सोमवार, 22 जुलाई 2019

शामली पुलिस ने किया शिविर का आयोजन

 


शामली पुलिस ने किया कांवड़ शिविर का आयोजन


शामली ! थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के सहारनपुर तिराहे पर आदर्श मंडी के थानाध्यक्ष कर्म वीर सिंह द्वारा कांवड़ शिविर का  का आयोजन किया गया भोले शिव के भक्तों सेवार्थ खीर, पानी,, जूस आदि शिव भक्तों में वितरित की गई! साइबर सेल प्रभारी कर्मवीर सिंह द्वारा कांवरियों की सेवा की गई !जो भी  सेवा भाव को देखता दंग रह जाता ! क्योंकि पुलिस की छवि आज भी लोगों की नजरों में कुछ सही नहीं है! लेकिन ऐसा नहीं है शामली पुलिस हमेशा ही उत्तर प्रदेश में पहला स्थान रखती है!


     


मोहसिन अली,


समिति चेयरमैन के पद पुनः आवंटन

चंडीगढ़ ! हरियाणा सरकार ने जिला करनाल, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र और सिरसा के लिए जिला जन सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति के चेयरमैन हेतु पुन: आबंटन किया है। करनाल और फतेहाबाद जिलों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री  कृष्ण बेदी जिला जन सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति के चेयरमैन होंगे।


इसी प्रकार, कुरुक्षेत्र और सिरसा के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री करण देव कम्बोज को जिला जन सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति का चेयरमैन लगाया गया है। उन्होंने बताया कि ये दोनों मंत्री आबंटित किए गये अपने-अपने जिलों में मासिक बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।


सांप जंगल में छुड़वाए,सपेरे खदेडे

ट्रेनों में यात्रियों को सांप दिखाकर कमाई करने वाले चार सपेरे चढ़े आरपीएफ के हत्थे


सांप दिखाकर ट्रेनों में वसूली करने वाले चार सपेरों को दबोचा


आधा दर्जन कोबरा सांपों को जंगल में छोड़वाया गया


प्रतापगढ़। रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में यात्रियों को सांप दिखाकर डराने के बाद वसूली करने वाले चार सपेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके पास से करीब आधा दर्जन कोबरा सांप मिले हैं। उन्हें जंगल में छोड़वाने के बाद सपेरों को जेल भेज दिया गया।


15 जुलाई को देहरादून जा रही जनता एक्सप्रेस के एक कोच में चढ़ा सपेरा पैसा न देने वाले यात्रियों के गले में जबरन कोबरा सांप डाल दे रहा था। इसे लेकर हंगामा हुआ था। रेल प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ को सपेरों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। इस पर आरपीएफ इंस्पेक्टर हमराहियों के साथ रविवार को ट्रेनों में छापेमारी शुरू कर दी।


पुलिस-अधीक्षक के नेतृत्व में कसी कमर


 एसपी अभिषेक सिंह की कप्तानी में आक्रामक हुई प्रतापगढ़ पुलिस टीम ,नए कप्तान के आते ही टीम में दिख रहा दम


एसपी साहब के दिशा निर्देश से जनपद में ताबड़तोड़ छापेमारी से अवैध कारोबार व नशा खोरी का गोरखधंधा करने वालो की टूटी कमर


प्रतापगढ़ ! पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जिस दिन से प्रतापगढ़ शहर का चार्ज संभाला है आम आदमी से लेकर पुलिस प्रशासन में अपराध मुक्त जिला बनाने की जुटी हिम्मत। काला कारोबार हो या नशा खोरी का बाजार सभी का तिलिस्म ढहा दे रहे एसपी अभिषेक कुमार।लूट,डकैती,हत्या हो या जुए की फड़ से लेकर सभी अवैध धंधे को तोड़ी कमर। लगातार सभी गोरखधंधे का वीडियो हो रहा वायरल। वीडियो वायरल होते ही पुलिस आ रही हरकत में तुरंत दोषियो की हो रही गिरफ्तारी भेजा जा रहा जेल। लापरवाह पुलिस व अपराधियो से गठजोड़ करने वाले सिपाही व दरोगा पर एसपी हुए सख्त तुरंत निलंबन हो रहा जारी। तेज तर्राक पुलिस अधीक्षक से जिले की जनता को है काफी उम्मीद।अब लग रहा अपराध जगत से थर्रा रहे अपराध गढ़ को फिर बना देंगे शहर प्रतापगढ़।


दीपक मिश्रा


नगर-निगम की वास्तविकता: स्मार्ट-सिटी

मधुकर कहिन
 स्मार्ट सिटी के लिए निगम हेतु ध्यान देने लायक कुछ आवश्यक बातें 


 मेयर साहब के ही वार्ड 56 में, अना सागर पाल की हालत बहुत खस्ता है । ना साफ सफाई है न ही पाल पूरी तरह से बनी हुई है। बीच-बीच में टूटी हुई है।
एक नाव उस तरफ पानी में औंधी पड़ी हुई है। जो की बुरी तरह सड़न फैला रही है। जिससे संभवत जल प्रदूषण भी हो रहा है । उस तरफ पैदल घूमने वाले लोग उस सड़ांध भरी बदबू को बखूबी महसूस कर सकते हैं।


 मित्तल अस्पताल के बाहर लगभग आधी सड़क मित्तल अस्पताल का पार्किंग स्थल बनी हुई है। जिसमें कि उसके बाहर लगाई गई आने जाने वाले लोगों के बैठने के लिए बनी बेंच तक, उस पार्किंग के अंदर ही समा जाती है। *क्या निगम मित्तल अस्पताल से सड़क को पार्किंग स्थल की तरह इस्तेमाल करने हेतु कोई शुल्क ले रहा है ? या बस यूं ही मित्तल अस्पताल प्रशासन सरकारी सड़क पर पार्किंग के मजे फोकट में ले रहा है।


शहर भर में निगम द्वारा पार्किंग की व्यवस्था को सुचारू करने के लिए, नालों को ढकने का कदम उठाया गया है। जबकि पृथ्वीराज मार्ग की वह सड़क जो आगरा गेट से बस स्टैंड की तरफ जाती है। उस सड़क पर विशेष तौर से पूरी तरह से नाला ढकने वाली जगह का जमकर अतिक्रमणकारियों द्वारा दुरुपयोग हो रहा है। इसी प्रकार से क्षेत्रपाल अस्पताल के सामने जो नाला ढककर पार्किंग व्यवस्था की गई है उस पार्किंग व्यवस्था में अक्सर खाद्य सामग्री के ठेले खड़े हुए हैं। जो की पार्किंग की जगह फिर रोक कर खड़े हैं।


शहर भर में 'आवारा पशुओं' का जमावड़ा। जिसकी वजह से आए दिन किसी न किसी को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। विशेष तौर पर गायों को पकड़कर कांजी हाउस में जमा करने वाला दल शायद थोड़ा कम सक्रिय है। आवारा कुत्तों की धरपकड़ तो लगभग न के बराबर है।गौरव पथ पर खड़ी कई विशाल इमारतें विक्रम के कायदे कानून को ठेंगा दिखा रही है। जिसकी वजह से गौरव पथ का गौरव घट रहा है।


नरेश राघानी


मौसेरे भाई का हत्यारा,बुआ के घर दबोचा

दोस्त के भाई का डंडे से पीट पीटकर हत्या करने वाले हत्यारोपी को बुआ के घर से दबोचा पुलिस ने


कोरबा,पाली ! अपने दोस्त के मौसेरे भाई की हत्या वारदात में शामिल होने के बाद मौके से भागकर बुआ के घर छिपे आरोपी अशोक अघरिया को गत रात्रि घेराबंदी कर पाली टीआई राजेश पटेल ने हमराह स्टाफ के साथ लहंगाबहार तुमान में धर दबोचा।जिसे रिमाण्ड में न्यायालय पेश किया गया।


मिली जानकारी के अनुसार विगत 20 जुलाई की सायं 6 बजे के लगभग पाली थानांतर्गत वन्यग्राम पहाड़गांव निवासी इतवार सिंह स्रोते उम्र 40 पिता तारण सिंह की शराब के नशे में विवाद होने पर उसके मौसेरे भाई मोहन सिंह उम्र 29 पिता सेवा सिंह ने अपने दोस्त अशोक अघरिया के साथ मिलकर लाठी डण्डे से पीट-पीटकर हत्या कर दिया था।हत्या के बाद एक ओर जहां मोहन सिंह को पाली पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया था।वहीं पुलिस के पहुंचने पर चकमा देकर अशोक अघरिया भाग निकला था।इस मामले में पाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 130/19 धारा 302, 34 एक राय होकर हत्या किए जाने का जुर्म आरोपियों के विरूद्ध दर्ज कर लिया।विवेचना के दौरान फरार आरोपी अशोक की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।बताया जाता है कि मुखबीर से मिली सूचना पर पाली टीआई राजेश पटेल अपने हमराह एवं चैतमा चौकी प्रभारी मंगतुराम मरकाम एवं आरक्षक हेमंत कुर्रे, रामकुमार पाटले तथा रामधन पटेल के साथ घेराबंदी कर, अशोक अघरिया को उसकी बुआ के घर वन्यग्राम लहंगा बहार तुमान से गत रात्रि धर दबोचा।आरोपी को रातो-रातो पाली थाना लाया गया। जिसे रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किए जाने की वैधानिक कार्रवाई की गई है।


एमटीएनएल बिल्डिंग में लगी आग : सुरक्षित


मुंबई की MTNL बिल्डिंग में आग, 35 लोग सुरक्षित निकाले गए


मुंबई ! सोमवार को बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई !बचाव कार्य के लिए मौके पर फायरब्रिगेड डिपार्टमेंट की 14 गाड़ियां पहुंची हैं! फायरब्रिगेड के बचावकर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं!


बिल्डिंग में 100 लोगों के फंसे थे, जिनमें से 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है! हालांकि किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है! लोगों सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है!


मिली जानकारी के मुताबिक MTNL बिल्डिंग की तीसरी और चौथी मंजील पर आग लगी है! ये बिल्डिंग कुल 9 मंजिल की है! आग किस वजह से लगी फिलहाल ये बात अभी साफ नहीं है!इससे पहले मुंबई के ताजमहल होटल के पास चर्चिल चैंबर की बिल्डिंग में भी आग लगी थी! फायरब्रिगेड के कर्मचारियों ने 14 लोगों बचाया था! हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी! वहीं, पांच लोग जख्मी हो गए थे!


भ्रष्टाचार की जड़ें मजबूत: लखनऊ

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी और मंत्रीयों,प्रमुख सचिवों की नाक के नीचे लखनऊ नगर-निगम के अधिशासी अभियंता मनीष अवस्थी लगभग दस वर्षों से अधिक समय से जमे हुए हैं! जो जोन-3 और जोन -7 लम्बे समय से देख रहे हैं। जानकारों का मानना है कि यह 18 वर्षों से जमे हुए हैं और कई सरकारें आयीं और चली गयीं परन्तु एक्स.ई.एन.मनीष अवस्थी को हिला नहीं पायी! क्योंकि यह ठेकेदारों से कमीशन लेकर सम्बन्धित अधिकारी,बिधायक,मंत्री तक पहुँचाते हैं! इसीलिए किसी भी सरकार में कोई हटा नहीं पाता है! यह करते भी कुछ नहीं सिर्फ नगर-निगम पर बोझ बने हुए हैं। यह किसी भी साइड पर जाते नहीं हैं! बल्कि आफिस में ही बैठकर फाइलों पर साइन कर निकल जाते हैं, कार्यालय में बहुत ही कम पाये जाते हैं।यहाँ तक की विधायक,मंत्री शासन में इनकी पैरबी भी करते हैं।


मंदिर में फेसबुक पर लाइव सुसाइड

प्रेम में धोखा खाए प्रेमी ने मंदिर में की आत्महत्या, फेसबुक पर लाइव


आगरा ! रैभा गांव में प्रेम में ठुकराए, एक प्रेमी ने एक मंदिर में आत्महत्या कर ली और इस घटना को फेसबुक पर लाईव-स्ट्रीम कर दिया। व्यक्ति (22) की प्रेमिका की सगाई किसी अन्य व्यक्ति के साथ हो गई थी, जिसे वह सहन नहीं कर पाया।इसके अलावा व्यक्ति ने आत्महत्या से पहले चार पन्नों का पत्र भी लिखा था, जिसमें उसने ऐसा कदम उठाने को लेकर अपने परिवार वालों से माफी मांगी है और मरने के बाद अपने शरीर के अंगों को दान करने की ईच्छा जाहिर की है।


चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस आत्महत्या की घटना को उसके कुछ फेसबुक के दोस्तों ने लाईव देखा भी है, क्योंकि इस कदम के बारे में उसने अपने कुछ दोस्तों और परिवार वालों को जानकारी भी दी थी। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शनिवार की है। मृतक की पहचान श्याम शिकरवार के तौर पर हुई है और स्थानीय लोगों ने उसे मंदिर परिसर के भीतर फांसी से झूलते देखा।


शिवालयों में नहीं,पैर रखने की जगह


सावन माह में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने वाले युवा श्रद्धालु थोड़ा समय माता-पिता की सेवा में भी लगाएं। हाथों हाथ मिलेगा फल।


उज्जैन ! सावन माह का पहला सोमवार रहा। सोमवार को भगवान शिव का दिन माना जाता है। यही वजह रही कि सावन के पहले सोमवार को देश भर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। उज्जैन के महाकाल जैसे मंदिरों में तो पैर रखने की जगह भी नहीं थी। सावन माह में शिव मंदिरों में पूजा अर्चना करने का अब फैशन हो गया है। धनाढ्य और मध्यमवर्गीय परिवार के युवा आपस में मिलकर रोजाना पूजा-अर्चना करते हैं। इन दिनों ऐसे कई युवा मिल जाएंगे जिनके माथे पर चंदन का बड़ा तिलक लगा होगा और हाथ में लच्छे  बांधे होंगे। वर्ष में 11 माह सुबह देर से उठने वाले युवा भी सावन माह में पूजा के लिए सुबह जल्दी उठ रहे हैं। इसे भगवान शिव का प्रताप ही कहा जाएगा कि सावन में अनेक लोग शराब आदि का सेवा भी नहीं करते हैं। यानि भगवान के प्रति श्रद्धा प्रकट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। घर-दुकान सारा कामकाज छोड़ कर पूजा में लगे हुए हैं। मेहनती युवा तो आसपास के सरोवर या नदी से अपने मंदिर तक कावर्ड यात्रा निकाल रहे हैं। कावड़ यात्रा और पूजा अर्चना के साथ ही सहस्त्र धाराओं का दौर शुरू हो गया है। राजस्थान जैसे प्रदेश में अभी भले ही मानसून की बरसात नहीं हुई हो, लेकिन भगवान शिव की प्रतिमा पर हजारों लीटर पानी बहाया जा रहा है। मेरा भी मानना है कि पूजा अर्चना से मन की शांति मिलती है तथा कठिन कार्य करने के लिए आत्मबल मिलता है। हम भगवान के भरोसे विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष करते हैं। हर श्रद्धालुओं को लगता है कि भगवान उनके साथ है। इसलिए जो युवा सावन माह में रोजाना शिव मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं, उन पर मेरा कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन अच्छा हो कि ऐसे युवा कुछ समय निकाल कर अपने माता-पिता की सेवा भी कर लें। भगवान शिव के प्रतिफल के लिए तो थोड़ा इंतजार भी करना पड़ सकता है। लेकिन माता-पिता की सेवा का फल तो हाथों हाथ मिल जाएगा। यदि मंदिर में पूजा में दो घंटे लगते हैं तो माता-पिता की 15 मिनट की सेवा से ही काम चल जाएगा। जिन परिवारों में माता-पिता हैं वे तो पहले ही पवित्र बने हुए हैं। कई माता-पिता अपने बेटों से संवाद करने के लिए लालायित रहते हैं, लेकिन बेटों की व्यस्तता की वजह से बात नहीं होती है। जिन माता-पिता का एक ही बेटा है और वह भी किसी महानगर या विदेश में नौकरी करता है तो भी ऐसे माता-पिता को अपने बेटे पर गर्व होता है। कभी किसी से शिकायत नहीं करते। भारत की सामाजिक और पारिवारिक व्यवस्थाओं पर कभी अलग से लिखा जाएगा, फिलहाल सावन माह में पूजा अर्चना करने वाले युवा श्रद्धालु थोड़ा समय अपने माता-पिता की सेवा में भी लगाएं और भी कुछ नहीं तो मधुरता के साथ बात ही कर लें। मेरी भगवान शिव से प्रार्थना है कि जो युवा सावन में पूजा अर्चना कर रहे हैं उन्हें माता-पिता की सेवा करने की सद्बुद्धि प्रदान करें। यदि परिवार में माता-पिता का सम्मान नहीं है तो फिर पूजा-अर्चना का कोई फायदा नहीं है।
एस.पी.मित्तल


वीडियो बनाने वाले,काश आग बुझाते

 


काश! मोबाइल पर वीडियो बनाने वाले अजमेर में आग बुझाने का काम करते।
आखिर क्या हो गया है समाज को।


अजमेर ! कलरात को अजमेर के नया बाजार चैपड़ के निकट मुरारीलाल बंसल की सर्राफा दुकान पर भीषण आग लग गई। आग लगते ही सैकड़ों लोग दुकान के बाहर जमा हो गए और अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने का काम करने लगे। इधर बंसल की दुकान से आग के गोले निकल रहे थे और उधर अनेक लोग अपने मोबाइल पर वीडियो बनाकर मजा ले रहे थे। सवाल उठता है कि जो लोग वीडियो बनाने का काम  कर रहे थे, क्या वे आग बुझाने में सहयोग नहीं कर सकते थे? यदि वीडियो बनाने के बजाए आग बुझाने का काम किया जाता तो शायद आग पर नियंत्रण पाया जा सकता था। दुकान मालिक बंसल का कहना है कि 21 जुलाई की रात को वह दुकान बंद कर अपने घर पहुंचा ही था कि दुकान में आग लगने की सूचना आ गई। आग इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में दुकान में रखा सारा सामान और फर्नीचर जल कर राख हो गया। फर्नीचर के चलने से भारी नुकसान हुआ है। हालांकि दुकान में सोना चांदी का सामान कम ही रखा गया था, लेकिन ग्राहकों के हिसाब के कागजात जल कर राख हो गए। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आम तौर पर यही देखा जाता है कि कोई भी घटना घटने पर लोग अपने मोबाइल से वीडियो बनाने में लगे रहते हैं। यदि घटना पर नियंत्रण पाने का काम किया जाए तो नुकसान होने से बजाया जा सकता है।  
  एस.पी.मित्तल


इसरो ने कीर्तिमान स्थापित किया (संपादकीय)


अब 6 सितम्बर को भारत की मुट्ठी में होगा चन्दा मामा
2022 में भारतीय भी उतरेंगे चन्द्रमा की सतह पर।
अमरीका का यान मात्र चार दिन में पहुंच गया था।


दोपहर 2ः43 मिनट पर तमिलनाडु के श्रीहरिकोटा से चन्द्रयान-2 की सफल लाॅचिंग हो गई। लाॅचिंग के 16 मिनट बाद यान को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित कर दिया गया। इससे इसरो के सभी वैज्ञानिक खुश हैं। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सफल लाॅचिंग के लिए वैज्ञानिकों की पीठ थपथपाई है। चन्द्रयान-2 आगामी 6 सितम्बर को चन्द्रमा की सतह पर उतर जाएगा और निर्धारित प्रोग्राम के मुताबिक रोवर प्रज्ञान साउथ पोल पर उपस्थित मिनरल और वातावरण की जांच करेंगे। चन्द्रयान-2 को चन्द्रमा की सतह पर पहुंचने में करीब 48 दिन लगेंगे। यहां यह खासतौर से उल्लेखनीय है कि अमरीका ने मात्र चार दिन में चन्द्रयान को सतह पर उतार दिया था, असल में अमरीका ने ऐसी तकनीक विकसित की है जिसके अंतर्गत पृथ्वी से सीधे चन्द्रमा पर पहुंचा जा सकता है। जबकि भारत के पास अभी ऐसी तकनीक नहीं है। वैज्ञानिकों के अनुसार हमारा चन्द्रयान चन्द्रमा के अनेक चक्कर लगाएगा और फिर साउथ पोल की खिड़की से सतह पर उतरेगा। लेकिन भारत के वैज्ञानिक इस बात से खुश है कि चन्द्रयान-2 दो की सफलता के बाद 2022 चन्द्रयान-3 चन्द्रमा पर भेजा जाएगा। इस यान में दो भारतीय नागरिक भी होंगे। भारत के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि चन्द्रयान-2 चन्द्रमा की सतह पर पहुंच रहा है। यानि 6 सितम्बर को चन्दामामा भारत की मुट्ठी में होगा। अब तक बुजुर्ग महिलाएं चन्द्रमा को लेकर बच्चों को कहानियां सुनाती रही हैं। लेकिन अब हमारे यान को चन्द्रमा पर उतरने का अवसर मिल रहा है। अब तक अमरीका, रूस और चीन ही चन्द्रमा की सतह पर पहुंच हैं। भारत चैथा ऐसा देश है जो अब चन्द्रमा की सतह पर पहुंच रहा है। 3.8 टन वजन वाले चन्द्रयान पर करीब एक हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च हुई है। 15 जुलाई को तकनीकी कारणों से चन्द्रयान की लाॅचिंग टाल दी गई थी, लेकिन 22 जुलाई को लाॅचिंग पूरी तरह सफल रही।
एस.पी.मित्तल


भाजपा जिला अध्यक्ष ने थाने से ली जानकारी

 


भाजपा जिलाध्यक्ष ने ली कार्रवाही की जानकारी


 बागपत,बिनौली ! भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय रविवार को बिनौली थाने पहुंचे। जहां उन्होंने बुढेडा में हुई गौकशी की घटना में आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने गौतस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने पर इंस्पेक्टर की पीठ भी थपथपाई।


इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि जनपद में गौवंश कटान किसी भी सूरत में नही होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व जनपद का माहौल खराब करना चाहते हैं। लेकिन उनके मंसूबे पूरे नही होंगे। उन्होंने इंस्पेक्टर बिनौली रवेंद्र सिंह द्वारा बुढेडा की घटना का कम समय मे राजफाश कर आरोपितों की गिरफ्तारी करने पर सराहना की। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी ऐसी घटनाओं के प्रति सतर्क रहने का आहवान किया तथा असामाजिक तत्वों व अपराधियों की पुलिस से सिफारिश न करने की भी अपील की।



छात्रा की गोली मारकर हत्या, गिरफ्तार

गोली मारकर छात्रा की हत्या, होटल मालिक गिरफ्तार



वाराणसी। शहर के सिगरा थानान्तर्गत सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम के ठीक सामने स्थित होटल अशोक में सोमवार को सुबह काशी विद्यापीठ की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। फिलहाल घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सिगरा पुलिस ने होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल पर पहुँचे एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने भी निरिक्षण कर घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार मंडुआडीह थानाक्षेत्र की निवासी युवती श्वेता सिंह उर्फ लव्लिका सिंह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की छात्रा थी ! उसकी होटल मालिक से दोस्ती थी। होटल मालिक अमित सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम साक्ष्य इकठ्ठा कर रही है। फिलहाल घटना के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।
इस सम्बन्ध में सीओ चेतगंज अंकिता सिंह ने बताया कि घटना की सूचना हमें कंट्रोल रूम से साढ़े पांच बजे मिली थी कि होटल अशोका में गोली चली है। इसपर हम यहां आये तो देखा कि श्वेता उर्फ लव्लिका सिंह नाम की लड़की को होटल के मालिक अमित सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी है। अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया है। सीओ ने बताया कि अभियुक्त की पहले से इनसे मित्रता थी।


3 कांवड़ियों की मृत्यु:सड़क हादसा

 


रोडवेज बस की टक्कर से तीन कांवरियों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम


 हरदोई, संडीला! थाना क्षेत्र कासिमपुर के संडीला गौसगंज मार्ग पर ग्राम निरहुआ के पास रोडवेज यूपी 30 टी 8403 की जोरदार टक्कर से बाइक सवार तीन कांवरियों की दर्दनाक मृत्युु, जिनकी पहचान सुभाष चंद्र पुत्र रामकुमार निवासी छावन थाना अतरौली व सर्वेश पुत्र राजकुमार ग्राम मोहदीनपुर थाना मल्लावां व विनोद पुत्र रामचंद्र निवासी महामन थाना संडीला की हुई है। इस जोरदार टक्कर से दो की मौके पर ही मृत्यु हो गई, तीसरे युवक की ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मौके पर  मौजूद है!


मानक के विरुद्ध सड़क की चौड़ाई,किए आदेश

मानक के विपरीत पाया गया सीसी सड़क का निर्माण
 जेई ने निरीक्षण कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया


 विजय द्विवेदी


 जगम्मनपुर, जालौन। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित हो रहे सीसी रोड की मोटाई मानक से आधी पाए जाने पर जेई ने कार्यवाही करने को कहा है।
 ग्राम जगम्मनपुर में मुख्य बाजार तिराहे से हुसेपुरा जागीर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डेढ़ किलोमीटर सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा बेईमानी करने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं । पहले तो इस सड़क निर्माण के लिए स्थानीय नदियों की मिट्टी युक्त घटिया बालू का उपयोग करने का प्रयास किया गया लेकिन गांव वालों की जागरूकता से बालू की गुणवत्ता में सुधार कराया गया किंतु ठेकेदार के नुमाइंदों ने जैसे इस सड़क पर बेईमानी करने की सौगंध ही उठा रखी हो और उन्होंने जगम्मनपुर के किनारे चिकवा मोहल्ला में सीसी रोड की मोटाई 20 सेमी की तुलना में मात्र 10 सेंटीमीटर से 15 सेंटीमीटर के बीच थी । बीच-बीच में कई स्थानों पर सरिया का प्रयोग किए बिना ही रोड डाल दी गई । इस रोड पर सर्वाधिक लोड युक्त ट्रैक्टर जिनमें 4-5 हजार ईट लदी होती है प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में निकलते हैं । जिसमें रोड एक-दो माह में ही नष्ट हो जाने की आशंका है। स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का कार्य देख रहे ठेकेदार के सुपरवाइजरों से कहा कि रोड की मोटाई 20 सेंटीमीटर पूरी करो तो उन्होंने हडक कर चुप रहने को कह दिया और कहा कि इस रोड की हमारी 5 साल की गारंटी है। सुपरवाइजर के कार्य व व्यवहार से क्षुब्ध ग्रामीणों ने अधिकारियों से इसकी शिकायत की तो मौके पर आकर जे ई के एल पोरवाल ने कई जगह सड़क खोदवा कर जांच की तो शिकायत सही पाई गई और उन्होंने लोगों की मौजूदगी में कहा कि ठेकेदार के इस कृत्य की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाएगी व विभागीय कार्यवाही कर उनका भुगतान रोका जाएगा।


पूर्व विधायक के घर चोरी,कुछ नहीं छोड़ा

सोनीपत ! सोनीपत के पूर्व विधायक देवराज दीवान के घर में घुसकर चोर 10 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के जेवर व नकदी चुराकर ले गए। चोरों ने दिनदहाड़े सेक्टर-14 स्थित घर में इस वारदात को अंजाम दिया। पकड़े जाने से बचने के लिए वे वहां लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए। घटना के समय विधायक का बेटा फार्म हाउस पर गया था और बहू अपने बेटे को लेकर डॉक्टर के पास गई थी। इसी दौरान पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पूर्व विधायक एवं कांग्रेसी नेता देवराज दीवान के बेटे ललित दीवान सेक्टर-14 में रहते हैं। ललित दोपहर बाद फार्म हाउस पर चले गए थे। उनकी पत्नी गीतांजलि ने साढ़े तीन बजे बड़े बेटे को ट्यूशन के लिए भेज दिया और वह छोटे बेटे को लेकर दांतोंं के डॉक्टर के पास चैकअप के लिए चली गई। गीतांजलि करीब साढ़े पांच बजे लौटी तो मकान में सामान बिखरा पाया। जांच करने पर पता चला कि अलमारी के अंदर रखे सोने-चांदी के आभूषण व नकदी गायब थे। उन्होंने मामले की सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को दी, जिसके बाद परिवार के सदस्य व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि चोर घर से 10 लाख रुपए से अधिक के आभूषण व नकदी ले गए हैं। इस मामले की जांच कर रहे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि सेक्टर 14 स्थित देवराज दीवान के मकान में चोरी हुई है। अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बेजुबानों की शामत,बदजुबानों पर रहमत

 बेजुबानों पर शामत,बदजुबानो पर रहमत,यही है सरकार की शियासत
लगातार विवादित रहने के बाद भी क्यों जमे हैं भृष्ट अधिकारी।


ललित श्रीवास्तव


नरसिंहपुर ! मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार जब से सत्ता में आई है,तबसे ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है,विपक्ष द्वारा इस प्रक्रिया को तबादला उधोग का नाम दिया गया है,इन तबादलों की गति और कार्यशैली ऐंसी रही कि कई स्थानों पर तो खोजी कुत्तों के भी तबादले कर दिए गए और कहीं तो एक ही अधिकारी के चार चार बार तबादलों की खबरें भी सामने आईं,यह चमत्कारिक तबादला कार्यक्रम यहीं नही रुका एक स्थान पर तो सचिव की जगह सरपंच का भी ट्रांसफर कर दिया गया, लेकिन नरसिंहपुर में मामला बिल्कुल उलट है,यहाँ बीते दिनों नगर पालिका के बाबुओं के भी ट्रांसफर कर दिए गए,और ट्रांसफर कर दूर दराज के जिलों में फेंक दिया गया,अब इसे तबादला नीति कहें या बदला नीति यह विचार करने का विषय है,लेकिन इतने भीषण तबादलों के बाबजूद भी वर्षों से विवादित अधिकारियों पर सरकार और जिले के जनप्रतिनिधियों की कौन सी कृपा या लगाव है यह शासन प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह है...
आखिर क्यों डटे हैं,बदजुबान अधिकारी
जिले के लोक निर्माण विभाग अधिकारी आदित्य सोनी की कार्यशैली से अब पूरा जिला वाकिफ हो चुका है,अपनी विवादित एवं लापरवाह कार्यशैली के चलते चारों ओर यह अधिकारी निंदा के पात्र भी बने हुए हैं,लोक निर्माण विभाग अधिकारी के कार्यकाल में कराए गए निर्माण कार्यों की बात करें तो गुणवत्ता के नाम पर अधिकांश निर्माण कार्य ठप्प ही साबित होंगे,फिर चाहे वह शहर में बनी सड़कें हों,दशहरा मैदान का स्टेडियम ग्राउंड हो या फिर अन्य कार्य,अनेक स्थानों पर तो पिछले पांच वर्षों में कई बार निर्माण कार्यों को उधेड़कर नवीन निर्माण कार्य कर दिए गए,अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए बागौर टेंडर के निर्माण कार्यों के ठेके दे दिए गए,ऐंसे अनेक कारनामों से सोनी का विरोध होता रहा है,विगत दिवस कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं से भी बदजुबानी से बात करने के चलते केलेंक्टर महोदय एवं स्थानीय लोगों द्वारा ई ओ सोनी पर आक्रोश व्यक्त किया गया था,कार्यकर्ताओं से बदसलूकी करते हुए उन्होंने कहा कि भाड़ में जाये आपका नरसिंहपुर और यहाँ के भाजपा-कांग्रेस के नेता, मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते! इस प्रकार खुलेआम यह अधिकारी जिलेवासियों एवं जनप्रतिनिधियों को खुली चेतावनी देता रहा,लेकिन किसी की आंखे नही खुली! जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के संरक्षण से ही सम्भव है! जो इतनी बदजुबानी के बाद भी ऐंसे लापरवाह अधिकारी कुर्सी से चिपके हुए हैं।
सोचने बाली बात तो यह है कि जिस प्रदेश में बेजुबान कुत्तों समेत छोटे-छोटे बाबुओं के भी तबादले किये जा रहे हैं,उसी प्रदेश में एक बदजुबान अधिकारी आखिर किसके संरक्षण में जिले को चुनौती दे रहा है।


उप प्रमुख समेत 20 पर मामले दर्ज

उपप्रमुख समेत 20 पर तोड़फोड़ मामले में केस



मोतिहारी ! ढाका में बाढ़ प्रभावितों द्वारा कार्यालयों में की गयी तोड़फोड़, रोड़ेबाजी, अधिकारियों व कर्मियों के साथ धक्का मुक्की करने आदि मामले में उप प्रमुख आदित्य नारायण झा, बड़हरवा सीवन पंचायत के मुखिया इन्दल साह, पंसस पन्नालाल राय, वार्ड सदस्य रीतेश रंजन उर्फ ज्ञानी, जसवंत सिंह सहित बीस व्यक्तियों को नामजद किया गया है। वहीं करीब एक हजार अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है।


सीओ अशोक कुमार द्वारा दर्ज करायी प्राथमिकी में इनलोगों के अतिरिक्त जटवलिया के विक्की कुमार, गवन्द्री के सरपंच पति मोनाजीर, शेख खैरातु, रक्सा के वलीउल्लाह, मो. सगीर, बुधिया खातून, जमीला खातून, बालकेसी देवी, रबिया खातून, मुड़ली गांव के निजामुदीन, शब्बीर आलम, सोनेलाल साह, रविन्द्र साह, सजीम अंसारी, जब्बार अंसारी को नामजद किया गया है। डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व वीडियो से व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई हो रही है।


सीलिंग के बाद फैक्ट्रियो का संचालन क्यों

गाजियाबाद ! थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र स्‍थित आर्य नगर में आज  दोपहर प्रशासनिक टीम ने एनजीटी का उल्लंघन कर रही पानी में जहर घोलने वाली एवं अंधाधुंध जल दोहन कर रही लगभग आधा दर्जन  जींस रंगाई की इकाइयों पर सीलिंग की कार्रवाई की !जब एक प्रशासनिक अधिकारी से इस बाबत पूछा गया! सर आज कोई आर्य नगर में सीलिंग की कार्रवाई हुई है! तो उनका कहना था कि आज कोई सीलिंग की कार्रवाई नहीं हुई है! बेहटा हाजीपुर नहर रोड पर अतिक्रमण हटाया गया है, एवं  रोड़ी डस्ट का कार्य करने वालों पर जुर्माना लगाया गया है !सूत्रों के अनुसार जींस रंगाई फैक्ट्री मालिकों को नगर पालिका मिलने के लिए बुलाया गया है !इसी प्रकार एक महीना पहले रूपनगर में भी सीलिंग की कार्रवाई करने के बाद अगले दिन खोल दी गई थी! अब देखना यह है कि क्या कार्रवाई होती है या पहले की तरह सील खोल दी जाएगी !


प्रमोद गर्ग


प्रेम -प्रसंग में अनुकूलता रहेगी :कुंभ

राशिफल 



मेष--- वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अचानक किसी बड़े लाभ के योग हैं। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। स्वास्थ्य अच्‍छा रहेगा। निवेश से लाभ होगा।



वृष----- लेन-देन में धोखा खा सकते हैं। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। दुष्टजनों से सावधान रहें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। किसी लंबी यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। नए काम प्राप्त होंगे। कारोबार में वृद्धि होगी।


मिथुन----- किसी अनहोनी के होने की आशंका रहेगी। कोई अप्रत्याशित खर्च हो सकता है। आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। आय में निश्चितता रहेगी।


कर्क----- हित शत्रुओं से सावधान रहें। आर्थिक उन्नति के लिए नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। मान-सम्मान बढ़ेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। व्यापार अच्छा चलेगा।


सिंह----- वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। किसी भी तरह की उलझन में न पड़ें। भावना में बहकर कोई निर्णय न लें। विवाद की आशंका है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। लाभ होगा।



कन्या -----लाभ के अवसर हाथ आएंगे। बाहर जाने का मन बनेगा। दांपत्य जीवन सुखमय व्यतीत होगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। प्रसन्नता का माहौल रहेगा। चोट व रोग से बचें। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा।


तुला---- किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग अपना कार्य लगन व उत्साह से कर पाएगा। संगीत इत्यादि में रुचि रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। थकान रह सकती है।



वृश्चिक---- किसी पुराने रोग से परेशानी हो सकती है। छोटी-मोटी यात्रा हो सकती है। किसी विवाद में विजय प्राप्त होगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। धनार्जन होगा।


धनु -----शत्रु नतमस्तक होंगे। विवाद न करें। भूमि व भवन संबंधी कार्य लाभदायक रहेंगे। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। जल्दबाजी न करें।


मकर----- सुख के साधन जुटेंगे। प्रयास सफल रहेंगे। रिश्तेदारों तथा मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। किसी बड़े कार्य को करने की इच्छा जागृत होगी। व्यस्तता रहेगी। जीवन सुखद व्यतीत होगा। प्रमाद न करें।


कुंभ ----प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। दूर से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। किसी बड़े कार्य को करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में सहकर्मी सहयोग करेंगे।


मीन--- किसी पुराने रोग के उभरने की आशंका है। किसी भी तरह की बहस में हिस्सा न लें। कोई दु:खद समाचार की प्राप्ति संभव है। अपेक्षित कार्य में अड़चन आ सकती है। भागदौड़ रहेगी। बेचैनी रहेगी। व्यापार ठीक चलेगा। जोखिम न लें।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...