बुधवार, 21 अगस्त 2019

20 दिसंबर को फिर आ रहे हैं चुलबुल पांडे

मुंबई। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'दंबग 3' के रिलीज डेट की जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर प्रभु देवा के साथ एक फोटो शेयर किया है, जिसमें सलमान चुलबुल पांडे के लुक में नजर आ रहे हैं। सलमान ने ट्वीट कर कहा, “20 दिसंबर को चुलबुल पांडे आपके सामने आएंगे। फिल्म 'दंबग 3' हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।”फिल्म 'दबंग 3' को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। 'फिल्म 'दबंग 3 दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म हैं। इस फिल्म में चुलबुल पांडे के अतीत की कहानी बताएगी जाएगी। फिल्म 'दबंग 3' में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन की भूमिका में होंगे, वहीं सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान की पत्नी रज्जो का रोल अदा करेंगी। 'दबंग 3' को अरबाज खान और सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि प्रभुदेवा फिल्म का निदेर्शन करेंगे। इन दिनों 'दबंग 3' के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग हो रही है।


जेम्स बांड की अगली फिल्म 'नो टाइम टू डाई'

मुंबई । लंबे समय बाद जेम्स बॉन्ड की अगली फिल्म का नाम आखिरकार सामने आ गया है। निर्माताओं ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर जारी है। उन्होंने अधिकारिक तौर पर फिल्म के नाम का खुलासा भी किया है। जेम्स बॉन्ड की 25वीं फिल्म का शीर्षक 'नो टाइम टू डाई' होगा। बॉलीवुड फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर कर ट्वीट किया 'जेम्स बॉन्ड 007 की अगली फिल्म का शीर्षक 'नो टाइम टू डाई' है। फिल्म भारत में अगले साल 3 अप्रैल को रिलीज होगी, वहीं यूएसए में 8 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म में डेनियल क्रेग फिर जेम्स बॉन्ड के रूप में लौटे हैं।


मुठभेड़ में दरोगा-सिपाही शहीद,एक गंभीर

मढौरा। बिहार में मढ़ौरा बाजार स्थित एलआईसी कार्यालय के सामने मंगलवार की रात करीब 7:00 बजे स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने एसआईटी के पुलिसकर्मियों पर भीषण गोलीबारी कर दारोगा मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारूक अंसारी की हत्या कर दी। सिपाही रजनीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मढ़ौरा के अवारी गांव में कुछ अपराधी पहुंचे हुए हैं और किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इस सूचना पर एसआईटी को मढ़ौरा भेजा गया। बोलेरो पर एसआईटी की टीम सवार थी। छापेमारी कर पुलिस की टीम जैसे ही एलआईसी कार्यालय के सामने पहुंची, तभी दो स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब 15 मिनट तक अपराधी फायरिंग करते रहे। पुलिसवालों को पोजीशन लेने तक का भी मौका नहीं मिला।इस घटना को नट गिरोह के द्वारा अंजाम दिए जाने की आशंका है। हालांकि पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार मिथिलेश कुमार साह नट गिरोह के निशाने पर थे। उन्होंने हाल के वर्षों में नट गिरोह के कई कुख्यात को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।


दारोगा ने जैसे ही अपनी पिस्टल निकाली, अपराधियों ने कर दी गोलियों की बौछार। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि शाम में अंधेरा होने को था। एसआईटी के एसआई मिथलेश कुमार के नेतृत्व में टीम छपरा की तरफ लौट रही थी। टीम पुराने एसबीआई चौक के करीब पहुंची थी। सड़क पर पानी होने से बोलेरो की रफ्तार कम थी। तभी अपराधियों ने एसआईटी की बोलेरो को घेर लिया। इससे दारोगा मिथिलेश का अपराधियों के साथ कहा-सुनी हुई।


इस दौरान दारोगा ने अपनी पिस्टल निकालने का प्रयास किया तभी अपराधियों ने फायर झोंक दी। बोलेरो के ड्राइवर ने मोबाइल निकाल कर कही सूचना देने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी। संयोग से ड्राइवर को गोली जांघ में लगी और वह वही सीट पर लुढ़क गया।गोलीबारी में बीच की सीट पर बैठे एक सिपाही को भी गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। थोड़ी देर बाद जख्मी हवलदार हिम्मत कर गाड़ी से बाहर आया और मदद की गुहार लगाने लगा। लेकिन दहशत में लोग पास भी आने से हिचक रहे थे। घटना के समय एक अन्य दारोगा और एक सिपाही भी बोलेरो में मौजूद थे जो किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई।


जेटली के दिल और फेफड़े चिंताजनक

नई दिल्ली। भाजपा के सीनियर लीडर और पूर्व वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुक है। सूत्रों के मुताबिक 9 अगस्‍त से दिल्‍ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) में भर्ती अरुण जेटली को एक्‍स्‍ट्राकारपोरल मेंब्रेन ऑक्‍सीजनेशन और इंट्रा ऐरोटिक बैलून सपोर्ट पर रखा गया है। सूत्र यह भी बताया हैं कि जेटली के दिल और फेफड़े ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। जेटली का हाल जानने सभी बड़े नेता एम्‍स अस्पताल पहुंच रहे हैं।


भाजपा के कई नेता उनका हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे। उनका हाल जानने एम्स पहुंचने वालों में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, हिमाचल प्रदेश के गवर्नर कलराज मिश्र, आरएसएस के संयुक्त सचिव कृष्ण गोपाल, पूर्व समाजवादी नेता अमर सिंह का नाम शामिल है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एम्स पहुंचकर उनका हाल जाना था। बिहार के सीएम नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल पहुंचे। अन्य नेताओं में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एम्स पहुंचकर अरुण जेटली का हाल जाना था। पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और भाजपा के अन्य प्रमुख नेता उनका हाल जानने पहले ही एम्स जा चुके हैं।


राहत कार्य में लगा हेलीकॉप्टर क्रैश,17 की मौत

उत्तरकाशी। बुधवार को उत्तराखंड में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण यह हादसा हुआ है। राहत और बचाव कार्य के लिए हेलिकॉप्टर को लगाया गया था। बुधवार को हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री ले जाया जा रहा था, तभी वह क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। सभी की मौत हो गई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मोलडी गांव के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक,  हेलीकॉप्टर राहत सामग्री पहुंचाने टिकोची गांव के लिए जा रहा था। इस हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। हादसे में तीनों के मारे जाने की खबर है।


आपको बता दें कि रविवार को उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद तबाही मच गई थी। यहां बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्तराखंड में भारी नुकसान हुआ है। यहां के आठ जिलों में त्राहि त्राहि मची है। कई जगह बादल फटने के बाद कोहराम मचा हुआ है तो कई जगह भूस्खलन से पहाड़ टूट कर सड़कों पर गिर रहे हैं। उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में रविवार को बादल फट गया था। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आपदा प्रबंधन के सचिव एस ए मुरुगेसन ने बताया कि उत्तरकाशी के मोरी तहसील में बादल फटने से 17 लोगों की मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य चल रहा है। इससे पहले सोमवार को वित्त सचिव अमित नेगी, महानिरीक्षक (आईजी) संजय गुंज्याल और उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) आशीष चौहान ने अरकोट में हालात का जायजा लिया।


भीषण सड़क हादसे में 39 घायल,पांच गंभीर

विनीत जायसवाल


कोरिया। जिले के केल्हारी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 39 लोग घायल हो गए इनमें से पांच गंभीर रूप से घायल लोगों को मनेंद्रगढ़ ,बैकुंठपुर के लिए रेफर किया गया है शेष सभी घायलों का केल्हारी के उप स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों में स्वास्थ्य महकमे को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे मध्य प्रदेश के छतई गांव से लगभग 35 मजदूर रोपा लगाने के लिए पिकअप से केल्हारी पसौरी की ओर आ रहे थे ।इस दौरान विपरीत दिशा से स्कार्पियो वाहन आ रहा था। इन दोनों वाहनों की सीधी टक्कर हो जाने से पिकअप पलट गया व दोनों वाहनों में सवार लोग घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों को वाहन से निकालकर निजी साधनों से केल्हारी उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां सभी घायलों का उपचार शुरू कर दिया गया। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को बेहतर उपचार के लिए मनेन्द्रगढ़ व बैंकुठपुर  रवाना किया गया है। जानकारी के मुताबिक स्कार्पियों में जनकपुर क्षेत्र के कुछ प्राचार्य बैठे हुए थे जो बैठक के लिए बैंकुठपुर जा रहे थे। फिलहाल सभी घायलों का उपचार जारी है।


कडक:प्रतिनिधियों के सामने एक नई चुनौती

गाजियाबाद-लोनी। डीएलएफ,अंकुर विहार को स्थानीय विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने गोंद लिया है! जिसमें रामलीला पार्क डी ब्लाक में स्थित है! उसकी स्थिति एक वर्ष से तालाब से भी ज्यादा खराब बनी हुई है! तालाब में तो आदमी खडा भी हो सकता है। लेकिन इसमें जाएगा तो पता ही नहीं चलेगा की कहाँ गया? क्योंकी, इस पार्क के सौन्दरीय करण के लिए एक वर्ष पहले स्थानीय विधायक के द्वारा जनता के बीच वादा किया गया था।'पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने इसका नामकरण किया था। चौ•चरण सिंह नाम देकर इसके सौंदर्यीकरण करने को भी कहा था। नामकरण के बाद से इस पार्क की स्थिति इतनी बदल गई हैं कि इसमें जो जाएगा वह वापस चलकर नहीं आएगा। इस लिए अब उपरोक्त पार्क में नि: स्वार्थ समाज सेवक आरपी पांडेय ने अपना जन्मदिन मनाने का  निर्णय लिया है! लेकिन देखने वाली बात अब यह है कि किस तरह से व कैसे जन्मदिन मनाया जाएगा? क्या लोग कीचड में खडे होगें या नाव की ब्यवस्था होगी या उससे पहले कुछ और ब्यवस्था की जा सकती है!
आप सभी को जानकारी दे दूं कि 1अक्टूबर 2018 का जन्मदिन भी एमएम रोड पर भूख हडताल समाप्त करवाकर नन्दकिशोर विधायक ने केक काट कर मनाया था।


चैंपियनशिप में गाजियाबाद को तीसरा स्थान

 गाजियाबाद। दो दिवसिय स्टेट कुने डो चैंपियनशिप का आयोजन जनपद झाँसी में किया गया। जिसमे पहला स्थान झाँसी का रहा द्वित्तीय स्थान बागपत का रहा और तीसरा स्थान ग़ाज़ियाबाद का रहा हैं।' इस प्रतियोगिता में  करीब 200 प्रतिभागियो ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप का सुभारम्भ झांसी के सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त व् पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने संयुक्त रूप से किया! यह प्रतियोगिता मास्टर दीपक वर्मा की देख रेख में संपन्न हुई। सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अध्याय के वरिष्ठ पदाधिकारी रहीस सलमानी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिलीप पांडे, पुनीत श्रीवास्तव, राजा भैया,अतुल साहू, ललित कुश ,दिलीप कुमार,निर्मल वर्मा इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट आफताब सैफ़ी एंड कुमारी रानी उपस्थित रहे। संचालक एवं सचिव दीपक वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया! प्रतिभागियों,खिलाड़ियों को ऋषि मार्किट लोनी स्‍थित इंद्रबाल विधा मंदिर इंटर कॉलेज फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।


सोनी -सोनी गोल्ड मैडल,
दिया अग्गरवाल-गोल्ड मैडल,
विशाल कुमार-गोल्ड मैडल,
मानव -गोल्ड मैडल.
सोयब सैफ़ी-सिल्वर मैडल,
यश अग्गरवाल -ब्रॉन्ज़ मैडल,
दीपांशु-गोल्ड मैडल मैडल,
अनुज शर्मा -गोल्ड मैडल,
रौनक शर्मा-गोल्ड मैडल,
हर्ष-गोल्ड मैडल
विशालगिरी-गोल्ड मैडल
सचिन राजपूत-सिल्वर मैडल
निशांत शर्मा-गोल्ड मैडल


यूपी:तेईस विधायकों को मंत्रिमंडल में स्थान

लखनऊ। आज यूपी मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए शपथ लेने वाले 23 मंत्रियों में से केवल मुजफ्फरनगर के दोनों विधायक कपिल देव अग्रवाल व विजय कश्यप ने ही शपथ लेने के बाद कहा-भारत माता की जय। इसके अलावा इस अवसर पर शपथ लेने के बाद 21 अन्य मंत्रियों में से किसी ने भी भारत माता की जय नहीं कहा। कपिल देव के शपथ ग्रहण करते ही मुजफ्फरनगर के हृदयस्थल कहे जाने वाले शिवचौक पर पटाखे फोड़कर व पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।


बता दें कि शपथ ग्रहण में आठवें नम्बर व स्वतंत्र प्रभार मंत्री के रूप में दूसरे नम्बर पर शपथ लेने वाले मुजफ्फरनगर के शहर विधायक कपिलदेव अग्रवाल शपथ ग्रहण करने के बाद बोले भारतमाता की जय। वे दूसरी बार मुजफ्फरनगर सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। इसके अलावा मुजफ्फरनगर के ही विजय कश्यप ने 16वें नम्बर पर शपथ लेने के बाद भारतमाता की जय का नारा लगाया। शपथ ग्रहण समारोह में यह भी संयोग ही रहा कि आठवें नम्बर पर कपिल देव अग्रवाल के शपथ लेने के बाद उनके आठवे नम्बर पर ही विजय कश्यप ने मंत्री पद की शपथ ली।


ऊफ:भ्रष्टाचार के गटर में गिर रहे अधिकारी

वायरल हो रहा है जिसे कई ग्रुपों पर देखा गया।
झांसी। बताया जा रहा है,कि झांसी की जिलाअधिकारी महोदया साफ सफाई का निरीक्षण करने एव ठेकेदार द्वारा कराये गये काम को देखने पहुँच गई। लेकिन भ्रष्टाचार के सामने कोई सरकार रहे, कमीशन खोरी मे हर सरकारी ओफिस अब्बल का दर्जा प्राप्त है। अचानक डीएम महोदया को भी कमीशन खोरी के परिणाम का शिकार होना पडा। ठेकेदार द्वारा डाली गये गटर के ढक्कन पर जिला अधिकारी खडी होकर किये गये कार्य की चर्चा पर कर रही थी। अचानक गटर का डक्कन टूट गया। डीएम गटर के अन्दर जा गिरी। लेकिन मालिक का शुक्र रहा जान बच गई। लेकिन जगह जगह चोटे आ गई है। जो कमीशन खोरी से दूर रहते है।उन अधिकारियों से प्रार्थना करता हू कि जिस तरह यूपी सरकार इमानदारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ सक्त कदम ऊठा रही है। उसी तरह ईमानदार अधिकारी काम करे तो भ्रष्टाचार,लूट-खसोट बन्द हो जायेगी।



स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर किया परीक्षण

संवाददाता-अभय कुमार मिश्रा


सीतापुर। तहसील सिधौली क्षेत्र के‌ दो गांवों में बुखार फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने टीम भेजकर जाँचकर कर 40 मरीजों को दवाइयां वितरित की तहसील क्षेत्र के मऊ व मुराऊखेरा गाँवो आशा द्वारा बुखार से पीडित लोगों की सूचना सिधौली अधीक्षक को दी गई। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने डा. एस बी मिश्रा,डा. रूपाली, ज्योति,कल्पना,गौरव के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम भेजकर गांवो में कैम्प लगाया। जहां पर 40 लोगो की जांच की गई उसमे से 30 लोग बुखार के मरीज पाऐ गए और 8 का ब्लड स्लाईड बनाई गई और दवाईयां वितरित की गई। सीएचसी सिधौली प्रभारी डा. आर सी चौधरी ने बताया कि संक्रमण रोग फैलने की वजह से गाँवो मे कैम्प लगाऐ जा रहे है मऊ, मुराऊखेरा गाँवो मे डाक्टर की टीम भेजकर कैम्प लगाकर जाँचकराकर दवाई बितरण की गई है।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...