास खाम्भा में और सूरत के पास भीलड़ में यही अनुष्ठान दो बार किया जा चुका है।


रविवार को महाराज के अनुष्ठान प्रारम्भ होने पर चन्द्रपालसिंह, रामपालसिंह, गणपतसिंह धनवाड़ा, निरंजन व्यास, भवसिंह निम्बोड़ा, प्रतापसिंह निम्बावास, पंडित नारायणलाल दवे, गौपुत्र छगनाराम चौधरी, इन्द्रसिंह राणावत, जेताराम देवासी, दीपाराम चौधरी, तेजाराम माली, भूराराम चौधरी, पृथ्वीराज गोयल, खीमाराम सेन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...