सोमवार, 22 जुलाई 2019

वीडियो बनाने वाले,काश आग बुझाते

 


काश! मोबाइल पर वीडियो बनाने वाले अजमेर में आग बुझाने का काम करते।
आखिर क्या हो गया है समाज को।


अजमेर ! कलरात को अजमेर के नया बाजार चैपड़ के निकट मुरारीलाल बंसल की सर्राफा दुकान पर भीषण आग लग गई। आग लगते ही सैकड़ों लोग दुकान के बाहर जमा हो गए और अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने का काम करने लगे। इधर बंसल की दुकान से आग के गोले निकल रहे थे और उधर अनेक लोग अपने मोबाइल पर वीडियो बनाकर मजा ले रहे थे। सवाल उठता है कि जो लोग वीडियो बनाने का काम  कर रहे थे, क्या वे आग बुझाने में सहयोग नहीं कर सकते थे? यदि वीडियो बनाने के बजाए आग बुझाने का काम किया जाता तो शायद आग पर नियंत्रण पाया जा सकता था। दुकान मालिक बंसल का कहना है कि 21 जुलाई की रात को वह दुकान बंद कर अपने घर पहुंचा ही था कि दुकान में आग लगने की सूचना आ गई। आग इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में दुकान में रखा सारा सामान और फर्नीचर जल कर राख हो गया। फर्नीचर के चलने से भारी नुकसान हुआ है। हालांकि दुकान में सोना चांदी का सामान कम ही रखा गया था, लेकिन ग्राहकों के हिसाब के कागजात जल कर राख हो गए। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आम तौर पर यही देखा जाता है कि कोई भी घटना घटने पर लोग अपने मोबाइल से वीडियो बनाने में लगे रहते हैं। यदि घटना पर नियंत्रण पाने का काम किया जाए तो नुकसान होने से बजाया जा सकता है।  
  एस.पी.मित्तल


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

उत्तराखंड: कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया

उत्तराखंड: कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया पंकज कपूर  ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुक्रवार को भी दुश्वारियों भरा रहा। दिन भर में क...