मंगलवार, 21 मई 2019

पाकिस्तान का नया उच्चायुक्त नियुक्त

पाकिस्तान ने भारत में मोईन उल हक को अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया


पाकिस्तान ने राजनयिक मोईन उल हक को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत से द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से नई दिल्‍ली देश के लिए काफी महत्‍वपूर्ण है। यही वजह है कि हम मोईन उल हक को भारत भेज रहे हैं। मुझे उम्‍मीद है कि मोईन उल हक बेहतरीन काम करेंगे। हक फ्रांस में पाकिस्तान के राजदूत थे।


पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री के बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को भारत, चीन और जापान सहित करीब दो दर्जन देशों में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्तों एवं राजदूतों की नियुक्ति को मंजूरी दी। पाकिस्तान के नए विदेश सचिव के रूप में सोहेल महमूद की नियुक्ति के बाद से भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त का पद खाली था। शाह महमूद कुरैशी ने एक विडियो स्‍टेटमेंट में कहा कि सलाह-मशविरे के बाद मैंने फ्रांस में मौजूदा राजदूत मोईन उल हक को नियुक्त करने का फैसला लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...