सोमवार, 30 सितंबर 2019

नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस सख्त

लुधियाना। डीजीपी पंजाब और एआईजी एसटीएफ श्री सनेहदीप शर्मा के दिशनिर्देशों पर नशे के खिलाफ़ और नशा तस्करो पर कड़ी कारवाई के चलते एसटीएफ टीम के इस्पेक्टर हरबंस सिंह की अगुवाई के अंदर गहिलेवाल रोड टी प्वाइंट नंदा कॉलोनी बस्ती जोधेवाल पर गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल नाकाबंदी के दौरान टीवीएस स्कूटी सवार दो व्यक्तियो से 712 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपियों की पहचान फिरोज़ आलम और नरेश कुमार न्यू सिमला कॉलोनी बस्ती जोधेवाल लुधियाना के रूप में हुई। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसटीएफ इंचार्ज इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी पिछले करीब 1 साल से हेरोइन बेचने का गैर कानूनी धंधा करते थे। उन्होंने कहा कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि दो आरोपी नंदा कॉलोनी में नशे की सप्लाई देने के लिए आ रहे हैं जब नाकाबंदी के दौरान चैकिंग की तो आरोपियों से 712 ग्राम हेरोइन के इलावा एक इलेक्ट्रॉनिक वजन नापने वाली मशीन और 90 प्लास्टिक के छोटे लिफाफे बरामद हुए। इंस्पैक्टर हरबंस सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ थाना एसटीएफ मोहाली में मामला दर्ज कर और आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद और बड़े खुलासे हो सकते। अनुमान है कि पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3:30 करोड़ के आसपास है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...