मंगलवार, 21 मई 2019

जिला अधिकारी से लगाई इंसाफ की गुहार

डीएम साहिबा हमें दिलाओं इंसाफ
मेरी बहन को मार दिया, मेने किसी तरह बचाई अपनी जान
पीड़ित युवती ने सुसरालियों के खिलाफ डीएम से लगाई गुहार
एसएसपी को भी कर चुकी शिकायात, पुलिस ने नहीं पकड़े अभी तक आरोपी



गाजियाबाद। एक पीड़ित युवती ने डीएम से गुहार लगाते हुए इंसाफ दिलाने की मांग की। असलतपुर फरूखनगर निवासी पीड़ित युवती नेहा ने बताया कि उसकी और उसकी बहन शालू की शादी 20-11-2013 में हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार राहुल गार्डन बैहटा हाजीपुर लोनी के रहने वाले सुशील के पुत्र राजकुमार व रामकुमार के साथ हुई थी। हम दोनों बहनों की शादी में हमारे माता-पिता ने अपनी अहसियत से बढ़चढ़कर दान दहेज दिया था। लेकिन हम दोनों बहनों को हमारे सुसराल के लोग दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। आए दिन दहेज के लिए मारपीट भी करते थे। एक दिन तो मेरे पति राजकुमार ने मेरा हाथ गैस पर रखकर जलाने का प्रयास किया। नेहा ने बताया कि हम दोनों बहनों दहेज में बाइक लाने के लिए आए दिन मारपीट करते थे। इस कारण में काफी दिनों से अपने मायके में आकर रहने लगी। लेकिन सुसराल वालों ने इस दौरान तीन मई को मेरी बहन शालू को फांसी लगाकर मार दिया। जब यह खबर हम लोगों को लगी तो मेरे परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन मेरे सुसराल के लोगों ने हम लोगों की साथ अभ्रद व्यवाहर करते हुए मारपीट भी की। नेहा ने बताया कि जब हम लोगों ने इनकी शिकायत लोनी बार्डर थाने में की तो पुलिस ने भी सुसराल पक्ष का साथ देते हुए हमारी कोई सुनवाई नहीं की। उल्टा हमें थाने से भगा दिया। नेहा ने बताया कि एसएसपी आॅफिस पर शिकायत देने के बाद आरोपी सुसरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।, लेकिन अभी भी मेरी बहन क हत्यारे खुलेआम घूम रहे है। उल्टा हम लोगों को रसूख दार लोगों से फैसला करने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने बताया कि सुसराल वालों से सांठ गांठ कर मेरे पिता को भी पुलिस ने झूठे केस में फंसा कर जेल भेज दिया। पीड़ित नेहा ने मामले से संबंधित एक शिकायती पत्र डीएम कार्यालय में सौंपा। इस मौके पर पीड़िता की मां ने भी न्याय की गुहार लगाई।


अब नेताओं की खैर नहीं, याचिका दर्ज

 


अब नेताओ की खैर नही


सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर हुई है, इसे आपके आकलन के लिए भेज रहे है .. प्रिय / सम्मानित भारत के नागरिकों... आपसे इस संदेश को पढ़ने का अनुरोध किया जाता है और अगर सहमत हैं,तो कृपया अपनी संपर्क के सभी लोगों को भेजे और बदले में उनमें से प्रत्येक को भी आगे भेजने के लिए कहें। तीन दिनों में, पूरे भारत में यह संदेश होना चाहिए। भारत में हर नागरिक को आवाज उठानी चाहिए__2018 का सुधार अधिनियम__ - सांसदों को पेंशन नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि राजनीति कोई नौकरी या रोजगार नही है बल्कि एक निःशुल्क सेवा है। - राजनीति लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एक चुनाव है,इसकी पुनर्निर्माण पर कोई सेवानिवृत्ति नहीं है,लेकिन उन्हें फिर से उसी स्थिति में फिर से चुना जा सकता है। (वर्तमान में उन्हें पेंशन मिलती है सेवा के 5 साल होने पर)। इसमें एकऔर बड़ी गड़बड़ी यह है कि अगर कोई व्यक्ति पहले पार्षद रहा हो,फिर विधायक बन जाए और फिर सांसद बन जाए तो उसे एक नहीं,बल्कि तीन-तीन पेंशनें मिलती हैं।यह देश के नागरिकों साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है जो तुरंत बंद होना चाहिए। - केंद्रीय वेतन आयोग के साथ संसद सदस्यों सांसदो का वेतन भत्ता संशोधित किया जाना चाहिए और इनको इनकम टैक्स के दायरे में लाया जाए। (वर्तमान में वे स्वयं के लिए मतदान करके मनमाने ढंग से अपने वेतन व भत्ते बढा लेते हैं और उस समय सभी दलों के सुर एक हो जाते हैं। - सांसदों को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली त्यागनी चाहिए और भारतीय जन-स्वास्थ्य के समान स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में भाग लेना चाहिए। इलाज विदेश में नही भारत मे होना चाहिए इनका,अगर विदेश में करवाना है तो अपने खर्च से करवाएँ,अन्यथा मर जाएँ। मुफ्त छूट,राशन,बिजली,पानी,फोन बिल जैसी सभी रियायत समाप्त होनी चाहिए। (वे न केवल ऐसी बहुत सी रियायतें प्राप्त करते हैं बल्कि वे नियमित रूप से इसे बढ़ाते भी रहे हैं) - अपराधी नेताओं को चुनाव लड़ने से रोका जाए, संदिग्ध व्यक्तियों के साथ दंडित रिकॉर्ड,अपराधिक आरोप और दृढ़ संकल्प, अतीत या वर्तमान को संसद से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए, कार्यालय में राजनेताओं के कारण होने वाली वित्तीय हानि,उनके परिवारों,नामांकित व्यक्तियों,संपत्तियों से वसूल की जानी चाहिए। - सांसदों को भी सामान्य भारतीय लोगों पर लागू सभी कानूनों का समान रूप से पालन करना चाहिए। - नागरिकों द्वारा एलपीजी गैस सब्सिडी का कोई समर्पण नहीं जब तक सांसदों और विधायकों को उपलब्ध सब्सिडी,संसद कैंटीन में सब्सिडी वाले भोजन,सहित अन्य रियायतें वापस नहीं ले ली जाती। -संसद में सेवा करना एक सम्मान है,लूटपाट के लिए एक आकर्षक करियर नहीं। -फ्री रेल और हवाई जहाज की यात्रा की सुविधा बंद हो। आम आदमी क्यो उठाये इनकी मौज मस्ती का खर्च यदि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम बीस लोगों से संपर्क करता है तो भारत में अधिकांश लोगों को यह संदेश प्राप्त करने में केवल तीन दिन लगेंगे।


एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं

 ए'ग्जिट पोल के आकंड़ों को लिया वापिस


इसी तरह का चुनावी सर्वे सामने आना था। आप को क्या उम्मीद थी? वो चैनल जो दिन रात सत्ता के चरण पखारने में लगे हैं मोदी की इच्छा और जरूरत से अलग कोई आंकड़ा देने की हिमाकत कर सकते हैं? उस चैनल के पत्रकार जो सामने मौजूद मोदी से एक सवाल तक नहीं पूछ सकते हैं वो उनकी सत्ता के जमींदोज होने की घोषणा कर सकते हैं। लिहाजा उन्हें जो करना था और पिछले पांच सालों से जो वो कर रहे थे उसी को उन्होंने आगे बढ़ाया है।


इसमें कोई चकित करने वाली बात नहीं है। आश्चर्य तब होता जब वो इससे अलग कोई नतीजा दे रहे होते। दरअसल इन चैनलों को आखिरी समय तक बीजेपी को जीतते हुए दिखाना है। क्योंकि यह मोदी और अमित शाह की जरूरत है। सत्ता अब उनके वजूद की प्राथमिक शर्त बन गयी है। लिहाजा वो अपने आखिरी दम तक उसे हासिल करने की कोशिश करेंगे।


अब उसके लिए क्या कुछ करना पड़ सकता है। और क्या कुछ करेंगे वह तो भविष्य के गर्भ में है। सच यह है कि अगर बीजेपी की सत्ता नहीं बनती हुई दिखती है तो अगले तीन दिन में जो होगा वह शायद भूतो न भविष्यति हो। क्योंकि उन्हें किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए। किसी भी कीमत मतलब किसी भी।


उसके जाने का मतलब उनकी जिंदगी का छूटना है। और कोई भी शख्स इतनी आसानी से अपनी जिंदगी नहीं छोड़ता है। लिहाजा इन तीन दिनों में जो कुछ भी हो जाए वह कम होगा। वैसे तो बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस और उसमें पीएम की मौजूदगी की एक व्याख्या ये भी की जा रही है कि अब वह अमित शाह को एक्जीक्यूटिव हेड के तौर पर पेश कर खुद को स्टेट्समैन की भूमिका में ले आने की तैयारी शुरू कर दिए हैं।


यह प्रेस कांफ्रेंस उसकी शुरूआत भर थी। वैसे भी आप को बता दें कि संघ में प्रचारक रहते मोदी बेहद शौकीन मिजाज थे। राजशाहाना जिंदगी उनकी स्वाभाविक पसंद थी। यही वजह है कि इस लोकतंत्र के भीतर भी सत्ता के शीर्ष पर किसी पीएम की बनिस्पत वह राजा सरीखा व्यवहार करते ज्यादा दिखे।


ऊपर कही गयी बातों की पुष्टि गुजरात के पूर्व गृहमंत्री स्वर्गीय हरेन पांड्या के बयान से की जा सकती है। जिसमें उन्होंने अपनी हत्या से कुछ दिन पहले ही बताया था कि संघ में रहते मोदी लक्जरी जीवन पसंद करते थे। जिसको लेकर संघ के भीतर उनके प्रति एक तरह की नाराजगी थी।


पांड्या का कहना था कि वह राजाओं की तरह जीवन जीना चाहते थे। और इसी के चलते उनकी कुछ ही दिनों में संघ से विदाई तय मानी जा रही थी। लेकिन उसी बीच गुजरात की राजनीति में आए नये घटनाक्रमों ने उन्हें नया जीवन दे दिया। सत्ता में आने के बाद मोदी की जीवनशैली में ये बातें बिल्कुल साफ तौर पर देखी जा सकती हैं।
बहरहाल चैनलों ने मोदी को जिताने की दौड़ में जितने ब्लंडर किए हैं उसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं किया जा सकता है। टाइम्स नाऊ ने तो उत्तराखंड में बाकायदा आप यानि आम आदमी पार्टी को 2.90 फीसदी वोट दे दिए हैं जो बीएसपी से भी ज्यादा हैं। जबकि सचाई ये है कि आप वहां चुनाव ही नहीं लड़ी है।


इसी तरह से एक एजेंसी ने हरियाणा में बीजेपी को 22 सीटें दे दी है। जबकि सूबे में लोकसभा सीटों की संख्या महज 10 है। यूपी में किसी ने गठबंधन को 56 दिया तो किसी ने 17 और किसी ने 11। अब इतनी विविधता भला क्या किसी एग्जिट पोल की हो सकती है। ऐसे में किसी के लिए अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि ये आंकड़े कैसे तैयार किए गए हैं। हां अब ये भांग के नशे में बनाए गए हैं या फिर सत्ता ने गर्दन पर पिस्तौल रख कर बनवाया है। फैसला करना आप का काम है।


अपनी भूल का एहसास इन चैनलों को भी होने लगा है। इंडिया टुडे ने अपने कई आंकड़ों को वेबसाइट से हटा लिया है। खुद को सबसे ज्यादा विश्वसनीय बताने वाले चैनल का अगर ये हाल है तो बाकियों का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है


RISAT-2B से मजबूत होगी भारतीय क्षमता

RISAT-2B से मजबूत होगी भारत की खुफिया क्षमता, इसरो बुधवार को करेगा लॉन्च


रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन सेटेलाइट (आरआईएसएटी-2बी) के साथ प्रक्षेपित होने जा रहे भारत के पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल (पीएसएलवी) की मंगलवार को उल्टी गिनती शुरू हो गई।


इसरो के एक अधिकारी ने बताया कि पीएसएलवी बुधवार को प्रक्षेपित होगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अधिकारी के अनुसार, पीएसएलवी के प्रक्षेपण की 25 घंटों की उल्टी गिनती मंगलवार को सुबह 4।30 बजे शुरू हो गई। इसरो के सांख्यिकी तंत्र के अनुसार, 'पीएसएलवी-सी46' आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में रॉकेट पोर्ट से पहले लांच पैड से बुधवार सुबह 5।30 बजे प्रक्षेपित होगा।


रॉकेट अपने साथ 615 किलोग्राम का 'आरआईएसएटी-2बी' ले जाएगा जो आकाश से भारत की खुफिया क्षमताओं को और मजबूत करेगा। भारत की एक अन्य 'आरआईएसएटी-2बीआर' नाम के रडार इमेज सैटेलाइट को भी इसी साल लांच करने की योजना है। इसरो के अनुसार, 'आरआईएसएटी-2बी' का उपयोग कृषि, वन विज्ञान और आपदा प्रबंधन में किया जाएगा।


भाजपा के भोज में नितिश उद्धव मोदी शामिल

भाजपा के रात्रिभोज कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी, नीतीश और उद्धव ठाकरे भी हुए शामिल


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए के वरिष्ठ नेताओं को मंगलवार को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एनडीए नेताओं के साथ रात्रिभोज में शिरकत करने के लिए अशोका होटल पहुंच गए। यहां गठबंधन के नेताओं ने उनका स्वागत किया।


इससे पहले लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में राजग को बहुमत मिलने के पूर्वानुमान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों से मंगलवार को यहां मुलाकात की और उनका आभार प्रकट किया। यह बैठक भाजपा मुख्यालय में हुई। शुरुआत में सहयोगी दलों के नेताओं रामविलास पासवान, हरसिमरत कौर, अनुप्रिया पटेल सहित बाकि नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। भाजपा ने अपने नेतृत्व वाले इस गठबंधन को और अधिक मजबूती देने और सरकार गठन के बारे में विचार विमर्श के लिए बुलाया।


इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित राजग सरकार में घटक दलों के मंत्री भी शामिल हुए। बैठक का नाम 'स्वागत एवं आभार मिलन समारोह' रखा गया। इसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, राधामोहन सिंह भी शामिल हुए।


 


पाकिस्तान का नया उच्चायुक्त नियुक्त

पाकिस्तान ने भारत में मोईन उल हक को अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया


पाकिस्तान ने राजनयिक मोईन उल हक को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत से द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से नई दिल्‍ली देश के लिए काफी महत्‍वपूर्ण है। यही वजह है कि हम मोईन उल हक को भारत भेज रहे हैं। मुझे उम्‍मीद है कि मोईन उल हक बेहतरीन काम करेंगे। हक फ्रांस में पाकिस्तान के राजदूत थे।


पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री के बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को भारत, चीन और जापान सहित करीब दो दर्जन देशों में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्तों एवं राजदूतों की नियुक्ति को मंजूरी दी। पाकिस्तान के नए विदेश सचिव के रूप में सोहेल महमूद की नियुक्ति के बाद से भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त का पद खाली था। शाह महमूद कुरैशी ने एक विडियो स्‍टेटमेंट में कहा कि सलाह-मशविरे के बाद मैंने फ्रांस में मौजूदा राजदूत मोईन उल हक को नियुक्त करने का फैसला लिया है।


एग्जिट पोल लोक सभा 2019

EXIT POLL - रेश राघानी


चारों तरफ जहां टीवी चैनल ऑन करो वहीं पर लोकसभा चुनाव के आने वाले नतीजों का विश्लेषण चल रहा है। हर टीवी चैनल के पास अपना अपना तरीका है एग्जिट पोल की भविष्यवाणी हेतु सर्वे का। कोई किसी एजेंसी से सर्वे करवाता है। तो कोई वोटरों में से कुछ तादाद का जनमत संग्रह करके एग्जिट पोल के नतीजे पेश करता है ।
*टीम होराइजन हिंद ने इस लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार 15 दिन तक , सोशल मीडिया पर चल रहे लगभग सभी राजनीतिक दलों की प्रदेश इकाई के, बने हुए सोशल मीडिया पेजिस से जुड़े युवाओं के रुख का अध्यन किया है । क्योंकि आज देश की जनसंख्या का लगभग 52 प्रतिशत भाग 18 से 35 साल की उम्र का युवा है। इस युवा वर्ग के मानस का पता उनके फेसबुक , इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से चल रहा है। इसी पर आधारित इस एग्जिट पोल में हम किस हद तक यथार्थ के धरातल तक पहुंच पाए हैं ? इसका फैसला आने वाला चुनावी परिणाम करेगा।


नरेश राघानी


लोनी विधायक का बुके देकर किया सम्मान

 



सूचना प्रौद्योगिकी के स्वर्णकालीन युग में जी रहें है, हम- विधायक नंदकिशोर गुर्जर


गाजियाबाद, लोनी! लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आईडिया-वोडाफोन कम्पनी के विलय पर इंदिरापुरी के आशीर्वाद पैलेस में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा के साथ पहुंचे। इस दौरान वोडाफ़ोन-आईडिया के अधिकारियों ने विधायक को बुके देकर सम्मानित किया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आयोजनकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि आज के दौर में हम सूचना एवं प्रौद्योगिकी के स्वर्णकाल में जी रहें है एक दौर हुआ करता था जब मोबाईल से बात करना आम लोगों के पहुंच से बाहर था लेकिन मौजूदा सरकार ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में स्पेक्ट्रम इतियादी का न्यायसंगत वितरण कर इसे आम जनमानस तक पहुंचाया है। आज टेलीकॉम सेक्टर के दो बड़ी कंपनियों ने समझौता कर मोबाईल उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाया है। आज नेटवर्क मजबूत हुआ है, दोनों कंपनियों के टावर से ही उपभोक्ताओं को मजबूत नेटवर्क मिल रहा है। आज ज्यादा टावर लगाने की होड़ पर भी विराम लगा है , जिससे लोगों की सेहत पर भी विपरीत असर पड़ने पर विराम लगेगा। वहीं विधायक ने कहा कि आज विज्ञान के क्षेत्र में मौजूदा सरकार की प्रतिबद्धता के कारण देश विश्व की तीन शक्तियों में शामिल हो पाया है, विदेशों के सेटलाइट को इसरो द्वारा प्रेक्षेपित किया जा रहा है जिससे पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। मौसम, प्राकृतिक आपदा में अब हम सटीकता से जानकारी हासिल कर पा रहे हैं, जिस कारणवश प्राकृतिक आपदा में जान-माल के नुकसान को भी हम लोग कम कर पाएं है। यह सब संभव हो पाया है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने की कटिबद्धता के कारण, संकल्प के कारण। साथ ही नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से जाति-धर्म से ऊपर उठकर लोनी को स्वच्छ, सुंदर, विकसित एवं सुरक्षित बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का आयोजन वोडाफोन और आइडिया की एजेंसी के मैनेजर श्री अंकुर शर्मा जी ने किया एवं मंच संचालन श्री गौरी शंकर पांडे जी ने किया इस दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवेश भारद्वाज, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री पं सचिन शर्मा, राष्ट्रीय महा सचिव किसान यूनियन श्री प्रवीन शर्मा जी दीपेश शर्मा श्री मुकेश शर्मा जी श्री सतीश शर्मा जी एवं सैकड़ों की तादात में उपभोक्ता डीलर एवं कंपनी के कर्मचारी आदि मौजूद रहें।


पुलिस को फिर दौड़ाकर पीटा

भीलवाड़ा पुलिस से मारपीट
भीलवाड़ा।पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा!जूते-चप्पल और लकड़ियों से मारपीट!कोटपुतली थाना के एसआई और कांस्टेबल को पीटा!ग्रामीणों ने गाड़ी की चाबी भी छीनी!


गंगापुर थाने में राज कार्य में बाधा और लूट का मामला दर्ज! गंगापुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीवाईएसपी मौके पर पहुंचे! पुलिस जत्था ने पुलिस कर्मचारियों को बचाया ! एएसआई बुद्धाराम और कांस्टेबल आरसीलाल से मारपीट!काला भाटा गांव में आरोपी को गिरफ्तार करने के दौरान मारपीट! जान बचाने के लिए जंगल में भागे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ।


करोड़ों की अधिकारी, लोकायुक्त का छापा

इंदौर ब्रेकिंग---करोड़ो की महिला अधिकारी, लोकायुक्त का छापा


उषागंज छावनी में सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी कोमल बाली के यहां लोकायुक्त पुलिस ने सुबह 5.30 बजे छापा मारा! जिसमें अब तक संयोगितागंज क्षेत्र में दो मकान, देव गुराडिया क्षेत्र में एक फॉर्म हाउस, घर पर 49,000 कैश लगभग 2 किलो सोना , कई लग्जरी गाड़ियां और बैंक लॉकर्स पाए गए हैं! सुबह लगभग 35 अधिकारियों द्वारा तीन स्थानों पर कार्यवाही की गई! फिलहाल करवाई जारी, करोड़ों की सम्पत्ति मिलने की सम्भावना!


आईएमटी के खिलाफ सीबीआई जांच

गाजियाबाद के IMT के खिलाफ CBI जांच का प्रस्ताव, सीएम कमलनाथ के बेटे हैं प्रेसिडेंट


दिल्ली से सटे गाजियाबाद स्थित स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट टेक्नोलॉजी (आईएमटी) पर जल्द ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का शिकंजा कस सकता है! जानकारी के मुताबिक, अवैध जमीन कब्जा करने और लाजपत राय कॉलेज के लिए आवंटित भूमि पर आईएमटी का निर्माण करने के आरोप को लेकर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सीबीआई जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है!


दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और निगम पार्षद राजेंद्र त्यागी ने शिकायत कर राज्यपाल राम नाईक से मामले की! कैग और सीबीआई से जांच की मांग की थी! पूरा मामला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से जुड़ गया है! क्योंकि उनके बेटे बकुल नाथ देश के नामी मैनेजमेंट संस्थान आईएमटी के प्रेसिडेंट हैं!


धराशाई हो गए थे एग्जिट पोल


जब धराशायी हो गए थे सारे एग्जिट पोल्स


चुनावी सर्वे एजेंसियों के लिए 2004 का लोक सभा सबसे ज्यादा निराश करने वाला था! इस चुनाव में सारी एजेंसियों के आकलन फेल हो गए थे! इसे सबसे बड़ा फेल्योर माना गया! सभी एजेंसियों ने 'इंडिया शाइनिंग' का नारा देने वाली एनडीए को दोबारा जनादेश मिलने का अनुमान लगाया था! रिजल्ट के दिन एनडीए 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी!1999 में कारगिल युद्ध जीतने के बाद भी एनडीए 189 सीटों तक सिमट कर रह गई थी!


इस चुनाव में 222 सीटें हासिल करने वाली यूपीए ने समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सहयोग से सत्ता हासिल की! 2009 का लोकसभा चुनाव भी एक तरह से सर्वे एजेंसियों का फेल्योर रहा. इस चुनाव में एजेंसियों ने UPA को 199 और NDA को 197 सीटें मिलने का कयास लगाया था! जबकि यूपीए जबरदस्त बढ़त लेते हुए 262 संसदीय सीटों पर लोगों का विश्वास जीतने में कामयाब रही! एनडीए को 159 सीटों पर संतोष करना पड़ा था!


लोनी में गंदे पानी ने ली है पहले भी कहीं जान

गंदे पानी की सप्लाई कर रही है नगर पालिका


गाजियाबाद ,लोनी ! ये कोई साबुन युक्त पानी नहीं ये पानी पीने के लिए नगर पालिका द्वारा प्रेम नगर मे सप्लाई किया जा रहा है ! टंकी द्वारा पानी की लाइन डालकर, जिसको पीने के लिए तो दूर की बात नहाने के लिए भी इस्तेमाल करना मुश्किल है। जो आये दिन इसी तरह से गंदा पानी लाइन के द्वारा लोगो के घरों तक पहुँचता है। एक बार पहले भी इसी पानी के पीने से प्रेम नगर मैं बड़ा हादसा हो चुका है जिसमे कई लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी थी और बहुत लोग गंभीर बीमारी का शिकार हो गए थे। इसके बारे मैं पहले भी कई बार सूचित किया जा चुका है लेकिन कोई हल नही हुआ । आला अधिकारियों से निवेदन है कि इस पर समय रहते सीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो फिर कोई बड़ा हो सकता है। अतः इसका हल होने तक प्रेम नगर मैं पीने योग्य पानी उपलब्घ कराया जाय।


सोमवार, 20 मई 2019

अमरवाड़ा में बस पलटी एक की मौत

अमरवाड़ा मे बस पलटी एक की मौत


अमरवाडा !अमरवाड़ा से 20 किलोमीटर दूर. ग्राम भुमका (धनोरा) के पास सिद्ध बाबा घाटी के पास हुआ एक बड़ा हादसा!


बस पलटने से 20 से 30 हुए घायल ,वहीं एक की मौत की खबर मिल रही है !सभी घायल को अमरवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया!बस अमरवाड़ा से बटकाखापा की ओर जा रही थी बस में लगभग 50 से 60 यात्री बैठे हुए थे!


नमो टीवी का प्रसारण किया गया बंद

अब आप नहीं देख सकेंगे नमो टीवी, प्रसारण किया गया बंद


नमो टीवी को अब आप टेलीविजन स्क्रीन पर नहीं देख पाएंगे। अब इस चैनल का प्रसारण रोक दिया गया है। इतना ही नहीं चुनाव खत्म होते ही इस चैनल को डीटीएच से गायब कर दिया गया है। इसके बारे में कहा गया कि 17 मई को चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इसका प्रसारण नहीं किया जाएगा। इस संबंध में बीजेपी नेताओं का कहना है कि चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब इस चैनल की प्रासंगिकता नहीं हैं।


आम चुनाव 2019 में चुनाव प्रचार के दौरान नमो टीवी के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ थाष विपक्षी दलों ने इसे लेकर चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक दस्तक दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बॉल चुनाव आयोग के पाले में डाल दी। चुनाव आयोग ने कहा कि पीएम मोदी के लाइव कार्यक्रम के अलावा चुनाव संबंधित दूसरे प्रोग्राम नहीं दिखाए जाएंगे।बायोपिक मामले के आदेश में स्पष्ट उल्लेख है कि, ''पहले से प्रमाणित किसी भी प्रचार सामग्री से जुड़े पोस्टर या प्रचार का कोई भी माध्यम, जो किसी उम्मीदवार के बारे में चुनावी आयामों का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से चित्रण करता हो, चुनाव आचार संहिता के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।''


 


4 बार साबित कर चुके बहुमत:कमलनाथ

चार बार साबित कर चुके हैं और एक बार फिर फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं: सीएम कमलनाथ


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पिछले पांच माह में अपनी सरकार का बहुमत चार बार साबित कर चुके हैं !और एक बार फिर इसे साबित करने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा द्वारा जारी बयान में कमलनाथ ने कहा, 'ये (बीजेपी) फ्लोर टेस्ट की बात पहले दिन से कर रहे थे।


पिछले पांच महीनों में हमने चार बार अपना बहुमत साबित किया है। विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की बात हो, उपाध्यक्ष के चुनाव की बात हो, अनुपूरक बजट की बात हो या बजट की बात हो, हमने अपना बहुमत हमेशा साबित किया है।'


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'हमें कोई प्रॉब्लम नहीं, यह तड़प रहे हैं क्योंकि यह सोचते हैं कि इनका खुलासा होने वाला है। जो उन्होंने 15 वर्ष में भ्रष्टाचार किया है, घोटाले किए हैं, उसके खुलासे से बचने के लिए यह इस तरह का प्रयास कर रहे हैं कि वर्तमान सरकार को डिस्टर्ब किया जाए। ये जानते हैं कि अब सारे खुलासे होंगे। ब्लॉक से लेकर, जिले से लेकर भोपाल तक हर क्षेत्र में इनके खुलासे सामने आएंगे।' कमलनाथ ने कहा, 'हम हमेशा फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं।'


 


पाकिस्तान में सर्च किया गए मोदी

गूगल पर भारत से ज्यादा पाकिस्तान में सर्च किए गए पीएम मोदी, राहुल पीछे


लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में मतदान खत्म होने के बाद रविवार की शाम को लोकसभा चुनाव का एक्जिट पोल भी आ गया। एक्जिट पोट के नतीजों पर नजर डालें तो केंद्र में एनडीए की सरकार बनती दिखाई दे रही है। वहीं पिछले 24 घंटों के गूगल सर्च के आंकड़े पर नजर डालें तो नरेंद्र मोदी कीवर्ड को राहुल गांधी के मुकाबले 6 गुना ज्यादा सर्च किया गया है।गूगल सर्च में नरेंद्र मोदी को 87 फीसदी और राहुल गांधी को 13 फीसदी सर्च किया गया लेकिन इस सर्च रिजल्ट्स में एक चौंकाने वाला रिजल्ट सामने आया है। दरअसल नरेंद्र मोदी को इस दौरान सबसे ज्यादा पाकिस्तान में सर्च किया गया है। गूगल सर्च रिजल्ट के मुताबिक 19 मई 2019 की शाम 4.26 मिनट से लेकर 20 मई को दोपहर 11.22 बजे तक नरेंद्र मोदी कीवर्ड को सबसे ज्यादा सर्च किया।


नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी कीवर्ड को सबसे ज्यादा पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, अमेरिका और कनाडा में सर्च किया गया। 20 मई को 11.22 बजे सर्च रिजल्ट में नरेंद्र मोदी सर्च का प्वाइंट 90 और राहुल गांधी का 13 रहा। नरेंद्र मोदी कीवर्ड को सबसे ज्यादा पाकिस्तान में (88 प्रतिशत) सर्च किया गया, वहीं राहुल गांधी का पाकिस्तान में सर्च का प्रतिशत 12 प्रतिशत रहा। भारत में 87 प्रतिशत ने नरेंद्र मोदी को 13 फीसदी ने राहुल गांधी को सर्च किया।


 


विदेशों में छाया भारत का एग्जिट पोल

विदेशी अखबारों में भी छाई एग्ज़िट पोल्स में मोदी की जीत


लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं। अभी तक के एग्ज़िट पोल्स की मानें तो केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। ऐसे में केंद्र में दोबारा बनती दिख रही मोदी सरकार से दुनिया भी हैरान है। विदेशी मीडिया ने एक्ज़िट पोल में दिख रही मोदी सरकार की जीत को प्रमुख जगह दी है।


दुबई से पब्लिश होने वाले अखबार खलीज़ टाइम्स ने एक्ज़िट पोल में दिख रही एनडीए की जीत को पहले पन्ने पर जगह दी है। खबर में अलग-अलग आंकड़ों का हवाला देते हुए लिखा गया है कि एक्ज़िट पोल के हिसाब से मोदी और ज़्यादा सीटों के साथ सत्ता में वापसी करेंगे। वहीं गल्फ न्यूज़ में छपी खबर ने भी एक्ज़िट पोल में दिख रही मोदी की जीत को प्रमुख स्थान दिया है।पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन ने भी एक्ज़िट पोल के नतीजों को प्रमुख स्थान देते हुए लिखा है कि एनडीए 302 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है। कांग्रेस को 122 सीटें मिलती दिख रही हैं। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक 2014 में सत्ता में आने के बाद से भारतीय राजनीति पर हावी रहने वाले मोदी एक्ज़िट पोल्स में 5 साल और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व कर सकते हैं।


 


गोडसे देशभक्त था ,है ,रहेगा : प्रज्ञा

गोडसे वाले बयान के बाद साध्वी प्रज्ञा ने खुद को दी ये सज़ा


राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की गोली मार कर हत्‍या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली साध्वी प्रज्ञा ने माफ़ी मांग ली थी। साध्‍वी प्रज्ञा ने कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्‍त थे, देशभक्‍त हैं और देशभक्‍त रहेंगे।


इसके बाद प्रज्ञा ठाकुर ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि मेरे शब्दों से समस्त देशभक्तों को यदि ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं और अब वह 21 प्रहर का मौन रखेंगी।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर दिए गए विवादित बयानों पर कड़ा ऐतराज जताया था। एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा था कि वह साध्वी प्रज्ञा को कभी मन से माफ नहीं कर पाएंगे।


 


यूपी कैबिनेट से राजभर बर्खास्त

ओमप्रकाश राजभर यूपी कैबिनेट से बर्खास्त


अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले सुभासपा पार्टी के अध्यक्ष व यूपी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर आखिरकार गाज गिर ही गयी। सोमवार को सीएम योगी की सिफारिश के बाद राज्यपाल ने राजभर को यूपी कैबिनेट में मंत्री पद से हटा दिया।


ओमप्रकाश राजऱ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछड़ों के साथ इस तरह का व्यवहार होगा यह हमें पता था। कहा कि हम लड़ाई लड़ते रहेंगे।हाल ही में ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा से किनारा कर लिया था। राजभर यूपी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ था।


 


भारत रक्षा मंच का होगा विस्तार

भारत रक्षा मंच का होगा विस्तार


गाजियाबाद ! भारत रक्षा मंच लोनी विधानसभा के अध्यक्ष श्री चंद्रपाल भगत जी की सहमति से महामंत्री संदीप गुप्ता ने पशुचिकित्स ड्रा. विकास चौधरी को उनकी हिंदुत्व विचारधारा और समाज सेवा को देखते हुए लोनी नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 इंद्रपुरी से अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है !आशा करते हैं वह हिंदुत्व और देश के लिए पर अग्रसर होकर कार्य करेंगे!


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...