सोमवार, 30 सितंबर 2019

आमरण अनशन कर रहे छात्रों को हटाया

छात्र संघ की र्नसरी को कुचलने के लिए दमनात्मक व्यव्हार कर रही योगी की पुलिस


कृष्णमूर्ति सिंह यादव


प्रयागराज। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली को लेकर आमरण अनशन कर रहे छात्र नेताओं को आज सुबह पुलिस ने लाठी के बल पर अनशन तुड़वा कर और जबरन गाड़ियों पर लाद ले गए और स्वरूप रानी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। उक्त घटना को सुनकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे श्री कृष्ण मूर्ति सिंह यादव उनके साथ जिला महासचिव श्री दूधनाथ पटेल नाटे चौधरी डॉक्टर देवी सिंह पटेल सहित तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वरूप रानी अस्पताल पहुंचकर सभी छात्र नेताओं का हालचाल जाना और उक्त घटना की घोर निंदा करते हुए प्रशासन से मांग की है कि लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं को जिस तरीके से बर्बरता पूर्वक लाठी के बल पर उन्हें प्रताड़ित किया गया है। यह घोर निंदनीय है। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली को लेकर आमरण अनशन कर रहे छात्र नेताओं को आज सुबह पुलिस ने लाठी के बल पर अनशन तुड़वा कर और जबरन गाड़ियों पर लाद ले गए। स्वरूप रानी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं को जिस तरीके से बर्बरता पूर्वक लाठी के बल पर उन्हें प्रताड़ित किया गया है। यह घोर निंदनीय है। गिरफ्तार छात्र नेताओं में प्रमुख रूप से निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष उदय यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव, निवर्तमान उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, अविनाश विद्यार्थी, अजय यादव, सम्राट दुर्गेश सिंह,भूपेन्द्र सिंह यादव,शिवम सिंह,सत्यम सिंह सनी तथा पूर्व उपाध्यक्ष आदिल हमजा, आदि प्रमुख हैं।स्वरुपरानी अस्पताल जाकर दमन का शिकार बने छात्रों का हाल चाल जानने कृष्णमुर्ति सिंह यादव,दूधनाथ पटेल,नाटे चौधरी,सै०मो०अस्करी आदि पहुचे और बर्बरतापूर्ण कार्यवाही की घोर निन्दा की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...