सोमवार, 22 जुलाई 2019

मानक के विरुद्ध सड़क की चौड़ाई,किए आदेश

मानक के विपरीत पाया गया सीसी सड़क का निर्माण
 जेई ने निरीक्षण कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया


 विजय द्विवेदी


 जगम्मनपुर, जालौन। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित हो रहे सीसी रोड की मोटाई मानक से आधी पाए जाने पर जेई ने कार्यवाही करने को कहा है।
 ग्राम जगम्मनपुर में मुख्य बाजार तिराहे से हुसेपुरा जागीर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डेढ़ किलोमीटर सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा बेईमानी करने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं । पहले तो इस सड़क निर्माण के लिए स्थानीय नदियों की मिट्टी युक्त घटिया बालू का उपयोग करने का प्रयास किया गया लेकिन गांव वालों की जागरूकता से बालू की गुणवत्ता में सुधार कराया गया किंतु ठेकेदार के नुमाइंदों ने जैसे इस सड़क पर बेईमानी करने की सौगंध ही उठा रखी हो और उन्होंने जगम्मनपुर के किनारे चिकवा मोहल्ला में सीसी रोड की मोटाई 20 सेमी की तुलना में मात्र 10 सेंटीमीटर से 15 सेंटीमीटर के बीच थी । बीच-बीच में कई स्थानों पर सरिया का प्रयोग किए बिना ही रोड डाल दी गई । इस रोड पर सर्वाधिक लोड युक्त ट्रैक्टर जिनमें 4-5 हजार ईट लदी होती है प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में निकलते हैं । जिसमें रोड एक-दो माह में ही नष्ट हो जाने की आशंका है। स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का कार्य देख रहे ठेकेदार के सुपरवाइजरों से कहा कि रोड की मोटाई 20 सेंटीमीटर पूरी करो तो उन्होंने हडक कर चुप रहने को कह दिया और कहा कि इस रोड की हमारी 5 साल की गारंटी है। सुपरवाइजर के कार्य व व्यवहार से क्षुब्ध ग्रामीणों ने अधिकारियों से इसकी शिकायत की तो मौके पर आकर जे ई के एल पोरवाल ने कई जगह सड़क खोदवा कर जांच की तो शिकायत सही पाई गई और उन्होंने लोगों की मौजूदगी में कहा कि ठेकेदार के इस कृत्य की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाएगी व विभागीय कार्यवाही कर उनका भुगतान रोका जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...