बुधवार, 21 अगस्त 2019

स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर किया परीक्षण

संवाददाता-अभय कुमार मिश्रा


सीतापुर। तहसील सिधौली क्षेत्र के‌ दो गांवों में बुखार फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने टीम भेजकर जाँचकर कर 40 मरीजों को दवाइयां वितरित की तहसील क्षेत्र के मऊ व मुराऊखेरा गाँवो आशा द्वारा बुखार से पीडित लोगों की सूचना सिधौली अधीक्षक को दी गई। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने डा. एस बी मिश्रा,डा. रूपाली, ज्योति,कल्पना,गौरव के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम भेजकर गांवो में कैम्प लगाया। जहां पर 40 लोगो की जांच की गई उसमे से 30 लोग बुखार के मरीज पाऐ गए और 8 का ब्लड स्लाईड बनाई गई और दवाईयां वितरित की गई। सीएचसी सिधौली प्रभारी डा. आर सी चौधरी ने बताया कि संक्रमण रोग फैलने की वजह से गाँवो मे कैम्प लगाऐ जा रहे है मऊ, मुराऊखेरा गाँवो मे डाक्टर की टीम भेजकर कैम्प लगाकर जाँचकराकर दवाई बितरण की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...