बुधवार, 21 अगस्त 2019

कडक:प्रतिनिधियों के सामने एक नई चुनौती

गाजियाबाद-लोनी। डीएलएफ,अंकुर विहार को स्थानीय विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने गोंद लिया है! जिसमें रामलीला पार्क डी ब्लाक में स्थित है! उसकी स्थिति एक वर्ष से तालाब से भी ज्यादा खराब बनी हुई है! तालाब में तो आदमी खडा भी हो सकता है। लेकिन इसमें जाएगा तो पता ही नहीं चलेगा की कहाँ गया? क्योंकी, इस पार्क के सौन्दरीय करण के लिए एक वर्ष पहले स्थानीय विधायक के द्वारा जनता के बीच वादा किया गया था।'पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने इसका नामकरण किया था। चौ•चरण सिंह नाम देकर इसके सौंदर्यीकरण करने को भी कहा था। नामकरण के बाद से इस पार्क की स्थिति इतनी बदल गई हैं कि इसमें जो जाएगा वह वापस चलकर नहीं आएगा। इस लिए अब उपरोक्त पार्क में नि: स्वार्थ समाज सेवक आरपी पांडेय ने अपना जन्मदिन मनाने का  निर्णय लिया है! लेकिन देखने वाली बात अब यह है कि किस तरह से व कैसे जन्मदिन मनाया जाएगा? क्या लोग कीचड में खडे होगें या नाव की ब्यवस्था होगी या उससे पहले कुछ और ब्यवस्था की जा सकती है!
आप सभी को जानकारी दे दूं कि 1अक्टूबर 2018 का जन्मदिन भी एमएम रोड पर भूख हडताल समाप्त करवाकर नन्दकिशोर विधायक ने केक काट कर मनाया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...